Archive | 1:49 अपराह्न

>होशियारी लाल शर्मा हरियाणा राज्य पर्यावरण सलाहकार समिति के प्रांतीय सदस्य नियुक्त

27 अप्रैल

>

सिरसा। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा को हरियाणा राज्य पर्यावरण सलाहकार समिति का प्रांतीय सदस्य नियुक्त किये जाने के बाद आज उनके कार्यालय पर प्रशंसकों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा। श्री शर्मा के समिति सदस्य बनने पर खुशी जाहिर करते हुए मा. राजकुमार वर्मा, हरियाणा युवा कांग्रेस के उपप्रधान संजय शर्मा, चंद्रभान गोयल, संत लाल गुंबर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान राम अवतार हिसारिया, हरीश सोनी, भोला जैन, कृष्ण सिंगला, मोहन खत्री, तिलक चंदेल, युसूफ खान ने कहा कि होशियारी लाल शर्मा ने हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तत्परता व निष्ठा से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। श्री शर्मा ने इस मौके कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव बीके हरि प्रसाद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा की वे समिति के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करें।
     उन्होंने कहा कि इस समिति के चेयरमैन हरियाणा के महामहिम राज्यपाल होंगे व उपाध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। इस समिति का मुख्यालय चंडीगढ़ में होगा। श्री शर्मा को इससे पहले भी प्रदेश सरकार ने २० सूत्रीय कार्यक्रम समिति का प्रांतीय सदस्य मनोनित किया गया था। यह समिति प्रदेश में हरियाणा की जनता को पर्यावरण के प्रति जागृत करेगी और जनता के सुझाव सरकार तक पहुंचाएगी। श्री शर्मा के समिति सदस्य बनने पर संजू बाला एडवोकेट, प्रवीन गनेरीवाला, सुशील बैनीवाल, राजरानी जिंदल, संतोष रानी, रोशनी देवी, तिलक शेखावत, राजेंद्र कौर, परमजीत कौर, सुखदेव बाजीगर, बृजदान चानन, सुखचैन मिस्त्री, अश्वनी सरपंच ढूकड़ा, विजय शर्मा, साहब राम, पूर्ण गिरधर, बलवंत सरपंच, श्याम लाल वर्मा, टायल सिंह बेगू सरपंच, भूरा राम बाजीगर,प्रदीप सलारपुर, यशपाल सोढी, केवल सिंह पूर्व सरपंच, मलकीत सिंह, रामस्वरूप प्रधान हरा चारा यूनियन, राजकुमार कटारिया, चंद्रभान गोयल, बलवंत राय कंबोज, रामरूवरूप वर्मा, जसवंत, सोहन लाल, उमेद सैन, साहब सिंह, बलदेव नंबरदार, गुरमंगत गाफल, तरूण चौहान, मदन लाल, मदन लाल चौबुर्जा, वेद सैनी, मुकेश कुमार, संजय डिंग, बाबूलाला सरपंच, अजीत सिंह सरपंच, आजाद केलनिया, राम लाल शर्मा, राजकुमार गदली, रतनाराम गोदारा ने स्वागत किया है। 

>12 विद्यार्थियों को सेल्स मैनेजर के पद के लिए शार्ट लिस्ट किया

27 अप्रैल

>

हिसार 27 अप्रैल 2011
      हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 12 विद्यार्थियों को कोटैक महेन्द्रा ओल्ड म्यूच्ल लाईफ इंशोरंस लिमिटेड ने कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा सेल्स मैनेजर के पद के लिए शार्ट लिस्ट किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डीन अकेडमिक अफेयर प्रो एम एस तुरान, डा संजीव कुमार व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 26 विद्यार्थियों का कोटैक महेन्द्रा ओल्ड म्यूच्ल लाईफ इंशोरंस लिमिटेड ने साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि चयनित छात्रों को ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित किया गया है। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि अजय राज, अनिश भाटला, रत्न सैनी, कनिका अग्रवाल, चारू खरबंदा, अरूण शर्मा, राहुल बंसल, अपेक्षा, अनुराधा, अशवनी कुमार, नारायण व कृष्ण कुमार को कम्पनी के अधिकारियों ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान शार्ट लिस्ट किया है। उन्होने बताया कि श्री शेलेन्द्र व श्री तरूणप्रीत सिंह ने छात्रों का ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार लिया। 
फोटो कैप्शन
फोटो-1
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के छात्र कोटैक महेन्द्रा ओल्ड म्यूच्ल लाईफ इंशोरंस लिमिटेड ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान ग्रुप डिस्कशन में भाग लेते हुए।

>नि:शुल्क कोचिंग व प्रशिक्षण हेतू प्रतिष्ठित संस्थाओ से आवेदन आमंत्रित

27 अप्रैल

>

सिरसा, 27 अप्रैल । केन्द्रीय अल्पसंख्यक प्रकरण मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय से सम्बध रखने वाले छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग व प्रशिक्षण देने हेतू प्रतिष्ठित संस्थाओ से आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी ।
    उन्होने बताया की प्रधानमंत्री के नए पन्द्रह सुत्री कार्यक्रम के तहत राष्टीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम ,1992 की धारा (2 ) सी के अंर्तगत विज्ञप्त अल्पसंख्यक समुदाय यानि मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध तथा पारसी से सम्बंध रखने वाले छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतू परिक्षाओं के लिए कोचिग दी जाती है। कोंचिग देने कि इच्छूक संस्थाऐं आगामी 31 मई तक आवेदन कर सकती है। इच्छूक संंस्थाऐं उपसचिव (आईएम) अल्पसंख्यक प्रकरण मंत्रालय, 11 वां तल, पर्यावरण भवन, सीजीओ कॉप्लैक्स, लोधी रोड़, नई दिल्ली-110003 को आवेदन भेज सकते है ।
    उन्होने बताया की मंत्रालय के मानदंडों के अनुसार प्रशिक्षण/ कोचिंग इंस्टीट्यूट का एरिया न्यूनतम 2000 वर्ग फीट हो जिसमें 3 क्लास  रूम व एक ऑफिस रूम हो । इसके साथ साथ संस्थान का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए तथा प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा 300 छात्रों को प्रशिक्षण दिया हुआ हो जिसमें सें कम से कम 20 प्रतिशत छात्र अल्पसंख्यक समुदाय के होने चाहिएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को इंजीनियरिंग, ला, मैडीकल, मैनेजमैंट, इंफरमेशन टैक्रालॉजी जैसे तकनीकी एवं व्यवासयिक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतू अर्हक परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इसके साथ-साथ पुलिस सुरक्षाबलों, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों, रेलवें, बैंक, बीमा कम्पनियों व स्वशाषी निकायों सहित केन्द्र एवं राज्य सरकारों के तहत ोचिंग प्राप्त करने वाले पात्र छात्रों को स्टाइफंड भी दिया जाता है। इच्छुक संस्थान, प्रतिनिधि वैबसाईट पर जानकारी प्राप्त कर सक ते हैं।
     ग्रुप ए बी सी डी सेवाओं एवं अन्य समकक्ष पदों की भर्ती हेतु भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है। प्रवक्ता के अनुसार अल्पसंख्यक समुदायों से सम्बन्धित क्षेत्र के छात्रों को निजि क्षेत्र में जॉब के लिए कोचिंग, टेनिंग जैसे एयरलाईन्स, शीपिंग, फि शरीज, आईटी, बिजनैस प्रोसेस आउटसोर्सिंग व अन्य आई टी अनेबल्ड सर्विसज, होस्पटलिटिज, टूर एवं टरैवल्ज, मेरीटाईम, फूडप्रोसेसिंग, रिटेल, सेल्ज एवं मार्केटिंग, बायो टैकनोलॉजी में रोजगार की प्रवृति के अनुरूप अन्य रोजगारपरक पाठयक्रमों जो साधारणतया नो माह से अधिक न हों, की भी कोचिंग दी जाती है।
    इसी प्रकार से शैक्षिक ज्ञान सुधारने तथा छात्र को बाकी क्लास के साथ बराबरी पर लाने व कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने में सहायता हेतू अंडरग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स के लिए रेमेडियल कोचिंग की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि रेमेडियल कोचिंग उस संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी जहां तकनीकी प्रोफे शनल कोर्स पूरा करने के लिए छात्र भर्ती होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले पात्रों को स्टाइफंड भी दिया जाता है। इच्छुक संस्थान, प्रतिनिधि वैबसाईट  http://www.minorityaffairs.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

>भगवान परशुराम जयंती पर्व आगामी 5 मई को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा

27 अप्रैल

>

सिरसा, 27 अप्रैल: भगवान परशुराम  जयंती पर्व आगामी 5 मई को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस दिन भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी और परशुराम चौक पर महाआरती होगी। श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा की अध्यक्षता में छह न्याति ब्राह्मण सभाओं के प्रधान व अन्य गणमान्य विप्रजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आर.पी. शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर्व पर 5 मई को स्थानीय गीता भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में अनेक आर्कषक झांकियां, ढोल नगाड़े, बैंडबाजों की पाॢटयां मुख्य आर्कषण का केंद्र रहेंगे। यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए भगवान परशु राम चौक पर पहुंचेगी तथा यहां विशाल आरती होगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस बैठक में सतीश निर्मल, राधेश्याम दाधिच, श्याम झुंझूनोदिया, भारत भूषण पारीक, बंसीधर जोशी, सुरेश दड़बा, पवन शर्मा, मेघनाथ शर्मा, वैद्य महावीर प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, रामप्रताप दाधिच,, सुभाष शर्मा, प्रमोम मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, बजरंग पारीक, शमशेर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संदर्भ में परशुराम जयंती की तैयारियों के लिए आज सायं 7 बजे श्री गीता भवन में ब्राह्मण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी।

पुलिस के जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए फिजीकल फिटनैस टैस्ट शुरू किया गया
सिरसा
। पुलिस महानिदेश हरियाणा के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद के तहत जिला सिरसा पुलिस लाईन में पुलिस के जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए फिजीकल फिटनैस टैस्ट शुरू किया गया है, जिसके तहत विभाग में कार्यरत ऐसे जवानों को 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो शारीरिक रूप से भारी नजर आने लगे है। इस फिजिकल फिटनैस कोर्स में सर्वप्रथम 30 जवानों को चयनित किया गया है।
    इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित किए गए जवानों को हर रोज सुबह पीटी, परेड़ व योगा करवाए जाते है। दोपहर को इन जवानों की इंवेस्टीगेशन क्लासे लगाई जाती है, जिसमें उन्हे विभागीय शिक्षा दी जाती है। इस विभागीय शिक्षा के दौरान उन्हे भारतीय दंड सहिंता, दंडा प्रक्रिया सहिंता तथा विभिन्न अधिनियमों की बारीकियों से अवगत करवाया जाता है। शाम के समय सभी जवानों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद करवाए जाते है ताकि वे पूरी तरह से शारीरिक रूप से फिट नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय समय पर कुशल चिकित्सकों को बुलाकर जवानों को फिजीकल फिटनैस रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। इस टै्रनिग के दौरान फिजीकल फिटनैस में बेहतर सुधार करने वाले तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले जवानों को उचित ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए यह फिजीकल फिटनैस टैस्ट वर्ष भर चलते रहेंगे।

छह जुआरियों को जुआ राशि व ताश के साथ काबू किया
सिरसा
। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए कस्बा ऐलनाबाद से छह जुआरियों को जुआ राशि व ताश के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 11015 रूपए की नकदी व ताश बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर ङ्क्षसह ने बताया कि थाना के सहायक उपनिरीक्षक सतबीर ङ्क्षसह पर आधारित पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर इक्कठा होकर जुआ खेल रहे है। उन्होने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने मौके पर दबिश देकर जुआ राशि व ताश के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कालू पुत्र भाल सिंह निवासी ढाणी लख्जी, सुरेंद्र पुत्र गुरनाम निवासी ठोबरिया, प्रवीण पुत्र रायसिंह, पप्पू पुत्र भानीराम निवासी मि_ी सुरेरां, कुलदीप पुत्र गुरनाम निवासी ऐलनाबाद व नरेश पुत्र लालूराम निवासी मि_ीसुरेरां के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल की चोरी की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
। जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीती 25 जुलाई की रात्रि को द्वारका पुरी क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल की चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील पुत्र प्रेमचंद निवासी अहमदपुर दारेवाला थाना सदर डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए जैजै कालोनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दवेंद्र सिंह ने बताया कि वे चैकिंग के दौरान डबवाली रोड़ मैगा मार्ट क्षेत्र में मौजूद थे, इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर सिरसा क्षेत्र से आया, उन्होने बताया कि आरोपी पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल की मलकीयती पेश नही कर सका। शक के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार की उसने यह मोटरसाइकिल 25 जुलाई की रात्रि को द्वारका पुरी क्षेत्र से चोरी किया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में शहर थाना सिरसा में हरदीप पुत्र भोला निवासी ढाणी काहन ङ्क्षसह की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था।

साक्षात्कार के लिए अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों को एक आखिरी अवसर 3 मई को
सिरसा
। पुलिस अधीक्षक झज्जर एवं अध्यक्ष भर्ती चयन केंद्र झज्जर की तरफ से बताया गया है कि हरियाणा पुलिस में सिपाही पदों के लिए भर्ती चयन केंद्र झज्जर में चल रही साक्षात्कार की भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता प्रक्रिया में योग्य पाए गए अब तक साक्षात्कार के लिए अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों को एक आखिरी अवसर प्रदान करते हुए 3 मई 2011 की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जो उम्मीदवार जोकिसी कारणवश साक्षात्कार में हाजिर नही हो सकें। वे दिनांक 3 मई को प्रात: 8 बजे पुलिस भर्ती बोर्ड के सम्मुख अपने पूर्ण कागजात सहित उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार दे सकते है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष भूपेश मेहता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला की माता लाजवन्ती देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर लाजवन्ती देवी के निधन पर शोक जताया। उपस्थित सदस्यों ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, प्रेम सैनी, रमेश गोयल, पवन सिंगला, राजकुमार मेहता, सुरेंद्र कायस्थ, सुखविंद्र दुग्गल, कृष्ण सैन, राजकुमार सेठी, भूप सिंह भांडोरिया, बंसी कायत, मा. रामकुमार, भूप ङ्क्षसह सूथार, राकेश वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश मैहता की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई
सिरसा
, 27 अप्रैल। जनता भवन परिसर में इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश मैहता की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई। बैठक में इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में सभी सदस्यों ने कांग्रेस सरकार द्वारा व्यापारियों पर वैट की दर बढ़ाए जाने की कड़ी निंदा की। इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन ने सदस्यों को सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन पर पिछले दिनों से रोजाना कोई ना कोई टैक्स लगा कर प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन के दौरान जब हरियाणा में वैट लगा था तब कांग्रेसी नेताओं ने चुनावों के दौरान उसे समाप्त करने का वायदा किया था लेकिन आज वैट हटाना तो दूर की बात उसके विपरीत व्यापारियों पर वैट की दर 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है जिससे व्यापारियों का व्यापार ठप्प होने के कगार पर पहुंच गया है।
 जिला संयोजक रमेश मेहता ने सरकार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो हरियाणा भर में व्यापारियों को गुंडो द्वारा आंतकित किया जा रहा है। वहीं पर सरकार द्वारा व्यापारियों पर टैक्स लगाकर उनके व्यापार व उद्योगों को बंद करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इस षडयंत्र को व्यापारी वर्ग सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि दाल, तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं पर वैट बढ़ाने से महंगाई और बढ़ेगी और आम आदमी दाल-रोटी को भी तरस जाऐगा। मेहता ने कहा कि सिरसा के व्यापारी आगामी 4 मई को इनेलो द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और सरकार के विरुद्ध ईंट से ईंट  बजा देंगे।
इस बैठक में सुशील डुंगा बुंगा वाले, मनोहर मेहता, सीता राम बटन वाला, गुरदयाल मैहता, देवराज कम्बोज, चंद्रयश जैन, महावीर शर्मा, पारस जैन, हरिश बाबा, सतपाल अरोड़ा, कुलदीप मैहता, पवन जोशन, कपिल वधवा व चंद्र कम्बोज सहित सैंकड़ो व्यापारी मौजूद थे।

हिसार पुलिस मंडल के 39 प्रधान सिपाही तथा 6 महिला सिपाहियों को मिली पदोन्नति
सिरसा
। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री अनंत कुमार ढुल ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि हिसार पुलिस मंडल के इंटर स्कूल कोर्स पास व योग्य सभी 39 प्रधान सिपाहियों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है तथा लोयर स्कूल कोर्स पास व योग्य सभी 6 महिला सिपाहियों को महिला प्रधान सिपाही के पद पर पदोन्नत किया गया है। सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में जिला हिसार के 14, जिला भिवानी के 3, जिला जींद के 10, सिरसा के 6 व जिला फतेहाबाद के 6प्रधान सिपाहियों के नाम शामिल हैं।
    श्री ढुल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में जिला हिसार के प्रधान सिपाही शमशेर 744, प्रधान सिपाही भाकर राम 614, प्रधान सिपाही जयबीर सिंह 115 (अब 196/कैथल), प्रधान सिपाही सतबीर सिंह 623, प्रधान सिपाही ओमप्रकाश 1196, प्रधान सिपाही भागीरथ 1063, प्रधान सिपाही सुरेश कुमार 468, प्रधान सिपाही रामअवतार 401, प्रधान सिपाही विश्वजीत सिंह 39, प्रधान सिपाही सुरेश कुमार 138, प्रधान सिपाही केशर सिंह 746, प्रधान सिपाही नरेन्द्र 361, प्रधान सिपाही सतबीर सिंह 343 व प्रधान सिपाही राजपाल 1269 के नाम शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के प्रधान जोगेन्द्र सिंह 417, प्रधान सिपाही वजीर सिंह 928 व प्रधान सिपाही भूषण कुमार के नाम शामिल हैं। वहीं जींद के प्रधान सिपाही फूल कुमार 761, प्रधान सिपाही बलवान सिंह 733, प्रधान सिपाही मदन लाल 188, विजय कुमार 737, प्रधान सिपाही जयप्रकाश 147, प्रधान सिपाही धर्मबीर 210, प्रधान सिपाही ओमप्रकाश 349, प्रधान सिपाही राजेन्द्र सिंह 38, प्रधान सिपाही बीरबल 628 व प्रधान सिपाही जयभगवान 666 के नाम शामिल हैं।
    श्री ढुल ने बताया कि जिला सिरसा के प्रधान सिपाही ईश्वर सिंह 1200, प्रधान सिपाही हंसराज 494, प्रधान सिपाही धर्मबीर 946, प्रधान सिपाही जसबीर सिंह 801, प्रधान सिपाही इन्द्र सिंह 295 व प्रधान सिपाही देशराज 598 के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद के प्रधान सिपाही दयानंद 142, प्रधान सिपाही जगदीश 69, प्रधान सिपाही पुष्पेन्द्र कुमार 72, प्रधान सिपाही गमदूर सिंह 153, प्रधान सिपाही भूप सिंह 6, प्रधान सिपाही टेकचंद 137 के नाम शामिल हैं।
श्री ढुल ने बताया कि महिला प्रधान सिपाही के पद पर पदोन्नति पाने वालों में महिला सिपाही सुलेखा 1558/हिसार, महिला सिपाही उर्मिला 1269/सिरसा, महिला सिपाही मुन्नी देवी 1225/भिवानी, महिला सिपाही शिक्षा देवी 805/फतेहाबाद, महिला सिपाही चंद्रेश 747/जींद व महिला सिपाही गीता देवी 324/जींद के नाम शामिल हैं।

पुराने कण्डम सामान की नीलामी 28 अप्रैल का
सिरसा
, 27 अप्रैल । कल 28 अप्रैल को प्रात: 10 बजे स्थानीय पंचायत भवन में पुराने कण्डम सामान की नीलामी की जाएगी। यह जानकारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमीचंद सिहाग ने दी ।

जिला जेल सिरसा में विशेष लोक अदालत का आयोजन 7 मई को
सिरसा
, 27अप्रैल। अगामी 7 मई को  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान  में जिला जेल सिरसा में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें दोनो पक्षों  क ी सहमति से लंबित पड़े मामलों का निपटारा मौके पर ही किया जाएगा।   यह जानकारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुाार सिंगल ने दी।

 

>समाचार News (2) 27.04.2011

27 अप्रैल

>

ख्य समाचार :

  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक ५५ प्रतिशत से अधिक मतदान।
  • एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग की हड़ताल के कारण बीस उड़ानें रद्द, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ की मान्यता समाप्त की।
  • आंध्रप्रदेश में पुट्टापार्थी में श्री सत्य साई बाबा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।
  • भारत और मॉरीशस समुद्री सुरक्षा से जुड़े खतरों से निपटने के लिए मिलजुलकर काम करेंगे।
  • बीसीसीआई ने, इंग्लैण्ड के पूर्व कोच डंकन फ्‌लेचर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया।
—-

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोलकाता और उत्तरी तथा दक्षिणी चौबीस परगना जिलों की ७५ विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है।  पहले पांच घंटों में ५५ प्रतिशत से अधिक मतदान रिकार्ड किया गया। राज्य के निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि अब तक किसी बड़ी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। तकनीकी खराबी के कारण ७३ इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें बदली गईं।

—-

 उधर, बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच ५४ ब्लॉकों की ८७५ ग्राम पंचायतों के लिए शांतिपूर्वक वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों में तीन बजे तक ही मतदान होगा। ५२ लाख से अधिक मतदाता ८७ हजार ९२ उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। तेज गर्मी की वजह से मतदान की गति धीमी है। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि राज्य के किसी भी हिस्से से हिंसा की किसी घटना की खबर नही है। सारन जि+ले में चुनाव में धांधली के आरोप में एक चुनाव अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेगुसराय जि+ले में एक गश्ती मजिस्ट्रेट को शराब पिये होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। मधुबनी में असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाकर्मियो से दो राइफलें  छीन लीं हैं। एहतियात के तौर पर तीन सौ से अधिक लोग गिरफ्तार किये गये हैं। इनके पास से लगभग १८ हजार रुपये बरामद हुए हैं। पंचायत चुनाव के शेष सात चरण १८ मई को पूरे हो जाएंगे। चौथे चरण का मतदान ३० अपै्रल को होगा।

——

 एयर इंडिया ने पायलटों की हड़ताल अवैध घोषित कर दी है। नागर विमानन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने हमारे संवाददाता को बताया है कि एयर इंडिया प्रबंधन ने भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ की हड़ताल करने के कारण मान्यता समाप्त कर दी है। आज सुबह दिल्ली और मुम्बई में इसके कार्यालय सील कर दिये गए।
 एयर इंडिया के अनुसार लगभग बीस उड़ानों को रद्द करना पड़ा हैं। इनमें दिल्ली-रायपुर वाया नागपुर ४६९, दिल्ली काठमांडु २१४, काठमांडु-दिल्ली १२६, दिल्ली-बैंकॉक, दिल्ली-श्रीनगर और दिल्ली-लेह की उड़ाने शामिल हैं। मुम्बई के दो उड़ानों के यात्रियों को एक ही विमान से भेजा गया। कल आधी रात से शुरू हुई हड़ताल के कारण कई अन्य उड़ानों में भी देरी हुई। पायलटों और एयर इंडिया प्रबंधन के बीच वार्ता भंग हो जाने के बाद हड़ताल शुरू हुई। पायलट वेतन और काम की परिस्थितियों में सुधार के अलावा कंपनी में कथित घोटालों और मुनाफा देने वाले मार्गों से सेवाएं हटाने या रद्द करने की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि पायलटों की हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 इस बीच, एयर इंडिया प्रबंधन ने पायलटों से संयम बरतने और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार न करने की अपील की है क्योंकि विचार विमर्श अभी चल रहा है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार नागर विमानन मंत्रालय और इससे जुड़े सभी लोग  इस मुद्दे को हल करने के प्रयास में गंभीरता से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति धर्माधिकारी की समिति ने इस मामले में सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है और तीन महीने के भीतर वह अपनी सिफारिशें दे देंगी।
 इस बीच, एयर इंडिया की हड़ताल के कारण निजी एयरलाइनों ने मुम्बई-दिल्ली क्षेत्र में यात्री किराये में पचास प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है।

—–

 भू-विज्ञान राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि सरकार देश में भूकंप की चेतावनी का बेहतर तंत्र विकसित कर रही है। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भूकंप की आशंका वाले कोयना इलाके में आठ किलोमीटर की गहराई तक ड्रिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि भूकंप के समय जमीन के नीचे होने वाले परिवर्तनों को समझा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस सिलसिले में अंतर्राष्ट्रीय ड्रिलिंग कार्यक्रम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। श्री अश्विनी कुमार ने कहा कि पूरी परियोजना पर लगभग तीन अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है और इसके लिए सरकार बारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रावधान रखेगी। उन्होंनें कहा कि जर्मनी ने इस पहल को पूरी मदद देने का वायदा किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार की इस पहल से वैज्ञानिकों को भूकंप का ठीक समय पर अध्ययन करने का मौका मिलेगा।

——–

 जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार देश के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं के साथ बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा कि केन्द्र सरकार नदी थाला सिंचाई नीतियों को चुस्त-दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से अगले महीने के आरंभ में राज्य सरकारों के साथ बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लाभ के लिए जलाशयों की मरम्मत और नवीकरण के काम में तेजी लाएगी।

——

 सरकार देश में बिजली की मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के सभी संभव प्रयास कर रही है।
दक्षिण एशिया में बिजली क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ाने के बारे में आयोजित सम्मेलन में बिजली राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने बताया कि देश में स्थापित क्षमता १ लाख ७२ हजार मेगावॉट है लेकिन मांग से ८ प्रतिशत कम है और ज्यादा खपत के समय यह अंतर १० प्रतिशत हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को विश्वास है कि ११वीं योजना का ६२ हजार मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता बनाने का लक्ष्य पूरा हो जायेगा।

——

 पुदुचेरी में ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष के सुबह से शाम तक के बंद का आंशिक असर हुआ है। विपक्ष केन्द्र सरकार से मांग कर रहा है कि उपराज्यपाल इकबाल सिंह को वापस बुलाया जाए। उसका कहना है कि उपराज्यपाल, कर चोरी के आरोप में जेल में बंद हसन अली के साथ संबंधों सहित कई विवादों में कथित रूप से शामिल हैं।
 बंद का आम जन-जीवन पर कोई असर नहीं पड़ा है। राज्य परिवहन की बसें सामान्य रूप से चल रहीं हैं, हालांकि निजी बसें नहीं चल रहीं। कई दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं लेकिन सरकारी कार्यालयों और बैंकों में अन्य दिनों की तरह काम चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल खट्टर ने हमारे संवाददाता को बताया कि अब तक किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नही है।
उपराज्यपाल इकबाल सिह से कल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई।

—–

 इस बीच, पुडुचेरी के उपराज्यपाल इकबाल सिंह ने आज नई दिल्ली में गृहमंत्री पी चिदम्बरम से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रवर्तन निदेशालय द्वारा श्री इकबाल सिंह से हसन अली के साथ कथित रूप से संबंध होने के कारण पूछताछ के बाद हुई। मुलाकात के बाद उन्होंने संवाददाता को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की है और यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है। इकबाल सिंह ने १९९७ में सांसद के रूप में हसन अली को पासपोर्ट देने की सिफारिश की थी। उन्होंने हसन अली को व्यक्तिगत रूप से न जानने के बावजूद पासपोर्ट देने की सिफारिश की थी।

——-

 डीएमके प्रमुख एम करूणानिधि ने  कहा है कि उनकी पार्टी टू जी स्पैक्ट्रम मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए कानूनी लड़ाई लडेगी। आज चेन्नई में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के वकील तय करेगें कि कलैग्नार टीवी के सीईओ शरद कुमार और सुश्री कनिमोरि की अग्रिम जमानत के लिए अपील की जाये या नहीं। उन्होंने इस बात का खण्डन किया कि इस मुद्दे के कारण पार्टी को कोई शर्मिंदगी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या सुश्री कनिमोरी छह  तारीख को अदालता में पेश होंगी, उन्होंने कहा है कि वे मामले में पूरा सहयोग करेंगी।
 इससे पहले डीएमके अध्यक्ष श्री करूणानिधि की अध्यक्षता में पार्टी की  उच्चस्तरीय कार्यकारी समिति की  बैठक में सुश्री कनिमोरी और शरद कुमार के नाम शामिल किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया गया।
बैठक के बाद जारी बयान में श्रीलंका का मुद्दा उठाया गया और कहा गया कि यूपीए के मौजूदा सहयोगी दल श्रीलंका में तमिल परिवारों को समान अधिकार दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करेंगी। बयान में मीडिया पर आरोप लगाया गया कि डीएमके की छवि बिगाड़ने के इरादे से मामले को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। उनकी कोशिश यूपीए गठबंधन को तोड़ने और श्रीकरूणानिधि को अपदस्थ करने की है। बैठक में उच्च डीएमके नेताओं और कनिमोरी ने भी हिस्सा लिया।

——

 भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में यदि पार्टी को बहुमत नहीं मिलता तो वह बजाय किसी अन्य पार्टी से जोड़तोड़ करने के विपक्ष में बैठना पसंद करेगी। उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले में कल महासंग्राम रैली को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष नितिन गड़करी ने कहा है कि जनता केन्द्र की यूपीए और प्रदेश की मायावती सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो विदेशों में जमा कालेधन को तत्काल वापस लाया जाएगा।

——

 श्री सत्य साईं बाबा को आज आन्ध्रप्रदेश में पुट्टापर्थी में अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। आज सुबह प्रशांति निलयम के कुलवंत हॉल में उनके पार्थिव शरीर को साईं मंत्रोंच्चार के बीच समाधि दी गई। दुनियाभर में उनके लाखों भक्तों ने अन्तिम संस्कार की प्रक्रिया को देखा। इस अवसर पर उनके निकट संबंधियों के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी,  आन्ध्रप्रदेश के राज्यपाल नरसिम्हन और पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल, आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकेया नायडू , आन्ध्र के पूर्व मुख्यमंत्री चन्दबाबू नायडू  भी अन्तिम संस्कार में उपस्थित थे। बाबा को उसी जगह समाधि दी गई जहां वे प्रवचन देते थे और भजन सुनते थे। अन्तिम संस्कार से पहले बाबा के पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए तिरंगे में लपेटा गया और आन्ध्रप्रदेश के सशस्त्र पुलिस जवानों ने उनके सम्मान में २१ तोपों की सलामी दी। विभिन्न धर्मग्रन्थों के मंत्रों का पाठ किया गया। भजन कीर्तन भी किया गया। मंगल आरती के बाद गणमाण्य और अन्य उपस्थित लोगों को विभूति दी गई।
पवित्र नदियों का जल छिड़का गया। अन्तिम संस्कार सुबह नौ बजे शुरू हुआ और पौने ११ बजे सम्पन्न हो गया।

—–

 मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा है कि समुद्र और समुद्री रास्तों के सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए भारत और मॉरिशस मिलकर काम करेंगे। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील के सम्मान में आयोजित रात्रि भोजन में श्री रामगुलाम ने बताया कि २००५ में मॉरिशस में समुद्री व्यापार सुरक्षा क्षमता के निर्माण में सहायता का अनुरोध माना था। उन्होंने कहा कि गहरे समुद्र में लुटेरों का सामना करने के वास्ते अपै्रल २००९ में भारत की मद्द से कमाण्डो बल स्थापित किया गया था। श्री रामगुलाम ने कहा कि भारत सरकार अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में संयुक्त निगरानी के लिए और गैरकानूनी ढंग से मछलियां पकड़ने पर रोक लगाने और समुद्री व्यापार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए मॉरिशस में नौसेना के जहाज तैनात करता है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिहं पाटील ने अपने भाषण में घोषणा की थी कि दोनों देश हिन्दमहासागर में समुद्री लुटेरों से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।
राष्ट्रपति की यात्रा की कवरेज के लिए गये हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीमति पाटील आज सवेरे पवित्र स्थल जे मोर्न गईं।

——

 मध्यप्रदेश में गेंहू का सरकारी खरीद मूल्य बढ़ाकर बारह सौ सत्तर रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। राज्य सरकार ने हाल में केन्द्र सरकार द्वारा घोषित ५० रुपये के अतिरिक्त बोनस की मंजूरी दे दी है। केन्द्र सरकार ने इस साल गेंहू का सरकारी खरीद मूल्य ग्यारह सौ २० रुपये प्रति क्विंटल तय किया था। इसमें मध्य्रप्रदेश सरकार ने अपनी ओर से सौ रुपये प्रति क्विंटल का बोनस जोड़ दिया और किसानों से गेहूं बारह सौ बीस रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद रही है। हाल में केन्द्र सरकार ने गेंहू की खरीद पर किसानों को ५० रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की थी। इसलिए अब किसानों को प्रति क्विंटल बारह सौ सत्तर रुपये मिलेंगे। जो किसान राज्य सरकार को पहले ही अपना गेंहू बेच चुके उन्हें भी ५० रुपये प्रति क्विंटल की यह बोनस राशि दी जायेगी, जिसे उनके बैंक खातों में जमा कर दिया जायेगा।

——-

 मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने केन्द्र से कहा है कि भोपाल में यूनियन कार्बाइड के बंद पडे+ कारखाने के आसपास से जहरीले कचरे के निपटारे की समयबद्ध कार्य योजना तैयार करे। इस बारे में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया है कि अगले दो सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करे। एक सामाजिक कार्यकर्ता की जनहित याचिका में कहा गया है कि दिसम्बर १९८४ में गैस रिसाव के बाद से ही कारखाने के आसपास पड़े खतरनाक कचरे के कारण भूजल प्रदूषित हो रहा है और जन स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है।

—–

 सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनकरन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर, राज्यसभा द्वारा नियुक्त समिति की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उसकी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। यह समिति न्यायमूर्ति दिनकरन पर महाभियोग लगने से पहले उनके कथित गलत आचरण और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है। इससे पहले न्यायमूर्ति दिनकरन ने समिति से अनुरोध किया था कि वरिष्ठ वकील पी पी राव को समिति से हटा दिया जाए लेकिन समिति ने इसे नामंजूर कर दिया था। न्यायमूर्ति दिनकरन ने उच्चतम न्यायालय से समिति के इस आदेश को रद्द करने का भी अनुरोध किया है।

——

 न्यायमूर्ति हरीश चन्द्र मिश्रा और न्यायमूर्ति धुव्र नारायण उपाध्याय को आज झारखंड उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई गई। उन्हें यह शपथ मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भगवती प्रसाद ने दिलाई।

——

 झारखंड में धनबाद में अवैध अतिक्रमण का विरोध कर रहे उग्र लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आज गोली चलानी पड़ी। ये लोग केन्द्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत कोकिंग कोलफील्ड की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के प्रशासन के काम का विरोध कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रशासनकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी जिससे कुछ लोग घायल हो गए। इसके बाद धनबाद के मुख्य मार्गों पर सभी दुकानें बंद हो गईं और विरोध प्रकट कर रहे लोगों ने बोकारो और धनबाद राजमार्ग बाधित कर दिया।
 कल झारखंड उच्च न्यायालय ने कहा था कि राज्य सरकार अवैध अतिक्रमण हटाने के काम को गंभीरता से नहीं ले रही है और उच्च न्यायालय का एक दल स्वयं जाकर इस काम में हो रही प्रगति को देखेगा।

——

 दिल्ली के एक घर से तीन दिन पहले अगवा किए गए १८ महीने के बच्चे को पुलिस ने अपहृताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। इस सिलसिले में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन दो महिलाओं में घरेलू नौकरानी भी शामिल है जिस पर आरोप है कि उसने इसका अपहरण किया था। आधी रात के समय बदरपुर बार्डर के पास फरीदाबाद से बच्चे को छुड़ाया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार इस वर्ष राजधानी से पांच सौ ५१  बच्चे लापता हुए, जिनमें से केवल इसी महीने में एक सौ ७६ ऐसे मामले सामने आए।

—–

 बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शुरूआती कारोबार में ८८ अंक की बढ़त के साथ १९ हजार ६३३ पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह ६६ अंक बढ़कर १९ हजार ४७८ पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २७ अंकों की बढत के साथ  ५ हजार ४१ पर था।
 अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे मजबूत हुआ और इसकी कीमत ४४ रूपये ४३ पैसे आंकी गई।
 डंकन फ्लेचर भारतीय क्रिकेट टीम के नये कोच नियुक्त किये गये हैं। जिम्बाब्वे निवासी, ६२ वर्षीय फ्लेचर १९९९ से २००७ तक इंग्लैंड के कोच रहे। उन्हें दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। मुंबई में भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की कार्य समिति की बैठक में आज यह फैसला किया गया।

——

 संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सीरिया की अन्दरूनी स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। दुबई में आकाशवाणी के संवाददाता को प्राप्त बयान में उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों की मृत्यु की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

——

 अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सैनिक हवाईअड्डे पर हुई बहस के बाद सैना के एक अधिकारी ने विदेशी सैनिकों पर गोलियां चला दी। रक्षामंत्रालय के अनुसार इस घटना में कम-से-कम तीन लोग हताहत हो गये पर उन्होंने कोई पक्का ब्यौरा नही दिया। मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मौहम्मद ज+हीर आजि+मी ने बताया कि गोलियां अफगान सेना के एक पायलट ने चलाई जो खुद भी फायरिंग में मारा गया।

——

 मिस्र से इस्राइल तक प्राकृतिक गैस ले जाने वाली पाइपलाइन में आज एक सशस्त्र गिरोह के हमले के बाद विस्फोट हो गया। मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हाल के महीनों में इस पाइप लाइन पर यह दूसरा हमला है जो साईनाई के उत्तरी शहर अल अरीष के पास हुआ।

——
  नेपाल के कपिलवस्तु जिले में स्कूल के लिए तीन मंजिला भवन बनाने के लिए भारत ढाई करोड़ नेपाली रुपये की सहायता देगा। नेपाल-भारत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत इस आशय के समझौता ज्ञापन पर कल काठमाण्डू में भारतीय दूतावास, कपिलवस्तु जिला विकास समिति और महाराजगंज के श्रीजानकी हायर सैकेण्डरी स्कूल ने हस्ताक्षर किए। भारत सरकार की सहायता से कपिलवस्तु जिले में यह तीसरी लघु विकास परियोजना होगी।
THE HEADLINES:
  • Over 55 per cent voting recorded till 1.00 p.m. in the third phase of Assembly Polls in West Bengal.
  • 20 Air India flights cancelled due to strike by a section of Pilots; Civil Aviation ministry derecognises the Indian Commercial Pilots Association.
  • Mortal remains of Sathya Sai Baba laid to rest with full State honours at Puttaparthi in Andhra pradesh.
  • India and Mauritius to work together to counter security threats at sea.
  • BCCI appoints Duncan Fletcher former England Coach as the new cricket coach for India.
||<><><>||
In West Bengal, Over 55 per cent voting was recorded till 1 pm in the third phase of Assembly polls in 75 seats covering Kolkata, and North and South 24 Parganas districts. The first five hours of polling has been peaceful.  State Electoral  Officer, Mr. Sunil Gupta said that no major untoward incident has been reported so far. Seventy-three Electronic Voting Machines have been replaced from polling booths due to technical snag.
||<><><>||
In Bihar, the third phase of Panchayat elections at 875 gram panchayats in 54 blocks is progressing peacefully amidst tight security. Polling will continue till 5 in the evening. However, in the Naxal affected areas, polling will end at 3 pm. AIR Patna correspondent reports that no incidents of violence have been reported so far from any part of the state. Moderate turnout of voters is reported due to the intense heat. The Panchayat elections will conclude on the 18th of May after the remaining seven more phases. The fourth phase of elections will be held on the 30th of this month.
||<><><>||
DMK Chief Mr. Karunanidhi has said that his party will fight a legal battle to bring out the truth in the 2G spectrum case. Speaking to news men in Chennai today, he said that the party’s lawyers will decide on whether anticipatory bail will be moved for Kalaignar TV CEO Mr. Sharad kumar and Ms. Kanimozhi. He also denied that there was any embarrassment for the party in the issue. Asked whether Ms. Kanimozhi will appear on court in the 6th, he said that they would be cooperating. Earlier the DMK’s high level executive committee meeting chaired by its President Mr. Karunanidhi expressed astonishment at the inclusion of the name of Ms. Kanimozhi and Sharad Kumar. The statement released after the meeting highlighted the Srilankan issue and said that the alliance parties present in the UPA would impress upon the Centre to ensure equal rights of Tamils living in Srilanka.
||<><><>||
In Puducherry, the dawn to dusk bandh called by AIADMK led opposition parties has evoked partial response. The bandh has been called demanding that the centre recall the Lt Governor Mr. Iqbal Singh for his alleged involvement in several controversies including his link with Hasan Ali, jailed for money laundering and tax evasion. Normal life remained unaffected. State run buses were plying as usual, while private bus services were off the road. Several shops and business establishments remained closed, however government offices and banks functioned normally. Senior Supt of Police Mr Atul Kattar told our correspondent that there has been no untoward incident reported so far. Lt Governor Mr. Iqbal Singh was questioned by officials of the Enforcement Directorate yesterday and the entire proceedings were video graphed.
||<><><>||
Air India has declared the strike of its pilots illegal. A spokesman of Civil Aviation ministry told our correspondent that the management of the AIR India  has also derecognised the Indian Commercial Pilots Association, ICPA spearheading the strike. The ICPA offices in Delhi and Mumbai were sealed early this morning. According to Air India  around 20 flights have been cancelled since midnight.  These included AI 469 Del-Raipur via Nagpur, AI 214 Del- Kathmandu, AI 216 Kathmandu-Del, Del-Bangkok, DelSrinagar and Del-Leh. Passengers of two flights to Mumbai were accommodated in one flight. Eight flights from Delhi and 11 from Mumbai were cancelled.  Several other flights are also delayed due to strike which began from midnight. The strike began after the talks between the Pilots and Air India management broke down. The striking pilots are demanding pay parity and better working conditions besides a CBI inquiry into the alleged scams of airlines and cancellation and withdrawal of profitable routes  given away to either private airlines or foreign carriers.  Meanwhile AIR India management has appealed to the pilots to restrain themselves and not go in for the irresponsible act, especially when the process of conciliation is on. A spokesman of AIR India said the Government, the Civil Aviation Ministry and all stakeholders are seriously involved in resolving the issue. He said that the Justice Dharmadhikari committee, formed to look into HR related issues of Air India, has started functioning from this Monday and it is expected to submit its recommendations in three months.  Our Correspondent has filed this report:
A large number of passengers have been stranded at different airports across the country. Some stranded passengers at IGI Airport in the national capital strongly criticised the striking pilots for resorting to this extreme measure. Ria a student who was to go on a pleasure trip to Goa says that the strike has thrown her entire schedule into disarray.
Another stranded passenger Garima is disappointed as she could not make it to her interview to be held in Hyderabad.
Passengers hope that the striking pilots will see reason and resume flight operations at the earliest to avoid greater public incovinience. This is Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
Meanwhile, private airlines have hiked their fares by up to 50 per cent on the Mumbai-Delhi sector in the wake of the strike of Air India Pilots.
||<><><>||
The Madhya Pradesh High Court has sought a time-bound action plan from the centre for disposal of toxic waste around the defunct Union Carbide plant in Bhopal. Hearing a PIL on the matter, the court directed the centre to file a detailed answer within the next two weeks. The PIL by a social worker had said that hazardous waste lying around the plant is polluting ground water and posing hazard to public health ever since Methyl Isocynate leakage from the Union Carbide plant in December 1984.
||<><><>||
In Jharkhand, Police opened fire to disperse  aggressive protestors in Dhanbad, opposing the administration move to remove  encroachments from the land of the Central Government PSU – Bharat Coking Coalfield Ltd. A large number of protestors started throwing stones, in which the SP and the DSP were also injured. Police opened several rounds of fire in which few people have been injured. All the shops on the major roads of Dhanbad have been closed and protestors have blocked the Bokaro- Dhanbad highway. Yesterday, the Jharkhand High Court had observed that Central government PSUs in the state are not serious in removing encroachments from their land, and a team of the High Court itself will inspect the progress made so far in removing the encroachments.
||<><><>||
Lt. Governor of Puducherry Iqbal Singh today met Home Minister Mr. P. Chidambaram in New Delhi.  The meeting comes after he was quizzed by the officials of Enforcement Directorate in connection with his reported links with Hasan Ali who is in jail for money laundering and tax evasion.  Coming out after the meeting he told reporters that Enforcement Directorate officials have spoken to him and the matter is before the Supreme Court.  Iqbal Singh as a Member of Parliament in 1997 had recommended issuance of passport to  Hassan Ali. He has stated that he had recommended Ali’s name for getting a passport despite not knowing him personally.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, the minimum support price of wheat has been raised to 1270 rupees per quintal. The state government has given its formal approval to the 50 rupees additional bonus announced by the Central Government recently. The Central Government had announced the minimum support price of wheat as 1120 rupees per quintal this year. On this price, the Madhya Pradesh government has added 100 rupees per quintal as bonus from its side and has been purchasing wheat from the farmers at the rate of 1220 rupees per quintal. Recently the Central Government had taken a decision to give an amount of 50 rupees per quintal as bonus on the support price of wheat. So now the farmers would get 1270 rupees instead of 1220 rupees per quintal. The farmers, who have already sold wheat to the state government, will be paid additionally the difference of 50 rupees per quintal and the amount will be deposited in the bank accounts of the concerned farmers.
||<><><>||
The mortal remains of Sathya Sai Baba, were laid to rest this morning at the Sai Kulwant Hall in Prashanthi Nilayam at Puttaparthi in Andhra pradesh. Watched by a galaxy of political personalities and hundreds of his followers, Sathya Sai Baba, whose message of universal love and brotherhood attracted millions of followers across the globe, was buried amidst chanting of Sai mantras. The spot is now expected to become an eternal memorial for the Guru. Our Correspondent has filed this report:
An aura was created in Kulwant Hall when last rites were performed today. R J Ratnakar, the nephew of Sai baba performed the last rites. The head priest of Prashanti Nilayam led him through the rituals. Many television channels relayed the funeral ceremony live throughout the world. In Puttaparthy devotees watched the rituals on big LCD screens. Roads were filled with people watching the live relay. Their faces reflected faith, devotion and hope. They were happy to hear that at 11.45 am the gates of Prashani Nilayam will be opened for public Darshan once again. Since past four days the followers of Sai baba have endured all to catch a glimpse of their mentor and guru who taught them the right path in life. According to Ashram sources more than four lakh people paid their respect to the Baba till now. For the next two days the darshan will continue after which a proper Samadhi structure and statue of Sai baba is likely to take shape. Sudhindra AIR News Puttaparthy.
||<><><>||
Mauritian Prime Minister Navin Chandra Ramgoolam has said that New Delhi and Port Louis will continue to work together in responding to security threats at sea and safety of sea lanes. Speaking late last night at a banquet hosted in the honour of the visiting President Pratibha Devisingh Patil, he asserted that India responded to Mauritian request of assistance in building its maritime security capacities in 2005.  He said since April, 2009 a marine Commando force has been set up to combat piracy in the high sea’s with India‘s assistance. Dr. Ramgoolam said Indian government has been deploying naval ships to Mauritius for the joint surveillance of its exclusive economic zone and to combat illegal fishing and strengthen maritime security in the region. Our correspondent covering the President’s visit reports that the President Mrs. Paratibha Devisingh Patil who is on a five day state visit to Mauritius, this morning visited Ganga Talao a sacred place of Hindus.
||<><><>||
Water Resources Minister Salman Khursheed today said that government is committed to provide better irrigation facilities to the farmers in the country. Talking to reporters in New Delhi today Mr Khursheed said the Center will convene a meeting with the state governments early next month to streamline the river basin irrigation policies. He added that the government will accelerate the on going repair and renovation proceedings of the water bodies in order to benefit the farmers. Mr. Khursheed also said that the center is coordinating with the state governments for releasing the grants of the various schemes.
||<><><>||
The Government says it is making all out efforts to tap the potential in power generation to meet the demand and supply gap in the country. Speaking at a Conference on Promoting Investment Opportunity in Power Sector in SouthAsia, the Minister of State for Power Mr K.C Venugopal said the country has achieved a significant installed capacity of 1 lakh 72 thousand Mega Watt but the shortages have been in the range of more than 8 per cent in Energy and 10 per cent during the peak hour demands. He said that government is also confident of achieving the set target of 62000 Mega Watt capacity addition during the 11th year plan. Mr Venugopal said, it is estimated that  SAARC power grid linking Bangladesh, India, Nepal, Pakistan and Sri Lanka, has the potential to install at least one lakh Mega Watt in the region for common use among its member countries.
||<><><>||
Wiping out all its early gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 122 points, or 0.6 percent, to 19,423, amid volatile trade, a short while ago. But in the morning, the Sensex had opened with a gain of 88 points, or 0.5 per cent, at 19,634, on selective buying in fundamentally strong stocks.
||<><><>||
Minister of state for Earth Sciences Ashwani Kumar has said that the government is developing a better warning mechanism for earthquakes in the country. Talking to reporters in New Delhi, he said that a procedure has been initiated to drill eight kilometers deep in the quake-prone Koyna region of Maharashtra in order to understand the changes that occur underground when an earthquake strikes. He added that government has signed a Memorandum of Understanding with the International Continental Drilling Programme in this regard.
||<><><>||
The 18-month-old boy, who was kidnapped allegedly by a domestic help from his Delhi home three days ago, has been rescued by the police. Four persons including two women were arrested, one of the two women arrested is the maid. Police said, the boy was rescued from Faridabad, near badarpur border around midnight. According to Delhi Police, 551 children have gone missing from the capital this year, with this month alone accounting for 176 such cases.
||<><><>||
Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran facing an inquiry pending motion of removal in Parliament, moved the Supreme court yesterday questioning the fairness of the committee appointed by Rajya Sabha Chairman and Vice-President Hamid Ansari and sought a stay on its proceedings. The trigger for Dinakaran’s petition in the apex court alleging breach of principles of natural justice came from the April 24 decision of a committee headed by Supreme Court’s Justice Aftab Alam and comprising Karnataka HC Chief Justice J S Khehar and senior Advocate P P Rao. Justice Dinakaran had moved an application before the committee questioning the inclusion of Rao as a member. He alleged that Rao was biased and not suited to be a member of the committee for he had signed a memorandum opposing Justice Dinakaran’s purported elevation to the Supreme Court as a judge.
||<><><>||
The U.N. secretary-general Ban Ki Moon has expressed serious concern about the situation inside Syria. In a statement received by AIR in Dubai today, he called for an independent inquiry into the deaths of peaceful demonstrators. His comments came after reports quoting witnesses and activists from Syria say that security forces detained large number of people in raids in Daraa and other areas. Our correspondent reports that the 15-nation council is expected to take up the issue of Syria again later today.
The international leaders have escalated their criticism of the Syrian crackdown on protestors with UN secretary general expressing concern about situation in Syria and European leaders including French president and Britain’s Foreign Minister calling the current situation unacceptable raising the possibility of sanctions. Britain, France, Germany and Portugal have circulated to the other 11 Security council members a draft statement condemning Syria‘s violent crackdown against protesters and urging restraint by the government. Even the Arab League said that those in the region demanding freedom and democracy require support, and not shooting with bullets. Meanwhile Syria‘s U.N. envoy has said that Syria is perfectly capable of conducting its own transparent inquiry into the deaths of anti-government demonstrators and needs no outside assistance. D. OJHA, AIR NEWS, DUBAI.
||<><><>||
World oil prices fell in Asia today.      New York‘s main futures contract, light sweet crude for June, was down 19 cents 112 US dollars  and 02  cents a barrel.  Brent North Sea crude for delivery in June eased 22 cents to  123 US dollar and 92 cents.
||<><><>||
A two-day conference on fighting corruption began in Paris today.  The conference is jointly organised by the French Presidency of the G20 and the Organization for Economic Cooperation and Development, the OECD. Delegates and government leaders of the top 20 industrialized countries are attending the conference. The OECD said only five of the associate nations had signed the anti-bribery convention to penalize companies or individuals in the past year.
||<><><>||
In Ecuador, authorities have closed schools and evacuated residents in areas near a volcano after ashes spewing from its crater fell on homes and farms.  Volcanic Ashes from Tungurahua, meaning throat of fire in the native Quechua language, were thrown up more than 7 kilometers high into the air yesterday. An alert has been issued. 
||<><><>||
A pipeline carrying natural gas from Egypt to Israel exploded today following an attack by an armed gang. Egyptian security officials said, it was the second attack on the pipeline near the north Sinai town of El Arish in recent months. Authorities closed the valves controlling the flow of gas in an effort to to stem the fire. On Feb. 5, an explosion at a different section of the pipeline severed gas exports for weeks. Egypt exports gas to Israel and Jordan however lately the deals have come under attack because of the low price at which the gas is sold.
||<><><>||
India is to provide grant assistance of two crore and fifty lakhs nepali rupees for the construction of a three storied school building in Kapilvastu district of Nepal. A Memorandum of Understanding (MoU) was signed yesterday by the Embassy of India in Kathmandu, District Development Committee, Kapilvastu and Shree Janaki Higher Secondary School, Maharajgunj, Kapilvastu for providing Government of India grant assistance under Nepal-India Economic Cooperation Programme.
||<><><>||
Duncan Fletcher was today appointed India‘s cricket coach. The 62-year-old Zimbabwean, who coached England from 1999 to 2007, will take over the job for a two-year period. The decision to appoint Fletcher, whose name was doing the rounds as a possible successor to Gary Kirsten, was taken at the BCCI’s working committee meeting in Mumbai today. The announcement came as a surprise as the BCCI had given no indication that it would name the coach today itself. BCCI Secretary N Srinivasan told reporters that Fletcher may not join the team in the West Indies as he has some prior commitments. He said, Eric Simmons, who was the bowling coach during Kirsten’s tenure, will continue in the same position.
||<><><>||
In the Indian Premeir League cricket today Pune Warriors will clash with Chennai Super King at Navi Mumbai at 4:00 pm while Kochi Tuskers Kerala  meet Deccan Chargers at Kochi at 8:00 pm. Yesterday, Royal Challengers Bangalore defeated Delhi Daredevils by three wickets at Feroz Shah Kotla ground in New Delhi last night.
||<><><>||
Some More News, In Nepal, normal life in Kathmandu and adjoining districts have been affected today due to a day long Bandh call by Newa-Tamsaling Joint Struggle Committee. The Committee comprising seventeen ethnic groups are demanding assurance of their ethnic rights in the new constitution and to accomplish peace and the constitution drafting process on time. Vehicles remained off the road and major marketplaces remain closed in all three districts of  the valley and surrounding districts. Educational institutions and offices also remained closed.  The Bandh organizers have however allowed the movement of emergency services, UN and Human Rights organizations Torch rallies were held in the capital last evening.
||<><><>||

>प्रादेशिक समाचार-26.04.2011

27 अप्रैल

>

मुख्य समाचारः
* हरियाणा में सभी भू राजस्व रिकार्ड राष्ट्रीय भू रिकार्ड आधुनिकीकरण के तहत सैटेलाइट से जोड़े जाएगे।

* प्रदेश में लिंग अनुपात की स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य के सभी जिलो मे कार्यबल गठित किये गये है।

* पी जी आई रोहतक के कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा हड़ ताल पर चले जाने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है।
* डबवाली के नजदीक एक कम्बाइन के नहर में गिरने से दो व्यक्ति पानी में बह गये।

    हरियाणा की सभी भू राजस्व रिकार्ड, राष्ट्रींय भू रिकार्ड आधुनिककरण कार्यक्रम के तहत सैटेलाइट से जोडे जाएॅंगे। राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री सतपाल सांगवान ने सिरसा में बताया कि केन्दं्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की शुरूआत पायलट परियोजना के रूप में सिरसा जिले में शुरू की जा रही हैं। उन्होने बताया कि देश भर में सबसे पहले यह कार्यक्रम सिरसा जिले मे इसलिए शुरू किया जा रहा हैं क्योंकि सिरसा ही एक ऐसा जिला है जिसका पूरा राजस्व रकार्ड, कम्प्यूटरीकृत करके वेब साईट पर डाला जा चुका है। उन्होने यह भी जिले में इस कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र के माध्यम से की जा रही है।

    प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि गर्भाधान तथा प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को राज्य में सख्ती से लागू किया जाएगा! उन्होंने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात की स्थिति में सुधार लाने के लिए हर जिले मेंकार्यबल गठित किया गया है। श्री सिंह आज नारनौल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गठित कार्यबल को अपने प्रयासों की रिपोर्ट एवं लिंगानुपात की स्थिति के बारे में मुख्यालय पर हर माह रिपोर्ट देनी होगी। दूसरी तरफ रेवाडी जिले के कोसली कस्बे में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रसव पूर्व लिंग जांच के आरोप में एक प्राइवेट क्लीनिक को सील कर दिया। सीएमओ ने सुनियोजित तरीके से प्रसव पूर्व लिंग जांच कराने के लिए एक फर्जी ग्राहक भेजा। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापामार कर क्लीनिक संचालक को प्रसव पूर्व लिंग जांच करते गिरफतार कर लिया।

    हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया कल हरियाणा राजभवन में आयोजित एक समारोह में कवयित्री श्रीमती धीरा खण्डेलवाल के कविता संग्रह मुखर मौन का विमोचन करेंगे। श्रीमती धीरा ख्ण्डेलवाल वर्ष 1986 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी है और वर्तमान में हरियाणा सरकार में उच्चतर शिक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत है।

    प्रदेश में गेहू की आवक तेज हो गई है। राज्य की विभिन्न मंडियों में कल कुल 4 लाख 32 हजार मीट्रिक टन से अधिक की आवक के साथ 46 लाख 47 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहू मंडियों में पहुंच चुका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया है कि कुल आवक में से 46 लाख 46 हजार टन से अधिक गेहू की खरीद 6 सरकारी एजेन्सियों ने की है जबकि शेष गेहू निजी व्यापारियों द्वारा की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा 5 लाख 50 हजार टन गेहॅ की आवक के साथ प्रदेश में सबसे आगे है।

    पी जी आई रोहतक के कनिष्ठ चिकित्सक आज दूसरे दिन भी हडत़ाल पर रहे। उनकी मॉंग की है कि संस्थान में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए जाए तथा सुरक्षा में कोताही बरतने वाले अधिकारियो को निलम्बित किया जाए। गौरतलब है कि पी जी आई के चिकित्सक, कल मारपीट की एक घटना के बाद हड़ताल पर चले गए थे। हालॉंकि वरिष्ठ चिकित्सकों ने संस्थान की कमान सम्भाल ली है फिर भी इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    आज अंबाला चंडीगढ़ सड़क पर अंबाला में बलदेव नगर पास आटो ट्रक के बीच हुई टक्कर में 8 लोग घायल हो गए है। यह दुर्घटाना उस समय हुई जब अंबाला से लालडू जा रहा, एक आटो चंडीगढ़ से अंबाला आ रहा एक ट्रक से टकरा गया। घयलों को अंबाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
उधर डब्बवाली के नजदीक एक कम्बाईन के नहर में गिरने से दो व्यक्ति पानी में बह गए है जबकि तीसरे व्यक्ति को बचा लिया गया।

    जिला यमुनानगर में अलग अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जगाधरी में ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरी घटना में शहर के प्रकाश चौक पर एक अज्ञात शव मिला है। उधर गत शाम गांव कलानौर में एक बच्चे की सांड से टककर होने से मौत हो गई। क्षेत्र के गांव कड़कौली में एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में पाई गई वही गांव नाचरोन में तालाब में डुबने पर एक महिला की मौत हो गई।

    कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने नए शिक्षा सत्र 2011-12 में दाखिले की अधिसूचना जारी करने के साथ साथ स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा की दी है। कुलसचिव डा एस एस दहिया ने बताया कि आगामी सत्र के लिए चार वर्षींय बी एस सी-ऑनर्स कृषि, व बी एस सी-ऑनर्स होम साईंस सहित अन्य स्नात्तकोत्तर पाठयक्रमों में दाखिले किए जाएगे। इसके अलावा, इस सत्र से कृषि व होम साईंस में छ वर्षींय बी एस सी-ऑनर्स पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे है। इन पाठयक्रमों में दाखिले, मैट्रिक के बाद होंगे ।

    कृषि विश्वविद्यालय हिसार में इस महीने की 28 तारीख से तीन दिवसीय विज्ञान साक्षरता उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में आम जनता को विज्ञान एवं तकनीक के दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मेले के निदेशक डा एस के पाडेय ने बताया कि देश में परमाणु उर्जा के उपयोग के बारे सहित विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अब तक की गई प्रगति के बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, युवाओं को वायु, जल व थल सेनाओं एवं अन्य बटालियनों में भर्तियों के बारे तथा भारत सरकार के वैज्ञानिक विभागों की तकनीकी जानकारियॉं भी दी जाएगी।

>समाचार News (1) 27.04.2011

27 अप्रैल

>

मुख्य समाचार :-
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी। मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य सहित ४७९ उम्मीदवार के चुनावी भाग्य का फैसला आज।
  • सरकार सुरक्षा को शीर्ष वरीयता देते हुए जैतापुर परमाणु संयंत्र परियोजना जारी रखेगी। स्वायत्त परमाणु विनियमन प्राधिकरण की स्थापना होगी।
  • श्रीसत्य साईं बाबा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज सवेरे पुट्टापार्थी में ।
  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील का भारत और मॉरिशस के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी को और सुदृढ़ बनाने का आग्रह। और
  • भारत और पाकिस्तान के बीच वाणिज्य सचिव स्तर की दो दिन की वार्ता आज से इस्लामबाद में।
………………..
 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोलकाता और उत्तरी तथा दक्षिणी चौबीस परगना जिलों की ७५ विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। एक करोड़ ४४ लाख से ज्यादा मतदाता ४६ महिला उम्मीदवारों सहित ४७९ उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला करेंगे। आज मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्जी, वित्तमंत्री डॉक्टर असिम दास गुप्ता, आवास मंत्री गौतम देब और भू-राजस्वमंत्री अब्दुल रज+ाक मुल्ला सहित १२ मंत्री भाग्य आजमा रहे हैं। तीन जिलों में १७ हजार ७०० से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान की ताजा स्थिति के बारे में बात करते हैं भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हमारे संवाददाता शम्भूनाथ चौधरी से।
 ………………..
 बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ५४ खंडों की ८७५ ग्राम पंचायतों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोट तीन बजे तक डाले जा सकेंगे। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि ५२ लाख से ज्यादा मतदाता ८७ हजार ९२ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
………………..
 उत्तर प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जिलावार बैठकें की जा रही हैं, जबकि मतदाता सूचियां बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
………………..
 सरकार ने जैतापुर परमाणु बिजलीघर परियोजना का काम जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा संबंधी पहलुओं को पारदर्शी ढंग से सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा एक स्वायत्त परमाणु नियमन प्राधिकरण के गठन के लिए संसद के मानसून सत्र में विधेयक भी रखा जाएगा। कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में जैतापुर परमाणु बिजलीघर परियोजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिए गए।
 बैठक में जापान में फुकुशिमा परमाणु बिजलीघर के संकट को देखते हुए देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के अनेक पहलुओं पर विचार किया गया। डॉक्टर मनमोहन सिंह को आश्वस्त किया गया कि स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत करके उनकी सभी चिंताओं और आशंकाओं को विश्वसनीय ढंग से दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
 बैठक में यह भी बताया गया कि जैतापुर परियोजना कई चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले दो रिएक्टर लगाये जाएंगे जिनमें से प्रत्येक की क्षमता एक हजार ६५० मेगावाट होगी ।
 बैठक के बाद संयुक्त संवाद्दाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने बताया कि देश में परमाणु बिजली कार्यक्रम का संचालन पूरी तरह पारदर्शी होगा।
सभी रिएक्टरों और प्रौद्योगिकियों को चाहे वे देशी हो या विदेशी नियामक प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखना होगा। और इसके साथ ही परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता  रखी जाएगी।
 बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने भी भाग लिया। श्री चव्हाण ने परमाणु संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा पैकेज देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
हमारी लैंड एक्जिबेशन नीति के अनुसार जो अवार्ड होता है कानूनी अवार्ड वो हमने घोषित कर दिया है। जो भी है उसके बाद एक ग्रेज्यूटी एक स्पेशल काम्पेसेशन पैकेज हमने इम्पीसिआइल के साथ मिलकर हमारे डिस्टिक कलेक्ट्रर और इम्पीसिआइल ने मिलकर बनाया है। जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
………………..
 राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को कल दिल्ली की एक अदालत ने आठ दिन के लिए सी बी आई की हिरासत में सौंप दिया। आयोजन समिति के दो अन्य अधिकारियों को भी सी बी आई के विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह ने चार मई तक सी बी आई हिरासत में सौंप दिया।
 इन तीनों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी पर  राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एक स्विस कम्पनी को घड़ियों का अवैध ठेका देकर राजकोष को ९५ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
इस बीच, श्री वी के मल्होत्रा को सर्वसम्मति से भारतीय ओलंपिक संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित किया गया है। और सुरेश कलमाडी पर महाभियोग के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है।
………………..
 सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का एक संयुक्त दल टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में इस्तेमाल काले धन का पता लगाने, अगले महीने मॉरिशस जाएगा। एक दूसरा जांच दल घोटाले में कथित रूप से लिप्त विभिन्न दूरसंचार कम्पनियों तक धन प्रवाह का पता लगाने जल्द ही साइप्रस जाएगा।
………………..
 मुंबई के एक सत्र न्यायालय ने काला धन रखने के आरोपी हसन अली खान की न्यायिक हिरासत अगले महीने की सात तारीख तक बढ़ा दी है। बम्बई उच्च न्यायालय में शुक्रवार को अली की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
………………..
 प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कल पुद्दुचेरी के उप राज्यपाल इकबाल सिंह से साढ़े तीन घंटे से ज्यादा  पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय के चार अधिकारियों ने उनसे हसन अली के साथ कथित संबंधों के बारे में पूछताछ की।
………………..
 आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४  पर
 श्री सत्य साईं बाबा का अंतिम संस्कार आन्ध्रप्रदेश में पुट्टापर्थी में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ सुबह नौ बजे शुरू होगा। प्रशांति निलयम के कुलवंत हॉल में उनके पार्थिव शरीर को समाधि दी जाएगी। इस अवसर पर निकट संबंधियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी, आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री, अनेक धर्मगुरू और सर्वधर्म प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कल श्री सत्य साईं बाबा को श्रद्धाजलि अर्पित की। लाखों की संख्या में श्रद्धालु रात ग्यारह बजे तक दर्शनों के लिए उमड़ते रहे। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-
 २३ नवम्बर १९२६ के दिन जन्में सत्य नारायण राजू सत्य सांई बाबा के रूप में भारत की अध्यात्मिक इतिहास में एक विरासत छोड़ गए हैं। पेयजल योजनाएं, शैक्षिणिक संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, अध्यात्मिक केंद्र एवं अन्य उत्कृर्ष्टता के केंद्र गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को लगभग निशुल्क सेवांए प्रदान कर रही है। आश्रम सूत्रों के अनुसार बाबा के समाधी पर एक मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जहां श्रद्धालु प्रार्थना एवं पूजा कर सकेंगे। सुधिन्द्र आकाशवाणी समाचार पुट्टापर्ती।
………………..
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने भारत और मॉरिशस के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी  मजबूत करने का आग्रह किया है। कल शाम मॉरिशस के इंदिरा गांधी भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र में भारतीय समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती पाटील ने कहा कि दोनों देश सहयोग के नये क्षेत्रों की पहचान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दीर्घकालिक सांस्कृतिक संबंध बरकरार रखने की दिशा में काम करने की भारत और मॉरिशस की प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्रीमती पाटील ने भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
हर कोई उस वक्त इतिहास के पन्ने टटोल रहा था जब राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील अप्रवासी घाट पहुंची। जहां १८३४ और उसके बाद लगातार करीब सौ साल तक भारत से गिरमिटियां मजदूरों के दल एक बाद एक लाए जाते रहे। घाट पर मौजूद राष्ट्रपति ने उन तमाम अनाम भारतियों को पुष्पांजली अर्पित की। जिन्होंने न सिर्फ खेतों में काम किया बल्कि मॉरिशस को रचाया बसाया भी। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अप्रवासी नियास को गिरमिटिया यात्रा से जुड़े दस्तावेज प्रदान किये। वही घाट पर मौजूद हर कोई मॉरिशस और भारत से जुड़े उसके साझा इतिहास को पढ़ने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्यकार के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार पोर्टलुईस मॉरिशस।
 श्रीमती पाटील आज दिन में गंगा तलाव सरोवर और ली मॉर्न विश्व धरोहर स्थल जाएंगी।
………………..
 भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिवों की दो दिन की वार्ता आज इस्लामाबाद में शुरू हो रही है। भारतीय पक्ष का नेतृत्व वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर करेंगे, जबकि पाकिस्तान के शिष्टमंडल के मुखिया वहां के वाणिज्य सचिव ज+फर महमूद होंगे। इस वर्ष मार्च में नई दिल्ली में गृह सचिवों की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच ये दूसरी उच्च स्तरीय वार्ता होगी।
………………..
 सरकार अगले साल से शुरू होने वाली १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े अनुसंधान और विकास पर खर्च को दोगुना कर देगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अच्च्िवनी कुमार ने कल कहा कि इस क्षेत्र में खर्च को बढ़ाकर एक सौ पचास हजार करोड़ रूपये से अधिक कर दिया जाएगा।
………………..
 एयर इंडिया के पायलटों ने हड़ताल कर दी है। वे वेतन और काम की  परिस्थितियों में सुधार के अलावा कम्पनी में कथित घोटालों और मुनाफा देने वाले मार्गों से सेवाएं हटाने या रद्द किए जाने की सी बी आई जांच की मांग कर रहे हैं। भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने को कहा है।
 इससे पहले पायलटों और एयर इंडिया प्रबंधकों के बीच वार्ता भंग हो गई।  
………………..
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों
………………..
 हिन्दुस्तान और नई दुनिया सहित लगभग सभी अखबारों में विकिलीक्स का दावा है-स्विस बैंकों में काला धन रखने वाले भारतीयों के नाम का खुलासा मुमकिन। नवभारत टाइम्स ने बैनर हैडलाइन बनाया है-सबसे बड़ा रुपैया है स्विस बैंकों में। बकौल राजस्थान पत्रिका सबसे ज्यादा काला धन भारतीयों का। अमर उजाला के अनुसार-असांजे ने सरकार को फिर किया असहज। हरि भूमि के सम्पादकीय में है-सरकार काले धन पर कड़ा रुख दिखाए।
  ताज+ घटनाक्रम में अमरीकी अदालत में चार पाकिस्तानी आतंकियों को आरोपी बनाया गया। राष्ट्रीय सहारा ने भी इस ख्बर को प्रमुखता दी है।
 जनसत्ता की ये विशेष ख+ाबर ध्यान खींचती है-मनरेगा के कारण किसानों की पथरीली ज+मीन पर चले हल। मनरेगा की भूमि सुधार योजना से उरई में ज+मीन के ऐसे कई पट्टों को कृषि योग्य बनाया गया।
 ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था तैयार करने की मानव संसाधन विकास मंत्री की योजना पर अमर उजाला के पहले पन्ने के बॉटम पर है-दो हज+ार बाइस तक पचास करोड़ कुशल कामगार तैयार होंगे।
 राष्ट्रीय सहारा के बड़े बॉक्स में एशियाई विकास बैंक की रिपोर्ट है-करीब साढ़े छह करोड़ नए लोग आ सकते हैं गरीबी रेखा से नीचे, बढ़ती महंगाई से डेढ़ फीसदी तक गिर सकती है एशियाई देशों की आर्थिक वृद्धि दर। बिज+नेस भास्कर की सुर्खी है-महंगाई और बढ़ी तो करोड़ों भारतीय हो जाएंगे गरीब।
 हिन्दुस्तान के मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर है-देश में आबादी बढ़ोत्तरी की रफ्+तार डेढ़ फीसदी लेकिन वाहनों की संख्या बढ़ने की रफ्तार दस फीसदी। अगर हम न चेते तो मौत का पांचवां बड़ा कारण बन जाएंगे सड़क हादसे।
 चौदह साल की उम्र में वेबसाइट बनाकर अपना और अपने देश का नाम दुनियाभर में रौशन करने वाले तथा यंग अचीवर अवार्ड और यंग ग्लोबल लीडर अवार्ड से सम्मानित सुहास गोपीनाथ की कामयाबी पर रिपोर्ट को हिन्दुस्तान ने शीर्षक दिया है-ये हैं भारतीय बिल गेट्स।
 राष्ट्रीय सहारा के सम्पादकीय पृष्ठ पर विस्तृत विश्लेषण है-महिला स्वास्थ्य की अनदेखी कब तक, इस समस्या पर नियंत्रण के लिए ज+रूरी है एक समग्र स्वास्थ्य नीति।
 अमर उजाला में एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के शोध की रिपोर्ट है-तम्बाकू से केवल कैंसर का ही खतरा नहीं, बल्कि इससे सिकुड़ रही हैं दिल की धमनियां। तम्बाकू खाने के दस मिनट में ही बढ़ जाती है दिल की धड़कन।
 नई दिल्ली में खेली जाने वाली प्रतिष्ठित ÷इंडिया ओपन सुपर सीरीज’ के क्वालीफिकेशन राउण्ड में मेज+बान देश के दबदबे पर नवभारत टाइम्स और देशबंधु की सुर्खी है-छा गई इंडियन ब्रिगेड, सात को मिली मेन ड्रॉ में एंट्री।
THE HEADLINES:
  • Polling begins for 75  seats in West Bengal for the third phase of Assembly elections; Political fate of 479 candidates including Chief Minister Buddhadev Bhattacharjee to be decided today.  
  • Government to go ahead with Jaitapur Nuclear power plant project with top priority to safety;An independent nuclear regulatory authority to be set up.
  • Mortal remains of Sathya Sai Baba  to be laid to rest with state honours at Puttaparthi this morning.
  • President Pratibha Devisingh Patil calls for further strengthening strategic partnership between India and Mauritius.
  • And, two-day commerce secretary level talks between India and Pakistan begin in Islamabad today.
[]><><><[]
In West Bengal, voting has begun for the 3rd phase of assembly elections in 75 seats covering Kolkata and North & South 24 Parganas districts amidst tight security. Over one crore 44 lakhs 55 thousand electorate will decide the political fate of 479 candidates. More than 17 thousand 7 hundred polling booths have been set up in three districts. AIR Kolkata correspondent Arajit Chakraborty reports that the fate of 12 Ministers including Chief Minister Buddhadev Bhattacharjee, Finance Minister Dr. Asim Das Gupta, Housing Minister Gautam Dev, Land and Land Revenue Minister Abdul Razaq Mullah will be decided today. On the other hand the prominent candidates of the opposition side are the leader of the opposition in the state assembly Partha Chatterjee, former Secretary General  of FICCI Amit Mitra, Mayor of Kolkata Sovan Chatterjee and Bengali Actress Debasree Roy.
 []><><><[]
The Government has decided to go ahead with the Jaitapur Nuclear plant project but made it clear that safety aspects would be given top priority in a transparent manner and a bill will be moved in the Monsoon session of Parliament for setting up an independent nuclear regulatory authority. The decision to this effect was taken at a high-level meeting chaired by Prime Minister Dr Manmohan Singh to review the current status of the Jaitapur Nuclear Power Project. The Chief Minister of Maharashtra Prithvi Raj Chavan, Minister of State for Environment & Forests Jairam Ramesh, Minister of State in the Prime Minister’s Office V Narayanswamy and Secretary of the Department of Atomic Energy S Banerjee and other senior officials were present in the meeting. The meeting reviewed several aspects of the overall nuclear energy programme in the light of the unfortunate developments in Japan‘s Fukushima nuclear Power plant.
It was also noted in the meeting that the Jaitapur project would be implemented in a phased manner beginning with two 1650 MW reactors each. A comprehensive environmental impact assessment of these reactors will be done when both are operational by 2019.
Addressing a joint press conference after the meeting, Minister of state in the Prime Ministers Office V Narayanswamy said that each Nuclear reactor of Jaitapur plant will have its own stand alone safety and operation systems and there will be complete transparency in the functioning of the nuclear power programme in the country.
Government intention is to ensure nuclear power that is safe, secure and the economical.  Against this background the commitment of India‘s three-stage indigenous nuclear energy programme was reaffirmed.  While important reactors have their place, indigenously designed and developed reactors will continue to be at the very foundation of this programme.
Mr. Swamy said the Maharashtara Government and Nuclear Power Corporation of India is working out a new compensation package for the people displaced by the proposed nuclear plant at Jaitapur.
[]><><><[]
Sacked Commonwealth games Organising Committee Chief Suresh Kalmadi, has been remanded to CBI custody for eight days by a Delhi Court for custodial interrogation. The other two arrested Organising Committee officials Surjeet Lal, Deputy Director General (Procurement), and A S V Prasad, Joint Director General (Sport), have also been remanded to CBI custody till the 4th of next month by Special CBI judge Talwant Singh yesterday. 
Kalmadi, Lal and Prasad were arrested on Monday for allegedly awarding illegal contracts to a Swiss firm for the Timing-Scoring-Result system for the New Delhi commonwealth Games causing a loss of 95 crore rupees to the exchequer.
Meanwhile, V.K. Malhotra has been unanimously named as the acting President of the Indian Olympic Association, IOA in a meeting of  its officials.  The IOA executive Committee is likely to move a no confidence motion to impeach Kalmadi.
[]><><><[]
A sessions court in Mumbai has extended judicial custody of Pune-based stud farm owner Hasan Ali Khan till the 7th of next month. Ali’s  bail application is scheduled for hearing on Friday in the Bombay High Court.
[]><><><[]
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has called for further strengthening strategic partnership between India and Mauritius partnership. Speaking at a gathering of the Indian community at the Indira Gandhi centre for Indian culture last evening, she asserted that the two countries are determined to identify new areas of partnership . Mrs Patil is scheduled visit Ganga Talao, a sacred place of faith for Hindus and Le Morne world Heritage site later today .She underlined the determination of the two countries to work for preserving the long standing cultural bonds between India and Mauritious. Our correspondent reports she also unveiled a bust of late prime minister Mrs Indira Gandhi at the Indian culture centre:
It was an emotional scene at the Aapravasi Ghat. Mrs Patil summed up the relations between the two countries rightly when she said the bond between the two countries is not only of friendship but it is also a relationship of kinship.  She took round of Aapravasi Ghat and later presented ticket, stamp and docket to pravasi trust. It was previously a dilapidated complex of buildings and first immigration office in the world is now a monument of bond between India and Mauritius.  Opened in 1849 by the British government, this first place for the reception of immigrants from India is of monumental importance to this community as they constitute more than half of its population of this country.  With Sanjay Pratap Singh, Souvagya Kar, AIR news, Port Louis, Mauritius.
[]><><><[]
Two-day commerce secretary level talks between Pakistan and India begin in Islamabad today. The Indian delegation is being led by Secretary Commerce Rahul Khullar while the Pakistani side will be led by Secretary Commerce Zafar Mahmood. This will be the second high level interaction between the two countries since the home secretary level talks in New Delhi in March, 2011. Ahead of the talks, Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani  has said that constructive engagement with India is essential to move towards the goal of establishing good-neighbourly relations.
[]><><><[]
The last rites of Satya Sai Baba will be performed today at Puttaparthi in Andhra Pradesh. The mortal remains of Baba will be laid to rest with state honours this morning. The funeral will begin at 9:00 am. Dignitaries including BJP leader L.K. Advani, Chief Ministers of Andhra Pradesh and Karnataka, religious leaders and close family members will be present during the funeral. Besides, representatives of all religious groups will be present at Prashanthi Nilayam, where Sai Baba’s body will be lowered into a grave. Prime Minister Dr. Manmohan Singh, UPA Chairperson Sonia Gandhi, Union Ministers and many other dignitaries paid homage to the departed soul yesterday in Puttaparthi. Disciples thronged Kulwant Hall in lakhs yesterday till 11.00 pm. Thereafter the gates of Prashanti Nilayam were closed and Kulwant Hall site was handed over to the family members of Sai baba for the funeral ceremony. AIR correspondent says that Darshan will commence once again after 12.00 noon today:
Sathya Sai Baba born as Sathyanarayana Raju. on 23 November 1926 has left behind a legacy worth a mention in the spiritual history of India . The assets created by one man in the country and abroad will serve the good interests of humanity for many years to come. The drinking water schemes, educational institutions, health facilities, spiritual centres and various other centres of excellence has indeed provided almost free services to millions of poor and needy people. The veneration, love and affection for this great spiritual leader was clearly seen among his devotees and benefactors during the Darshans. The Ashram sources say that a temple will be built over the Samadhi of Sai baba where devotees can offer their prayers in the coming days. Sudhindra, AIR News, Puttaparthy.
[]><><><[]
The Air India pilots have gone on strike to press for their demands.  The pilots are demanding better pay and working conditions besides a CBI inquiry into the alleged scams of airlines and cancellation and withdrawal of profitable routes and bilaterals given away to either private airlines or foreign carriers. The Indian Commercial Pilots Association has sought the Prime Minister’s intervention in the matter.
Earlier, talks between the Pilots and Air India management broke down.
[]><><><[]
In the Indian Premier League Cricket, Royal Challengers Bangalore defeated Delhi Daredevils by three wickets at Feroz Shah Kotla ground in New Delhi last night. Delhi Daredevils scored 160 for six in 20 overs. In their reply Royal Challengers Bangalore scored 161 for 7 in 19.3 overs.  Virat Kohli who scored 56 runs was adjudged Man of the Match. In matches slated for today, Pune Warriors will clash with Chennai Super King at Navi Mumbai at 4:00 PM while Kochi Tuskers Kerala will meet Deccan Chargers at Kochi at 8:00 PM.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The Government’s decision to push through the proposed  9,900 MW Jaitapur nuclear plant is a story reported by many papers on their front page. ” Despite row, government  goes ahead with Jaitapur nuclear plant”, writes the Pioneer while the Indian Express says “Government won’t halt Jaitapur, pledges autonomous and free N-regulator”.
US charges 4 Pak men for 26/11 attack” writes the Mail Today, while the Tribune adds that of them, ”Major ‘Iqbal’ is said to be a Pak Army Officer”.
Suresh Kalmadi being remanded to CBI custody is the other story making headlines in papers today. “Slipper hurled at Kalmadi in court – ex CWG OC Chief remanded to 8 days police custody”, reports the Tribune “No bail but a shoe for Kalmadi” writes the Mail Today.
The Hindustan Times writes that Air India flights are likely to be hit, as Air India pilots go on strike.  The Tribune also reports that a section of Air India pilots going on strike means about 800 pilots could be on strike.
Most papers report that the Supreme Court quashing the levy of airport development fee on embarking passengers in the Delhi and Mumbai Airports, gives relief to Air Passengers.
The Mail Today leads with the story “PAC guns for scrapping 2G licenses”,. In another 2G related story, the Times of India writes that an internal note had warned the PM, that Raja Planned to ignore 2G advice.
Swiss Bank has Indian Names, Says Assange” writes the Pioneer, adding that these comments by Julian Assange, WikiLeaks founder could fuel a fresh controversy over the black money issue.  The Hindu writes that as per Assange, the Indian names have stashed away more money than any other nationality.

>समाचार News (3) 26.04.2011

27 अप्रैल

>

मुख्य समाचार : –

  • राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी और दो अधिकारी सी.बी.आई. की आठ दिन हिरासत में भेजे गये। कलमाड़ी को भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्षता से हटाया गया।
  • सरकार स्वायत्त परमाणु नियामक प्राधिकरण बनाने के लिए एक विधेयक लाएगी। जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से विस्थापित लोगों के लिए मुआवजा पैकेज की घोषणा जल्द।
  • प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने पुट्टापर्थी जाकर सत्य सांई बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत्येष्टि कल सुबह होगी।
  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा के कल तीसरे चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
  • दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी में प्रति किलोग्राम, चार हजार 300 रूपये और सोने में प्रति दस ग्राम 160 रूपये की गिरावट।
  • नई दिल्ली में इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात भारतीय खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में।
——

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को दिल्ली की एक अदालत ने पूछताछ के लिए सीबीआई की आठ दिन की हिरासत में दे दिया है। न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की अदालत ने दो अन्य गिरतार अधिकारियों उप महानिदेशक(खरीद) सुरजीत लाल और संयुक्त महानिदेशक (खेल) ए.एस.बी. प्रसाद को भी चार मई तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने कल कलमाड़ी, लाल और प्रसाद को राष्ट्रमण्डल खेलों के लिए, स्विटजरलैण्ड की एक कंपनी को बहुत ऊचें दामों पर घड़ियों का ठेका देने के आरोप में गिरफ्‌तार किया था। इस ठेके से सरकारी खजाने को 95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। सी.बी.आई. ने कलमाड़ी और उनके दोनों साथियों को 14 दिन की हिरासत में लेने की अर्जी दी थी। एजेंसी ने यह भी कहा कि कलमाड़ी और उनके साथी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कलमाड़ी के करीबी आयोजन समिति के महा सचिव ललित भनोट और महानिदेशक वी.के. वर्मा को हिरासत में लेने के हतों बाद कलमाड़ी को गिरतार किया गया।

——

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद पर 15 साल से बने सुरेश कलमाडी को इस पद से हटा दिया गया है। वी. के. मल्होत्रा को उनकी जगह पर कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया है। कलमाडी को अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला भारतीय ओलंपिक संघ की एक बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री मल्होत्रा ने की।

——

खबर है कि पुद्दुचेरी में प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपराज्यपाल इकबाल सिंह से आज दूसरे दिन पूछताछ की। उनसे हसन अली के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई, जो कालेधन के मामले में जेल में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज सुबह शुरू हुई पूछताछ देर शाम तक चली। सारी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कल राजनिवास में पांच घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की थी। लेकिन वहां क्या बातचीत हुई, उसका ब्यौरा उपलब्ध नहीं है।

——

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय का एक संयुक्त दल टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में इस्तेमाल काले धन का पता लगाने, अगले महीने मॉरिशस जाएगा। एक दूसरा जांच दल घोटाले में कथित रूप से लिप्त विभिन्न दूरसंचार कम्पनियों तक धन प्रवाह का पता लगाने जल्दी ही साइप्रस जाएगा। सीबीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि जांच एजेंसी को इस मामले में अगले महीने की 31 तारीख तक अंतिम आरोप पत्र दायर करना है।

——

भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी कर रही है, जिनका कालाधन, विदेशी बैंकों में जमा है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार इस मुद्दे पर केवल समिति पर समिति बनाती जा रही है और इस मामले में शामिल लोगों के नाम अब तक नहीं बताए हैं।

——

सरकार स्वायत्त परमाणु नियामक प्राधिकरण बनाने के लिए संसद के मॉनसून सत्र में एक विधेयक लाएगी। महाराष्ट्र में जैतापुर में 9 हजार 9 सौ मेगावाट वाले प्रस्तावित परमाणु संयंत्र से विस्थापित लोगों के लिए नये क्षतिपूर्ति पैकेज पर भी काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायणसामी ने आज नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता में बताया कि प्राधिकरण में परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड शामिल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शी होगी।

सभी रिएक्टरों और प्रौद्योगिकियों को चाहे वे देशी हो या विदेशी नियामक प्राधिकरणों द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखना होगा। और इसके साथ ही परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाएगी।
श्री नारायणसामी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश भी पत्रकार वार्ता में शामिल थे। श्री नारायणसामी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और परमाणु ऊर्जा निगम जल्द ही एक उदार क्षतिपूर्ति पैकेज की घोषणा करेंगे। श्री चव्हाण ने क्षतिपूर्ति पैकेज के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी।

हमारी लैंड एक्जिबेशन नीति के अनुसार जो अवार्ड होता है कानूनी अवार्ड वो हमने घोषित कर दिया है। जो भी है उसके बाद एक ग्रेज्यूटी एक स्पेशल काम्पेसेशन पैकेज हमने इम्पीसिआइल के साथ मिलकर हमारे डिस्टिक कलेक्ट्रर और इम्पीसिआइल ने मिलकर बनाया है। जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

……..

इससे पहले, सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति में महाराष्ट्र के जैतापुर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के फैसले को पूरी तरह सही बताया गया। विज्ञप्ति के अनुसार जगह चुनने वाली समिति ने संयंत्र के सभी पहलुओं का जायजा लेने के बाद ही इसकी सिफारिश की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जैतापुर संयंत्र की जगह, भूकम्प की आशंका वाले क्षेत्र में नहीं आती और संयंत्र स्थल से 30 किलोमीटर के दायरे में कोई फाल्ट लाइन नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के नियमों पर आधारित सभी सुरक्षा निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संयंत्र का पर्यावरण तथा लोगों के स्वास्थ्य और जीवन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज षाम पुट्टापर्थी में श्री सत्य साईंबाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेता षीषे के बक्से में रखे गए उनके पार्थिव षरीर के सामने मौन खड़े रहे और उनके पैरों पर पुष्पमाला चढ़ाई। श्री सत्य साईंबाबा का रविवार को निधन हो गया था। हॉल में उनके भक्त भजन गा रहे है। डॉक्टर मनमोहन सिंह और श्रीमती सोनिया गांधी सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के साथ एक विषेष विमान से आए और सीधे प्रषांति निलयम गए जहां साईं कुलवंत हॉल में उनका पार्थिव षरीर रखा गया है।

कल सुबह नौ से साढ़े नौ के बीच पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्री सत्य साईं बाबा को समाधि दी जाएगी।

——

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के कल तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। कोलकाता और उत्तर तथा दक्षिण चौबीस परगना जिलों की 75 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एक करोड़ 44 लाख से भी ज्यादा मतदाता, 46 महिलाओं सहित चार सौ उन्यासी उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
पिछले दो चरणों में तकरीबन 85 फीसदी मतदान के बाद अब तीसरे चरणी की तैयारी है। जो मूलतः कोलकाता और उसके सटे शहरी आबादी तक सीमित है। वाममोर्चा तथा तृणमुल और कांग्रेस गठबंधन द्वारा सघन प्रचार और जी तौर मेहनत के बाद अब वोटरों की बारी है। कल के मतदान में मुख्यमंत्री बुद्वदेव भट्टाचार्य वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता राजस्व मंत्री अब्दूल रजाक मौला के अलावा नौ मंत्रियों का भविष्य दाव पर है। जबकि तृणमुल की तरफ से विधानसभा में विपक्ष के नेता पारथु चैटर्जी कोलकाता मेयर शोभन चट्टोपाध्याय और पूर्व महासचिव फिक्की अमित मित्रा के भाग्य का फैसला होना है। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरजीत चक्रवती के साथ मैं शंभूनाथ चौधरी
अन्तर्राज्यीय सीमाओं के साथ ही साथ बांग्लादेश के साथ लगी सीमा को भी सील कर दिया गया है। हुगली नदी में भी सुरक्षाबल द्वारा लगातार गश्त लगा रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने कडप्पा की लोकसभा और पुलिवेन्दुला की विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में आचार संहिता के कथित उल्लंघन मामले में चार राज्य मंत्रियों को नोटिस जारी किया है। राज्य के निर्वाचन अधिकारी भंवर लाल ने हैदराबाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने कथित रूप से चर्च परिसर में प्रचार किया था। इन मंत्रियों से कल तक जवाब देने को कहा गया है।

सरकार ने आज किसानों के लिए गोदाम रसीद की प्राप्ति की एक नई प्रणाली षुरू की। इससे किसानों को बैंकों से ऋण लेने में मदद मिलेगी और कृषि उत्पादों की बिक्री कम दामों पर करने से वे बच सकेंगे। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने नई दिल्ली में इस नई प्रणाली की षुरूआत करने के बाद कहा कि गोदाम रसीदों से गोदामों में रखी किसी वस्तु की डिलीवरी के बिना ही उसका स्वामित्व दूसरे को देने की अनुमति मिल जाएगी। श्री थॉमस ने कहा कि इन रसीदों से ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी बढ़ जाएगी और वैज्ञानिक ढ़ग से गोदाम खोलने को प्रोत्साहन मिलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फसल कटाई के बाद दिए जाने वाले ऋण से किसानों को कम ब्याज दर पर गोदामों में अपनी उपज रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना से किसानों की माली हालात में सुधार के लिए एक और दरवाजा खुल गया है। योजना से किसानों को व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ बिना किसी व्यवधान के वित्तीय सुविधा मिल सकेगी। हालांकि अभी भी कृषक समुदाय के कई वर्गों में ऋण सुविधा चिंता का विषय है लेकिन सरकार के द्वारा किए गए वर्तमान उपाय से निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के विकास के उद्देश्यों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं देशभर के गोदामों को आधुनिक करने की जरूरत पर बल दिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रा में अनाजों को सुरक्षित तरीके से भंडारण किया जा सके। विजय रैना के साथ मैं दीपेन्द्र आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।

भारत ने कहा है कि वह आतंकवाद और समुद्री डकैती की समस्या से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से निपटने के लिए कृत-संकल्प है। मॉरीशस की यात्रा पर गई राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज वहां की राष्ट्रीय असेम्बली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मॉरीशस को हिन्द महासागर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
राष्ट्रपति ने बाद में प्रवासी घाट जाकर उन अज्ञात मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो सदियों पहले भारत से काम के सिलसिले मॉरिसस गए थे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही। चांदी चार हजार तीन सौ रूपये लुढककर 70 हजार रूपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर दर्ज हुई। सोना स्टैंडर्ड भी 160 रूपये के नुकसान से 22 हजार दो सौ बीस रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 39 अंक की मामूली गिरावट से 19 हजार पांच सौ 45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भीे छह अंक लुढककर पांच हजार आठ सौ 68 अंक के स्तर पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में रूपये में आज तीन पैसे की मामूली गिरावट रही और एक डॉलर 44 रूपये 52 पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ।

——

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि गेहूं निर्यात की अनुमति देने के बारे में फैसला लेने से पहले सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा। आज नई दिल्ली में श्री थॉमस ने कहा कि वे गेहूं निर्यात के बारे में जल्दीबाजी में फैसला नहीं करेंगे और इस फैसले से आवश्यक वस्तुओं की मौजूदा स्थिर कीमतें प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

——

इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुरू हो गया है। अनूप श्रीधर सहित सात खिलाड़ियों ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।
अनूप श्रीधर और सयाली गोखले की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरूआत करते हुए क्वालीफिकेशन राउंड में आठ स्थानों में से सात पर कब्जा जमाया। श्रीधर और सयाली के अलावा साइ प्रणीत, सौरभ वर्मा, एचएस प्रणय, सिंधु पी. वेंकट और तृप्ति मुरुगुंडे ने भी मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लिया है। पुरुष वर्ग में अब नौ खिलाड़ी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे। पी कश्यप, अजय जयराम, आर एम वी गुरुसाइदत्त, आनंद पवार और अरविंद भट को पहले ही मुख्य ड्रा में जगह मिली है। अनूप श्रीधर पहले दौर में इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत के साथ खेलेंगे।
सौरभ को कल मुख्य ड्रा के पहले दौर में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कोनकोरो की मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा। महिला सिंगल्स के पहले दौर में कल सयाली का मुकाबला सिंगापुर की जियायुआन चेन से होगा। साइना को पहले दौर में जापान की अई गोटो से सामना करना है। लवलीन निगम, आकाशवाणी समाचार।

——

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने रविवार की रात कंधार जेल से भागे करीब पांच सौ कैदियों में से 65 को फिर गिरतार कर लिया है। भागे कैदियों में ज्यादातर तालिबान लड़ाकू हैं। उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाषी की जा रही है। ये कैदी दीवारों के नीचे सुरंग खोदकर भाग गए थे।
इस बीच, नाटो सैनिकों ने कहा कि उन्होंने सउदी मूल के एक वरिष्ठ अलकायदा लड़ाकू की हत्या कर दी है जिसकी अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों को तलाष थी।

——

लीबिया सरकार ने आज कहा कि कर्नल गद्दाफी के परिसर में नाटो के जबर्दस्त हमले में उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कर्नल गद्दाफी को सरकारी टेलीविजन पर एक तंबू में लोगों से मिलते हुए दिखाया गया है, जबकि एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कर्नल गद्दाफी एक सुरक्षित जगह में हैं और राजधानी त्रिपोली से काम कर रहे हैं।

THE HEADLINES
  • Former CWG Organising Committee Chief, Suresh Kalmadi and two others remanded to CBI custody for eight days; Kalmadi sacked from the Presidentship of Indian Olympic Association.
  • Government to introduce a Bill in Parliament to create an autonomous nuclear regulatory authority; Compensation package for people displaced by Jaitapur nuclear power plant to be announced soon.
  • Prime Minister and Sonia Gandhi visit Puttaparthi to pay homage to Satya Sai Baba; Last rites to be performed tomorrow morning.
  • Tight security measures in place for third phase of Assembly polls in West Bengal tomorrow.
  • Silver plunges by 4300 rupees per kilogram and gold by 160 rupees per ten grams in Delhi on reduced offtake amid a weak global trend.
  • And in badminton: Seven Indian players reach the main draw of the Indian Open Super series tournament that began in New Delhi today.
||<><><>||
Former CWG Organising Committee Chief, Suresh Kalmadi, was today remanded to CBI custody for eight days by a Delhi Court for custodial interrogation. The other two arrested Organising Committe officials – Surjeet Lal, Deputy Director General (Procurement), and A S V Prasad, Joint Director General (Sport), were also remanded to CBI custody till May 4th by Special CBI judge Talwant Singh. The agency had sought 14 days custody of 66-year-old Kalmadi and his associates contending that they have to be interrogated to unearth the money trail in the scam. The CBI had yesterday arrested Kalmadi, Lal and Prasad for allegedly awarding illegal contracts to a Swiss firm for Timing-Scoring-Result system for the New Delhi commonwealth Games, causing a loss of 95 crore rupees to the exchequer. In another development today, Suresh Kalmadi’s 15-year tenure as the Indian Olympic Association, IOA President, came to an abrupt end after he was sacked from the post and V K Malhotra was unanimously named as the acting President. The swift action to end Kalmadi’s reign as the supremo, was taken by the IOA officials in a meeting chaired by Malhotra himself, citing clause 13B of the Constitution which empowers the Vice-President to take interim charge in the absence of the President. Mr. Malhotra said, he will call a meeting of the IOA Executive Board at the earliest in consultation with the Secretary General Randhir Singh, who is out of town, and discuss the situation arising out of the arrest of Kalmadi.
||<><><>||
The government will introduce a Bill in the monsoon session of Parliament to create an autonomous nuclear regulatory authority. It is also working out a new compensation package for the people displaced by the proposed 9900 mega watt Jaitapur nuclear power project in Maharashtra. Addressing a press conference in New Delhi today, Minister of State in Prime Minister’s office, V Narayanswamy said that the authority will subsume the Atomic Energy Regulatory Board.
Mr. Narayan Swamy who was flanked by Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan and Environment minister Jairam Ramesh, said that a generous compensation package by Maharashtra government and Nuclear Power Corporation will be announced soon. He added this was decided in a meeting convened by Prime Minister Manmohan Singh on the current status of the Jaitapur project and the impact of Japan‘s Fukushima nuclear tragedy on the nuclear programme. Maharashtra Chief Minister Prithviraj Chavan gave the details of the compensation.
Referring to the safety aspects of the proposed Jaitapur nuclear plant, he said that each reactor will have its own stand alone safety and operation systems and there will be complete transparency in the functioning of the nuclear power programme. The Secretary, Department of Atomic Energy, S Banerjee while allaying fears of people about its safety, said that all aspects were taken into considerations before selecting the site for the plant and it involved long technical process.
Environment Minister Jairam Ramesh said that the safety mechanism in Jaitapur plant design is a very major step forward in view of the Fukushima accident.
Earlier, a press release issued by the government defended the decision to set up a nuclear plant at Jaitapur. It said, the site selection committee had assessed all aspects of the plant and recommended its suitablity. The release said, the Jaitapur site is not considered earthquake prone and there is no fault line within 30 kms from the site. The release says, there will be no adverse effect on environment and health of the people. The plant will have a life of 60 years.
||<><><>||
BJP today alleged that the Government is delaying action against those whose black money is stashed in foreign banks. Breifing reporters party Spokesperson Nirmala Sitaraman said that the government is only constituting committees after committees to look into the issue but has not revealed the list of persons involved in such cases so far.
||<><><>||
In Puducherry, senior officials of the Enforcement Directorate questioned Lt. Governor Iqbal Singh for the second day today. He is being queried on his links with Hasan Ali who has been jailed in connection with money laundering. AIR correspondent says, the questioning which began this morning, continued till late this evening, The entire proceedings were being videographed. The ED officials had spent more than 5 hours in the Raj Nivas yesterday.

||<><><>||
A joint team of CBI and Enforcement Directorate will visit Mauritius next month to follow the money trail in the 2G spectrum scam. Another team of investigators will travel to Cyprus soon to find out transactions routed through that country in several telecom companies allegedly involved in the scam.
||<><><>||
Prime Minister Manmohan Singh and UPA Chairperson Sonia Gandhi today paid homage to Satya Sai Baba at Puttaparthi this evening. Both the leaders stood in silence in front of the glass casket containing the body of the spiritual leader, who died on Sunday, and placed wreaths at his feet. Dr. Singh and Mrs. Gandhi, accompanied by Union Information and Broadcasting Minister Ambika Soni, arrived by a special aircraft and drove straight to Prashanthi Nilayam. Sai Baba would be buried in the Sai Kulwant hall with full state honours between 9 and 9.30 am tomorrow.
||<><><>||
Tight security measures are in place for the conduct of third phase Assembly polls in West Bengal tomorrow. Voting will start at seven in the morning in 75 seats spread over Kolkata, North and South 24 Parganas districts. Over one crore, forty-four lakh voters will decide the political fate of 479 candidates including 46 female candidates. Briefing the media about tomorrow’s arrangements, the Chief Electoral Officer Sunil Gupta said in Kolkata that apart from photo identify card, voters will be allowed to cast their ballot after showing any of the 13 alternate documents like passport, pan card, driving license and bank passbook. He said, more than 17,700 polling booths have been set up in the three districts and over 85,000 polling personnel are being deployed. Mr. Gupta said, for free and fair poll, 1249 digital cameras and 641 video cameras are also being installed, while webcasting will be done at maximum number of places. About 2200 micro observers have also been deployed to oversee the poll process. Besides the state police and state armed police about 6000 para military forces are being deployed and each booth will be manned by the central forced, 6000 booths have been identified as sensitive, while in Kolakta, all polling centers have been declared super sensitive. Inter state borders and international border with Bangladesh have been sealed. Our correspondent reports that strict vigil is being kept at all entry points to Kolkata, besides a round the clock patrolling on Hoogly river.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, the district police Chief at Meerut has been suspended and district magistrate removed following violence in the district two days ago. State Cabinet Secretary Shashank Shekhar Singh told at Lucknow this evening that both the officials are charged for reaching late at the incident site. Incidents of stone pelting and arson had taken place after alleged misbehaviour with a religious leader. Three persons have been arrested in this regard. Meanwhile, district administration has claimed that normalcy is returning very fast in the town and all educational institutions are open.
||<><><>||
India today said that it is determined to fight and eliminate the menace of terrorism and piracy in cooperation with International community. In her address to the National Assembly of Mauritius, the President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil said that India and Mauritius would have an important role to play in the Indian Ocean region to which both the countries belong to.
||<><><>||
Two-day commerce secretary level talks between Pakistan and India begin in Islamabad tomorrow. The Indian delegation led by Secretary Commerce Rahul Khullar arrived in Lahore today, to participate in the talks. The Pakistani side will be led by Secretary Commerce Zafar Mahmood.
||<><><>||
The government today launched negotiable warehouse receipts system. It will help farmers gain access to loans from banks and avoid distress sale of agricultural commodities. Food and Consumer Affairs Minister, K V Thomas said in New Delhi after the launch that Negotiable warehouse receipts allow transfer of ownership of a commodity stored in a warehouse without having to deliver the physical commodity.Our correspondent reports that a post-harvest loan will incentivise farmers to store their produce in warehouses at lower rate of interest.
||<><><>||

As many as seven Indians, including Olympian Anup Sridhar have reached the main draw of the Indian Open Super Series badminton tournament that began at the Siri Fort sport complex in New Delhi today. Anup, Sai Praneeth, HS Prannoy and Sourabh Verma notched up contrasting wins to reach the main draw that gets underway tomorrow.