Archive | कृषि RSS feed for this section

>बरसात से किसानों के चेहरे खिले

20 फरवरी

>

 ओढ़ां  न्यूज.
    रविवार को क्षेत्र के बनवाला, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, झुठीखेड़ा, सालमखेड़ा, ओढ़ां, रिसालियाखेड़ा व बिज्जूवाली सहित लगभग सभी गांवों में 2 से 4 एमएम तक बरसात हुई है जिससे फसलों विशेषकर गेहूं की फसल को काफी लाभ पहुंचा है इसलिए किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। किसान भूप सिंह, जीताराम, रामजी लाल, जगदीश, चंदूराम, महावीर व रूपराम आदि ने बताया कि इस बरसात से गेहूं, चना, मेथी व सरसों आदि फसलों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि काफी समय से बरसात न होने के कारण गेहूं की बढवार रुक गई थी और किसानों को नलकूपों द्वारा सिंचाई करनी पड़ रही थी।
    रिसालियाखेड़ा के कृषि विकास अधिकारी सुरजीत कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि वर्षा होने से फसलों को फायदा हुआ है और बरसात होने से तापमान भी फसलों के अनुकूल हो जाएगा तथा किसानों को नलकूप द्वारा सिंचाई करने से होने वाले नुकसान से भी निजात मिलेगी

>सरसों में चेपा रोग से किसान परेशान

20 फरवरी

>

 ओढां  न्यूज.    
ओढ़ां क्षेत्र में  वहीं दूसरी ओर सरसों की फसल में चेपा नामक कीट बढऩे से किसानों में परेशानी देखी जा रही है। ओढ़ां के किसान बलदेव सिंह, रुपेंद्र कुंडर, मलिकपुरा के नरेश शर्मा, बनवाला के भूप सिंह, जीताराम, नुहियांवाली के कृष्ण सहारण आदि ने बताया कि सरसों की फसल में टहनियों के ऊपर फूलों पर हरे रंग के गुच्छे फैल रहे हैं जिस कारण सरसों की पैदावार पर बुरा प्रभाव पडऩे की आशंका है। इसकी रोकथाम हेतु हेतु किसान ओढ़ां स्थित खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा से मिले।
    एडीओ सुभाष गोदारा ने बताया कि यह हरे रंग का कीट होता है जो कि फूलों पर गुच्छों के रुप में पाया जाता है। इसकी रोकथाम के लिए 350 से 400 मिली लीटर रोगोर या मेटासिस्टोक्स नामक दवा डेढ़ सौ से 200 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि खुलकर बरसात हो जाए तो हरे रंग के कीटों के गुच्छे स्वयं ही नीचे गिर जाएंगे और फसल की पैदावार में कोई कमी नहीं आएगी। आज बरसात मात्र 3 एमएम ही हुई है यदि बरसात ज्यादा हुई होती तो फसलों को चेपा से छुटकारा मिल जाता।

>KISAN ATM

31 जनवरी

>

As technology is spreading its wings across the length and breadth of the country, a need was felt by Bank to provide its customers in rural areas with an ATM which is easy to operate, does not warrant high level of literacy, remembering PINS and can read out instructions on screen to get cash or services. As a solution to this Bank plans to deploy Kisan ATMs in rural areas to serve the customers of our remote rural branches. The first such ATM is installed at Sivagangai branch Tamilnadu and inaugurated by the Hon’ble Finance Minister Shri P. Chidambaram.

Kisan ATMs are user-friendly cash dispensing machines, which are voice enabled and work on bio-metric authentication like finger print verification. Kisan ATMs can communicate with the users in local language. To make the operations easier Kisan ATMs are provided with touch screen monitor. The screen options glow as the instructions are read out to the customer and the customer needs only to touch the option desired by him. The ATMs also have dip-type card reader and hence ensure that the machine never captures the card inserted by the customer. All the above features make these ATMs so easy and convenient that people with practically no exposure to technology can use it comfortably.

Kisan ATM cards

Bank has issued a new series of cards for the Kisan ATMs. The cards have an attractive design.

ATM Functions

The ATM will support the following functions:

1. Cash Withdrawal
2. Balance Enquiry

ATM operation

Kisan ATMs are meant to bring in 24×7 banking facilities with the state of art technology, which was so far available only to metro and urban population now within the reach of rural masses and thus providing an much needed fillip for Financial Inclusion.
 

>यूरिया खाद किसानों की मांग के अनुरुप उपलब्ध है

19 जनवरी

>

सिरसा, 18 जनवरी।
             जिला में इस समय यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है। विभिन्न एजेंसियों के पास जिला में 5500 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है जो किसानों की मांग के अनुरुप पर्याप्त है।
    यह जानकारी देते हुए उप-कृषि निदेशक जगदीप बराड़ ने बताया कि गत एक सप्ताह के दौरान जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा 23 हजार मीट्रिन टन से भी अधिक यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। अब तक जिला में 76 हजार 164 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई जिला में हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कृभकों द्वारा गत एक सप्ताह के दौरान 8276 मीट्रिक टन, एनएफएल द्वारा 2620 मीट्रिक टन, आईपीएल के माध्यम से 5290 मीट्रिक टन, नागार्जुना एग्रो द्वारा 4648 मीट्रिक टन, चैंबल फर्टिलाईजर द्वारा 2048 मीट्रिक टन व इफको द्वारा 438 मीट्रिक टन यूरिया की सप्लाई की जा चुकी है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में 2 लाख 75 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं, 52 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों, 11 हजार हैक्टेयर में चना एवं 12 हजार हैक्टेयर भूमि में जौ की बिजाई की गई है, जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लाख एमटी यूरिया खाद की मांग कृषि निदेशालय हरियाणा को भेजी गई है। जिला में अब तक 76 हजार 164 एमटी यूरिया खाद की सप्लाई विभिन्न सहकारी संस्थाओं व प्राईवेट कंपनियों के माध्यम से हो चुकी है और किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए एक बार में ही खाद खरीद कर इकठा न करे।

>Concept of Kisan Call Center

16 जनवरी

>


The challenges before Indian Agriculture are immense.  This sector needs to grow at a faster rate than in the past to allow for higher per capita income and consumption.  It is an accepted fact that the sound agricultural development is essential for the overall economic progress.  About two thirds of workforce directly or indirectly dependent on agriculture.  This sector generates about 28 percent of its GDP and over 15 percent of exports.  Rising consumer prosperity and the search by farmers for higher incomes will simultaneously drive crop diversification.  Export opportunities for agricultural products are also expected to continue to grow, provided India could meet the stability, quality and presentation standards demanded by foreign trade and consumers and maintain its comparative advantage as a relatively low cost producer.
Given its range of agro-ecological setting and producers, Indian Agriculture is faced with a great diversity of needs, opportunities and prospects.   The well endowed irrigated areas which account for 37 percent of the country’s cultivated land currently contribute about 55 percent of agricultural production, whereas, rainfed agriculture which covers 63 percent accounts for only 45 percent of agricultural production.   In these less favorable areas, yields are not only low but also highly unstable and technology transfer gaps are much wider as compared to those in irrigated areas.
If it is to respond successfully to these challenges, greater attention will have to be paid to information-based technologies. Strengthened means of dissemination will be needed to transmit this information to farmers. Both technology generation and transfer will have to focus more strongly than ever before on the themes of optimization in the management of their available resources by producers, sustainability, coping with diversity by adapting technology more specifically to agro-ecological or social circumstances and raising the economic efficiency of agriculture.  To make information transfer more effective, greater use will need to be made of modern information technology and communication among researchers, extensionists and farmers. 
Public extension system requires a paradigm shift from top-down, blanket dissemination of technological packages, towards providing producers with the knowledge and understanding with which they solve their own location – specific problems.  Continuous two-way interaction among the farmers and agricultural scientists is the most critical component of Agricultural Extension. 
At present, the issues have been addressed by the Extension Systems of State Departments of Agriculture, State Agricultural Universities (SAUs), KVKs, NGOs, Private Extension Services through various extension approaches in transfer of technology. A limitation in Transfer of Technology (TOT) model continues to remain a challenge for the public and private extension systems.  With the availability of telephone and Internet, it is now possible to bridge this gap to quite a large extent by using an appropriate mix of technologies.
The Department of Agriculture & Cooperation, Ministry of Agriculture, Govt. of India has  launched Kisan Call Centers with a view to leverage the extensive telecom infrastructure in the country to deliver extension services to the farming community. The purpose of these Call Centers is mainly to respond to issues raised by farmers instantly in the local language, on continuous basis.

>Vernacular Words

8 जनवरी

>

Abadi Deh In inhabitant site of village
Badastur Unaltered
Banjar Uncultivated land
Banjar Jadid New fellow (land not cultivated for continuous four harvests though it was cultivated earlier.
Banjar Kadim Old fallow (If continued to be uncultivated for next four harvests)
Barani Dependent on rainfall
Bigha A measure of area (It is different in different areas)
Biswa One twentieth of a bigha
Biswansi One twentieth of a biswa
Chahi Irrigated from well
Chahi Nahri Irrigated partly from a well and partly from canal.
Chari A kind of millet (g.v.) grown for fodder
Chaukidar Village Watchman
Chkota Lump grain rent or rent consisting of a foxed amount of grain in the rabi and kharif.
Dholi Death bed gift or a small plot of land to a Brahmin
Gair-Mumkin Barren
Girdawar Kanungo or Supervisor of Patwaris
Girdawari Harvest Inspection
Gosha Corner
Jawar A kind of millet (Sorghum Val gave)
Kalar Barren Land (Sour Clay)
Kanal A measure of area
Kanungo Supervisor of Patwaris
Karam Unit of Length
Kharaba Portion of crop which has failed to come.
Kharif Autumn harvest
Khasra List of fields, field register
Khasra Girdawari Harvest Inspection Register
Khata Holding of tenant
Khatauni Holding slips prepared at re-measurement
Khewat A list of Owner’s holding
Khewat/Khatauni A combined Khewat & Khatauni
Khud Kashat Cultivated by the owner himself
Killabandi Rectangular measurement
Lamaberdar Village Headman
Latha Girdawari Cloth copy of the Patwari’s Map
Marla Measuring of Area
Masri A small pulse
Mauza Village
Min Portion / Part
Misal Haqiyat Record-of-Right
Musavi Mapping Sheet
Nahri Irrigated from canal
Naib-Tehsildar The Deputy or Assistant of Tehsildar
Parat Patwar Patwari copy of the new settlement record
Parat Sarkar Government Copy of the new settlement record
Patwari A Village Accountant or Registrar
Rabi Spring Harvest
Sabik Former
Sub-Division A sub division of a district
Sub-Divisional Magistrate In-charge of a tehsildar
Taccavi Loan granted by a Government to landowner for agriculture purposes.
Tehsildar In-charge of a tehsil
Waris Successor
Wasil Baqi Nawis Revenue Accountant in the Tehsil
Wattar Diagonal Line
Zamindar Landowner

>जमीन जायदाद से सम्बंधित शब्द

8 जनवरी

>    

1    आबादी देह    गॉंव का बसा हुआ क्षेत्र ।
2    मौजा    ग्राम
3    हदबस्त    त्हसील में गॉंव का सिलसिलावार नम्बर ।
4    मौजा बेचिराग    बिना आबादी का गॉंव ।
5    मिसल हकीयत    बन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
6    जमाबन्दी    भूमि की मलकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक ।
7    इन्तकाल    मलकियत की तबदीली का आदेश ।
8    खसरा गिरदावरी    खातेवार मलकियत,बोने व लगान का रजिस्टर ।
9    लाल किताब    गॉंव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक ।
10    खतौनी पैमाईश    बन्दोबस्त/चकबन्दी में पैमाईश के बाद मलकियत की जोत का विवरण ।
11    शजरा नसब    भूमिदारों की वंशावली ।
12    पैमाईश    भूमि का नापना ।
13    गज    भूमि नापने का पैमाना ।
14    अडडा    जरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
15    जरीब    भूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
16    गठठा    57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग ।
17    क्रम    66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
18    क््रास    लम्ब डालने के लिए लकडी का यन्त्र ।
19    झण्डी    लाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस ।
20    फरेरा    दूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा ।
21    सूए    पैमाईश के लिए एक फुट सरिया ।
22    पैमाना पीतल    म्सावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
23    म्ुसावी    मोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
24    शजरा    खेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा ।
25    शजरा किस्तवार    टरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा
26    शजरा पार्चा    कपउे पर बना खेतों का नक्शा ।
27    अक्स शजरा     शजरे की नकल (प्रति)
28    फिल्ड बुक    खेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
29    बीघा    40ग40 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत ।
30    मुरब्बा    25 किलों की समूह यानि 200 कनाल
31    मुस्ततील    25 एकड का समूह यानि 200 कनाल
32    इस्तखराज    नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना
33    रकबा    खेत का क्षेत्रफल
34    किस्म जमीन    भूमि की किस्म
35    जमीन सफावार    खेतों का पृष्ठवार जोड
36    थ्मजान खातावार    जेतवार जोड
37    मिजान कुलदेह    गॉंव के कुल क्षेत्रफल का जोड
38    जोड किस्मवार    गॉंव की भूमि का किस्मवार जोड
39    गोशा    खेत का हिस्सा
40    त्तीमा    खेत का बांटा गया भाग
41    व्तर    कर्ण
42    बिसवांसी    57.157 ईंच कर्म का वर्ग
43    बिसवा    20 बिसवांसी
44    बिघा    20 बिसवा
45    म्रला    9 सरसाही बारबर 30-1/4 वर्ग गज त्र1/20
46    क्नाल    20 मरले 605त्र वर्ग गज त्र1/8 एकड
47    एकड    एक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे- 16 बिसवेत्र(4840 वर्ग गज)
49    शर्क    पूर्व
50    गर्व    प्श्चिम
51    जनूब    दक्षिण
52    शुमाल    उत्तर
53    खेवट    मलकियत का विवरण
54    खतौनी    कशतकार का विवरण
55    पत्ती तरफ ठोला    गॉंव में मालकों का समूह
56    गिरदावर(कानूनगो)    पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
57    दफतर कानूनगो    तहसील कार्यालय का कानूनगो
58    नायब दफतर कानूनगो    सहायक दफतर कानूनगो
59    नायब तटवारी    रिकार्ड रूम तहसील के देखभाल करने वाला पटवारी ।
60    सदर कानूनगो    जिला कार्यालय का कानूनगो ।
61    वासल वाकी नवीस    राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
62    मालिक    भूमि का भू-स्वामी
63    कास्तकार    भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
64    मालक कब्जा    मालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
65    मालक कामिल    मालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
66    शामलात     सांझाी भूमि
67    शामलात देह    गॉंव की शामलात भूमि
68    शामलात पाना    पाने की शामलात भूमि
69    शामलात पत्ती    पत्ती की शामलात भूमि
70    शामलात ठौला    ठोले की शामलात भूमि
71    मुजारा    भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।
72    मौरूसी    बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा
73    गैर मौरूसी    बेदखल होने योग्य कास्तकार
74    छोहलीदार    जिसको भूमि दान दी जावे ।
75    व्सायल आबपासी    सिंचाई के साधन ।
76    नहरी    नहर के पानी से सिंचित भूमि ।
77    चाही नहरी    नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि
78    चाही    क्ुएं द्वारा सिंचित भूमि
79    चाही मुस्तार    खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
80    बरानी    वर्षा पर निर्भर भूमि ।
81    आबी    नहर व कुएंे के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।
82    बंजर जदीद    चार फसलों तक खाली भूमि ।
83    बंजर कदीम    आठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।
84    गैर मुमकिन    कास्त के अयोग्य भूमि ।
85    नौतौड    कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।
86    क्लर    शोरा या खार युक्त भूमि ।
87    चकौता    नकद लगान ।
88    सालाना    वार्षिक
89    लगाने बिलमुक्ता साल तमाम    क्ुल वार्षिक तयशुद्वा लगान ।
90    बटाई    पैदावार का भाग ।
91    तिहाई    पैदावार का 1/3 भाग ।
92    निसफी    पैदावार का 1/2 भाग ।
93    पंज दुवंजी    पैदावार का 2/5 भाग ।
94    चहाराम    पैदावार का 1/4 भाग ।
95    तीन चहाराम    पैदावार का 3/4 भाग ।
96    बहिस्सा बराबर     समभाग ।
97    मुन्द्रजा    पूर्वलिखित (उपरोक्त)
98    मजकूर    चालू
99    राहिन    गिरवी देने वाला ।
100    मुर्तहिन    गिरवी लेने वाला ।
101    बाया    भूमि बेचने वाला ।
102    मुस्तरी    भूमि खरीदने वाला ।
103    वाहिब    उपहार देने वाला ।
104    मौहबईला    उपहार लेने वाला ।
105    देहिन्दा    देने वाला ।
106    गेरिन्दा    लेने वाला ।
107    लगान    मुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस
108    पैमाना हकीयत    शामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।
109    सरवर्क    आरम्भिक पृष्ठ ।
110    इण्डैक्स    पृष्ठ वार सूची ।
111    मकव्वा(शजरा नसब)    शजरा नसब वंशावली रखने का लिफाफा ।
112    इन्डैक्स (रदीफवार)    वर्णमाला अनुसार मालिकों की सूची ।
113    इन्डैक्स नम्बरान खसरा    गॉंव के पूरे खेतों के नम्बरों की सूची ।
114    मुफसल जमाबन्दी    विस्तारपूर्वक जमाबन्दी ।
115    नक्शा कमीबेशी    पिछली जमाबन्दी के मुकाबले में क्षेत्रफल की कमी या वृद्वि
116    नक्शा मुआफीयात व पैन्शनखारान ।    मुआफीदारों व पैंशन भोगियों की सूची ।
117    नक्शा हकूक चाहात     क्ूएं द्वारा पानी लेने के अधिकार ।
118    वाजिबुलअर्ज    ग््रामवासियों के ग्राम सम्बन्धी रस्में रीति रिवाज ।
119    थ्वरासत    उत्तराधिकार ।
120    लावल्द(बिलाजन)    थ्नसंतान व बिला विधवा ।
121    मुतवफी    मृत्क
122    हिब्बा    उपहार ।
123    बैयहकशुफा    भूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।
124    श्रहन बाकब्जा    कब्जे सहित गिरवी ।
125    आड रहन    बिला कब्जा गिरवी ।
126    बैयवहिफज रहन    रहन होते हुए भूमि अन्य को बेचना ।
127    रहन दर रहन    मुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना ।
128    सैंकिण्ड रहन    राहिन द्वारा मुर्तहिन के ईलावा किसी अन्य के पास गिरवी रखना ।
129    फकुल रहन    गिरवी रखी भूमि को छुडा लेना ।
130    बैयहक मुर्तहिनी    मुर्तहिनी द्वारा अपने अधिकार उतनी ही राशि में बेचना ।
131    इन्तकाल फकुलरहन(तरतीबी)    रिकार्ड के इन्द्राज को ठीक करने के लिए इन्तकाल दर्ज करना
132    फक सैकिण्ड रहन    सैकिण्ड रहन छुडवाना ।
133    तबादला    भूमि के बदले भूमि लेना ।
134    बैय    जमीन बेच देना
135    तकसीम खानगी    भूमि का घरेलू बंटवारा ।
136    तकसीम बहुकम अदालत    भूमि की अदालत द्वारा बंटवारा या तकसीम
137    तबदील मलकियत    न्यायालय के आदेशानुसार मलकियत की तबदीली ।
138    पडत सरकार    राजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।
139    पडत पटवार    रिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति ।
140    मुसन्ना    असल रिकार्ड के स्थान पर बनाया जाने वाला रिकार्ड ।
141    फर्द    नकल
142    फर्द बदर    राजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।
143    मिन    भाग
144    गिरदावरी    खेतों का फसलवार निरीक्षण ।
145    जिंसवार    फसलवार जिंसों का जोड
146    बन्दोबस्ती झाड पैदावार    बन्दोबस्त के दौरान निर्धारित की गई औसत पैदावार(जमीन की किस्तवार)
147    फसल खरीफ    सावनी की फसल
148    खराबा    प््रााकृिितक आपदा से खराब हुई फसल ।
149    फसल रबी    आसाढी की फसल ।
150    पुख्ता    औसत झाड पैदावार के अनुसार पक्की फसल
151    साबिक    भूतपूर्व, पूर्व,पुराना ।
152    हाल    वर्तमान, मौजूदा ।
153    बदस्तूर    जैसे का तैसा(पूर्ववत)
154    तकावी    फसल ऋण ।
155    कुर्की    अटैचमैन्ट
156    दसतक    राईट आफ डिमाण्ड
157    नीलाम    खुली बोली द्वारा बेचना ।
158    बिला हिस्सा    जिसमें भाग न हो ।
159    मिन जानिब    की ओर से ।
160    बनाम    के नाम ।
161    जलसाआम    जनसभा ।
162    बशनाखत    की पहचान पर ।
163    पिसर या वल्द    पुत्र
164    दुखतर    सुपुत्री
165    वालिद    पिता
166    वालदा    माता
167    बेवा    विधवा
168    वल्दीयत    पिता का नाम
169    हमशीरा    बहन
171    पिसल मुतबन्ना    गोद लिया हुआ पुत्र
172    हद    सीमा
173    हदूद    सीमायें
174    सेहहदा    तीन गॉंवों की एक स्थान पर मिलने वाली सीमाओं पर पत्थर
175    बखाना कास्त    कास्त के खाने में दर्ज ।
176    सकूनत    निवास स्थान
177    महकूकी    काटकर दोबारा लिखना
178    मसकूकी    बिना काटे पहले लेख पर दोबारा लिखना
179    बुरजी सरवेरी    सर्वेक्षण का पत्थर
180    चक तशखीश    बन्दोबस्त के दौरान भूमि की पैदावार के अनुसार तहसील की भूमि का निरधारण
181    दो फसली    वर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि
182    खाली साल तमाम    सारे साल खाली पडी भूमि
183    मेण्ड    खेत की सीमा
184    गोरा देह भूमि    गॉंव के साथ लगती भूमि
185    हकदार    मालिक भूमि
186    इकरारनामा    आपसी फैसला
187    मुख्तियारनामा     अधिकार पत्र
188    मुिख्तयारनामा खास    विशेष कार्य के लिए दिया गया अधिकार पत्र
189    मुख्तियारनामा आम    सभी कार्यों के लिए दिया गया अधिकार पत्र
190    खुशहैसियत    अच्छी हालत
191    महाल    ग्राम
192    कलां    बडा
193    खुर्द    छोटा
194    जदीद    नया
195    मालगुजारी    भूमिकर
196    तरमीम    बदल देना
197    गोत    वंश का गोत्र
198    जमां    भूमि कर
199    झलार    नदी नाले से पानी देने का साधन
200    कनकूत या कण    पैदावार का अनुमान(खडी फसल का अनुमान)
201    कारगुजारी    प्रगति रिपोर्ट
202    खाका    प्रारूप

>खाद आपूर्ति का आश्वासन

7 जनवरी

>सिरसा,  07 जनवरी। उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि अगले सप्ताह के शुरु में ही नैशनल फर्टिलाइजर लिमिटिड से जिला में आठ हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंच जाएगा जिसे किसानों की मांग के अनुसार वितरित कर दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि एक हजार मीट्रिक टन यूरिया कल आठ जनवरी को ही जिला में पहुंचेगा जिसे किसानों को एक बार मांग अनुसार पर्याप्त मात्रा में वितरित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पूरे सीजन के लिए एक बार में ही खाद खरीद कर जमा  न करे। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 75 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं, 12 हजार हैक्टेयर भूमि में चना, 52 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसो तथा 10 हजार हैक्टेयर भूमि में जौ फसल की बिजाई की गई है जिनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक लाख एमटी यूरिया खाद की मांग कृषि निदेशालय हरियाणा को भेजी गई है। जिला में अब तक 55 हजार एमटी यूरिया खाद की सप्लाई विभिन्न सहकारी संस्थाओं व प्राईवेट कंपनियों के माध्यम से हो चुकी है और किसानों को वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 45 हजार एमटी यूरिया खाद जिला में पहुंचना है जिसमें से एनएफएल की 8 हजार मीट्रिक की खेप भी अतिशीघ्र पहुंचेगी।

>बरसात से किसानों के चेहरे खिले

1 जनवरी

>

ओढ़ां न्यूज़
    गत रात्रि और आज सुबह हुई बरसात के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। बनवाला, रिसालियाखेड़ा, रत्ताखेड़ा, राजपुरा और मुन्नावाली आदि गांवों के किसानों साहब राम नंबरदार, जयवीर, प्रवीण, कान्हाराम,श्रवण कुमार, मनफूल, कालूराम, महेंद्र सिंह आदि ने बताया कि इस बरसात से सरसों, गेहूं, जौं, चना, मेथी आदि फसलों को बहुत फायदा हुआ है। इस बरसात के कारण नलकूपों द्वारा लगाया गया पानी जो कि खारा है परेशानी से छुटकारा मिल गया है। बरसात के कारण पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध हो सकेगा। फसलें ठंड से बच जाएंगी और कम सिंचाई की आवश्यकता होगी। मलिकपुरा के सरपंच इकबाल सिंह और नंबरदार रामप्रताप ने बताया कि इस बरसात से पानी की बचत होगी क्योंकि किसानों को एक सिंचाई का फायदा हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे सरसों व गेहूं की बढ़वार ज्यादा होगी तथा नलकूप बंद होने से बिजली व डीजल दोनों की बचत होगी।
    इस विषय कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा ने बताया कि ओढ़ां क्षेत्र में हुई 8 एमएम बरसात से गेहूं, जौं, चना व हरा चारा आदि फसलों को लाभ हुआ है तथा इससे किसी फसल को नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि अब यदि मौसम खुल जाए और धूप निकल आए तो फसलों को और भी फायदा होगा।
23 दिसम्बर

>

50 किसानों का दल ख्योवाली पहुंचा
 
झज्जर से ख्योवाली पहुंचा किसानों का दल
 ओढ़ां न्यूज़
    गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान के रमन गोदारा के फार्म हाऊस पर झज्जर से 50 किसानों का एक दल बागवानी अधिकारी शिवप्रकाश के साथ पहुंचा। 
    दल में शामिल किसानों ने पानी की बचत करने हेतु जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली जिसके तहत रमन गोदारा ने रमन गोदारा ने टपका सिंचाई सिस्टम दिखाते हुए इसके द्वारा की जाने वाली सिंचाई की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इजराइल देश में अत्यधिक रेगिस्तान होने के कारण टपका सिंचाई सिस्टम को सर्वप्रथम इजराइल ने ही अपनाया और जो अब खेती के मामले में अन्य सभी देशों से कहीं ज्यादा विकसित है। रमन गोदारा ने किसानों को ऑनलाइन, इनलाइन व लेकट्रल सिस्टम भी दिखाया जिसके द्वारा किन्नू के पौधों को पानी दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों को तरल खाद के विषय में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि ये खाद पौधों को किस सिस्टम के द्वारा पहुंचाई जाती है। किसानों ने वहां पर भूमि से 14-15 फीट गहरे वाटर टैंक को भी देखा जिसमें एक करोड़ 38 लाख लीटर पानी जमा होता है और जिससे एक महीने तक 60 से 70 एकड़ में फैले पौधों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा सकता है। उन्होंने फिल्टर सिस्टम जिसमें सिलिका सैंड से पानी डिस्क फिल्टर में होकर जाता है दिखाते हुए बताया इस सिस्टम से पानी किस तरह पौधों तक जाता है और सभी पौधों में पानी अंडरग्राऊंड पाइपों के द्वारा ऑनलाइन व इनलाइन के माध्यम से बूंदों के रूप में पौधों को कैसे मिलता है। इस अवसर पर कुछ किसानों ने रमन गोदारा व उद्यान विकास अधिकारी से अनेक सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने मौके पर ही उत्तर दिया।