>local sirsa news सिरसा समाचार

7 जुलाई

>

नाव चालकों, मोटर बोट चालकों तथा गोताखोरों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा
, 7 जुलाई।      जिला में बाढ़ जैसी स्थिति में बचाव कार्य के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न गांव के दो दर्जन से भी अधिक नाव चालकों, मोटर बोट चालकों तथा गोताखोरों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा और कार्य के दौरान इन लोगों को जिला प्रशासन द्वारा 1000 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा। यह बात सिरसा के उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज इन सभी नाव चालकों तथा मोटर बोट चालाकों की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि इन सभी बोट चालकों को नवीनतम तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला के बाढ़ अनुदेशक श्री रणजीत सिंह सोखल इन्हें प्रशिक्षण देंगे जो नाव और बोट चालन का कुरूक्षेत्र और हथनी कुंड बैराज में प्रशिक्षण पाप्त कर चुके हैं।
    उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के दौरान घग्घर नदी में पानी बढ़ जाने और बाढ़ के एतिहातन प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में किश्तियों, मोटर बोट और चप्पू आदि की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के पास इस समय 11 किश्तियां, पांच मोटर बोट तथा 40 चप्पू उपलब्ध हैं जिनकी पूरी तरह से मरम्मत करवाकर तैयार रखा गया है। कई गांवों में घग्घर के आरपार जाने के लिए किश्तियां उपलब्ध करवाई गई हैं जिनमें पनिहारी, फरवाई, बुढ़ाभाणा सहित कई गांवों शामिल हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि बाढ़ बचाव के लिए जिला में प्रशासन द्वारा सभी तरह के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला में विभिन्न जगहों पर पांच बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जिनमें दूरभाष की सुविधा भी उपलब्ध है। सभी बाढ़ नियंत्रण कक्षों में इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में डीआरओ सिरसा को इंचार्ज बनाया गया  है जिनका नंबर 01666-248882 हैं। इसी प्रकार से तहसील कार्यालय सिरसा घग्घर डिवीजन के कार्यकारी अभियंता कार्यालय, तहसील कार्यालय डबवाली, तहसील कार्यालय ऐलनाबाद तथा रानियां के तहसील कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि जिला में उनकी अध्यक्षता में बाढ़ नियंत्रण समिति भी गठित की गई है जिनमें पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया। इसके अलावा बाढ़ से संबंधित सभी प्रकार की अग्रिम सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बाढ़ से प्रभावित अढ़ाई दर्जन से भी अधिक गांवों की पहचान की गई है। इन गांवों में से 15 गांवों का विशेष प्रबंध के लिए चयन किया गया।  इन सभी गांवों को सैक्टरों में बांटा गया। एक सैक्टर में झोपड़ा, नेजाडेला कलां, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़, पनिहारी, मुसाहिबवाला गांव को शामिल किया गया है। इस सैक्टर में तहसीलदार सिरसा और सिंचाई विभाग के रोड़ी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार से सहारणी, नेजाडेला खुर्द, मल्लेवाला, बुढ़ाभाणा, किराडकोट, नागोकी, रंगा, लहंगेवाला और मत्तड़ गांव को दूसरे सैक्टर में शामिल किया गया है जिसमें सिरसा के उपमंडलाधिकारी नागरिक और सिंचाई विभाग के नहराना डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। इसके साथ-साथ जिला की सीमा में बहने वाली घग्घर नदी पर निगरानी के लिए नदी को भी सैक्टरों में बांटा गया है। घग्घर मुसाहिबवाला से लेकर ओटू तक, ओटू वीयर से जीवननगर ब्रिज तक  तथा जीवननगर ब्रिज से राजस्थान कनाल साइफन तक तीन सैक्टर बनाए गए हैं जिनमें दो-दो अधिकारियों को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि हालांकि अभी घग्घर नदी में पानी बहने की मात्रा बिल्कुल कम है। इस समय ओटू वीयर में 1000 क्यूसिक, चांदपुरा में 800 क्यूसिक तथा खनौरी पर भी बहुत कम पानी की सूचना है। इसलिए अभी सिंचाई विभाग द्वारा और अधिक पुख्ता इंतजाम करने का कार्य जारी है। विभाग द्वारा पहले से ही सभी तटबंधों को मजबूत किया जा चुका है तथा ओटू वीयर से आगे घग्घर नदी की धार (क्रीक) को गहरा किया गया है। इसके अलावा जिला में अन्य ड्रेनों की भी सफाई करवाई गई है।

युवाओं को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने और शिक्षा का विस्तार करने के लिए 115.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई
सिरसा,
7 जुलाई।    जिला में युवाओं को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने और शिक्षा का विस्तार करने के लिए वर्तमान सरकार के साढ़े छह वर्ष के कार्यकाल में 115.30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है, जिससे सिरसा जिला ने शिक्षा हब के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। यह जानकारी गृह उद्योग एवं शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज यहां प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
    उन्होंने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्थानीय चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए सरकार की जो भूमिका रही है वह किसी से छिपी नहीं हुई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में भवन निर्माण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर 56 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है जिससे आज इस विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुई है। इस विश्वविद्यालय की पहचान अभी तक आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में थी लेकिन सरकार ने इस विश्वविद्यालय के विकास में एक और डग भरा है। अब हरियाणा के दो जिलों सिरसा और फतेहाबाद जिलों के 40 से भी अधिक सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। सरकार का यह निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस निर्णय से जहां विश्वविद्यालय के विकास को चार चांद लगेंगे वहीं दो जिलों के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा और छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए रास्ते खुलेंगे।
    श्री कांडा दोनों जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया गया है। इससे पूर्व इन जिलों के महाविद्यालय कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र से सम्बद्घ थे और कुरूक्षेत्र की दूरी अधिक होने के कारण यहां के विद्यार्थी एवं आम जनता महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा से जोडऩे की बार-बार मांग कर रहे थे और मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के दौरान भी लोगों ने इन जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोडऩे का आग्रह किया था और इसी के फलस्वरूप यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री का सिरसा जिले के साथ विशेष लगाव है और वे इस जिले के लोगों की मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास करते हैं।
    उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ जिला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐलनाबाद और डबवाली में दो राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गई है जिन पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हुई है। डबवाली में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए सभी प्रशासकीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ-साथ जिला में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 58 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत लड़कियों को मुफ्त साईकिल प्रदान करने, बच्चों को मुफ्त किताबें वितरित करने और नए स्कूलों के निर्माण पर साढ़े 44 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और उच्च विद्यालयों में कमरों के निर्माण, मरम्मत तथा कंप्यूटर लैब आदि स्थापित करवाने पर आठ करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में 11 आदर्श विद्यालय भी घोषित किए गए हैं जिनमें सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर तीन करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च की है। इसी तरह से स्कूली विद्यार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा दिया गया जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। इस प्रकार से शिक्षा के मामले में सिरसा जिला ने नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दूरगामी सार्थक परिणाम आएंगे और भविष्य में यहां के शिक्षण संस्थाओं से निकलने वाले विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर जिला की पहचान बनाएंगे।

आंगनवाड़ी केंद्रों व भवनों के निर्माण व उसमें सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए 12 करोड़ 59 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की गई
सिरसा,
7 जुलाई। जिला में नौनिहाल के बेहतर स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा के लिए तैयार करने हेतु आंगनवाड़ी केंद्रों व भवनों के निर्माण व उसमें सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 12 करोड़ 59 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में पिछड़ा अनुदान निधि योजना के तहत 2 करोड़ 89 लाख 80 हजार की लागत से 63 आंगनवाड़ी केन्द्रों कर स्थापना की जा रही है। ये केंद्र जिला के बड़ागुढा में 10 केंद्रों की स्थापना व डबवाली  में 13 व रानियां व ऐलनाबाद में 16-16, माधोसिंघाना में 8 केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2007-09 में 145 आंगनवाडी़ केन्द्रों का निर्माण करवाया जा चुुका है, जिन पर 4 करोड़ 99 लाख 14 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। इन सभी आंगनवाड़ी केंद्रो ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि पिछड़ा अनुदान निधि योजना के तहत 1344 आंगनवाड़ी केंद्रों में ट्वॉय किट दी गई जिसमें 4 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि खर्च की गई।  इसके साथ-साथ 1223 आंगनवाड़ी केंद्रों में 5495 रुपए की लागत से गैस कनैैक्शन दिए गए है, जिस पर 6 लाख 72 हजार 385 रुपए की राशि खर्च की गई। उन्होंने बताया कि 1344 आंगनवाड़ी केंद्रो में सीलिंग फन लगाए गए जिस पर 12 लाख 72 हजार 768 रुपए की राशि खर्च की गई।
    उन्होंने बताया कि जिला में बच्चों को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करने एवं उनके लिए गांवंों में एक परिसम्पत्ति सृजित करने हेतु आंगनवाड़ी भवनों  के निर्माण की योजना चलाई गई है। उन्होंने बताया कि  जिला में एक आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित करने के लिए पिछड़ा अनुदान क्षेत्र योजना के तहत 4 लाख 60 हजार रुपए की राशि केंद्रों की  पंचायतों को प्रदान की जाती है। पंचायतों द्वारा कम से कम 200 वर्ग गज भूमि नि:शुल्क आंगनवाडी़ केंद्रों की स्थापना के लिए उपलब्ध करवाती है।

814 सीटों पर 2963 इच्छुक विद्यार्थियों के दाखिला-पत्र प्राप्त हुए
हिसार 
7 जुलाई 2011-गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ एमएल रंगा ने बताया कि 9 एमटैक, 4 एम  फार्मेसी, 11 एमएससी व 4 पीजी डिप्लोमा पाठïयक्रमों में 814 सीटों पर 2963 इच्छुक विद्यार्थियों के दाखिला-पत्र प्राप्त हुए है।  उन्होने बताया कि मैरिट लिस्ट का निर्धारण विद्यार्थियों को दाखिला प्रवेश परीक्षा व शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको को बराबर-बराबर आधार पर सम्मिलित करके किया जाएगा। 
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि 9 जुलाई को ग्रुप-1 के पाठ्यक्रम एमएससी एप्लाईड साइक्लोजी, एमएसी मॉस कम्यूनिकेशन, एमएससी डवलपमेंट कम्यूनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन डिफेन्स जर्नलिजम, एमएससी एडवरटाइ्रजिंग मैनेजमेंट एण्ड पब्लिक रिलेशन्स, पीजी डिप्लोमा इन वैब एडवरटाईजिंग एण्ड एनिमेशन तथा पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म पीआर का व 10 जुलाई को ग्रुप-2 के पाठ्यक्रम एमएससी इण्डस्ट्रीयल माईक्रोबायोलोजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी एन्वायरमेंटल साईंसिस, एमएससी फूड टैक्नोलाजी, एमएससी बायो टैक्नोलाजी व पीजी डिप्लोमा इन पिगमेंट एण्ड पेन्ट टैक्नोलाजी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रो जागलान ने बताया कि ग्रुप-1 में 238 व ग्रुप-2 में 1412 दाखिला पत्र प्राप्त हुए है।
प्रो जागलान ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्रुप-1 में सम्मिलित 7 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 9 जुलाई व ग्रुप-2 में सम्मिलित 8 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 जुलाई को सुबह 11:30 से 1:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

बात के धनी श्री हुड्डा एक बार फिर अपने वायदों पर खरे उतरे है
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने सिरसा व फतेहाबाद के सारे कालेजों को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय से जोड़े जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बात के धनी श्री हुड्डा एक बार फिर अपने वायदों पर खरे उतरे है तथा जिलावासियों की चिरलंबित मांग को पूरा किया है।
श्री मेहता आज अपने कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, जग्गी बाजेकां, औमप्रकाश फूलकां, वेद प्रकाश कसुंभी, हंसराज सलारपुर, सतपाल गोदारा शेरपुरा, प्रेम सैनी, रमेश गोयल, अभिमन्यू मलिक, भूप सिंह भडोरिया, बंसी कायत, चंद्रभान कुलडिया फूलकां, दर्शन सिंह चमकीला, सुरिंद्र कौर,दर्शनारानी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में सिरसा में आयोजित हुई बढ़ते कदम रैली में सिरसा वासियों से वायदा किया था कि वे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का संपूर्ण विकास करवाएंगे साथ ही लड़कियों के लिए अलग कालेज की स्थापना की जाएगी। अपने वायदे पर खरा उतरते हुए मुख्यमंत्री ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय को सिरसा व फतेहाबाद जिलों के 42 से अधिक कालेजों को जोड़कर न केवल इस क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है, बल्कि विश्वविद्यालय के विकास के द्वार भी खोले हैं। श्री मेहता ने कहा कि सिरसा में महिला कालेज की स्थापना के लिए भी चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के समक्ष मिनी बाईपास पर पड़ी साढ़े 18 एकड़ भूमि को शीघ्र ही मंजूरी मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन होगा साथ ही चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय व सिरसा जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे। इस अवसर पर श्री मेहता ने शिक्षा विभाग में तबादला नीति में महिलाओं को विशेष छुट दिए जाने की भी सराहना की।

9 किलो 800 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को काबू किया
सिरसा।
थाना शहर सिरसा की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान विश्वकर्मा चौक के निकट से 9 किलो 800 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कैलाशचंद पुत्र भगवानाराम निवासी खिरोड जिला झूंझनु राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक जसबीर ङ्क्षसह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ विश्वकर्मा चौक के पास तैनात थे, इसी दौरान बस स्टैंड की ओर से निकल कर एक व्यक्ति आया व पुलिस पार्टी को देखकर खिसकने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 किलो 800 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने संजयखान पुत्र गुलमोहम्मद खान निवासी चतरगढपट्टी सिरसा को 8 बोतल शराब सहित डबवाली रोड क्षेत्र से काबू किया। वहीं सदर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में पम्मा पुत्र बंजार सिंह निवासी मल्लेकां को 510 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया।
थाना शहर सिरसा पुलिस की हुडा पुलिस चौकी ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 32 बोर के नाजायज पिस्तौल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरेश कुमार पुत्र रमेशचंद निवासी वेदवाला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। शहर थाना की हुडा पुलिस चौकी के मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने हुडा के सैक्टर 20 क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति ने छिपने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 32 बोर का एक नजायज पिस्तौल बरामद हुआ। आरोपी को आज न्यायलय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
शहर थाना सिरसा पुलिस ने बीती 25 मई को मुल्तानी कालोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरूण पुत्र जनकराज निवासी मुल्तानी कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस संबंध में सुनीता पत्नी सुरेंद्र निवासी मुल्तानी कालोनी की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी दीपक पुत्र लालचंद निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी को पहले की काबू कर लिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अरूण से पूछताछ की जा रही है।
जिला की रानियां पुलिस ने ट्राला चोरी के मामले में घटनास्थल से 6 वर्ष से फरार चल रहे उदघोषित अपराधी को पंजाब की अमृतसर जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर ऐलनाबाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी को आज पुन: ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है। रानियां थाना के प्रभारी निरीक्षक हीरा ङ्क्षसह ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अमरजीत ङ्क्षसह पुत्र हरबंस सिंह निवासी कत्थू नंगल के खिलाफ थाना रानियां में 2005 में ट्राला चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के चार आरोपियों  को गिरफ्तार कर रानियां पुलिस ने चोरीशुदा ट्राला पहले की बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी अमरजीत सिंह फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि रानियां पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अमरजीत ङ्क्षसह अमृतसर की जिला जेल में चोरी के दो मामलों के संबंध में जेल में हैं, उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर रानियां पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत से प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174ए के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया है।
सिरसा। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों ने अपना संपूर्ण जीवन पुलिस विभाग व आमजन की सेवा में समर्पित कर दिया है, जिसके लिए वे प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है। श्री गुप्ता आज पुलिस लाईन में स्थित सामुदायिक केंद्र में सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत होने वाले 9 पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि वे सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों से प्र्रेरणा लें। आज सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों निरीक्षक सतपाल, उपनिरीक्षक जगदीश राय, आसाराम, जगदीशचंद्र, जयसिंह, सहायक उपनिरीक्षक सुबे सिंह, महीपाल, मुख्य सिपाही हरदीप सिंह तथा बहादूर सिंह के नाम शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण मेहता, डीएसपी डबवाली बाबूलाल यादव, डीएसपी ऐलनाबाद रविंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय पूर्णचंद पंवार सहित जिला के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

230 मरीजों की आंखों की जांच की
ओढ़ां
-गांव राजपुरा में पंचायतघर के निकट ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित आंखों के नि:शुल्क शिविर में सिरसा के सूर्या अस्पताल के डॉ. जितेंद्र एवं डॉ. अमरजीत ने अपनी टीम के साथ 230 मरीजों की आंखों की जांच की। जांचे गए 230 मरीजों में से 15 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिनका आप्रेशन किया जाएगा। कैंप में आए  सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र ने बताया कि आंखें हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं अत: इनकी देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आंखों की देखभाल हेतु नियमित अंतराल पर आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए तथा डॉ. के निर्देशानुसार उपचार करवाते रहना चाहिए। सरपंच सहजिंद्र सिंह ने बताया कि जिन मरीजों के आप्रेशन किए जाने हैं उनके आप्रेशन ग्राम पंचायत की ओर से नि:शुल्क करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से स्वास्थ्य की जांच हेतु इस प्रकार के शिविरों का आयोजन आगे भी जारी रहेगा ताकि गांववासी स्वस्थ रहें। इस अवसर पर सुखजिंद्र सिंह, शीशपाल, सुरेंद्र कुमार, अमरजीत, करतार सिंह और जसवंत सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

>प्रादेशिक समाचार 07.07.2011

7 जुलाई

>

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने शिशु लिंगानुपात में सुधार के दृष्टिगत लाडली सामाजिक
सुरक्षा योजना के लिये वार्षिक पारिवारिक आय की सीमा दो लाख की।
* केद्र सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधी को दो करोड़ से बढ़ाकर पांच
करोड़ रूपये सालाना करने का निर्णय लिया।
* हरियाणा मत्स्य विभाग ने जुलाई व अगस्त माह से प्राकृतिक तालाबों व झीलों में
मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया।
* यमुनानगर जिले और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा से यमुना और सोम नदी का
जलस्तर बढ़ रहा है।
हरियाणा सरकार ने लाडली समाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी की वार्षिक
पारिवारिक की सीमा 44 हजार रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने का निर्णय लिया
है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि इस योजना
का विस्तार प्रदेश में शिशु लिंगानुपात में सुधार लाने के लिये किया गया है। इसके
अतंर्गत उन हरियाणा वासी माता पिता को जिनमें से कोई एक भी 45 वर्ष की आयु पूरी
कर चुका है और उनकी संतान केवल लड़की या लड़किया है उनको 15 वर्ष तक 500
रूपये प्रति माह पैंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि अब यह सहायता केवल संतान की
मॉ को ही मिलेगी मां जीवित न होने पर राशि का भुगातन पिता को किया जायेगा।
श्रीमती भुक्कल ने बताया कि विधवा एवं निःसहाय महिलाओं को दी जाने वाले पैंशन
योजना के लिये लाभार्थी की वार्षिक आमदन की हद 30 हजार रूपये कर दी गई हैं।
————————————
सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को इस वर्ष से मौजुदा दो करोड़ से
बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में
प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मं.िमंडल की बैठक में यह निर्णय
लिया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए सूचना व प्रसारण
मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इस निधि के लिये पहले 15 अरब 80 करोड़ रूपये दिये
जाते थे जिसमें 23 अरब 70 करोउ़ की वृद्धि की गई है। अब यह राशि कुल मिलाकर 39
अरब 50 करोड़ रूपये हो गई है। बहुत से सांसद जो ग्रामीण अंचलों से चुन कर आये है
उनकी यह चिरलंबित मांग थी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल नें देश में निजी
एफ एम नेटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दे दी। इसके विस्तार के तीसरे चरण में 227,
एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले दो सौ 94 शहरों के कुल 839 नये चैनल शुरू
करने की योजना है निजी एफ एम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित
करने की अनुमति देने का भी फैसला किया गया।
————————————
अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला ने कहा
है कि कल 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के कैथल आगमन को लेकर नगरवासियें में विशेष
उत्साह है और इस दिन मुख्यमंत्री 24 करोड़ रूपये से अधिक राशि से निर्मित रेलवे
ओवर ब्रिज को लोकार्पित भी करेंगे। आज कैथल में एक प्रैस कांफ्रेस में बोलते हुये श्री
सुरजेवाला ने कहा कि कल की जनसभा में नगर व क्षेत्र के सभी चुने हुये प्रतिनिधि
आमंत्रित किये गये है।
सह पुल एक किलोमीटर से अधिक ल्रबा यह आर ओ बी रेलवे उपरगामी पर दो लेन का
बनाया गया है।
————————————
उपभोक्ता मामलें व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित खाद्यान्न के उठाव और इनके सुरक्षित
भंडारण की समीक्षा हेतु अगले दो तीन हफतों में राज्यों को दौरा करने का निर्देश दिया
है। उपर सविच और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को राज्य वार जिम्मेवारी देकर
जिलेवार समीक्षा करने को कहा गया है साथ ही वे वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण करेंगे
और एफ सी आई के गोदामों व अन्य भंडारण, एजेंसियों के प्रबंधन की समीक्षा भी करेंगे
ताकि गुणवत्ता बनी रहे। खाद्य सचिव डा बी सी गुप्ता ने बताया है कि सरकरा खाद्यान्नों
के भंडारण व उठाव में सुधार लाने के लिये तत्काल कदम उठा रही है।
————————————
मत्स्य विभाग ने मछली प्रजनन के जुलाई अगस्त मास के समय मतें अधिसूचित
प्राकृतिक तालाबों व झीलों में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। विभागीय प्रवक्ता के
अनुसार यह प्रतिबंध 31 जुलाई तक लागू रहेगा। साथ ही बिजली करंट , डायनामार या
हानिकारक विस्फोट पदार्थ से मछली पकड़ला या मारना कानूनन जूर्म है।
————————————
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ष्शाखा हरियाणा व चंडीगढ़ परसों नौ जुलाई को चंडीगढ़ स्थित
सरकारी म्यूजिम आर्ठ गैलरी में हेलन केलट जयंती पखवाड़े के समापन अवसर पर एक
सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही है। संघ के महासचिव चौधरी जागेराम ने बताया है कि इस
मौके पर संगठन 25 मेधावी दृष्टिहीन बच्चों को छात्रवृति देगा व दृष्टिहीनों की
समस्याओं पर चर्चा भी की जायेगी।
————————————
यमुनानगर में आज हुई भारी बरसात से जनजीवन असत व्यस्त हो गया है। मिली
जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे तक जिले में 145 मिली मीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी
थी सबसे ज्यादा साठ एम एम बरसात कस्बा बिलासपुर में दर्ज हुई बरसात दोपहर 12
बजे तक जारी रही। यमुनानगर व जगाधरी करीब डेढ़ दर्जन कलोनियों में पानी भरने पर
लोगों को परेशानी रही। समुना व सोम नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
हमारे चंडीगढ़ संवाददाता ने बताया है कि जलस्तर बढ़ने से सोमनदी में फिर दरार आ
गई है जिससे कई सौ एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर
नजर रख रहे है और दरार को पाटने के उपाय किये जा रहे है।
————————————
प्रदेश के युवाओं में शिक्षा के विस्तार के लिये वर्तमान सरकार ने गत 6 सालों में सिरसा
जिले में एक अरब 35 करोड़ 30 लाख रूपये खर्च किये हैं जिससे जिले ले शिक्षा हब के
रूप में राष्टीय स्तर पर पहचान बनाई है। गृह उद्योग व शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने आज सिरसा में बताया है कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में भवन
निर्माण व अन्य सुविधाओं पर 56 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किये गये। श्री कांडा ने
सिरसा और फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को इस विश्वविद्यालय से जोड़ने के लिये
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
————————————
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित और हैफेड द्वारा अ्रगीकृत बैडमिटन नर्सरी
की रिक्त पड़ी 14 सीटों के लिए ट्रायल 11 जुलाई को ताउ देवी लाला खेल परिसर
पंचकूला में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ी लड़के लड़कियों की आयु दस से 14
वर्ष तक होनी चाहिये । हरियाणा का निवासी होना चाहिये और स्पोट उत्तीर्ण , राज्य व
राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चसन में प्राथमिकता दी जायेगी। चयनित खिलाड़ियों को हैफेड
द्वारा स्पोट कीट , जलपान की सुविधा, स्कूल की फीस आदि दिया जायगा।
————————————
प्राथमिक शिखा विभाग ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नियमित आधार पर कार्यरत जे बी
टी तथा हैड टीचरस का डाटा विभाग की वैबसाइट पर अपलोड करने तथा संबंधित
टीचर से आपत्तियां आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। विभागीय प्रवक्ता के अनुसार
यदि कोई व्यक्ति अपने से संबंधित किसी जानकारी को गलत पाता है या उसमें कुछ
बदलाव चाहता है तो उसका उल्लेख या संशोधन 11 जुलाई तक ई मेल के माध्यम से भे
सकता है। सूचियां व डाटा बेस नौ जुलाई से वैबसाइट पर उपलब्ध होगा।
———————————–

>समाचार News news on air (all india radio) 07.07.2011

7 जुलाई

>

७/७/२०११
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :-

  • उत्तर प्रदेश के काशीराम नगर जिले में रेल और बस की टक्कर में ३५ लोग मारे गए।
  • आंध्रप्रदेश में ४८ घंटे के बंद के बाद तेलंगाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य।
  • पाकिस्तान में कराची में भड़की हिंसा में २८ लोगों की मौत।
  • अमरीका ने अंतर्राष्ट्रीय विमानन कंपनियों को आतंकी हमलों की चेतावनी दी। और
  • भारत – वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में बारिश के कारण बाधा। पहले दिन सिर्फ ३१ ओवर और एक गेंद का खेल।
———

उत्तर प्रदेश में कांशीराम नगर जिले में कल रात एक दुर्घटना में ३५ लोगों की मौत हो गई और २० घायल हो गये। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह दुर्घटना मानव रहित रेल फाटक पर हुई।
इस दुर्घटना में एक बार फिर रेलवे की लापरवाहियां और कमियां सामने आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रॉसिंग के पास पर्याप्त रौशनी नहीं थी और न ही देख रेख के लिए वहां कोई व्यक्ति तैनात था। रेलवे ने हाल ही में देश के सभी मानवरहित क्रॉसिंग के देख रेख के लिए कम से कम एक व्यक्ति तैनात करने की घोषणा की थी। इस रेल स्थान पर यातायात सामान्य हो गया है। यह बारात एटा जिले के यादवगंज गांव से कासीराम जिले के औपुरा गांव में आई थी और शादी संबंधी लोकाचार के बाद वापस लौट रही थी। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

———

आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में ४८ घंटे के बंद के बाद तेलंगाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य हो रही है।
राज्य के तीनों क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए जा रहे हैं। इस बीच अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे को लेकर इस क्षेत्र के विधायकों के सामूहिक इस्तीफे से राज्य में राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।
आंध्रप्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के चौदह सांसदों और लगभग सौ विधायाकों के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस्तीफा देने से राजनीतिक संकट जैसी स्थिति जारी है। इन इस्तीफों की जांच अभी की जा रही है। केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व के साथ के लिए दिल्ली आए मंत्रियों का प्रतिनाथ मंडल वापस हैदराबाद लौट गया है। हालांकि उसे अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर किसी ठोस आश्वासन का संकेत नहीं मिला है लेकिन उसे विश्वास है कि पार्टी हाई कमान जल्द ही इस बारे में कोई सकारात्मक फैसला करेगा। राज्य के पंचायती राज्य मंत्री के जन रेड्डी ने बताया कि उन्होंने पार्टी हाई कमान को अलग राज्य की आवश्यकता और निर्वाचित नज प्रतिनिधियों की इस्तीफे के कारणों के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि वे तब तक अपने इस्तीफे वापस नहीं ले सकते जब तक उन्हें अलग राज्य के गठन का आश्वासन नहीं मिल जाता। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपॉर्ट के साथ अंजु सेठिया आकाशवाणी समाचार।

———

कांग्रेस कोर समिति की कल रात नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की और इसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भाग लिया। माना जा रहा है कि बैठक में तेलंगाना मुद्दे और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर चर्चा हुई। पार्टी ने तेलंगाना मुद्दे पर व्यापक विचार-विमर्श का फैसला किया है। पार्टी इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने के पक्ष में है।
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने स्पष्ट कर दिया है कि अलग राज्य के मुद्दे पर विधायकों के इस्तीफे के कारण आन्ध्र प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने के बारे में केन्द्र ने कोई फैसला नहीं किया है।

———

टू-जी स्पेक्ट्रम आंवटन घोटाले में उच्चतम न्यायालय में केन्द्रीय जांच ब्यूरो की स्थिति रिपोर्ट दाखिल होने के साथ ही केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में आ गये हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ के समक्ष स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि २००६ में  चेन्नई के एक प्रोमोटर को एयरसेल में अपने शेयर मलेशिया की एक कम्पनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।
ब्यूरो ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में धन की हेराफेरी की जांच अगले महीने तक पूरी कर ली जायेगी।

———

उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा में किसानों से अधिगृहीत १५६ हैक्टेयर से अधिक जमीन लौटाने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराते हुए अदालत ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से दस लाख रूपये की लागत वसूलने को भी कहा है।

———

पश्चिमी उत्तरप्रदेश मे किसानों की समस्याओं, विशेषकर उनकी जमीन के जबरन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा आज तीसरे दिन भी जारी है। वे कल गौतमबुद्ध नगर जिले के बारह गांवों का दौरा करने के बाद अलीगढ़ पहुंचे। श्री गांधी शनिवार को वहां एक किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। राज्य के गृहसचिव ने लखनऊ में बताया कि अलीगढ़ जिले में निषेधाज्ञा लागू  है। श्री गांधी को गिरफ्‌तारी  के बारे में किसी भी प्रकार का फैसला स्थानीय प्रशासन वहां की स्थिति को देखते हुए करेगा।
इससे पहले श्री राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के किसानों और लोगों से जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज उठाने को कहा। हजारों किसान हैं जिनको सही रेट नहीं मिला। मायावती जी ने कहा है कि नई पॉलीसी लागू हो। नई पॉलीसी यहां लागू नहीं हो रही बाकि उत्तर प्रदेश में लागू हो रही है। मगर जहां जमीन ली गई है। वहां लागू नहीं हुई।

———

पाकिस्तान के कराची में भड़की हिंसा की घटनाओं में २८ लोग मारे गए हैं और तीस घायल हुए हैं। ओरांगी शहर हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां मंगलवार से गोलीबारी की घटनाओ में १४ लोग मारे गये हैं। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के अलग होने और विपक्ष में बैठने के फैसले के एक सप्ताह बाद हिंसा में तेजी आई है।
मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने लंदन से चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमलों का सिलसिला जारी रहा तो वे हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि   वे तब तक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक सरकार गिर नहीं जाती।

———

अमरीका ने अंतराष्ट्रीय विमानन कम्पनियों को चेतावनी दी है कि कुछ आतंकवादी संगठन हमलों को अंजाम देने के लिये मानव बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के षडयंत्र में सर्जरी के जरिये मनुष्य के शरीर में ही बम फिट किया जा सकता है। अमरीकी सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत समेत उन सभी देशों को सतर्क कर दिया गया है जिनके हवाई अड्डों से अमरीका के लिए उड़ाने जाती हैं।

———

विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत को बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों के बारे में कोई पूर्वाग्रह नहीं है। बांग्लादेश के मीडिया संगठनों के वरिष्ठ संपादकों के साथ बातचीत में श्रीकृष्णा ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह ने साफ शब्दों में बांग्लादेश के नेतृत्व और लोगों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया है और ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जो दोनों देशों के संबंधों को किसी सीमा में बांधे।
हमारे संवाददाता ने बताया कि अपनी तीन दिन की बांग्लादेश यात्रा के दूसरे दिन आज श्री कृष्णा बांग्लादेश की विदेशमंत्री दीपू मोनी के साथ भी बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की अपनी बांग्लादेशी समकक्ष डॉ. दीपू मोनी  के साथ होने वाली बातचीत में तीस्ता नदी जल बंटवारे और भूमि विवाद पर मुख्य रूप से चर्चा होने की संभावना है। सितम्बर में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान दोनों देशों को समझौते के अंतिम प्रारूप पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। श्री कृष्णा और डॉ. मोनी की मुलाकात के दौरान चिटगांव और मुंगला, पत्तनो से व्यापार के लिए भारत द्वारा बांग्लादेश को दी गई यातायात सुविधा के प्रोटोकोल पर भी बात होगी। सुरक्षा, ऊर्जा और ऋण जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग भी मुख्य मुद्दे रहेंगे।

———

उत्तर प्रदेश में गंगा, घाघरा, राप्ती और बूढ़ी गंडक समेत सभी बड़ी नदियों का पानी घटना शुरू हो गया है। कम बारिश के कारण नदियों का जलस्तर कम हो रहा है। अगले २४ घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की और कहीं मद्धम बारिश का अनुमान है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से घट रहा है। बूढ़ी गंडक, खुसीनगर जिले में घटना शुरू हो गई है। जिससे आस-पास की आबादी ने राहत महसूस की है। पिछले २४ घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी और तराई के इलाकों में हल्की वर्षा हुई है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गौरखपुर।

———

बिहार में बाढ़ की स्थिति खराब हो गई है। पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज और सुपोल जिलों में पानी भर गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कोशी, बागमती, बूढ़ीगंडक और कमला बालन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं और कई जगहों पर तटबंध टूटने का खतरा पैदा हो गया है।

———

हरियाणा के यमुना नगर जिले मे आज सुबह बारिश हुई। कल यमुना में पानी छोड़े जाने के बाद हथिनीकुण्ड बैराज पर यमुना और सोम नदियों का पानी घट गया है लेकिन यमुना नगर और आस-पास के इलाकों में आज सुबह से बारिश जारी रहने से जल स्तर बढ़ने की संभावना है।

———

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। अब तक एक लाख साठ हजार से अधिक तीर्थयात्री शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

———

मिजोरम विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह २७ जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान विधानसभा की कुल १५ बैठकें होंगी। वित्तमंत्री १४ जुलाई को विधानसभा में बजट पेश करेंगे।

———

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनीका के रोज्+यू में कल रात तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खेल खराब कर दिया। केवल ३१ ओवर और एक गेंद ही खेली जा सकीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर ७५ रन पर पहुंचा था कि बारिश शुरू हो गई और खेल रोक देना पड़ा। उस समय डारेना ब्रेवो २२ और शिव नारायण चन्द्रपॉल १७ रन पर खेल रहे थे।

———

समाचार पत्रों से
ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण पर उच्चतम न्यायालय का फैसला अखबारों की प्रमुख खबर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है – अधिग्रहण पर ग्रहण। अमर उजाला का कहना है कि देश को व्यावहारिक और सख्त भूअधिग्रहण कानूनों की जरूरत है। राष्ट्रीय सहारा को अफसोस है कि जमीन अधिग्रहण विवादों के बावजूद राजनीतिक पार्टियां कानून में तत्काल सुधार पर गंभीर नहीं दिखती, बल्कि उनकी मंशा ऐसे विवादों का राजनीतिक फायदा उठाने की रहती है।
उधर, छत्तीसगढ़ में सलवा जुडूम और कोया कमांडो को भंग करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राजस्थान पत्रिका का मानना है कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय लोगों के विरूद्ध चलाया गया अभियान मानवीय संवेदनाओं की सभी सीमाओं को पार कर चुका था। दैनिक भास्कर लिखता है कि सरकारों को सुरक्षा के वैध और संवैधानिक माध्यमों को मजबूत कर अपनी जिम्मेदारी नागरिकों की निजी मिलीशिया को नहीं सौपनी चाहिये।
टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर आज समाज की सुर्खी है – मारन पर कसा शिंकजा। उधर, पंजाब केसरी के कयास हैं – अन्नाद्रमुक और यूपीए में हनीमून की तैयारी।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की पदयात्रा की खबरें अखबारों में सचित्र है। नई दुनिया इस पदयात्रा को उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीतिक घटना मानता है।
नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों पर बिजनेस भास्कर की सुर्खी है – आर्थिक आंकड़ों की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान, महंगाई से लेकर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तक के आंकड़ों पर जताई जा रही है हैरत।
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर है – रईस भारतीयों का नया एड्रेस बना लंदन। मुंबई, दिल्ली और बंगलूरू के अलावा लुधियाना और चंडीगढ़ से भी आ रहे हैं खरीददार। बजट है – पांच लाख से लेकर दो करोड़ पाउंड।
———

MORNING NEWS

0815 HRS
07 July, 2011
THE HEADLINES:
  • At least 35 persons of a marriage party killed in a train-bus collision in Kanshiram Nagar district of Uttar Pradesh.
  • Life returns to normal in Telangana region in Andhra Pradesh after the 48-hour bandh.
  • In Pakistan, 28 people killed in fresh bout of violence in Karachi.
  • United States alerts international airlines about possibility of terrorist attacks.
  • Only 31.1 overs played due to rain on the opening day of the third and final Test between India and the West Indies.
<><><>
In Uttar Pradesh, 35 people were killed and 20 injured in a road mishap in Kanshiram Nagar district late last night. Our correspondent reports that the deceased belonged to Yadavgarhi village in Etah district.
This accident happened when a bus carrying a marriage party was hit by Chhapara bound express train on an unmanned railway crossing near Narathar railway station on Kasganj Farrukhabad rail section in Ijjatnagar railway division of north eastern railway. This accident has again exposed the lapses and negligence on part of railway authorities as there was no proper light arrangement at the crossing and no one was present to look after the crossing. Recently railway had announced for deploying one person at each and every unmanned crossings across the country. Injured have been admitted at district hospitals at Etah and Kanshiram Nagar districts. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
In Andhra Pradesh, a large number of security personnel are being deployed in all the three regions of the state. Security is being stepped up as a precautionary measure in Coastal and Rayalaseema regions while additional forces have already been deployed, life returned to normal in the Telangana region as the 48-hour long bandh passed off peacefully. Senior Police officials said, additional forces are being kept at all important places as a precautionary measure. Meanwhile, the political crisis continued in the state following en-mass resignations of legislators belonging to Telangana region. A report:
The political crisis-like situation continued in Andhra Pradesh following 14 MPs and 100 and odd MLAs across party lines from a single region of the state submitted their resignations. The delegation of Ministers that held a series of meetings with Congress party central leadership has come back to Hyderabad. Though there are no signs of clear assurance over statehood for Telangana by the Congress leadership, the delegation expressed confidence that there will be a positive decision on the issue soon. State Panchayat Raj Minister K JanReddy said they have briefed the party high command on the need for granting statehood and the reasons forced them to resign. The legislators of the opposition Telugu Desam party who tendered resignations have proposed a Bus Yatra today onwards. Lakshmi, air nEWS, Hyderabad.”
<><><>
The Congress Core Committee meeting was held in New Delhi late last night. The meeting was chaired by Congress President Sonia Gandhi and attended by Prime Minister Manmohan Singh. The meeting is believed to have discussed the Telengana issue and the impending cabinet reshuffle. Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad, who is incharge of Andhra Pradesh Affairs, was a special invitee at the meeting. According to sources, the party has decided for wider consultations on the Telengana issue.
During the day, Home Minister P. Chidambaram made it clear that the centre has not taken any decision to impose President’s rule in Andhra Pradesh following enmasse resignation of legislators on the separate statehood issue.
We hope that the process of consultation will show us the path and lead us to a conclusion. We sincerely hope that even those who agitate will not lead to a breakdown of law and order. We are not thinking of President’s Rule.
<><><>
Union Textile Minister Dayanidhi Maran has come under the Supreme Court’s scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court. Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes in Aircel to a Malaysian firm in 2006.
The CBI further assured the court of completing the probe into money trail in the 2G scam by August 31. It said probe into all irregularities in spectrum allocation during 2001-08 will be completed within 3 months.
<><><>
The Supreme Court yesterday upheld the Allahabad High Court order quashing the acquisition of over 156 hectares of land from farmers in Greater Noida in Uttar Pradesh and allotting it to builders. The court also imposed 10 lakh Rupees as cost on the Greater Noida Industrial Development Authority, GNIDA, and directed it to hand over the land to the villagers and farmers. The Apex court bench comprising justices G S Singhvi and A K Ganguly said, the authority allotted the land to builders in complete violation of the use for which the land was acquired.
<><><>
Congress General Secretary Rahul Gandhi’s march to highlight the farmers problems, especially forcible land acquisition in western Uttar Pradesh, has entered the third day today. Mr Gandhi, last evening crossed over to Aligarh district after visiting half a dozen villages in Gautam Buddha Nagar district. Our Lucknow correspondent reports that Mr Gandhi is scheduled to address a Kisan Maha Panchayat in Aligarh district on Saturday.
Uttar Pradesh Home Secretary said in Lucknow that prohibitory orders have been imposed in Aligarh district and any decision to arrest Mr Gandhi will be made by the local administration keeping in mind the ground situation there.
<><><>
In Jharkhand, Ranchi police has arrested a commander of CPI (Maoists) Heera Singh Munda along with a teenager Etwa Mahlow from an area under Nawadih police station of Bundu sub-division. Munda is wanted in more than 12 incidents of naxal violence. Ranchi SSP Praveen Kumar told our correspondent that the minor naxal Etwa was trained in Saranda forests and was helping naxals.
<><><>
In Pakistan, at least 28 people were killed and 30 others injured in Karachi, in target killings and fresh bout of violence. Sindh Chief Minister, Qaim Ali Shah held a meeting to review the situation in the city that has shown no signs of improvement in the last 48 hours. The worst affected area was Orangi Town, where at least 14 people were killed in firing incidents since Tuesday.
The escalation of violence came a week after the Muttahida Qaumi Movement, MQM broke ranks with the Pakistan Peoples Party-led government and opted to sit in opposition. MQM leader, Altaf Hussain delivered a stark warning from London, saying if his party workers continue to be targeted, strike calls will be given until the government is brought down.
<><><>
The United States has alerted international carriers, including those from India, that terrorist groups might surgically implant bomb into human beings to carry out attacks. A senior US security official said, all countries including India with airports that have last-point-of-departure flights to the US have been alerted with the latest intelligence input. The official said, America continues to be the prime target of the terrorists across the world, especially those based in Pakistan and Afghanistan.
<><><>
External Affairs Minister SM Krishna has asserted that there is no reservation on the part of India regarding its relations with Bangladesh. During his interaction with the senior Editors of Bangladesh media organizations, Mr. Krishna emphasized that Prime Minister Manmohan Singh has in unequivocal terms conveyed his affection for the people and the leadership of Bangladesh and there is no factor, which limits India‘s ties with Bangladesh.
Mr Krishna will be holding discussions with Bangladesh Foreign Minister Dipu Moni. More from our Correspondent:
The focus of External Affairs minister S.M Krishna’s discussions with Bangladesh Foreign Minister Dr.Dipu Moni is likely to be on resolution of issues related to the agreement on sharing of Teesta waters and the land boundary issue and enclaves. Both countries are hoping to sign the final agreements during Prime Minister Manmohan Singh’s visit in September. The meeting will also focus on issues related to the protocol on transit modalities which has been given by
India to Bangladesh to facilitate transit trade through Chittagong and Mongla ports. In addition to this matters related to co-operation in security issues, power sector projects and projects to be implemented under the One billion US Dollar credit line being provided by India will also be taken up for discussion.
C.Senthil Rajan, AIR NEWS,Dhaka.”
<><><>
The CBI has registered a case against nine senior officials of Employees’ Provident Fund Organisation, EPFO and others for their alleged involvement in corruption causing a loss of about 169 crore rupees to the exchequer. The nine senior officials against whom the cases were registered included former Additional Central Provident Fund Commissioner (North Zone) and former Regional Provident Fund Commissioner.
<><><>
The flood situation has deteriorated in Bihar with new areas coming under water in East Champaran, Gopalganj and Supaul districts. According to Central Water Commission, Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Kamla Balan rivers are flowing above the danger level posing serious threat to their embankment at many places. Our Patna correspondent reports that flood has affected 4 lakh people and thousands of them have been forced to flee their homes and take shelter on highways and embankments. Rail traffic on Narkatiyaganj-Raxaul section of East Central Railway remained suspended after flood waters submerged railway tracks. Flood waters have also entered Raxaul Railway Station.
<><><>
In Uttar Pradesh, the water level of several major rivers including Ganga, Ghaghara, Rapti and Burhi Gandak have started receding due to scanty rainfall in their catchments. Our correspondent reports that the met office has predicted light to medium rainfall in various divisions of the state during the next 24 hours.
“According to central water commission, the water level of Ganga in Varanasi is receding at the rate of 3 centimetres an hour. Burhi Gandak in Kushinagar has also started receding. The people living near the bank have felt sigh of relief. Scanty rainfall has occurred in eastern and terai regions during last 24 hours. Salman Haider, AIR news, Gorakhpur
<><><>
Rain lashed Yamunanagar district of Haryana this morning. More from our correspondent:
Although the south west monsoon are going weak in Haryana, the water level in Yamuna and Som rivers in Yamuna Nagar district have increased due to heavy rainfall in the surrounding hilly areas. Yesterday around 50 thousand cusecs of water have been released in Yamuna from Hatnikung Barrage and Tadewala headworks. The Deputy Commissioner of Yamuna Nagar Mr. Ashok Sangwan said the administration is alert and keeping vigil on the situation. Ashwani Kumar Sharma, AIR News, Chandigarh.
<><><>
A Jeddah-bound Saudi Airlines plane with about 200 passengers on board yesterday made an emergency landing at the Chennai Airport after pilots noticed smoke emanating from the cockpit. Airport sources in Chennai said, the pilots noticed smoke mid-air when the aircraft SV-841 was on its way from Kuala Lumpur to Jeddah and it was allowed emergency landing.
<><><>
Rain played spoilsport as only 31.1 overs were possible on the opening day of the third and final cricket Test between India and the West Indies at Roseau in Dominica last night. Sent into bat, the hosts were 75 for three when the heavens opened up shortly after the lunch break, and it stayed that way till the day’s play was finally called off.
Darren Bravo was batting on 22 while Shivnarine Chanderpaul was unbeaten on 17, with the two adding 40 runs for the fourth wicket in 14.2 overs.
Before that, the Indian seamers had the West Indies in a spot of bother, picking up three early wickets.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The front pages of major newspapers have featured this morning stories related to the 2G scam, Greater Noida land acquisition and the raging doping scandal.
“CBI puts Maran in SC dock” headlines Hindustan Times, while The Asian Age captions it under, “CBI report fresh blow to Maran – BJP, Left, Jaya demand minister be forced out; Congress keeps quiet”. The Times of India writes “Maran bullied Aircel into selling out: CBI – In return, Sun got Maxis Money” and The Pioneer, under the headline, “Karuna shuffles PM’s cabinet”, reports that the DMK chief has asked UPA Chief Sonia Gandhi to drop Dayanidhi Maran from the Union Cabinet and replace him with T R Baalu.
“Flat buyers in a tizzy as land deals scrapped – Home dream turns nightmare as SC cancels Noida extension land buy” headlines Mail Today. The Times of India under the caption, “SC scraps six Noida extension projects leaving flat owners in despair” says that the Supreme Court on Wednesday upheld an Allahabad High Court judgement cancelling land allotment affecting nearly 6,500 apartment and villa owners in Greater Noida extension. The Hindu states the SC bench imposed exemplary costs of Rs. 10 lakhs on the Greater Noida Industrial Development Authority.
Hindustan Times under the headline “Athletes know they are on dope: Saina” informs that in a stunning twist to the doping scandal, India’s badminton ace, Saina Nehwal has said that many top athletes and weightlifters knowingly took banned substances. Captioning it under “Dope dragnet closes in on 13 more athletes”, The Tribune writes that 13 more India level players failed their A-sample tests undertaken by the National Anti-doping agency.
Hindustan Times reports that Delhi CM Sheila Dikshit says that the Delhi Government is open to recommending CAG audit of power firms.
[]><><><[]
      ०७.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३ मुख्य समाचार :
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये प्रतिवर्ष करने को मंजूरी दी। एफएम रेडियो नैटवर्क के विस्तार के तीसरे चरण को स्वीकृति। अब निजी एफएम स्टेशनों को आकाशवाणी के समाचारों का प्रसारण करने की भी अनुमति।
  • प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवारों को दो दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।
  • उच्चतम न्यायालय ने जुलाई २००८ में विश्वास मत के दौरान वोट के बदले नोट मामले की जांच में दिल्ली पुलिस को १५ जुलाई तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने २००४ में बुलन्दशहर जिले में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा तात्कालिक आवश्यकता के तहत भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाई।
  • टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूरसंचार सचिवों से पूछताछ शुरू की।
  • सेंसेक्स में उछाल का दौर।
  • भारत के साथ डोमिनिका टैस्ट के दूसरे दिन आज वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर ७५ रन से आगे खेलेगा।
———

 सरकार ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को चालू वित्त वर्ष से मौजूदा दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि इस निधि के लिए पहले १५ अरब ८० करोड़ रूपये दिए जाते थे, जिसमें २३ अरब ७० करोड़ रूपये की वृद्धि की गई है। अब यह राशि कुल मिलाकर ३९ अरब ५० करोड़ रूपये हो जाएगी।

बहुत से सांसद खासकर जो ग्रामीण इलाकों में से चुनकर आए हैं। उनकी ये मांग अरसे से रही थी कि दो करोड पूरा नहीं पड़ता, लोग अब ज्यादा मांग कर रहे हैं और जो शायद पहले कम रकम में कम्युनिटी हॉल बन जाते थे या वीकर सेक्शन से लिए धर्मशाला में कमरे हम बना सकते थे उन्हीं चीजों के लिए कीमतें बढ गई हैं और इसमें थोड़ा ज्यादा विस्तार हो, एमपी लोड के जरिए जो विकास होता है छोटे स्तर का, उसमें कम देर लगती है और ज्यादा जल्दी हम लोगों तक राहत पहुंचा सकत हैं।
 एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में निजी एफएम नैटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दी। इसके विस्तार के तीसरे चरण में २२७ और शहरों को इसके दायरे में लाया जाएगा। एक लाख या उससे अधिक आबादी वाले २९४ शहरों में कुल ८३९ नए चैनल शुरु करने की योजना है। निजी एफएम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित करने की अनुमति देने का भी फैसला किया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि इसके लिए शुल्क लेने या न लेने का फैसला आकाशवाणी करेगा।
 श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और  द्वीपों के शहरों में निजी चैनलों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।

——-

 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात उत्तरप्रदेश के कांशीराम नगर जिले में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को दो दो लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को ५०-५० हजार रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को दस-दस हजार रूपये दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भी दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये जबकि सामान्य रूप से घायलों को पचीस-पचीस हजार रुपये दिए जांएगे। मृतकों में से ३७ की पहचान हो गई है। गंभीर रूप से घायलों में से तीन को इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गए है। यह दुर्घटना पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-फर्रूखाबाद रेलखंड पर उस समय हुई जब बारातियों से भरी बस छप्परा की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। इस रेलखण्ड पर यातायात अब सामान्य हो गया है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
 रेल राज्यमंत्री के० एच० मुनियप्पा वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल पर गये। उन्होंने एटा सिविल अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा।

——-

 केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन  आज प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से उनके निवास पर मिले। खबर है कि वे टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में अपनी कथित भूमिका को लेकर इस्तीफा दे सकते हैं। श्री मारन टू-जी स्पेक्ट्रम आंवटन घोटाले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा कल उच्चतम न्यायालय में ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल किये जाने के साथ ही उच्चतम न्यायालय की नजर में आ गये हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल ने न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ में स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि २००६ में  चेन्नई के एक दूरसंचार प्रोमोटर को एयरसेल में अपने शेयर  मलेशिया की एक कम्पनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।

——–

 टूजी-स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूर संचार सचिवों से पूछताछ शुरु कर दी है। ए वी गोकाक, विनोद वैश और श्यामल घोष आज समिति के सामने पेश हो रहे हैं। उनसे उनके कार्यकाल के दौरान अपनाई गई नीतियों और नीतिगत सिफारिशों के स्रोतों सहित अन्य मुद्दों पर पूछताछ की जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि संयुक्त संसदीय समिति को इस बात की जांच करने का काम सौंपा गया है कि इस बारे में क्या नीतियां थीं और विभिन्न सरकारों ने उनका क्या मतलब निकाला तथा १९९८ से २००९ के बीच उनमें क्या अनियमितताएं हुई और सरकारी फैसलों को लागू करने पर उनका क्या असर पड़ा।
 अन्य पूर्व दूर संचार सचिवों अनिल कुमार, जे एस शर्मा और नृपेन्द्र मिश्रा से कल पूछताछ की जाएगी। पूर्व दूर संचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को मंगलवार को समिति के सामने पेश किया जाएगा। वे पिछली फरवरी से तिहाड़ जेल में हैं और टूजी-स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की सुनवाई कर ही विशेष सीबीआई अदालत से अनुमति मिलने के बाद वे समिति के सामने पेश होंगे। उन पर टूजी-स्पैक्ट्रम मामले में धोखाधड़ी, हेराफेरी और आपराधिक षड़यंत्र का आरोप है। पूर्व दूर संचार सचिवों के अलावा ट्राई के पूर्व प्रमुख भी अपने बयान देने के लिए समिति के सामने पेश होंगे। इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी सी चाको की अध्यक्षता में संयुक्त संसदीय समिति में हर सप्ताह मंगलवार और बुधवार को अपनी बैठकें करने का फैसला किया है।

——-

 सीबीआई ने आज दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह कोरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की टैप की गई टेलीफोन बातचीत का आलेख टूजी-स्पैक्ट्रम मामले के आरोपियों को इस महीने की १२ तारीख तक उपलब्ध करा देगी। सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह इस बारे में अभियुक्तों को कुछ और दस्तावेज भी देगी। कुछ अभियुक्तों ने अदालत में कहा था कि सीबीआई उन्हें नीरा राडिया को इस मामले में अभियोजन पक्ष का मुख्य गवाह बनाने और सीबीआई के सामने उनके बयानों में इस बातचीत का अक्सर जिक्र किए जाने के बावजूद उन्हें इन टेपों का आलेख  उपलब्ध नहीं करा रही है।
 सीबीआई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें उसने भरोसेमंद नहीं माना, इसीलिए आरोपियों को उन दस्तावेज की प्रतियां नहीं दी गईं।

——

 आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सांसदों और विधायकों के बड़ी संख्या में इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के केन्द्रीय नेता इन विधायकों को त्यागपत्र वापस लेने की सलाह देने के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं, जबकि तेलगूदेशम पार्टी के विधायक लोगों को यह बताने के लिए बस यात्रा कर रहे हैं कि किन परिस्थितियों में उन्होंने इस्तीफा दिया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति और राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। कल से दो दिन का रेल रोको आन्दोलन भी शुरू किया जायेगा।  राज्य के सभी तीनों क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
 इस बीच, हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा पथराव करने से फिर तनाव बढ़ गया।

 उस्मानिया स्टुडेंस ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कक्षाओं का बहिष्कार करने के आह्‌वान पर छात्रों ने एक बार फिर रैली निकालने के प्रयास किए। छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठचार्ज करना पड़ा, जिसमें तीन छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। स्थिति अब भी तनावपूर्ण है। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं राकेश चन्द्र लाल।

——-

 खाद्य पदार्थो की मुद्रा स्फीति में लगातार दूसरे हफ्‌ते गिरावट दर्ज की गई और यह २५ जून को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कम होकर सात दशमलव छह एक प्रतिशत पर आ गई। इससे पहले के हफ्‌ते में यह दर सात दशमलव सात आठ प्रतिशत थी। दालों और सब्जियों के दामों में कमी के कारण मुद्रास्फीति में ये गिरावट आई, जबकि दूध, अंडे, मांस और फलों जैसी अन्य खाद्य वस्तुएं इस सप्ताह के दौरान महंगी रहीं। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह के दौरान ईंधन की मुद्रास्फीति १२ दशमलव नौ आठ प्रतिशत से घटकर १२ दशमलव छह सात प्रतिशत पर आ गई। पिछले वर्ष की इसी अवधि में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर २० प्रतिशत थी।

——

 उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को जुलाई २००८ में संसद में विश्वास मत के दौरान वोट के बदले पैसा देने के घोटाले की जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली पीठ केन्द्र की इस बात से संतुष्ट हुई कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और दो महीने के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी। पीठ ने पुलिस को इस महीने की १५ तारीख तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
 महाधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा कि निर्धारित समय में यह स्थिति रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट में पेश कर दी जाएगी। न्यायालय ने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त जे एम लिंगदोह की याचिका पर यह निर्देश दिया है। इस याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि वह सरकार को घोटाले में शामिल राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दे।

——–

 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर जिले की सिकन्दरा तहसील में वर्ष २००४ में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ÷तात्कालिक आवश्यकता’ के तहत भूमि अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। इलाके के ६३ प्रभावित किसानों की रिट याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश सरकार और उत्तरप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम से चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।
 किसानों ने न्यायालय को बताया कि बुलंदशहर की सिकन्दरा तहसील में चोलापुर औद्योगिक इलाके के लिए २००४ में बीस एकड़ जमीन का अधिग्रहण कागजों पर किया गया लेकिन राज्य सरकार और औद्योगिक विकास निगम ने इस भूमि के वास्तविक अधिग्रहण की कोई कोशिश नहीं की। इस बीच, किसान इस जमीन पर खेती करते रहे और सरकार को लगान भी चुकाते रहे। याचिकाकर्ताओं ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति रणविजय सिंह की खंडपीठ से अपील की थी कि चूंकि सरकार ने जमीन का अधिग्रहण केवल कागजों पर किया है और पिछले सात सालों में जमीन पर कुछ नहीं किया, इसलिए भूमि अधिग्रहण के आदेश को रद्द किया जाए।

 उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण रद्द करने के इलाहाबाद उच्चन्यायालय के फैसले को सही ठहराने के उच्चतम न्यायालय के निर्णय का राज्य के सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने स्वागत किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने भूमि अधिग्रहण के इन मामलों की न्यायिक जांच की मांग की है। राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने बिल्डरों के साथ राज्य सरकार की साठ-गांठ का पर्दाफाश किया है। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस फैसले से साबित हो गया है कि राज्य सरकार ने उद्योगपतियों और भवन निर्माताओं को फायदा पहुंचाने के लिए बहुत कम कीमत पर किसानों से ज+मीन ली।

 उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे एक रिवॉल्वरधारी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। विशेष सुरक्षा दस्ते – एस पी जी कर्मियों ने उसे सवेरे लगभग साढे आठ बजे टप्पल गांव में कांग्रेस नेता के सुरक्षा घेरे के पास पहुंचने पर गिरफ्तार किया और तत्काल उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंप दिया। राहुल गांधी राज्य के किसानों की भूमि अधिग्रहण की समस्या को समझने के लिए अलीगढ़ तक पदयात्रा कर रहे हैं।

——-

 केरल में तिरूवनंतपुरम के ऐतिहासिक श्रीपद्मनाभ स्वामी मन्दिर की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के एन एस जी द्वारा प्रशिक्षित कमान्डो तैनात किए गए हैं। उच्चतम न्यायालय ने कल निर्देश दिया था कि मन्दिर के तहखानों में मिले बहुमूल्य हीरे-जवाहरात की सूची बनाने की प्रक्रिया के फोटो और वीडियो खीचें जायें। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मन्दिर में एक तहखाना डेढ सौ साल से बंद है और माना जाता है कि उसमें बेशकीमती वस्तुएं हैं। इस कक्ष को अब जल्द ही खोला जायेगा।
 इस बीच, दिल्ली से पुरातत्व सर्वेक्षण और राष्ट्रीय संग्रहालय के विशेषज्ञ  कुछ दिन बाद तिरूवनंतपुरम पहुंचेगे। 

——

 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज तिरूपति में नये नित्यानन्दम भवन परिसर का उद्घाटन किया। इस नये रसाई परिसर में एक साथ १० हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भोजन पकाया और परोसा जा सकेगा। तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम ने तिरूमाला में ३३ करोड़ रूपये की लागत से नया भवन परिसर बनाया है जिसमें भारी मात्रा में खाना पकाने और प्रतिदिन श्रद्धालुओं को मुफ्‌त में भोजन देने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। राष्ट्रपति ने आधुनिक रसोई का दौरा किया और विशेषकर वहां रोटी बनाने वाली ऑटोमेटिक मशीन देखी जिससे एक ही बार में पांच हजार रोटियां बनाई जा सकती हैं। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर रसोई में भगवान वेंकटेश्वर की माता वकुलादेवी की पूजा की। इससे पहले राष्ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ बालाजी मन्दिर में भगवान श्री वेंकटेश्वर के दर्शन किये। तिरूपति की दो दिन की यात्रा के बाद राष्ट्रपति आज शाम मुम्बई रवाना हो जायेंगी।

——–

 सीबीआई ने कर्मचारी भविष्यनिधि कोष संगठन के ९ वरिष्ठ अधिकारियों और चार अन्य पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इन पर सरकारी खजाने को १६९ करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। इन अधिकारियों में उत्तर क्षेत्र के पूर्व अपर केन्द्रीय भविष्यनिधि आयुक्त और पूर्व क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त भी शामिल हैं। सीबीआई की विज्ञप्ति में बताया गया कि इस सिलसिले में दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के चार कर्मचारियों के खिलाफ भी  मामला दर्ज किया गया। राजधानी तथा आसपास के २३ स्थानों पर छापे मारे गए हैं। सीबीआई के अनुसार कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन के जिन अधिकारियों पर मामले दर्ज किये गये हैं उन पर दिल्ली की इस निजी कंपनी के चार कर्मियों के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है।

——-

 मानव संसाघन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता पहल के अन्तर्गत स्कूलों के लिए साफ सफाई के व्यावहारिक पहलू पर ध्यान देना अनिवार्य बनाया जायेगा। राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता की वेबसाइट का शुभारंभ करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है – स्वच्छता और मल के निपटारे के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम से देश के सभी नागरिकों को खुले में शौच की आदत से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत व्यक्तिगत सफाई, सुरक्षित पेयजल और हरियाली के संरक्षण को बढ़ावा दिया जायेगा। स्कूल को बच्चों के सामाजिक विकास की कुंजी बताते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि स्कूलों को बच्चों में साफ सफाई की आदतें डालने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन राष्ट्रीय स्कूल स्वच्छता रेटिंग की भी शुरूआत की और कहा कि इसे अनिवार्य बनाया जायेगा। बाद में उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

——-

 बिहार में पूर्वी चम्पारन, गोपालगंज और सुपौल जिलों के कुछ और इलाकों में पानी भर जाने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से लगभग चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं और उनमे ंसे हजारों को घरबार छोड़कर राजमार्गों और तटबंधों पर शरण लेनी पड़ी है।
 बंगडी और तेलावे नदियों का पानी पूर्वी चम्पारन जिले के रक्सौल सब डिवीजन के निचले इलाको में भर गया है। गंडक के पानी से गोपालगंज जिले के सेमरिया में नवनिर्मित तटबंध को खतरा पैदा हो गया है। सुपौल के भी कई गांवों में पानी पहुंच गया है।
 बेलवा के निकट मोतीहारी-शिवहर राजमार्ग पानी में डूब गया है, जिससे यातायात रूका हुआ है। केन्द्रीय जल आयोग का कहना है कि कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक और कमला बलान नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और कई जगह उनके तटबंधों में दरार आने की आशंका है।

——–

 हरियाणा में यमुनानगर जिले और अन्य इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यमुना और सोम नदियों में उफान आने से हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर बढ़ गया है।
 
यमुनानगर जिले में हो रही जोरदार बारिश से सोम नदी का तटबंध इस बार फिर टूट गया है। यमुनानगर शहर में भी जलभराव की स्थिति है, पानी लोगों के घरों में घुस गया है। प्रशासन ने जल्द उपाय करने का आश्वासन दिया है। जबकि स्थानीय निवासी मॉनसून के मद्देनजर किये गए प्रबंधों को खाामियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए चण्डीगढ़ से अश्विनी कुमार शर्मा

——-

 बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में करीब ७६ अंकों की वृद्धि हुई।  तीस शेयरों पर आधारित इस सूचकांक में पिछले दो सत्रों में करीब ८७ अंकों की गिरावट आई थी। अब से कुछ देर पहले यह २५४ अंकों की वृद्धि के साथ १८ हजार ९८३ पर था।
 इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी १९ अंकों की वृद्धि के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह ७५ अंक बढ़कर ५ हजार ७०० पर था।

——-

 रुपये की कीमत में आज डॉलर के मुकाबले १४ पैसे की मजबूती आई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ३४ पैसे बोली गई।

——–

 एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल के दामों में वृद्धि हुई। न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड के दाम सात सेंट बढ़कर ९७ डॉलर ३१ सेंट प्रति बैरल हो गए, जबकि बे्रंट नॉर्थ सी तेल की कीमत में ५७ सेंट की वृद्धि हुई और ये ११४ डॉलर १९ सेंट प्रति बैरल हो गया।

——-

 डोमिनिका के विन्डसर पार्क में भारत के साथ तीसरे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन आज वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी के स्कोर तीन विकेट पर ७५ रन से आगे खेलेगा। डैरेन ब्रावो २२ रन और शिव नारायण चन्द्रपॉल १७ रन से आगे खेलेंगे।
 भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसका फायदा भी मिला जब आठवें ही ओवर में प्रवीण कुमार ने एक विकेट ले लिया। इसके बाद इशांत शर्मा ने जल्दी जल्दी दो विकेट और चटकाये और वेस्टइंडीज के सिर्फ ३५ रन पर तीन विकेट गिर गए। ब्रावो और चन्द्रपॉल ने स्थिति को संभाला लेकिन वर्षा के कारण पहले दिन का खेल केवल ३१ ओवर और एक गेंद पर ही समाप्त कर देना पड़ा।

———

 मध्यप्रदेश में राज्य सरकार, राजधानी भोपाल में एक वीर भारत केन्द्र खोलेगी। इस केन्द्र में भारत के शूरवीरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी संरक्षित की जाएगी। इसमें प्राचीन काल से लेकर अब तक के शूरवीरों के ऐतिहासिक विवरण भी रखे जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीर भारत की योजना और प्रारूप बनाने के लिए मंत्रिमंडल की एक उप समिति गठित की है।

——-

 भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की इस महीने की २७ तारीख को नई दिल्ली में बैठक होने की उम्मीद है जिसमें दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले इस महीने के मध्य में दोनों देशों के कार्यदलों की बैठक होगी, जिसमें नियंत्रण रेखा के आर पार लोगों के आने जाने और व्यापार में वृद्धि सहित आपसी विश्वास बढ़ाने के उपायों पर विचार किया जाएगा।
 दोनों देशों के विदेश सचिवों की २३ और २४ जून को इस्लामाबाद में बैठक हुई थी। मंत्री स्तर की बैठक से पहले नई दिल्ली में इनके बीच फिर बैठक होगी।

——

 भारत और ईरान ने आज तेहरान में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संघर्ष और ऊर्जा सुरक्षा सहित विभिन्न आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे की जेलों में बंद कैदियों के स्थानांतरण के बारे में पिछले वर्ष जुलाई में किए गए समझौते के अनुमोदन से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया। इससे, इस समझौते पर अमल शुरु हो जाएगा। ईरान की यात्रा पर गई विदेश सचिव निरूपमा राव कल शाम ईरान के विदेश सचिव मोहम्मद अली फतहोल्लाही से बातचीत की। आज नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन दोनों विदेश सचिवों ने उत्तर-दक्षिण ट्रांसपोर्ट गलियारे, अफगानिस्तान की घटनाओं और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता जैसे मुद्दों पर भी बातचीत की। श्रीमती राव ने ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही से भी मुलाकात की। इस बात पर सहमति थी कि भारत ईरान संयुक्त आयोग की अगली बैठक जल्दी ही तेहरान में होगी।

——

 बंगलादेश में मुख्य विपक्षी दल बी एन पी और उसके सहयोगियों की ४८ घंटे की हड़ताल के दूसरे दिन आज सामान्य जीवन प्रभावित है। यह हड़ताल संविधान के १५वें संशोघन के जरिये अंतरिम सरकार की व्यवस्था रद्द करने के विरोध में बुलाई गई है। अधिकतर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सड़कों पर वाहन बहुत कम चल रहे हैं। कल बी एन पी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं और कुछ स्थानों पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मुख्य विपक्षी नेता ज+ैनुल आबदीन फारूख गंभीर रूप से घायल हो गए। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उधर, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीएनपी की आलोचना करते हुए कहा कि यह हड़ताल लोगों के हितों की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार में लिप्त एक परिवार और संदिग्ध युद्ध अपराधियों को बचाने के लिए है।

——-

 अफगानिस्तान में कल कई सीमावर्ती पुलिस चौकियों पर तालिबान हमले में लगभग २५ पुलिसकर्मी मारे गए हैं। पूर्वी नूरिस्तान सूबे के गवर्नर के हवाले से समाचार एजेंसियों ने बताया कि इन हमलों में सीमा पुलिस के २३ अधिकारी मारे गए और सात घायल हो गए। इन चौकियों को जला दिया गया और तीन महिलाओं तथा दो बच्चों सहित अनेक नागरिक मारे गए।
 अफगान गृह मंत्रालय की प्रैस विज्ञप्ति में केवल १२ पुलिस अधिकारियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दूरदराज का इलाका है जहां से फोन सम्पर्क भी मुश्किल से होता है, इसलिए हताहतों की सही संख्या की पुष्टि कठिन है। राष्ट्रपति हामिद करजई ने हमलों की निंदा की है और आरोप लगाया है कि इन हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान जिम्मेदार है।

——

 पाकिस्तान के कराची में भड़की  हिंसा की ताजा घटनाओं में २८ लोग मारे गए हैं और तीस घायल हो गए हैं। ओरांगी शहर हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां मंगलवार से गोलीबारी की घटनाओ में कम से कम १४ लोग मारे गये है। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से अलग होने और विपक्ष में बैठने के फैसले के एक सप्ताह बाद हिंसा में तेजी आई है।
 मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के नेता अल्ताफ हुसैन ने लंदन से चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमलों का सिलसिला जारी रहा तो वे हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि वे तब तक हड़ताल जारी रखेंगे जब तक सरकार गिर नहीं जाती।

——

 अमरीका ने अंतराष्ट्रीय विमान कम्पनियों को चेतावनी दी है कि कुछ आतंकवादी संगठन हमलों को अंजाम देने के लिये मानव बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह की साजिश में सर्जरी से मनुष्य के शरीर में ही बम फिट किया जा सकता है। अमरीकी सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत समेत उन सभी देशों को सर्तक कर दिया गया है जिनके हवाई अड्डों से अमरीका के लिए उड़ाने जाती हैं। अधिकारी ने बताया कि अमरीका दुनिया भर के आतंकवादियों और खास तौर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकवादियों का मुख्य निशाना है। अमरीका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने हाल ही में सभी विमान कम्पनियों को आतकी हमलों की आशंका के बारे में खुफिया सूचना उलब्ध करायी है। प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि अन्य देशों से अमरीका के शहरों को आने वाले विमान यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा सकती है। यात्रियों की जांच के लिए पूछताछ के अलावा आधुनिक टेक्नॉलोजी वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
07 July, 2011

THE HEADLINES:

  • Union Cabinet approves increase of Member of Parliaments’ Local Area Development Fund from two crore to five crore rupees a year; Also approves the third phase expansion of FM radio network in the country.
  • Prime Minister Manmohan Singh announces ex-gratia payment of two lakh rupees to the families of the victims killed in rail accident in Kanshiramnagar district of Uttar Pradesh.            
  • Supreme Court directs Delhi Police to submit its status report on the probe in the cash-for-vote scam during the trust vote in July 2008 by 15th of this month.
  • Allahabad high court stays land acquisition done by Uttar Pradesh government under urgency clause in 2004 in Bulandshahr district. 
  • Joint Parliamentary Committee probing the 2G spectrum allocation scam begins questioning former telecom secretaries. 
  • Sensex rallies more than 220 points in afternoon trade.
  • West Indies to resume their first innings at their overnight score of 75 for 3 against India on the second day of the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica today.
<><><>
The Government today decided to  increase the development funds allocated to Members of Parliament under Local Area Development Scheme from the existing two crore to five crore rupees from the current financial year. The decision was taken by the Cabinet which met under the chairmanship of the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh in New Delhi this morning. Briefing newsmen following the meeting, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said that this will entail an increase of 2370 crore rupees  from the previous 1580 crore rupees. The enhanced total expenditure will amount to 3950 crore rupees. In another important decision, the government also decided to go ahead with the expansion of private FM networks in the country. In the third phase of expansion, 227 new cities will be covered. There is a plan to cover total 839 new channels in 294 cities which have a population of one lakh or above. It has also been decided to allow the private FM channels to carry All India Radio news bulletins. Talking to All India Radio, Mrs. Ambika Soni said that it is upto All India Radio to decide whether any fee will be charged for this service. 
  (S/B – AMBIKA SONI )
The Minister said that special concessions will be granted to the private players in North-Eastern States, Jammu and Kashmir and island cities.
 <><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has announced ex-gratia payment for the families of the victims in last night’s rail accident in Kanshiram Nagar district of Uttar Pradesh. Dr. Singh expressed extreme grief over the loss of lives in the accident. 38 members of a marriage party were killed and 29 others injured in the accident. The Prime minister has announced 2 lakh rupees for the kin of each person killed, 50,000 rupees each for seriously injured and 10,000 rupees each for those with simple injuries. Dr. Singh, who also holds the Railway portfolio, ordered a high-level inquiry by the Commissioner of Railway Safety into the mishap. Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati has also announced compensation to the family of the victims of the accident. 2 lakh rupees will be given to the kin of each person killed, 50,000 rupees each for the seriously injured and 25,000 rupees each for those with simple injuries. Our correspondent has filed this report;
(V/C SUNIL SHUKLA)
37 out of 38 killed in the accident have been identified. 3 seriously injured persons have been referred to Agra Medical College for treatment. This accident happened when a bus carrying marriage party was hit by a Chhapara bound express train on an unmanned railway crossing near Narahar railway station on Kasganj Farrukhabad railway section. Minister of State for Railways K H Muniyappa, and Board Chairman Vinay Mittal with other senior railway authorities will be reaching at the accident site. Rail track has now been cleared and traffic has restored. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.

<><><>

The Supreme Court today directed the Delhi Police to submit its status report on the probe in the cash-for-vote scam during the trust vote in July 2008. A bench headed by Justice Aftab Alam ordered the police to file the status report by the 15th of this month because it was not satisfied with the Centre’s contention that an FIR has been lodged in the case and probe will be completed with in two months. Solicitor General Gopal Subramanium said that the status report will be filed within the stipulated period in a sealed envelope before the court. The court passed the order on a petition filed by former Chief Election Commissioner J M Lyngdoh seeking its directions to the government to take action against politicians involved in the scam.
 <><><>
The Allahabad high court today stayed the land acquisition which was done by Uttar Pradesh government under “urgency Claus”‘ in 2004 in sikandara tehsil of Bulandshahr district. While hearing the writ petition of 63 affected farmers of this area the high court asked the UP government and Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation(UPSIDC) to file their reply in four weeks. The farmers told the court that about twenty acre land was acquired on paper in 2004 for the Cholapur Industrial Area in sikandara thseil of Bulandshaher. But the state government and UPSIDC did not make any attempt to acquire this land and farmers have also been continuing their farming with paying due revenues to the government. The petitioner appealed to court since the government has acquired this land “on paper only ” and for last seven years the state agency didn’t do anything on this land, the land acquisition ordered should be abolished. Staying the land acquisition order the High court Bench comprising Justice Ashok Bhushan and Justice Ranvijay Singh asked the UP state industrial development corporation and UP government to file their reply in four weeks.
<><><>
In Uttar Pradesh, a young man carrying a revolver was today detained while trying to move close to Congress leader Rahul Gandhi during his padayatra to Aligarh. The man with a .32 bore revolver was nabbed by the Special Protection Group personnel at around 8.30 AM in Tappal village in Aligarh district when he was found nearing the second ring of the Congress leader’s security cordon. The incident took place two hours after Rahul Gandhi resumed his footmarch to Aligarh to make common cause with farmers in the state over land acquisition.
 <><><>
The Joint Parliamentary Committee, JPC probing the 2G spectrum allocation scam has begun questioning former telecom secretaries. A V Gokak, Vinod Vaish and Shyamal Ghosh are appearing before the committee today. They will be quizzed to know the policies adopted during their tenure and other details including the sources of policy recommendations. Our correspondent reports that the JPC is mandated to examine policy preions and their interpretation thereafter by successive governments, and irregularities and aberrations and its consequences in the implementation of government decisions from 1998 to 2009. Other former Telecom Secretaries Anil Kumar, J S Sarma and Nripendra Mishra are to be examined tomorrow. Former Telecom Secretary Siddharth Behura who is currently lodged in Tihar Jail will be produced before the committee on Tuesday after the special CBI court dealing with the 2G spectrum allocation scam case agreed for the same. He is in jail since February facing charges of cheating, forgery and criminal conspiracy in the 2G scam. Besides former telecom secretaries, former chiefs of TRAI will also appear before the committee to record their evidences. Meanwhile, the JPC headed by Senior Congress leader P C Chacko has decided to hold its meeting on every Tuesday and Wednesday of the week.
 <><><>
Union Textiles Minister Dayanidhi Maran met the Prime Minister Dr Manmohan Singh at his residence amidst reports that he may resign for his alleged role in 2G spectrum allocation. Mr Maran has come under the Supreme Court’s scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court. Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a bench of justice G S Singhvi and A K Ganguly said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes to Aircel, a telecom company to a Malaysian firm in 2006.
<><>
The CBI today told a Delhi court that it will supply the trans of tapped telephonic talks of corporate lobbyist Niira Radia to the 2G scam case accused by the 12th of this month. CBI told the court that it will also be supplying some additional documents to the accused in the case. The development comes in the wake of some of the accused submitting to the court that the CBI was not providing them the trans of Radia’s conversation, despite her having been made a key prosecution witness in the case and with her statements to the CBI often referring to those conversations. The CBI, had countered these allegations saying there are some documents on which they have not relied upon and thus the accused were not supplied the copies of such documents.
 <><><>
Human Resource Development Minister Kapil Sibal today said that, it would be made compulsory for schools to focus on the practical aspects of sanitation, under the National School Sanitation Initiative. Mr. Sibal was speaking after the launching of the national school sanitation website. He said the initiative basically aims at awareness generation and behavioral change by focusing on proper sanitation, its disposal and waste segregation. He expressed the hope that it will achieve an open- defecation free life for all the citizens. Mr. Sibal said, the students would spread the message once they learn that open defecation is bad and shameful. The minister said, under this initiative emphasis would be given on personal hygiene, safe drinking water and conservation of green spaces among others. Saying, that a school is the key to social development of children, Mr. Sibal stressed upon the promotion of personal hygiene and environmental sanitation within schools and to help children adopt good sanitation habits during their formative years of childhood. He also launched an online national school sanitation ratings and said it would be mandatory. Later, the minister administered sanitation pledge to school children.
<><>
 In Andhra Pradesh, hectic political activities are underway in the Telangana region following the en-masse resignations by Legislators and Parliament members on the issue of separate State hood for the region. Consultations are being held by the Congress central leaders to convince legislators to withdraw their resignation while the Telugu Desam Party legislators are undertaking a Bus Yatra today through Telangana districts. The Telangana Rashtra Samithi and the Political Joint Action Committee have intensified their agitation. Our correspondent reports that additional security forces are being deployed at important places in all the three regions of the state as a precautionary measure.
(V/C M S Lakshmi)
Mild tension prevailed once again on the Osmania University campus in Hyderabad a short while ago with students indulging in stone pelting against police as they have been prevented to take out a rally today. Following a call given by Osmania students Joint Action Committee to boycott classes protesting against yesterday’s police lathicharge, the students once again tried to take out a rally to other places from the University. The police had to retaliate by resorting to a mild lathicharge to disburse agitating students in which three students mildly injured. The situation is still tense at present. M S Lakshmi, AIR News, Hyderabad.

<><><>

 In Kerala, the NSG trained commandos of the state police have been deployed to ensure security of the historic Sreepadmanabha Swamy temple in Thiruvananthapuram. The Supreme Court had yesterday directed videography and photography of the ongoing inventory of valuables from the treasure trove discovered inside the chambers of the temple. Our correspondent reports, one more underground cellar closed for 150 years and believed to contain priceless items will be opened soon. Meanwhile, experts from Delhi belonging to the Archeological Survey of India, National Museum Institute and Research Laboratory for Conservation have postponed their visit to the temple for a few days.
<><><>
President Pratibha Devisingh Patil today inaugurated the new Nityannadanam building complex housing the mass kitchen of Tirupati Tirumala Devasthanam. The new complex has a capacity to serve food to 10 thousand devotees at a time and was built at a cost of 33 crore rupees. It has all modern facilities for mass scale cooking to serve free meals to devotees every day. The President went around the modern kitchen and examined, especially the automatic roti making machine which can prepare 5000 Roties at a time. Our correspondent reports, Mrs. Patil worshipped goddess Vakula Devi, the mother of lord Venkateswara at the kitchen on the occasion. Earlier, along with her family and state dignitaries, the President had Darshan of Lord SriVenkateswara also known as Balaji. After her two-day visit to Tirupati, the president will be leaving this evening for Mumbai.
<><><>
 West Indies to resume their first innings at their overnight score of 75 for 3 against India on the second day of the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica today.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 76 points, or 0.4 per cent, to 18,803, in opening trade, this morning, on selective buying by investors, amid positive cues from the global markets. Later, the Sensex rose much more strongly, and stood a solid 223 points, or 1.2 percent in positive territory, at 18,950, in afternoon deals, a short while ago. Stock markets in China, Hong Kong, Indonesia, Singapore and South Korea were up by between 0.3 percent and 0.7 percent, today. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.5 per cent, overnight.
<><><>
Country’s food inflation marginally eased to 7.61 per cent in the week ended June 25 from 7.78 per cent in the previous week backed by cheaper pulses and vegetable prices. Prices of other food items, milk, eggs, meat and fruits, however, remained high during the week under review, Government data showed today. Fuel inflation too came down to 12.67 per cent from  12.98 per cent last week. Food inflation was close to 20 per cent during the same period last year. The primary articles price index was 11.56 per cent, compared with an annual rise of 11.84 percent a week earlier.
<><><>
The Indian rupee was up by 14 paise at  44.34 rupees per US dollar in early trade today. At the Interbank Foreign Exchange, the domestic unit opened higher at 44.42 per dollar as against yesterday’s close at 44.48 rupees per dollar.
<><>
Crude was up in Asia today on signs that oil demand is picking up in the United States, the world’s largest consumer of the commodity. New York‘s main contract rose 66 cents to 97.31 dollar a barrel and Brent North Sea crude gained 57 cents to 114.19 dollor
 <><><>
Delhi on the  27th of this month  to review the progress in the bilateral peace process.  External affairs ministry sources said that prior to the meeting of the Foreign Ministers, two working groups will meet by the middle of this month. Proposals on confidence-building measures, including the expansion of cross-Line of Control movement and trade and nuclear Confidence Building Measures will be discussed at the meeting. The two Foreign Secretaries, who held talks in Islamabad on June 23 and 24, will meet again in New Delhi ahead of the ministerial meeting.  The Foreign Ministers meeting will take place after the completion of talks on eight separate issues, including the Kashmir issue, trade and commerce and counter-terrorism.
<><><>
India and Iran have discussed key bilateral, regional and international issues including combating global terrorism and energy security in Teheran. Both sides also exchanged the Instrument of Ratification for the Agreement on Transfer of Sentenced Prisoners signed in July 2010, thereby, operationalising the agreement. Foreign Secretary Nirupama Rao, who is in Tehran for ninth round of Foreign Office Consultations, held talks with her counterpart Mohammad Ali Fathollahi last evening. According to a release issued by External Affairs Ministry in New Delhi, discussions also covered issues like the North- South Transport Corridor, developments in Afghanistan and regional security and stability. Mrs Rao also called on Foreign Minister Ali Akbar Salehi. It was agreed that the next meeting of the India- Iran Joint Commission will be held in Tehran at an early date.
<><><>
In Afghanistan nearly 25 policemen have been killed in Taliban attacks on several border police checkpoints yesterday. News agencies quoting Governor of Eastern Nuristan Province say 23 Afghan border police officials were killed and seven others wounded in the attack. Reports also say the checkpoints were burned and several civilians, including three women and two children were killed. Afghan Interior Ministry in its press release however confirmed the killing of 12 police officers only. It says the area is remote and there is little phone coverage, so it is very difficult to verify the number of casualties. President Hamid Karzai condemned the attack and accused the Pakistani Taliban of carrying it out.
 <><><>
Normal life has been affected in Bangladesh for the second day today as the 48 hour non stop countrywide strike called by the main opposition party the BNP and its allies is underway. The BNP and its allies called a 48-hour general strike protesting the scrapping of the caretaker government system through the 15th amendment to the constitution. Most shops and business establishments remain closed while traffic on the roads is also minimal. The first day of the hartal was marked by clashes between activists of the BNP and security personnel with the police having to resort to lathi charge in some places to disperse the picketers. The Opposition chief whip Zainul Abdin Farroque was severely injured in clashes with police while several hundred activists of the BNP and its allies have been arrested. BNP Leader Khaleda Zia has criticized the action of the law enforcers against the party leaders and activists. Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has criticized the BNP for organizing the hartal and said the hartal is in no way aimed at protecting the interest of people, but at protecting a corruption-tainted family and suspected war criminals.
<><><>
The West Indies will resume their first innings at their overnight score of 75 for 3 against India on the second day of the third and final Cricket test at Windsor Park in Dominica today. Darren Bravo on 22 and Shivnarine Chanderpaul on 17 were at the crease when stumps were drawn. The visitors’ decision to bowl first on a bouncy pitch paid dividends as Paceman Praveen Kumar struck in the 8th over, giving India an early advantage yesterday. In-form seamer Ishant Sharma bagged two wickets in quick succession leaving the West Indies at 35 for 3. Bravo and Chanderpaul then steadied the home ship before rain interrupted play and the first day was called off with just 31.1 overs bowled. All India Radio live broadcast commentary of the match can be heard on Rajdhani and FM Gold Channels from 7:20 PM onwards.
 <><><>
In Bihar, the flood situation further deteriorated with rampaging rivers inundating fresh areas in East Champaran, Gopalganj and Supaul districts of the state. AIR Patna correspondent reports that about 4 lakh people have been affected by flood and thousands of them have been forced to vacate their homes and take shelter on the highways and embankment. The embankment of Bangari and Tilawe rivers breached their banks today and flood water has entered low lying areas of Raxaul subdivision of East Champaran district. The swollen Gandak is threatening to breach the newly constructed embankment at Semaria in Gopalganj district. Many villages in Supaul have also been flooded. The flood water have submerged the Motihari-Sheohar highway near Belwa and vehicular traffic has been suspended. The Central water commission said, that the Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Kamla Balan rivers are flowing above the danger level posing serious threat to their embankment at many places.
<><><>
In Haryana, heavy rainfall in the catchment areas and also in Yamunanagar district disrupted normal life in the villages and the towns as well. Our correspondent reports that the water-level in the Yamuna and Som rivers has increased further at the Hathnikund barrage and Dadupur headwork.
<><><>
The Delhi government has decided to impose a penalty of  55 crore rupees on a private firm for the delay in execution of the Barapullah elevated road in the national capital which was a key Common Wealth Games infrastructure project.
<><><>

 ०७.०७.२०११
समाचार संध्या
२०४५

मुख्य समाचार : –

  • केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने टू-जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर इस्तीफे की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि दो करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये की। देश में एफ.एम. रेडियो नेटवर्क विस्तार का तीसरा चरण मंजूर।
  • केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में युवाओं के रोजगार और प्रशिक्षण के लिए एक हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी।
  • टूजी-स्पेक्ट्रम घोटाले पर संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूर संचार सचिवों और ट्राई के अध्यक्ष से पूछताछ शुरु की।
  • दालों और सब्जियों के दामों में कमी के कारण खाद्य मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट।
  • सेंसेक्स में तीन सौ इक्यावन अंकों का उछाल, लगभग दो महीने बाद सूचकांक उन्नीस हजार से ऊपर।
  • डोमिनिका क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन अभी तक वेस्ट इंडीज के पहली पारी में ……४…… विकेट पर ….९४……….. रन।
  • सरकार ने डोपिंग से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति बनाई।
—-

केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच आज प्रधानमंत्री मंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। खबरों में कहा गया है कि श्री मारन ने टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन में अपनी कथित भूमिका के मद्देनजर त्यागपत्र दे दिया है। लेकिन इसकी अभी तक सरकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले की जांच कर रही सी बी आई द्वारा कल उच्चतम न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के बाद श्री मारन सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में आ गए हैं। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की खंडपीठ में दायर स्थिति रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि २००६ में चेन्नई के एक टेलीकॉम प्रोमोटर को दूरसंचार कंपनी एयरसेल में अपने शेयरों को मलेशिया की एक कंपनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।

—-

सांसदों को स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत दी जाने वाली विकास निधि को चालू वित्त वर्ष से मौजूदा दो करोड़ रूपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रूपये सालाना कर दिया गया है। आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने ये जानकारी दी।

कैबिनेट ने आज सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रत्येक सांसद को दी जानी वाली वार्षिक २ करोड़ रूपये की राशि को बढ़ा कर ५ करोड़ रूपये करने को मंजूरी दे दी है। ये वित्त वर्ष २०११-२०१२ से प्रभावी होगी।

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में निजी एफएम नैटवर्क के विस्तार को भी मंजूरी दी।

कैबिनेट ने आज की अपनी बैठक में देश में एफएम प्रसारण सेवा के विस्तार को भी मंजूरी दी है। तीसरे चरण के इस विस्तार से इसके दायर में २२७ और शहरों को लाया जाएगा। ये मौजूदा ८६ शहरों के अलावा है। कुल ८३९ नए एफएम चैनल २९४ शहरों में शुरू किए जाएंगे।

निजी एफएम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन प्रसारित करने की अनुमति देने का भी फैसला किया गया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्रीमती सोनी ने कहा कि इसके लिए शुल्क लेने या न लेने का फैसला आकाशवाणी करेगा।

श्रीमती सोनी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और लक्ष्यद्वीप तथा अंडमान निकोबार द्वीपों के शहरों में निजी चैनलों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।

इन क्षेत्रों में एफ एम रेडियो प्रसरणकर्ताओं को पहले तीन साल के लिए वार्षिक लाइसेंस फीस की आधी राशि का भुगतान करना होगा।

मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में धातु और खनिज व्यापार निगम एम एम टी सी को जापान की इस्पात कंपनी और दक्षिण कोरिया की पोस्को को औेर तीन वर्ष के लिए कच्चे लोहे की आपूर्ति करने की मंजूरी दी।

केन्द्र ने उद्योग जगत की मदद से जम्मू और कश्मीर में हर वर्ष आठ हजार युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए दस अरब रुपये के विशेष पैकेज को आज मंजूरी दी। इसके तहत पांच साल में चालीस हजार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पेशेवर डिग्रीधारकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि इस योजना के लिए पूरा धन केंद्र देगा और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इस योजना को अन्य संस्थानों की मदद से लागू करेगा। प्रशिक्षण और प्रशिक्षित युवकों को रोजगार देने के काम में निजी कम्पनियों की मदद ली जायेगी।

टूजी-स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति ने पूर्व दूर संचार सचिवों से पूछताछ शुरु कर दी है। ए वी गोकाक, विनोद वैश और श्यामल घोष आज समिति के सामने पेश हुए। उनसे उनके कार्यकाल के दौरान अपनाई गई नीतियों और नीतिगत सिफारिशों के स्रोतों सहित अन्य मुद्दों पर पूछताछ की गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि संयुक्त संसदीय समिति को इस बात की जांच करने का काम सौंपा गया है कि इस बारे में क्या नीतियां थीं और विभिन्न सरकारों ने इसका क्या मतलब निकाला १९९८ से २००९ के बीच क्या अनियमितताएं हुईं और सरकारी फैसलों को लागू करने में इनका क्या असर पड़ा। अन्य पूर्व दूर संचार सचिवों अनिल कुमार, जे एस शर्मा और नृपेन्द्र मिश्रा से कल पूछताछ की जाएगी।

पूर्व दूर संचार सचिवों के अलावा ट्राई के पूर्व प्रमुख भी बयान देने के लिए समिति के सामने पेश होंगे।

दूरसंचार विभाग ने एन डी ए के शासनकाल में माइगे्रशन पालिसी के क्रियान्वयन के कारण ४३ हजार पांच सौ करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान बताया है। दूर संचार विभाग ने आज नई दिल्ली में संयुक्त संसदीय समिति – के सामने ये बातें कही। मीडिया से बातचीत में जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने कहा कि स्पेक्ट्रम के दामों को लेकर वित्त और दूरसंचार मंत्रालयों में गहरा मतभेद था।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुलंदशहर जिले की सिकन्दरा तहसील में २००४ में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ÷तात्कालिक आवश्यकता’ के तहत किए गए भूमि अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। इलाके के ६३ प्रभावित किसानों की रिट याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने उत्तरप्रदेश सरकार और उत्तरप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम से चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।

कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण के लिये प्रस्तावित केंद्र की नीति में किसानों और मजदूरों के हितों का सहानुभूतिपूर्वक ध्यान रखा जायेगां । अपने तीसरे दिन के पैदल मार्च के दौरान आज अलीगढ़ जिले के टप्पल इलाके में कई गांवों के किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने बसपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के हितों को अनदेखा कर बडे बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिये ं माल्स और स्टेडियम बनाने में लगी हुई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश कांगे्रस प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि महापंचायत शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम पर ही आयोजित होगी। राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीस से अधिक किसान संगठन भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात उत्तरप्रदेश के कांशीराम नगर जिले में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रूपये की सहायता की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को ५०-५० हजार रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को दस-दस हजार रूपये दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए है। उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भी दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार तथा मामूली रूप से घायलों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

दालों और सब्जियों के दामों में कमी के कारण २५ जून को समाप्त सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति की दर शून्य दशमलव एक सात प्रतिशत की गिरावट के साथ सात दशमलव छह एक प्रतिशत हो गयी। इसके पहले के सप्ताह में यह दर सात दशमलव सात आठ प्रतिशत थी।

इस बीच, वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि हाल में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते मुद्रास्फीति की दर पर दबाव बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति का दबाव बना हुआ है और खाद्य मुद्रास्फीति में जो गिरावट आई है वह मुख्य रूप से आधार है।

मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ३५१ अंकों की शानदार बढ़त लेकर १९ हजार ७८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी १०४ अंक बढ़कर पांच हजार सात सौ उन्नतीस पर पहुंच गया। एक डॉलर की तुलना में रूपया सात पैसे मजबूत होकर ४४ रूपये ४२ पैसे के स्तर पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क मर्केनटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत ६८ सेंट बढ़कर ९७ डॉलर ३३ सेंट प्रति बैरल हो गई।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी कल नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों की बैठक में इनके वार्षिक काम-काज की समीक्षा करेंगे। सरकारी बयान में बताया गया है कि श्री मुखर्जी, कृषि, सूक्ष्म लघु और मंझोले उद्योग, शिक्षा और आवास क्षेत्र के लिए ऋण – वितरण की भी समीक्षा करेंगे। बैठक में बुनियादी ढांचा क्षेत्र और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ऋण से जुड़े मुद्दों तथा शहरी गरीब लोगों को आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी दिए जाने की भी समीक्षा की जायेगी।

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, शनिवार को दक्षिण सूडान नाम से नये राष्ट्र के उदय की घोषणा के एतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कल सुबह रवाना हो रहे हैं। नए राष्ट्र का उदय लम्बे गृहयुद्ध और बाद में हुए जनमत संग्रह का परिणाम है। दक्षिण सुडान की जनता ने सुडान से अलग होने के पक्ष में भारी मतदान किया था।

उपराष्ट्रपति दक्षिण सुडान की यात्रा के दौरान युगाण्डा की राजधानी कम्पला में रूकेंगे और राष्ट्रपति योवेरी मुश्वेनी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

बंगलादेश ने देश को मुक्त कराने में योगदान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सम्मानित करने का फैसला किया है। आज ढाका में विदेशमंत्री एस.एम.कृष्णा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बंगलादेश कीे विदेशमंत्री डॉक्टर दीपू मोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी के सम्मान में विशेष समारोह का आयोजन २५ जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ढाका यात्रा के दौरान किया जाएगा। डॉक्टर दीपू ने बताया कि श्रीमती सोनिया गांधी बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका आ रहीं हैं।

ओडिशा में माओवादियों ने आज दो पुलिसकर्मियों और दो संदिग्ध मुखबिरों सहित चार लोगों की हत्या कर दी। तीन हथियारबंद माओवादियों ने कोरापुट जिले के लामतापुट थाना के तहत अन्काडेली में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होगमार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी थाने वापस आ रहे थे। माओवादियों ने रायगड़ा जिले में दो गांववालों की भी हत्या कर दी।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज आशा व्यक्त की कि दिल्ली में १२३ वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति के मालिकाना हक से सम्बन्घित मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा। नई दिल्ली में वक्फ परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने इस बारे में शहरी विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार से बातचीत की है।

डोमिनिका के विन्डसर पार्क में भारत के साथ तीसरे और अन्तिम क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक ५ विकेट पर ९९ रन बना लिए हैं। आज वेस्टइंडीज ने अपनी कल की रन संख्या तीन विकेट पर ७५ रन से आगे खेलना शुरू किया। वर्षा के कारण आज भी खेल देर से शुरू हुआ, जबकि पहले दिन भी सिर्फ ३१ ओवर और एक गेंद का खेल ही संभव हो पाया था।

विकास गौड़ा ने जापान में १९वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता। विकास ६१ दशमलव पांच-आठ मीटर का फासला नापकर दूसरे स्थान पर रहे।
वी. संतोष कुमार इंडोनेशिया में २१वें प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में ६४ किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में उनका सामना रूस के मलिनिन एलेक्जेंडर ;डंसपदपद ।समगंदकमतद्ध से होगा। ६९ किलोग्राम वर्ग में लखबीर सिंह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला रूस के कुनकोव एलेक्जेंडर ;ज्ञनदावअ ।समगंदकमतद्ध से होगा। लेकिन लाइट फ्लाईवेट वर्ग में गौरव बिधुड़ी को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। एक सप्ताह के अंदर आठ एथलीटों के डोपिंग में पकडे जाने से चिंतित सरकार ने इस मामले की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति छह सप्ताह के अंदर इस मामले में अपनी रिपोर्ट देगी।
—-

 
NEWS AT NINE

2100 HRS
07 July, 2011

THE HEADLINES:

  • Union Textile Minister Dayanidhi Maran meets Prime Minister amid speculations of his resignation over 2G spectrum issue.
  • Union Cabinet approves the increase of MPLAD Fund from 2 crore to five crore rupees a year; third phase expansion of FM Radio network in the country also approved.
  • Centre clears One thousand crore rupee special package for training the youth for employment opportunities in Jammu and Kashmir.
  • JPC probing the 2G spectrum allocation scam begins questioning former Telecom Secretaries and TRAI Chairman.
  • Food inflation eases marginally due to reduction in prices of pulses and vegetable.
  • Sensex zooms 351 points; crosses 19 thousand mark after more than two months.
  • West Indies resume their first innings at overnight score of 75 for 3 against India in the third and final cricket test at Windsor Park in Dominica.
  • Government constitutes a one-member Committee to inquire into Doping issues.

<><><>
Union Textiles Minister Dayanidhi Maran met the Prime Minister Dr Manmohan Singh this morning amidst reports that he has resigned for his alleged role in 2G spectrum allocation. However, there is no official confirmation of the resignation. Mr. Maran has come under the Supreme Court’s scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the apex court yesterday. Senior Advocate K K Venugopal, who read the status report before a Bench of Justice G S Singhvi and A K Ganguly, said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes in Aircel Telecom Company to a Malaysian firm in 2006.
<><><>
The Government today decided to  increase the development funds allocated to Members of Parliament under Local Area Development Scheme, MPLAD from the existing two crore to five crore rupees from the current financial year. The decision was taken by the Cabinet which met under the chairmanship of Prime Minister, Dr. Manmohan Singh in New Delhi this morning. Briefing newsmen after the meeting, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said, this will entail an increase of 2370 crore rupees from the previous 1580 crore rupees. The enhanced total expenditure will amount to 3950 crore rupees. 
Mrs. Ambika Soni said the government also decided to go ahead with the expansion of private FM networks in the country. It has also been decided  to allow the private FM channels to carry All India Radio news bulletins.

<><><>
The Centre today approved a 1,000 crore rupees special package for imparting training to 8,000 youth annually in Jammu and Kashmir with the help of the corporate sector. As many as 40,000 graduates, post-graduates and professional degree holders from all districts of the state, will be covered in the next five years. An official statement after a meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, said, the estimated expenditure on the special industry initiative scheme will be 2.5 lakh rupees per trainee. The cost of travel, boarding and lodging and stipends under the scheme will be borne by the central government. To be funded entirely by the Centre, it will be implemented in partnership with the National Skill Development Corporation and other institutions identified for the purpose. The statement said, the corporate sector would also be involved in the initiative, which will involve an expenditure of Rs 500 crore over the next five years, beginning from the current fiscal.
<><><>
The Joint Parliamentary Committee, JPC probing the 2G spectrum allocation scam has begun questioning former telecom secretaries. A V Gokak, Vinod Vaish and Shyamal Ghosh are appearing before the committee today. They will be quizzed to know the policies adopted during their tenure and other details including the sources of policy recommendations. Our correspondent reports that the JPC is mandated to examine policy preions and their interpretation thereafter by successive governments, and irregularities and aberrations and its consequences in the implementation of government decisions from 1998 to 2009. Other former Telecom Secretaries Anil Kumar, J S Sarma and Nripendra Mishra are to be examined tomorrow. Former Telecom Secretary Siddharth Behura who is currently lodged in Tihar Jail will be produced before the committee on Tuesday after the special CBI court dealing with the 2G spectrum allocation scam case agreed for the same. He is in jail since February facing charges of cheating, forgery and criminal conspiracy in the 2G scam. Besides former telecom secretaries, former chiefs of TRAI will also appear before the committee to record their evidences.
<><><>
The Department of Telecom,DoT, today pegged at over  43,500 crore rupees losses incurred by the national exchequer due to the implementation of the migration policy during the NDA regime. The DoT told this to  the Joint Parliamentary Committee (JPC) in New Delhi today. Briefing the newsmen, the JPC chairman P C Chacko said that there were sharp differences between the Ministry of Finance and the Telecom Ministry on the pricing of spectrum.
<><><>
Congress leader Rahul Gandhi has said that the proposed Centre’s policy for land acquisition will be sympathetic towards the interests of farmers and labourers. Addressing group of farmers at several villages in Tappal area at Aligarh district today on the third day of his foot march, he alleged the BSP government was busy constructing malls and stadiums to favour the big builders, ignoring the interests of farmers. More from our correspondent:
Meanwhile, Uttar Pradesh Congress Chief Rita Bahuguna Joshi has said that the Maha Panchayat will be held as per schedule on Saturday and more than 30 farmer organisations from different parts of the state, will speak on farmer related issues including land acquisition.

<><><>
In Jharkhand, the police and security forces have destroyed a naxal headquarter at the Koyal-Pankh zone during a four day long search operation that ended today. Briefing the media at Latehar, IG (Operation) D.K. Pandey and DIG of CRPF, B.K. Sharma said, the massive search operation against the naxals was carried out in Gopang area in Latehar district, in which huge quantity of 133 different items have been recovered. The list includes materials related to bunkers, training camps and arms manufacturing equipments.
<><><>
Cheaper pulses and vegetables have brought down food inflation to a seven-week low of 7.61 per cent for the week ended June 25th. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, stood at 7.78 per cent during the previous week. However, Finance Minister Pranab Mukherjee has said that inflationary pressure is likely to continue following the recent increase in rates of petroleum products. While the inflation for non-food primary articles fell during the period under review, a rise was noticed in the fuel and power index on account of hike in prices of diesel, cooking gas and kerosene announced last month. It was almost 20 per cent during the comparable period of June, 2010. Meanwhile, inflation in overall primary articles stood at 11.56 per cent for the week ended June 25th, down from 11.84 per cent in the previous week.
<><<><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has announced ex-gratia payment for the families of the victims in last night’s rail accident in Kanshiram Nagar district of Uttar Pradesh. Dr. Singh expressed extreme grief over the loss of life in the accident. 36 members of a marriage party were killed and 29 injured in the accident. The Prime minister has announced 2 lakh rupees for the kin of each person killed, 50,000 rupees each for seriously injured and 10,000 rupees each for those with simple injuries. Dr. Singh, who also holds the Railway portfolio, ordered a high-level inquiry by the Commissioner of Railway  Safety into the accident. UP Chief Minister Mayawati has also announced compensation to the family of the victims of the accident.
<><><>
The Supreme Court today directed the Delhi Police to submit its status report on the probe in the cash-for-vote scam during the trust vote in July 2008. A bench headed by Justice Aftab Alam ordered the police to file the status report by the 15th of this month because it was not satisfied with the Centre’s contention that an FIR has been lodged in the case and probe will be completed with in two months. Solicitor General Gopal Subramanium said that the status report will be filed within the stipulated period in a sealed envelope before the court. The court passed the order on a petition filed by former Chief Election Commissioner J M Lyngdoh seeking its directions to the government to take action against politicians involved in the scam.
<><><>
Resuming their first innings on the overnight score of 75 for 3 against India on the second day   of the third and final cricket test today , West Indies lost the wickets of Shivnarine Chanderpaul for  23  and Samuels for 9. 
Earlier, rain delayed the start of the play at Windsor Park in Dominica.  When reports last came in, West Indies were 103 for 5.
<><><>
The government has constituted one-member Committee to inquire into issues concerning Doping. The Ministry of Youth Affairs and Sports has appointed retired Chief Justice of the High Court of Punjab and Haryana, Justice Mukul Mudgal for the purpose. The  terms of reference of the Committee includes, examining reasons for such large scale prevalence of doping and modus operandi involved, including availability of the prohibited substances in and around training camps. The Committee has also been asked to suggest remedial measures. An official release of the Sports Ministry said that the Committee shall submit its report within six weeks. The Committee will be assisted by Senior Project Manager of National Anti Doping Agency, V. Jayaramaan.
<><><>

The Vice President Mohammad Hamid Ansari leaves tomorrow morning to represent India on the historic occasion of the proclamation of the new state of South Sudan on Saturday. The birth of the state was the result of a civil war in Sudan followed by a referendum. The residents of this land-locked territory voted overwhelmingly to part ways with the rest of Sudan on the 9th of July, 2011.
<><><>
In Afghanistan, combined security force led by Afghan National Army killed two insurgents and detained several suspected insurgents in Sayyidabad district of Wardak province yesterday. A Joint Command statement issued in Kabul today says the first insurgent was killed when he threatened the security force with an AK-47 rifle. The second insurgent was found with the weapons cache and killed when he threatened the security force. 

>local sirsa news सिरसा समाचार

6 जुलाई

>

जिला में छात्रों को साईंस विषय में दक्ष करने व उन्हें साईंस के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा  (इनस्पायर) नामक योजना चलाई गई है
सिरसा
, 6 जुलाई।         जिला में छात्रों को साईंस विषय में दक्ष करने व उन्हें साईंस के प्रति प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा innvocation Science pursuit for inspired research (इनस्पायर) नामक योजना चलाई गई है।  इस योजना के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 20 से 22 जुलाई तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में किया जाएगा।  इस संबंध में 8 जुलाई को विज्ञान अथवा अन्य सहायक अध्यापकों, प्राध्यापकों की बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदर्शनी के आयोजनार्थ एवं मॉडल बनाने हेतु विस्तृत रूप से योजना तैयार की जाएगी।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि उक्त योजना के तहत मॉडल तैयार करने हेतु प्रत्येक बच्चे को 5 हजार रुपए की राशि दी गई है। जिला के सातों खंडों से साईंस मॉडल तैयार करने के लिए कुल 289 छात्रों का चयन किया गया है।  ये छात्र जिले के विभिन्न विद्यालयों से संबंध रखते हैं। आयोजित प्रदर्शनी में वे अपने मॉडल सहित भाग लेंगे। इन बच्चों को मॉडल बनाने एवं परिवहन हेतु पांच हजार रुपए की राशि पहले से ही प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से सिरसा जिला में इस योजना के तहत 14 लाख 45 हजार रुपए की राशि खर्च की जा रही है। यह योजना केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के माध्यम से प्रदेश में पहली बार एस.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत बच्चों द्वारा साईंस मॉडल तैयार करने के लिए जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, ऊर्जा बचाओ जैसे विषय दिए गए हैं जिन पर छात्र साईंस अध्यापकों के निर्देशन में मॉडल तैयार करेंगे। मॉडल तैयार करवाने के लिए जिला के चुने हुए साईंस अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिरसा जिला में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जुलाई को आयोजित होगा जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में सभी अध्यापक भाग लेंगे और छात्रों को मार्गदर्शन देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इनस्पायर नामक इस योजना के तहत खंडवार बच्चों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कुल 289 बच्चे भाग लेंगे। बड़ागुढ़ा खंड के 50, डबवाली के 9, नाथूसरी चौपटा के 65, सिरसा खंड के 44, रानियां के 42, ऐलनाबाद खंड से 27 व ओढंा खंड से 52 बच्चों का चुनाव किया गया जिन्हें उपरोक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि साईंस मॉडल प्रतियोगिता के लिए दो श्रेणियां बनाई गई है। छठी से आठवीं तक के बच्चे पहली श्रेणी में रखे गए हैं और दूसरी से आठवीं तक के बच्चों को दूसरी श्रेणी में रखा गया है। पहले दोनों श्रेणियों में अलग-अलग जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी जो 20, 21 और 22 जुलाई को स्थानीय खैरपुर स्कूल में आयोजित की जाएगी। इसके बाद जो छात्र इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से ही जिला के सभी खंडों के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 33 लाख 72 हजार रुपए की राशि खर्च करके साईंस म्यूजियम स्थापित किए जा रहे हैं। अभी तक जिला के तीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में म्यूजियम से संबंधित उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं।
    उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि प्रत्येक मॉडल स्कूल में लगभग पौने पांच लाख रुपए के साईंस उपकरण स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें सैंकड़ों प्रकार के साईंस उपकरणों शामिल है। इन उपकरणों के माध्यम से मॉडल स्कूलों के छात्रों को साईंस की जानकारी देकर इस विषय की ओर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मुख्य उपकरणों में बीफोर एंड आफ्टर डैम, ब्लास्ट फरनेंस बॉडी लैस हैड, डीएनए, विंड मील, मिशन मार्स, आरकेमीडिज स्क्रयू, एसट्रोनोट आदि उपकरण शामिल हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में 4 लाख 85 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में 4 लाख 74 हजार, डबवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 लाख 72 हजारकी राशि से साईंस म्युजियम स्थापित किए गए है। इसके साथ साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडिय़ाखेड़ा में 4 लाख 77 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में 4 लाख 97 हजार, रानियां के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 लाख 90 हजार,  और रोड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 लाख 77 हजार रुपए के साईंस उपकरण स्थापित  किए जाने है। 

ग्रुप कैप्टन अनिल सभ्रवाल से वायु यौद्धाओं द्वारा प्रस्तुत एक भव्य परेड समारोह में वायु सेना स्टेशन सिरसा की कमान संभाली
सिरसा
, 6 जुलाई।      एयर कमांडर एसपी सिंह ने गत दिवस ग्रुप कैप्टन अनिल सभ्रवाल से वायु यौद्धाओं द्वारा प्रस्तुत एक भव्य परेड समारोह में वायु सेना स्टेशन सिरसा की कमान संभाली। विंग कमांडर अजय लुदरा द्वारा निर्मित परेड के चार स्कवाड्रनों में दो-दो फ्लाइटें थीं। परेड 2 मिग-21 एयरक्राफ्ट के फ्लाई पास्ट के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में सिविलियन गणमान्य अतिथियों के साथ वायु यौद्धा एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।
    स्टेशन के कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए विदा लेने वाले स्टेशन कमांडर ने वायु यौद्धाओं के स्मार्ट टर्न  आउट तथा उनके द्वारा प्रस्तुत परेड की प्रशंसा की। उन्होंने इस स्टेशन के कर्मचारियों की दक्षता, उनके व्यावसायिक योगदान की सराहना की तथा उन्हें इसी तरह लग्न से काम करते रहने के लिए अनुरोध भी किया।
    नए वायु अफसर कमाडिंग एयर ऑफिसर कोमोडोर एसपी सिंह एक फाइटर पायलट हैं तथा इस स्टेशन की कमान संभालने से पहले वायु सेना के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके हैं। इन्हें 3000 घंटे कुशल उड़ान का अनुभव प्राप्त है। बाद में इन्होंने वायु सेना के अधिकारियों एवं सिरसा शहर के गणमान्य अतिथियों से मुलाकात की।

जिला में बाढ़ से संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु 29 विशेष टीमें गठित की गई
सिरसा
, 6 जुलाई।        सघन पशुधन विकास परियोजना द्वारा जिला में बाढ़ से संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु 29 विशेष टीमें गठित की गई हैं और फ्लैड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसके नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01666-245007 है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि गठित टीमों के इंचार्ज संबंधित उपमंडलाधिकारी पशुपालन होंगे। विशेष टीमों के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा करने हेतु चैकिंग करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सिमन बैंक अधिकारी (एसबीआई)बाढ़ नियंत्रण अधिकारी होंगे। सभी टीमों के लिए आवश्यक वैक्सीन व दवाइयोंं से संबंधित पशु चिकित्सक केंद्रीय भंडार राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा से प्राप्त करके वे टीमों को उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी टीम इंचार्ज क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य हेतु संक्रमक रोगों, गलघोटू, शीपॉक्स, रानीखेत, ईटीवी आदि के टीके लगाकर वैक्सीनेशन डिवरमिंग आदि करके अपने इलाके के पशु-पक्षियों को इन रोगों से सुरक्षित रखेंगे।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि विभाग द्वारा बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित पशुओं को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए इस बारे भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय में दवाइयां तथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने चाहिए इस बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि पशुओं को कृमि रोग से सुरक्षित रखने हेतु पशुओं को कृमिनाशक इलाज देना भी जरूरी है। विभाग द्वारा बनाई गई टीमें प्रत्येक गांवों में घूम-घूमकर कृमि रोगों का इलाज करने बारे कार्रवाई आरंभ कर दी। गठित विशेष टीमें दवाइयां पिलाने का कार्य अपने सामने ही करेंगी।
    उपायुक्त ने बताया कि गठित टीमों को कार्य क्षेत्र आवंटित किए गए हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्र जैसे बरूवाला, भरोखां, मुसाहिबवाला, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ़, फरवाई कलां व खुर्द, नेजाडेला कलां, झोपड़ा, खैरपुर, बरनाला रोड, वैदवाला, चतरगढ़ पट्टी, हांडीखेड़ा, भावदीन, संगर सरिस्ता, पतली डाबर, मौजूखेड़ा, बग्गूवाली, नरेलखेड़ा, डिंगमोड़, सुचान कोटली, सिकंदरपुर, बाजेकां, फुलकां, मोरीवाला, दड़बी, रसूलपुर थेड़ी, अलीकां, मल्लेवाला, नागोकी, किराड़कोट, बुढ़ाभाणा, ढाबा, बप्पां, झिड़ी, नेजाडेला खुर्द, मत्तड़, लहंगेवाला, रंगा, रोड़ी, सूरतिया, फग्गू, रोहण, देसुखुर्द, भीमा, मलड़ी, थिराज, झोरडऱोही, पंजुआना, ओटू, धनूर, फिरोजाबाद, नानकपुर, चक्कबणी, चकजीवा, अबूतगढ़, चक्कसाहिबा, धोतड़, सुलतानपुरिया, नानुआना, झोरडऩाली, रानियां कस्बा, ढाणी सतनाम सिंह, नगराना, अभोली व साथ लगती ढाणियां, भड़ोलांवाली, रामपुरथेड़ व सभी ढाणियां, अमृतसर कलां, बुड़ीमेड़ी, अमृतसर खुर्द, प्रतापनगर, मिर्जापुर, ठोबरिया, हिम्मतपुरा, नकौड़ा, नगराना, माधोसिंघाना, मंगाला, टीटूखेड़ा, चौबुर्जा, मोडिय़ाखेड़ा, शहीदांवाली, ढाणी काहन सिंह, मल्लेकां, कुत्ताबढ़, मौजदीन, कोटली, केसुपुरा, रत्ताखेड़ा, गिंदड़ावाली, खैरेकां, अहमदपुर, मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, बनसुधार, चामल, खुहवाली ढाणी, सुखचैन ढाणी, केलनियां, ढाणी-400, शमशाबाद पट्टी, पंजुआना, बुर्जभंगू, साहुवाला-प्रथम, भंगू, कर्मगढ़, शेखुपुरियां, फतेहपुरिया, ऐलनाबाद कस्बा, तलवाड़ाखुर्द, धौलपालियां, ढाणी जाटान, नीमला, मिठनपुरा, कर्मशाना, बेरवालाखुर्द, मौजूखेड़ा, किरपाल पट्टी, ममेरां, शेखुखेड़ा, हुमायुखेड़ा, संतनगर, हरिपुरा, जीवननगर, करीवाला, संतोखपुरा, हारनी, धर्मपुरा, मंजिल थेड़, शहीदांवाली थेड़, सिरसा शहर,  खाजाखेड़ा, सलारपुर, बेगू, नटार, रंगड़ी, रामनगरियां, कंगनपुर तथा भम्बूर व श्री गौशाला सिरसा तथा साथ लगती ढाणियां आदि शामिल हैं। इन गांवों में तथा ढाणियों में विभाग के सभी पशु चिकित्सक व वीएलडीए सहित विभाग के कर्मचारी पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे तथा किए गए कार्यों की रिपोर्ट से भी उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाते रहेंगे।

फतेहाबाद व सिरसा के महाविद्यालय चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय से जुड़े : भारद्वाज
सिरसा,
6 जुलाई। हरियाणा सरकार ने सिरसा व फतेहाबाद जिलों के लोगों की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए शैक्षणिक सत्र 2011-12 से इन दोनों जिलों के सरकारी तथा गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा से जोड़ दिया है।
        इस आशय की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. के.सी. भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय से जोडऩे की बातचीत काफी समय से चल रही थी और इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना की प्रति मंगलवार देर सायं विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई है। डा. भारद्वाज ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय से जोडऩे के लिए जो आग्रह किया था, हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उस पर अमल करते हुए सिरसा और फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय से जोडऩे का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इन महाविद्यालयों को चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय से जोडऩे से जहां एक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी, वहीं दूसरी और इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सही समय पर परीक्षा परिणाम मिलेंगे व विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इन जिलों को चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय से सम्बद्धित करने पर हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में शिक्षा के सत्र को मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया है।
        कुलपति ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय से जोड़े गए महाविद्यालयों में अधिक से अधिक गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण की सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जाए। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के डा. के.सी. भारद्वाज को हाल ही में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के गवर्निंग बॉडी के सदस्य के रूप में चुना जाना निश्चित रूप से इन महाविद्यालयों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि इन सभी महाविद्यालयों में अनेक रोजगारोन्मुखी व उद्योगों की मांग को पूरा करने वाले पाठ्यक्रम इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किए जाएं। महाविद्यालयों में प्लेसमैंट सैल भी विकसित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा सकें।
        डा. भारद्वाज ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि महाविद्यालयों के जुडऩे से विश्वविद्यालय में कार्यभार बढ़ेगा, लेकिन विश्वविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी बढ़े हुए कार्यभार को सहर्ष करने में सक्षम हैं। डा. भारद्वाज ने कहा कि गैर शिक्षक कर्मियों की भर्ती के लिए हाल ही में विज्ञापन जारी किया जा चुका है और शीघ्र ही विश्वविद्यालय द्वारा गैर शिक्षक कर्मियों की भर्ती कर ली जाएगी।  डा. भारद्वाज ने बताया कि चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय पुरुषों व महिलाओं की अंतर्विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता व फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी भी करेगा।

भारत की हिंदू संस्कृति पर विदेशी वर्चस्व कायम हो रहा है। देश के बड़े-बड़े नेता भारतीय संस्कृति को धूमिल करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं
सिरसा
, 6 जुलाई। भारत की हिंदू संस्कृति पर विदेशी वर्चस्व कायम हो रहा है। देश के बड़े-बड़े नेता भारतीय संस्कृति को धूमिल करने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी के चलते देश में लगातार भारतीय संस्कृति का ह्रास हो रहा है। यह बात बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक सुरेश वत्स भारती ने स्थानीय सुभाष चौक में धर्मांतरण और गौहत्या पर प्रतिबंद लगाने और विदेशी ताकतों को बुलंद करने वाले नेताओं का पुतला फूंकने से पूर्व उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश में धर्मांतरण और गौहत्याओं जैसे जघन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें सत्ता के गलियारों में बैठे लोग शह देने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रमणकारी और भ्रष्टाचारी नेताओं के कारण ही आज हिंदुत्व पर गहरा खतरा मंडरा रहा है। सुरेश वत्स भारती ने यूपीए की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सोनिया गांधी इटली के इशारे पर देश में विदेशी ताकतों को सक्रिय करने में जुटी हैं, ताकि हिंदुओं से उनकी विरासत छीनी जा सके। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन ऐसे विदेशी आक्रमण और भ्रष्टाचारी नेताओं को सर नहीं उठाने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। श्री भारती ने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेता अपनी संकुचित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं और इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जो सीधे हिंदुओं पर कुठाराघात करती हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं को बयानबाजी करने से पूर्व हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। श्री भारती ने गत दिवस एक टी-शर्ट पर अंकित आपत्तिजनक शब्दों के मामले में कहा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अभी तक न तो दोषियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की गई है और न ही टी-शर्ट निर्माता कम्पनी को कानून के घेरे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि टी-शर्ट मामले में कम्पनी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन देश भर में आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर सहजिला संयोजक कपिल जोशी, सह नगर संयोजक ललित सोलंकी व पुनित गोदारा, गौरक्षा प्रमुख ललित छिम्पा, विद्यार्थी प्रमुख भूपेन्द्र कुमार, मिलन केन्द्र प्रमुख मानसिंह, डिंग रोड के खंड संयोजक राजकुमार, विजय सैनी, अनिल बत्तरा व सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विदेशी आक्रमणकारी, भ्रष्टाचारी नेताओं का पुतला फूंका और विदेशी तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल हिसार श्री अनंत कुमार ढुल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलाभर के सभी अधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया
सिरसा
। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल हिसार श्री अनंत कुमार ढुल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिलाभर के सभी अधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण मेहता, ऐलनाबाद के डीएसपी श्री रविंद्र कुमार,  डबवाली के डीएसपी श्री बाबू लाल यादव,सिरसा के उपपुलिस अधीक्षक श्री पूर्णचंद पंवार समेत जिला के सभी थाना प्रबंधकों ने भाग लिया।
मीटिंग  में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री ढुल ने कहा कि जिन थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद या पुरानी रंजिश को लेकर कोई मामला पुलिस के संज्ञान में है, तो उसे तुरंत निपटाने में अहम भूमिका निभाए ताकि कोई बड़ी घटना या बडा मुद्दा न बन पाए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिलाभर में आपराधिक तत्वों व अनैतिक धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बेलजंपरों, पैरोलजंपरों व उदघोषित अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से बेहतर संबंध स्थापित कर उनकी मदद ली जाए। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि शिवरात्रि पर्व के दौरान कावडिय़ों के आगमन को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जाए। पुलिस महानिदेशक ने जिला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की व मुक्तकंठ से सराहना की। श्री ढुल ने बताया कि जिला सिरसा में इस वर्ष अब तक हत्या के कुल 26 अभियोग दर्ज हुए है, जिनमें से जिला पुलिस ने 22 अभियोगों की सुलझाने में सफलता हासिल की है, जबकि शेष मामलों में जांच सकारात्मक दिशा में बढ रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 85 अभियोग अंकित करके 48 किलो 775 किलोग्राम अफीम व 450 किलोग्राम चूरापोस्त तथा 440 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है। शस्त्र अधिनियम के तहत जिला पुलिस ने 33 अभियोग अंकित करके 24 पिस्तौल, 19 कारतूस, 6 चाकू व छुर्रे बरामद किए है। इस वर्ष की अब तक की अवधि के दौरान 5 आपराधिक गैंग पकड़े गए ,जिनमें 21 लोगों को गिरफ्तार कर 12 मामलों की गुत्थी सुलझाकर 10 लाख 18 हजार रूपए की चोरीशुदा संपति भी बरामद की है। 
इससे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक श्री अनंत कुमार ढुल ने पुलिस लाईन सिरसा में जाकर मनानीय न्यायलय से फैंसलाशुदा अभियोगों में बरामद किए गए नशीले पदार्थों को गठित किए गए बोर्ड के सदस्यों श्री विवेक शर्मा, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद,श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक सिरसा, डयूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार औमप्रकाश बिश्रोई व नगर परिषद सदस्यों की मौजूदगी में सिरसा में 222 अभियोगों में बरामद किए गए 6153 किलो व 370 ग्राम चूरापोस्त व 8 मामलों में बरामद 428 ग्राम 700 मिलीग्राम स्मैक को जलाकर नष्ट किया जबकि 20 मामलों में बरामद 47 किलो 570 ग्राम अफीम को नियमों के अनुसार गाजीपुर उतरप्रदेश की सरकारी प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इस मौके पर पार्षद रमेश मेहता, अंग्रेज बठला, बृजलाल सैनी, राजेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पेड़ लगाये
सिरसा।
पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पेड़ लगाये। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि व राज्य पर्यावरण सलाहकार समिति सदस्य (हरियाणा सरकार) होशियारी लाल शर्मा ने गांव मोरीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पूर्ण चंद गिरधर, तिलक चंदेल, संत लाल गुंबर, यूसुफ खान, प्रवीण मिढा, रवींद्र मलिक भी मौजूद थे। पौधारोपण का कार्यक्रम पूर्व तकनीकी निदेशक गुरमंगत सिंह गाफल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें वन विभाग के ब्लाक अधिकारी महावीर सैनी, कांग्रेस जिला सचिव सुखवींद्र सिंह, पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह, हैड मास्टर सुरेश चंद, हैड टीचर प्राईमरी बिमला देवी, नरसी राम, हंसराज कंबोज, बलवान सिंह माली, प्रीतपाल कौर, वीना, गुनजीत, सुमन, हुसन, परमजीत, अनीता, संतोष व प्रोमिला सहित स्कूली स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर श्री शर्मा ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन में अमूल्य हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज भारत सहित अनेेक देश इस समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति प्रकृति को बचाये। सर्व शिक्षा अभियान पर बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हरियाणा में लागू इस अभियान का फायदा हर बच्चे को मिल रहा है। सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा व मीड-डे-मील कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा राज्य आने वालों वर्षों के दौरान शिक्षा के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा।

18 नवनिर्मित सी टाईप मकानों का उदघाटन किया
हिसार
  6 जुलाई 2011-    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आज विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने 18 नवनिर्मित सी टाईप मकानों का उदघाटन किया। यह मकान 190 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गए है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, कार्यकारी अभियन्ता श्री अशोक अहलावत, विभिन्न विभागों के अधिष्ठïाता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित थे ।  
        कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि प्रति मकान का 900 स्केयर फिट कवर एरिया है।  उन्होने बताया कि प्रत्येक मकान में एक ड्राईंग रूम, लाबी,  रसोईघर, दो-दो बैडरूम व स्नानघर है। नवनिर्मित भवन तीन मंजीला है। प्रो जागलान ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने कर्मचारियों क ी कल्याणकारी योजनाओं पर त्रीव गति से कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्घ है।

कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हरियाणा सहित पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति हुई है
सिरसा
, 6 जुलाई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हरियाणा सहित पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति हुई है। श्री कांडा आज एम.डी.एल.आर. कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के प्रयासों से हरियाणा में अनेक विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है तथा सैकड़ों स्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इसी के साथ सिरसा भी एजूकेशन सिटी बन कर उभरा है। सरकार द्वारा सिरसा और फतेहाबाद के महाविद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सबद्ध करने से सिरसा जिला के छात्रों को विशेष लाभ होगा। यहां के छात्रों को अपने शैक्षणिक कार्य करवाने के लिए 200 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय और धन की बचत होगी तथा इसी के साथ चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय को अधिक बजट  भी उपलब्ध हो सकेगा। श्री कांडा ने कहा कि सिरसा की छात्राओं को शिक्षा आसानी से सुलभ करवाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत कालुआना ग्राम पंचायत की तर्ज पर अनेक गांवों से छात्राओं को शहर के स्कूल-कॉलेजों में  लाने-ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया जाएगा तथा छात्राओ को कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने के विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, जिला कांग्रेस महासचिव रानी रंधावा, तरसेम गोयल, सूरत सैनी, मक्खन सिंह ख्योंवाली, हरजिन्द्र सिंह बब्बू, रवि गोदारा, चरनजीत कैरांवाली, भूपेश गोयल, बलजीत कौर, रिंकू, पृथ्वी भाटिया, अश्वनी शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

अमेरिका स्थित कनेडी स्पेस सैंटर(नासा) का भ्रमण कर लौंटी शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की आठ छात्राओं ने अपने अनुभव मीडिया कर्मियों से सांझे किए
सिरसा
।  अमेरिका स्थित कनेडी स्पेस सैंटर(नासा) का भ्रमण कर लौंटी शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की आठ छात्राओं ने अपने अनुभव मीडिया कर्मियों से सांझे किए। 
नासा के 11 दिनों के भ्रमण के बाद वापिस लौंटी शाह सतनाम जी गल्र्ज शिक्षण संस्थान की छात्राओं का स्कूल प्रांगण में स्कूल प्राचार्या शीला इन्सां, स्टाफ सदस्यों व सहपाठियों के द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। भ्रमण से लौटी छात्राओं निधि इन्सां (बारहवीं मेडिकल), रवनीत इन्सां , अमनप्रीत इन्सां , जश्नदीप इन्सां , गुरप्रीत इन्सां ,(दसवीं), मीशू इन्सां (ग्यारहवीं), राजवीर कौर इन्सां , रणदीप इन्सां (बारहवीं) व उनका नेतृत्व कर रही विद्यालय की लाईब्रेरियन मीना इन्सां ने बताया कि बीती 25 जून से 3 जुलाई तक शैक्षणिक भ्रमण के तहत  उन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र नासा का भ्रमण किया तथा अंतरिक्ष यात्रियों के रहन सहन, खान पान व दिनचर्या को नजदीक से देखा व जाना। छात्राओं निधि व अमनप्रीत ने बतलाया कि उनका स्वप्न है कि वे कल्पना चावला की भांति एस्ट्रोनॉट बने तथा देश का नाम रोशन करें। छात्राओं ने बतलाया कि उन्होंने भ्रमण के दौरान यूएनओ आफिस, एंपायर एस्टेट बिल्डिंग, स्टेच्यू आफ लिबर्टी, नासा इत्यादि का भ्रमण किया।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के जीवन को करीब से जानकर बहुत रोमांचित दिखलाई दे रही छात्राओं ने बतलाया कि करीब चार मिनट के अनुभव के दौरान उन्होंने शून्य गुरूत्वाकर्षण बल के अनुभव को महसूस किया, इस दौरान उन्होंने पाया कि उनके शरीर का वजन शून्य है। उन्होंने बतलाया कि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की दिनचर्या पर आधारित थ्री डी मुवी के माध्यम से उन्होंने जाना कि किस प्रकार अंतरिक्ष विज्ञानी अंतरिक्ष में रहते, खाते पीते है। छात्राओं ने बतलाया कि उन्होंने जाना कि किस प्रकार राकेट उडान भरता है व उतरता है। उन्होंनें बतलाया कि अंतरिक्ष में शून्य गुरूत्वार्कषण (जीरो ग्रेविटी) के कारण सभी चीजें तैरती रहती है। अंतरिक्ष विज्ञानियों की दिनचर्या काफी रोमांचक व दिलचस्प होती है। छात्राओं ने बतलाया कि अंतरिक्ष विज्ञानियों की दिनचर्या में सबसे मुश्किल कार्य पानी पीना है, क्योंकि पानी बंूदों के रूप में उडता रहता है।  उन्होंने बतलाया कि इस अवसर पर उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञानियों के साथ काफी समय बतलाया तथा विज्ञानी एडवर्ड जिनेट ने उन्हें अहम जानकारियां दी। छात्राओं ने बतलाया कि वे इस अनुभव को अपनी सहपाठी व जूनियर छात्राओं के साथ सांझा करेंगी।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या शीला इन्सां ने बतलाया कि संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी बनता जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि संस्थान की छात्राओं को पै्रैकेटिकल रूप से अंतरिक्ष विज्ञान का अनुभव करवाने के लिए संस्थान द्वारा आठ छात्राओं को अमेरिका स्थित नासा संस्थान में भेजा गया था। उन्होंने बतलाया कि इससे पूर्व 2009 में भी संस्थान से छात्राओं का एक दल नासा भ्रमण पर गया था। स्कूल प्राचार्या ने बतलाया कि इस क्षेत्र में एक कदम और बढाते हुए संस्थान द्वारा अक्तूबर माह में एयर विंग ली जा रही है, जिससे विद्यार्थी हवाई यात्रा के अनुभवों से अवगत होंगे।    

>प्रादेशिक समाचार 06.07.2011

6 जुलाई

>

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में धारूहेड़ा की एक निजी औद्योगिक कम्पनी के प्रबंधन और श्रमिकों के बीच पिछले तीन महीने
से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है।
* हरियाणा सरकार ने सिरसा और फतेहाबाद जिलों के सरकारी गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवी
लाल विश्वविद्यालय सिरसा से जोड़ दिया है।
* हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के बाद यमुना व सोमनदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा
है।
* केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली पलवल को चार मार्गी तथा दिल्ली बण्ठिडा को दो मार्गी
बनाया जाएगा।
हरियाणा के श्रम और रोजगार मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा के प्रयासों से दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर
स्थित धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ओमैक्स आटो लिमिटिड कम्पनी के प्रबंधन तथा श्रमिकों के बीच पिछले तीन
महीने से चला आ रहा विरोध समाप्त हो गया है। दोनों पक्षो के बीच गुड़गांव में बीस घंटे तक वार्ता के दौर
चलें। कम्पनी के प्रबंधन की ओर से एन सी कौशिक गौरव और डी पी यादव ने और श्रमिकों की ओर से सत्यपाल
सिंह कुंवर पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार और मन मोहन दुबे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
————————————
हरियाणा सरकार ने सिरसा और फतेहाबाद के लोंगो की चिर लम्बित मांग को पूरा करते हुए शैक्षणिक सत्र
2011-12 से इन दोनो जिलो के सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा से जोड़ दिया है। कुलपति डा के सी भारद्वाज ने बताया है कि इन जिलो के महाविद्यालयों को इस
विश्वविद्यालय से जोड़ने के संबंध में इस क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आग्रह किया था
और सरकार ने इस मानते हुए सिरसा तथा फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा से जोड़ने का निर्णय लिया है। आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरियाणा के गृह राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों के सरकारी तथा गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल
विश्वविद्यालय सिरसा से सम्बद्ध करने के लिए सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति
आभार व्यक्त किया है।
————————————
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बी ए , बी कॉम , बी एस सी आनर्ज प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के वार्षिक
परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। विश्वविद्यालय किे प्रवक्ता के अनुसार वैबसाइट ूूूण्उकनतवीजंाण्ंबण्पद
पर भी परिणाम उपलब्ध है। इसी परिणाम के आधार पर इच्छुक अभ्यार्थी 19 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क फार्म
भर सकते है। उन्होंने कहा कि बी एड की सारणी में संशोधन किया गया है। संस्कृत अध्यापन ओल्ड न्यू कोड
क्रमांक 14052 तथा 14548 का 25 जुलाई का निर्धारित पेपर प्रशासनिक कारणों के चलते अब 2 अगस्त को
होगा। परीक्षा के समय और केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
————————————
हरियाणा सरकार ने पोस्ट मैट्रिक वजीफा योजना के अतंर्गत सभी डिप्लोमा अथवा डिग्री स्तर के छात्रों की फीस
की प्रतिपूर्ति करने संबंधी तकनीकी संस्थाओं को दिशा निर्देश जारी किए है। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महेंद्र प्रताप
सिंह ने चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए कहा है कि पोस्ट मैट्रिक वजीफे का लाभ केंद्रीकृत कॉसलिंग के माध्यम
से दाखिला लेने वाले छात्रों के साथ साथ संस्थान स्तर पर प्रवेश पाने वाले अनुसूचित जाति छात्रों को भी दिया
जाएगा।
यह वजीफा प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2011-12 के दाखिले के बाद लागू होगी। इस योजना के तहत अनुसूचित
जाति छात्रवुति संस्थानों में दाखिल हुए कुल छात्रों के 40 प्रतिशत तक ही सीमित होगी। चयन निर्धारित प्रवेश
परीक्षा में योग्यता के आधार पर होगा। 10 वीं की परीक्षा गणित तथा विज्ञान के साथ पास करने की शर्त से
हरियाणा राज्य तकनीकी की शिक्षा बोर्ड द्वारा छूट दी गई है।
————————————
पर्वतीय क्षेत्रों में आज की भारी वर्षा के बाद यमुनानगर और सोमनदी का जल स्तर फिर से बढ़ गया है।
प्रशासनिक अधिकारी पूरी चौकसी बरतने की बात कह रहे है। नहरी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज
दोपहर में हथनी कुंड बराज पर यमुना का जलस्तर 49 हजार 278 क्यूसिक्स और सोमनदी का जलस्तर दादूस्तर
हैड पर 14 हजार क्यूसिक्स दर्ज किया गया। इसमें से लगभग 50 हजार क्यूसिक्स पानी यमुना में छोड़ा गया है।
जिला उपायुक्त अशोक सांगवान का कहना है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से चौकस है।
————————————
इंडियन नैशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया है
कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी क पलड़ा भारी रहेगा। फतेहाबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन इतना तय है कि चुनाव परिणाम
प्रदेश की भावी राजनीति का भविष्य तय करेगा। यह स्थान पूर्व मुख्य मंत्री श्री भजन लाल के निधन से रिक्त
हुआ है। श्री चौटाला ने भूमि अधिग्रहण नीति की निंदा की और कहा कि परमाणु संयंत्र के लिए सरकार गोरखपुर
के किसानों की उपजाउ भमि का अधिग्रहण कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय लोकदल इस का विरोध करता है।
————————————
पंचकूला जिला प्रशासन ने महिलाओं पर घरेलू हिंसा पर अकुंश लगाने के लिए विशेष कदम उठाए है और उनकी
सहायता के लिए हैल्पलाइन की भी शुरूआत की है। एक सरकारी प्रवक्ता के लोगो से आग्रह किया है कि कहीं
पर भी बच्चों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार किसी लावारिस बच्चे बाल मजदूर अपना बाल विवाह , शिशु
हत्या अथवा घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिला के बारे में जानकारी दें। यह सूचना टोलफ्री दूरभाष
18001802056 पर दी जा सकती हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
————————————
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के एस मुनिय्यपा ने कहा है कि आगामी पांच वर्षो में सभी रेलों में शौचालय सुविधा दे दी
जाएगी और आगामी रेल बजट में राशि प्रावधान किया जाएगा। आज करनाल में संवाददाताओं से बातचीत में
उन्होंने कह है कि राज्य सरकारें अगर सहयोग करें तो उनका मंत्रालय सभी राज्यों में निर्माणाधीन सभी
परियोजनाएं आगामी पांच वर्षों में मुकम्मल करने के भरपूर प्रयास करेगा। यात्री सुविधाओं की चर्चा करते हुए
उन्होंने कहा कि आगामी रेल बजट में सभी रेलवे स्टेशनों को साफ और स्वच्छ रखने के साथ साथ अन्य बेहतरीन
सुविधाओं का भी प्रावधान किया जाएगा। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में रेल यातायात विस्तार के अंतर्गत
दिल्ली से पलवल को चार मार्गी, दिल्ली से बण्ठिडा को दो मार्गी तथा पलवल से मथुरा को तीन मार्गी बनाया
जाएगा।
————————————
हरियाणा तकनीकी की शिक्षा विभाग ने फैशन, टी वी तथा फैशन डिजाईंनिग संस्थान के लिए 9 जुलाई को
नौकरी के लिए साक्षातकार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता देने का निर्णय लिया है। विभाग के
प्रवक्ता ने बताया है कि लैक्चरर के लिए रेल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का किराया तथा सहायक प्रोफेसर के
पद के लिए द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का रेल किराया दिया जाएगा। जबकि प्रोफेसर के पद के लिए साक्षात्कार
के लिए आने वाले को हवाई जहाज का किराया मिल जाएगा किराया प्रतिपूर्ति यात्रा टिकट प्रस्तुति पर ही की
जाएगी।
————————————
एयर कोमोडोर एस पी सिंह ने सिरसा के वायु सेना स्टेशन के कमांडर का पद भार संभाल लिया है। उन्होंने ग्रुप
कैप्टन अनिल समर वाल से पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर वायु सैनिकों द्वारा प्रस्तुत एक भव्य पैंटेड
समारोह का आयोजन भी किया गया। नए वायु अधिकारी कमांडिग एयर आफिसर कोमोडोर एस पी सिंह एक
फाईटर पायलट है और उन्हें तीन हजार घंटे उड़ान का अनुभव प्राप्त है।
————————————

>समाचार News news on air (all india radio) 06.07.2011

6 जुलाई

>

 ६/७/२०११
समाचार प्रभात
०८००

मुख्य समाचार :-

  • उच्चतम न्यायालय ने बिल्डरों को लाभ देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून का गलत इस्तेमाल करने पर राज्य सरकारों को फटकार लगाई, ग्रेटर नोएडा भूमि अधिग्रहण अधिसूचना रद्द करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार किया।
  • वित्त मंत्री ने कहा-रसोई गैस, उर्वरक और मिट्टी के तेल पर सब्सिडी सीधे बैंक खातों में जमा करने से गड़बड़ी और हेरा-फेरी रोकने में मदद मिलेगी।
  • सूडान के पास लालसागर में नौका दुर्घटना में करीब १९७ लोग डूबे।
  • और भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच डोमिनिका में आज से।

उच्चतम न्यायालय ने किसानों से बेहतरीन खेतिहर भूमि लेकर बिल्डरों को देने के लिए उपनिवेशवादी कानून के प्रावधानों का इस्तेमाल करने पर राज्य सरकारों को फटकार लगाई है। सार्वजनिक उद्देश्य के लिए अधिगृहीत जमीन पर होटल, मॉल और व्यावसायिक परिसरों के निर्माण पर सवाल उठाते हुए उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ने कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के इलाके में भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना रद्द करने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।
उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा में जमीन के इस्तेमाल पर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। खंडपीठ ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने ऐसा अभियान शुरू कर रखा है कि गरीबों से जमीन लेकर बिल्डरों को दे दी जाए और वे ऐसे मल्टीप्लैक्स, मॉल और रिहायशी परिसर बनायें जो आम आदमी की पहुंच से बाहर हों। खंडपीठ ने ग्रेटर नोएडा में जमीन के बदले हुए इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया और कहा कि जमीन का अधिग्रहण इस काम के लिए नहीं किया गया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बड़ा जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है। तीन दिन के इस अभियान की शुरूआत उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले के भट्टा परसौल गांवों से की, जो इस तरह के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के आंदोलन के केन्द्र थे। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि श्री राहुल गांधी ने बड़ी संख्या में गांव वालों के साथ ग्रेटर नोएडा इलाके में यमुना एक्सप्रैस-वे के आसपास कई गांवों का दौरा किया। श्री गांधी ने कहा कि वे भूमि अधिग्रहण और कानून में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में किसानों की राय जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उसके लिए बाजार दरों पर मुआवजा चाहते हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अलीगढ़ जिले के पांच गांवों के किसानों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। इन किसानों ने आरोप लगाया है कि जिला अधिकारी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि चार सप्ताह के अंदर इस मामले की रिपोर्ट दें। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि आयोग ने जिले की खैर तहसील के गांवों की मौके पर जांच करने के लिए एक जांच दल बनाने का भी फैसला किया है।

अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आन्ध्रप्रदेश के सांसदों और विधायकों का सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने का सिलसिला कल भी जारी रहा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के इस्तीफे के बाद अब इन विधायकों की संख्या बढ़कर ११४ हो गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सभी चार सदस्यों ने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया है, जबकि टी आर एस के ११ और भारतीय जनता पार्टी के दोनों सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस और तेलुगूदेशम पार्टी के १७ विधान परिषद सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
दिल्ली में तेलुगूदेशम पार्टी के दो और तेलंगाना राष्ट्र समिति के दो लोकसभा सदस्यों ने कल त्याग पत्र दे दिया।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मिट्टी का तेल, रसोई गैस और उर्वरक की सब्सिडी बैंक खातों में जमा करने से गड़बड़ियों और हेराफेरी को रोकने में मदद मिलेगी। वे सब्सिडी के सीधे हस्तांतरण पर बने कार्यबल की अंतरिम रिपोर्ट सौंपे जाने के मौके पर बोल रहे थे। श्री मुखर्जी ने कहा कि सीधे सब्सिडी देने की प्रक्रिया पहले प्रायोगिक तौर पर शुरू की जायेगी।
लाभार्थी को सीधे सबसीडी देने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना तैयार की जाएगी। इस परियोजना में लगभग छह महीने का वक्त लगेगा। इस परियोजना के अनुभव के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो इस वर्ष के अंत तक मिलेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि मिट्टी के तेल पर सब्सिडी सीधे बैंक खातों में जमा करने की योजना की सफलता राज्य सरकारों पर भी निर्भर करेगी, क्योंकि इसका वितरण उनके ही माध्यम से होता है। श्री नन्दन निलेकणी की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में रसोई गैस, मिट्टी के तेल और उर्वरक पर सब्सिडी को सीधे बैंक खातों में जमा करने के बारे में एक व्यावहारिक समाधान की सिफारिश की है।

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा आज तीन दिन की बांग्लादेश यात्रा पर जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री कृष्णा आज राष्ट्रीय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और बाद में बांग्लादेश के वित्त मंत्री ए एम ए मुहीत के साथ बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा की बांगलादेश यात्रा से जनवरी २०१० में बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान हुए फैसलों पर प्रगति की समीक्षा का भारत को मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बांगलादेश की प्रधानमंत्री के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि भारत-बांगलादेश के साथ अपने संबंधो को बहुत महत्त्व देता है। श्री कृष्णा की इस यात्रा से प्रधानमंत्री की आगामी बांगलादेश की तैयारियों को अंतिम रूप मिलेगा। श्री मनमोहन की बांगलादेश यात्रा के दौरान तीस्ता नदी जल बंटवारे और भूमि विवाद जैसे कई मुद्दों पर ऐतिहासिक फैसले होने हैं। ढाका से सेंथल राजन की रिपोर्ट के साथ नई दिल्ली से वर्तिका।

सूडान के समुद्री तट के पास लाल सागर में एक नौका में आग लगने के कारण कम से कम १९७ लोग डूब गए। सूडान से मिली खबरों में बताया गया है कि यह नौका अवैध प्रवासियों को लेकर सउदी अरब जा रही थी। सूडान की अर्द्धसरकारी संवाद समिति के अनुसार दुर्घटना में सिर्फ तीन लोगों को बचाया जा सका है और जीवित बचे लोगों की तलाश की जा रही है। नौका पर सवार अधिकतर लोग चाड, सोमालिया और एरिट्रिया के रहने वाले थे।

अफगानिस्तान में कल दो अलग अलग घटनाओं में नेटो के चार सैनिक मारे गए हैं। नेटो के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना की संयुक्त कमान की आज काबुल में जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीन सैनिक पूर्वी अफगानिस्तान में विस्फोट में मारे गए। बयान के अनुसार एक और सैनिक विद्रोहियों के हमले में मारा गया। विज्ञप्ति में घटनाओं के स्थान और सैनिकों की राष्ट्रीयता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ऊपरी असम के कुछ जिलों में बाढ़ से तबाही जारी है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश और कुछ नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण कई जिलों में पानी भर गया है।

उत्तरी असम के कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। मुसलाधार बारिश की वज+ह से जेमादी, शनिपुर और जोड़ा जिलें के कम-से-कम पेतीस हजार लोग प्रभावित हुए। कहीं-कहीं जगहों पर फसल की भी भारी नुक्सान हुई। जेमादी जिलें में पेंतीस गांव बाढ़ की चपेट में हैं। शनिपुर जिले के साथ जोढ़ा के माझोले में भी बाढ़ का कहर जारी है। इधर निवादी घाट में ब्रह्मपुत्र, बालिपुरा में जयभोरोली और न्यूलीगढ़ में धनसरी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। मानस प्रदीप शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।

बिहार में भारी वर्षा से बाढ़ के खतरे के कारण प्रमुख नदियों के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक और अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चम्पारण और गोपालगंज जिलों के करीब चार लाख लोग प्रभावित हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रूद्रप्रयाग जिले में सिरोबगड़ के नजदीक ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। खबरों के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में कल रात से लगातार बारिश हो रही है।

झारखंड में कल रात जमशेदपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन अपराधी मारे गए हैं। इन लोगों ने एक ट्रैवल कंपनी के मालिक पर हमला किया था। जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा के अनुसार इन लोगों ने कंपनी के मालिक पर गोलियां चलाईं लेकिन गोली उनके अंगरक्षक को लग गई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर हमलावरों को चुनौती दी। मुठभेड़ में तीनों अपराधी मारे गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ओडीशा में जाजपुर जिले के नागुआन में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में १० लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना उस वक्त हुई जब बारातियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। सभी दस लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बोलेरो जाजपुर से क्योंझर जा रही थी।

मध्यप्रदेश में जबलपुर उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने चिटफंड कंपनियों की सी बी आई जांच के आदेश दिए हैं। अदालत में दायर एक जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि चिटफंड कंपनियां धोखाधड़ी कर रही है। राज्य के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में प्रशासन करीब दो दर्जन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।

अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शनों के लिए जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर से दो हजार १७७ यात्रियों का सातवां जत्था आज सुबह एक सौ चार वाहनों के काफिले में नूनवन और बालताल आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले वेबसाइट
www.amssdelhi.gov.in से मौसम की जानकारी ले लें।

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मौजूदा श्रृंखला का तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच आज रोसेयू, डोमिनिका में खेला जाएगा। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत १-० से आगे है। विन्डसर पार्क में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारत, बल्लेबाजी के क्रम में कुछ बदलाव कर सकता है, क्योंकि पिच में गति और उछाल की उम्मीद है। टीम में युवा बल्लेबाजों का कमजोर प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

फ्रांस की पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टीन लेगार्द ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं। उनकी नियुक्ति डोमिनिक स्ट्रॉस कान के स्थान पर की गई है जिन्हें यौन शोषण के आरोपों के कारण इस्तीफा देना पड़ा था।

समाचार पत्रों से

भट्टा पारसौल से राहुल गांधी की किसान संदेश यात्रा की शुरूआत आज कई अखबारों की पहली सुर्खी है। हिन्दुस्तान ने कैप्शन लगाया है-फिर आरपार का एलान। भीतर के पन्ने पर है-राहुल बढ़ते गए कारवां जुड़ता गया। अमर उजाला ने इसे किसान कार्ड खेलना कहा है। भूमि अधिग्रहण नीति पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त तेवर राष्ट्रीय सहारा की प्राथमिकता है।
माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष पुलिस अधिकारियों-एस.पी.ओ. को हथियारबंद करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और टिप्पणी कि आदिवासियों को हथियार थमाना असंवैधानिक जनसत्ता और नवभारत टाइम्स की बड़ी ख्+बर है।
सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पी.डी. दिनाकरन के खिलाफ महाभियोग को हरी झंडी दैनिक ट्रिब्यून हरिभूमि और देशबंधु के पहले पन्ने पर है।
ग्वालियर उच्च न्यायालय द्वारा चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सी.बी.आई. जांच के आदेश और धोखाधड़ी करने वाली ऐसी कंपनियों से निपटने की बिहार सरकार की चेतावनी को नई दुनिया और जनसत्ता ने प्रमुखता दी है।
रुड़की की एक दरगाह के दानपात्र में डाले गए दस लाख रुपयों के गलने की ख्+ाबर देते हुए जनसत्ता ने टिप्पणी की है कि जहां सौ रुपए कमाने के लिए एक मज+दूर को दिनभर हाड़तोड़ मेहनत करनी होती है, वहां रुपयों की ये बर्बादी निंदनीय है।
डाटा प्राइवेसी नियमों को और कड़ा बनाने की केन्द्र सरकार की तैयारी इकनॉमिक टाइम्स की बड़ी ख्+ाबर है। रसोई गैस और कैरोसीन की सबसिडी सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में पहुंचाने की सिफारिश कई अखबारों में है। आज समाज का कहना है-अक्तूबर से शुरू हो सकती है पायलट परियोजना।
ट्रेनों में दूरी और समय के साथ-साथ अगले स्टेशन की जानकारी देने के वास्ते हर कोच में डिस्प्ले बोर्ड लगाने का रेलवे का फैसला-हिन्दुस्तान के पहले पन्ने के बॉटम पर है।
ई-टिकटिंग की नई सेवा की शुरूआत और इसे ट्रैवल एजेंटों के लिए प्रतिबंधित किए जाने का फैसला हरिभूमि और अमर उजाला की बड़ी ख्+ाबर है। आज समाज की सुर्खी है-अब मिलेगी दलालों से निजात।
डोपिंग मामले में खेल मंत्री का कड़ा रुख और जांच पैनल गठित करने का फैसला लगभग सभी अखबारों में है। जनसत्ता की सम्पादकीय टिप्पणी है-डोपिंग मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा रिकॉर्ड खराब होता जाना चिंताजनक है और इस दिशा में कारगर प्रयास ज+रूरी है।

MORNING NEWS

0815 HRS
06 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Supreme Court slams state governments for misusing Land Acquisition Act to benefit builders; refuses to stay Allahabad High Court order quashing land acquisition notifications in Greater Noida.
  • Finance Minister says direct transfer of subsidies on LPG, Fertiliser and kerosene will help curb pilferage and leakages.
  • At least 197 people drown in Red Sea in a boat mishap off the Sudanese coast.
  • Third and final cricket test between India and West Indies begins at Dominica today.
[]><><><[]
The Supreme Court has slammed state governments for misusing provisions of Land Acquisition Act to divest farmers of their prime agricultural land and giving it to builders. Questioning the building of hotels, malls and commercial complexes on land acquired for “public purpose”, a Bench of Justices G S Singhvi and A K Ganguly yesterday refused to stay the Allahabad High Court order quashing the notifications for land acquisition in the area adjoining the national capital.
The Bench observed that a sinister campaign has been launched by various state governments to take advantage of the law against the poor people for taking away the land and giving it to builders where multiplexes, malls, posh residential complexes are developed which are beyond the reach of common men. The Bench questioned the change in land use by Uttar Pradesh government in Greater Noida and said, that was not the plan for which the land was acquired.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC has issued a notice to the Uttar Pradesh Government into the complaint of farmers from five villages in Aligarh district. Farmers have alleged that their land is being acquired forcibly by the district authorities. The Commission has directed the Chief Secretary of the state to submit a report within four weeks on the issue.
Our correspondent reports that the Commission has also decided to depute its investigation team for conducting an on the spot inquiry in the villages of Tehsil Khair in the district.
<><><>
Congress leader Rahul Gandhi has begun one of his biggest mass contact programme against forcible land acquisition by the state government in Uttar Pradesh,. He has started his three day campaign from Bhatta Parsaul village which was the epicentre of the farmers’ agitation against forcible land acquisition in Gautam Buddha Nagar district. AIR  Lucknow Correspondent reports that accompanied by a large group of villagers, he visited several villages along the Yamuna Expressway in greater NOIDA area in the district. Mr. Rahul Gandhi said that he wanted to understand the farmers’ sentiments behind land acquisition and the proposed changes in law.
Meanwhile, BSP leader and state Minister Swami Prasad Maurya has said that Rahul Gandhi was not sympathetic to farmers’ issues but only indulging in politics. The ruling BSP said that the Congress should immediately bring a national policy on land acquisition during the upcoming monsoon session or the BSP would not let the Parliament function.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the direct transfer of subsidies on LPG, Fertiliser and Kerosene will help in curbing pilferage and leakages. He was speaking on the occasion of submission of the Interim Report of the Task Force on Direct Transfer of Subsidies.
“They have presented to us and to my other ministerial colleagues direct transfer of subsidy to fertilizer, Kerosene and LPG. After this there will be a pilot project. Pilot project will take approximately six months time and taking into account the experiences which they will gather to the Pilot Project. They will submit the final report. “
The task force headed by Mr. Nandan Nilekani, in its interim report has recommended an implementable solution, in a phased manner, for direct transfer of subsidies on LPG, Fertiliser and Kerosene
<><><>
In Andhra Pradesh, the en-masse resignations by Members of Parliament and legislators from the Telengana region continued yesterday on the issue of separate statehood for the region. The number of legislators who resigned has gone up to 114 after some more parties like CPI, TRS and BJP joined the resignation campaign. All the four CPI MLAs have handed over their resignations to the Assembly Secretary while 11 TRS MLAs and both the BJP members also resigned. 17 MLCs of Congress and TDP have already resigned. In Delhi, 2 Lok Sabha members each of Telugu Desam Party and Telangana Rashtra Samithi resigned yesterday.
Meanwhile, in the wake of resignations by its legislators, Congress intensified efforts to mollify them with senior leader Pranab Mukherjee meeting a delegation of lawmakers pressing for a separate Telangana.
<><><>
Latest census data on the Rural -Urban break up is expected to be released next week. Speaking exclusively to All India Radio the Registrar General and Census commissioner Dr. C. Chandramouli said that the census 2011 report on the first phase on house listing is also expected to be released by the end of next month. He said that the indigenous hand held devices being used for on going socio-economic and caste census are not only cost effective but will considerably cut down time and man power requirement.
Dismissing the misconception that caste enumeration was being done casually, he clarified that the name of the caste and not just the code will be entered.
“State government would categorize these cast names into categories after which the socio-economic profile of each category can be tabulated by us and then presented. So, that is the main job after the field.”
<><><>
Reports from Sudan say, at least 197 people were drowned after a boat carrying migrants to Saudi Arabia, caught fire and sank in the Red Sea, off the Sudanese coast. A semi-official news agency, the Sudanese Media Centre said, the victims were foreign illegal migrants. Only three people could be rescued. Most of them were from Chad, Somalia and Eritrea. Somalians and other migrants often cross the Red Sea to smuggle into Saudi Arabia or Yemen.
<><><>
External Affairs Minister S.M. Krishna leaves for Dhaka today on a three day visit to Bangladesh. Our correspondent reports that Mr Krishna will review the entire gamut of bilateral ties with his Bangladesh counterpart Dr. Dipu Moni tomorrow.
External Affairs Minister S.M Krishna’s visit to Dhaka will provide India and Bangladesh an opportunity to review the progress made on implementation of the landmark decisions taken during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India in January 2010. The joint statement issued during the visit had set out a new road map for India Bangladesh relations with focus on co-operation to resolve outstanding issues related to land boundary, transit facilities, sharing of river waters, co-operation in power sector and a one billion dollar credit line support from India for development projects in Bangladesh. During his telephonic conversation with Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina, Prime Minister Manmohan Singh emphasized that India attaches highest importance to its relations with Bangladesh. Senthil Rajan, AIR News, Dhaka.”
<><><>
India will send a special team to Kyrgyzstan soon to train the central Asian country’s armed forces in UN peace-keeping operations and impart English language skills to them.
The decision to send the Indian team to Kyrgyzstan by the end of this month was taken during talks between visiting Defence Minister A K Antony and his Kyrgyz counterpart. Defence Ministry spokesperson Sitanshu Kar said that Mr Antony, who is on a two-day visit to Kyrgyzstan, also met President Mr Roza Otunbaeva.
<><><>
Back Home; In Madhya Pradesh, the Gwalior bench of the Jabalpur High Court has ordered a CBI probe against the chit fund companies. A PIL filed in the court had alleged that chit fund companies were involved in fraud. In the Gwalior- Chambal region of the state, administration has already taken action against about two dozen chit fund companies that allegedly cheated people to the tune of crores.
<><><>
In Bihar, three more Maoists were arrested yesterday from Bangalwa jungle area in connection with the killing of six villagers of Kereili village in Munger district last Saturday.
Official sources said that acting on a tip-off, police raided the jungle and arrested three Maoists and seized two jeeps from them. Police had held two Maoists on Monday in connection with the incident.
<><><>
In Jharkhand, three criminals who attacked a travel firm owner, were killed in an encounter with police in Jamshedpur district last night. According to Jamshedpur SSP, Akhilesh Kumar Jha, the assailants fired at the owner of the travel firm but the bullet hit his personal bodyguard. A police team reached the spot and challenged the attackers, who fired at them. In the ensuing gunfight, all the three criminals were killed.
<><><>
In Bihar, a state-wide alert has been sounded with flood threat aggravating due to heavy rain in the catchments areas of major rivers. According to Central Water Commission, Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Adhwara group of rivers are flowing above the danger level. AIR correspondent reports that flood has affected about four lakh people in flood affected districts of the state.
In Assam, flood havoc continues in a few districts of Upper Assam. A report from our correspondent
There is no let up in flood situation in Upper Assam. Incessant rains affected at least 35 thousand in Sonitpur ,Dhemaji and Jorhat districts. River Jia Bharali and Gabharu damaged standing crops at many places in Sonitpur district. In Dhemaji district, at least 35 villages are affected by flood. In Jorhat district,a few places at Majuli Island are still under water. On the other hand, Brahmaputra at Neamatighat, Jia Bharali in Sonitpur and Dhansiri at Numalighar are flowing above Danger level. Manas Pratim Sarma. AIR News,Guwahati.”
<><><>
In Uttarakhand, Rishikesh-Badrinath national highway has been blocked near Sirobagar in Rudraprayag district due to landslide following the rain. As per reports, rain continued in major parts of the state including Nainital, Uttarkashi, Tehri, Bageshwar and Champawat and Dehradun.
<><><>
The Annual Amarnath Yatra in Jammu and Kashmir is going on smoothly from the shorter route of Baltal and the traditional route of Pahalgam. So far, more than one lakh fifty thousand Yatris have visited the holy cave.
<><><>
The third and final cricket test between India and the West Indies will be played at Dominica today. The Indians leading the three-match series, 1-0, may have to make some changes to their batting line-up on the Windsor Park track which is expected to offer pace and bounce. Out-of-form young batsmen seem to be India‘s only concern as the visitors aim to end the Caribbean trip on a high note.
<><><>
Lok Sabha Speaker Meira Kumar has said that the marginalised sections of the society are not able to reap the benefits of reservation due to lack of awareness. She was talking to All India Radio on the eve of the 25th death anniversary of the former Deputy Prime Minister of India, veteran freedom fighter and one of the founding fathers of the Constitution of India, late Babu Jagjivan Ram. Calling reservation an effective tool for the uplift of the under privileged sections of society, she, however, lamented that there was no mechanism to guide them.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Supreme Court declaring the appointment of Salwa Judum and SPO’s as unconstitutional, figures prominently on the front pages of most dailies today. ‘SC defangs Salwa Judum, anti naxal ops may be hit – 6,500 SPO’s will be out of war against reds’ is the Times of India headline.
Hindustan Times, the Pioneer, the Asian Age and the Indian Express have a picture of Rahul Gandhi at Nangal Bhatauna village in Greater Noida, at the start of his ‘Kisan Sandesh Yatra’. ‘Starts 100 km march against UP’s land buy policy’, writes Mail Today.
The doping scam also finds front page coverage in many papers. ‘Union Sports minister cracks whip – sacks foreign coaches, orders probe’, writes the Tribune. ‘Coach Yuri is sacked, Ashwini says NIS food supplements ran out, we took what he gave us’ is the Indian Express headline. But what is shocking is the Times of India report, which reveals, that outside the National Institute of Sport in Patiala, you can buy banned steroids over the counter, without a preion. In fact, there are claims by chemists – ‘Immediate results or get your money back’.
‘Capital shame – 5 rapes in 48 hours’ reads Hindustan Times headline. The paper reports that between the 1st and the 3rd of July, 5 rapes and an attempted molestation were reported.
Do you want to have a long and healthy life? Well, what a question, who doesn’t? you might say. The Times of India says that ‘the firs person who will live till 150 is already born’ and stem cell and gene therapies to cure aging will ensure that ultimately humans reach 1000 years!
And finally, ‘Gujarat wildlife policy a roaring success’ writes the Pioneer, as it reports of rising population of lions in Gir and Leopards, wild Ass and sloth bar in other parts of the state.
०६.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०

मुख्य समाचार :

  • सरकार ने कहा अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी, अभी कोई फैसला नहीं। तेलंगाना क्षेत्र में बंद के दूसरे दिन कुल मिलाकर शांति।
  • सीबीआई ने बिहार और झारखंड में २००७ के अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती के घोटाले में महानिरीक्षक पुष्कर सिंह सहित सी.आर.पी.एफ. के २८ कर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस की सीमेंट कंपनी लाफार्ज को मेघालय में पूर्वी खासी पहाड़ियों के जंगलों में चूना पत्थर के खनन की अनुमति दी।
  • उच्चतम न्यायालय का ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण को किसानों से अधिगृहीत १५६ हेक्टेयर से अधिक जमीन लौटाने का निर्देश। प्राधिकरण से दस लाख रूपये लागत वसूली का आदेश।
  • कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में किसान संदेश पदयात्रा आज दूसरे दिन भी जारी।
  • बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर। आठ लोगों की मृत्यु।
  • पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी २५वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच आज से डोमिनिका में।

 सरकार ने कहा है कि अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर सलाह मशविरा चल रहा है और अभी कोई फैसला नहीं किया गयाहै। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि आंध्रप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद इस मुद्दे पर पार्टी सांसदों और विधायकों से बात कर रहे हैं। कांग्रेस सांसदों और विधायकों के इस्तीफे पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि सलाह मशविरे से ही तेलंगाना मसले का कोई समाधान हो सकता है।
 गृहमंत्रालय ने आंदोलनकारियों से अपील की कि वे हिंसा का सहारा न लें और कानून न तोडें। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए राज्य को पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल दिये गये हैं।
 श्री चिदम्बरम ने कल शाम आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी के साथ मुलाकात के दौरान राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली थी।
 इस बीच, आन्ध्रप्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र में आज दूसरे दिन भी राज्य सड़क परिवहन की बसें नहीं चल रही हैं। ४८ घंटे के बंद का दूसरा दिन अब तक शांतिपूर्ण है। तेलंगाना राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति ने बंद का आह्‌वान किया है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया है कि बंद के कारण दस करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है और दैनिक यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए बस सेवाओं को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। आज भी अधिकतर शिक्षा संस्थाएं बंद रहे। हैदराबाद में स्थानीय रेल सेवाएं बहाल हो गई हैं।
 क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए हैदराबाद में और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है । हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि हैदराबाद में निषेधाज्ञा अगले पांच दिनों तक भी जारी रहेगी।
 अलग तेलंगाना राज्य की मांग पर तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले सभी विधायकों की संख्या मिलाकर सौ हो गई है जबकि १४ सांसदों ने भी त्यागपत्र दिया है।

 सीबीआई ने २००७ में बिहार और झारखण्ड में केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल में भर्ती में अनियमितताओं के मामले में महानिरीक्षक पुष्कर सिंह और कुछ कांस्टेबलों सहित २८ कर्मियों के खिलाफ पटना में सीबीआई अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। इन सभी २८ व्यक्तियों को १८ जुलाई को सीबीआई अदालत में हाजिर होने को कहा गया है। बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कांस्टेबलो की भर्ती में गृहमंत्रालय को सरसरी तौर पर गड़बड़ी मिलने के बाद ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। झारखण्ड और बिहार में २००७ और २००९ के बीच एक हजार से अधिक कांस्टेबल भर्ती किये गये थे, तभी ये गड़बड़ी सामने आई। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में इस घोटाले में शामिल और लोगों का पता लगाने की कोशिश जारी है।

—-

 उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस की सीमेंट कंपनी लाफार्ज को मेघालय में पूर्वी खासी पहाड़ियों के जंगलों में चूना पत्थर के खनन की इजाजत दे दी है। मुख्य न्यायाधीश एस एच कापड़िया की अध्यक्षता में विशेष पीठ ने पर्यावरण और वन मंत्रालय की तरफ से लाफार्ज को दी गई संशोधित मंजूरी को भी उचित ठहराया है। पीठ का कहना था कि वह मंत्रालय की बात से संतुष्ट है। पर्यावरण मंत्रालय ने पूरी तरह आकलन कराया है, इसलिए दोनों स्वीकृतियों की जांच करने का कोई कारण दिखाई नहीं देता।
 लाफार्ज को पर्यावरण के मामले में दी गई संशोधित मंजूरी पर सभी पक्षों को सुनने के बाद उच्चतम न्यायालय ने १० मई को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
 इससे पहले ५ फरवरी २०१० को न्यायालय ने सीमेंट कारखाने के लिए मेघालय में चूना पत्थर निकालने से लाफार्ज को रोक दिया था। उसका कहना था कि पर्यावरण की दृष्टि से ये इलाका संवेदनशील है, इसलिए खनन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
 पर्यावरण और वन मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पता लगाया कि खनन परियोजना वन क्षेत्र में आती है और इस आधार पर पिछली अप्रैल में लाफार्ज को संशोधित स्वीकृति दे दी।
 बंगलादेश में छटक में साढ़े २५ करोड़ डॉलर की लाफार्ज सुरमा सीमेंट परियोजना पूरी तरह पूर्वी खासी पहाड़ियों से निकाले जाने वाले चूना पत्थर पर निर्भर है। मेघालय से बंगलादेश तक चूना पत्थर ले जाने के लिए १७ किलोमीटर लंबी कनवेयर बैल्ट लगाई गई है।

—-

 उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा में किसानों से १५६ हैक्टेयर से अधिक जमीन लेकर बिल्डर्स को देने के उत्तरप्रदेश सरकार के फैसले को रद्द करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है। न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से दस लाख रूपये की लागत वसूली करने को कहा है और निर्देश दिया है कि ये जमीन गांव वालों और किसानों को लौटाई जाए।
 न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की पीठ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जिस उद्देश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था, उसका पूरी तरह उल्लंघन करते हुए जमीन बिल्डर्स को दे दी। न्यायाधीशों का कहना था कि भूमि का उपयोग औद्योगिक से बदलकर रिहायशी करने के लिए सरकार की मंजूरी मिलने से पहले ही प्राधिकरण ने ये जमीन कुछ बिल्डर्स को आवंटित कर दी।
 न्यायालय ने ये आदेश ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और सुपरटैक तथा आम्रपाली सहित कुछ डेवलपर्स और बिल्डर्स की याचिका पर दिया, जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।

—-

 कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की किसान संदेश पदयात्रा आज दूसरे दिन भी उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्धनगर इलाके में चल रही है। श्री गांधी गांव-गांव में जाकर उत्तरप्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति सहित किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों पर गांव वालों से बात कर रहे हैं। गौतम बुद्धनगर जिले में ही सबोटा गांव में किसानों की सभा में श्री राहुल गांधी ने कहा कि वे विकास के मुद्दों पर किसानों की राय जानना चाहते हैं।

  इतनी जमीन आज उत्तरप्रदेश में ली जा रही है जनता से, किसानों से, वो कहीं नही ली जा रही। हजारों किलोमीटर जमीन ली जा रही है। ठीक है सड़क के लिए ली जाएं बिल्कुल सही बात, बननी चाहिए, विकास होना चाहिए। कॉलोनी के लिए ली जा रही है। मैं गांवों में जा रहा हूं पूछ रहा हूं लोगों से भैया आपकी जमीन क्यों ली गई। कह रहे है हमें नहीं मालूम हमें नहीं बताया गया। आपको कब पता लगा कि आपकी जमीन गई। जमीन लेने के बाद हमें पता चला कि जमीन गई और एक व्यक्ति नही कह रहा हजारों लोग कह रहे है। मगर आप एक साथ नहीं कह रहे हों।

 उनका ये भी कहना था कि उत्तरप्रदेश सरकार को हरियाणा सरकार की तरह जमीन अधिग्रहण की पारदर्शी नीति अपनानी चाहिए।
 राहुल गांधी की किसान संदेश यात्रा कल भट्टा पारसौल इलाके से शुरू हुई थी, जहां भड़के किसान आंदोलन ने उत्तरप्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति पर बहस छेड़ दी है।

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उत्तरप्रदेश में जितने बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। वैसा देश में कही नही हो रहा। अपनी पदयात्रा को दूसरे दिन शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि सुलभ निर्माण और विकास जैसे जनहित के लिए जमीन का अधिग्रहण तो ठीक है, लेकिन आवासीय परिसरों के विकास के लिए ठीक नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए अपनायी जा रही प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसकी जानकारी किसानों को मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण संबंधी एक समयंक विधेयक संसद में ला रही है। मायावती सरकार द्वारा घोषित नई नीति पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसे वहां नहीं लागू किया जा रहा, इसे जहां लागू होना चाहिये। इस इलाके में किसानों के विरोध के बावजूद प्रदेश सरकार एक अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने की मांग कर रही है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

 कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की पदयात्रा अलीगढ़ तक चलेगी, जहां पार्टी ने ९ जुलाई को किसान महापंचायत बुलाई है, जिसमें भूमि अधिग्रहण तथा किसानों और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि वे नक्सलियों का मुकाबला करने के लिए आदिवासियों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श करेंगे। गृह मंत्रालय की प्रगति रिपोर्ट के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए श्री पी चिदम्बरम ने कहा कि वे इस फैसले का सावधानी से विस्तृत अध्ययन करेंगे क्योंकि कई गैर नक्सली राज्यों ने भी उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए हैं। उच्चतम न्यायालय नें कल छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्र को, आदिवासियों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने से रोकने का आदेश दिया था और इसे असंवैधानिक करार दिया था।
 जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के बारे में श्री चिदम्बरम ने कहा कि इसमें वर्ष के पहले छह महीनों में गिरावट आई है लेकिन सरकार इस पर कड़ी निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल समस्या से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। आज उत्तरी कश्मीर में सोपोर में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री से बात की है और घायल जवानों को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान करने को कहा है।
 इससे पहले श्री चिदम्बरम ने ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय पुलिस बल के जवानों के इलाज के लिए दो सौ बिस्तरों वाले रेफरल अस्पताल का शिलान्यास किया।

 उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में २००८ में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के ५० से अधिक आरोपियों पर मुकदमा चलाने का रास्ता खोल दिया है। इन विस्फोटों में ५६ लोग मारे गये थे। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर और सिरियाक जोसेफ की पीठ ने आरोपियों की इस दलील को खारिज कर दिया कि भाजपा शासित राज्य में मुकदमे की सुनवाई निष्पक्ष ढंग से नहीं हो सकती, क्योंकि २००२ के गोधरा रेल अग्निकाण्ड के बाद साम्प्रदायिक माहौल बहुत उग्र है।
 उच्चतम न्यायालय ने कहा कि तब से मामला काफी शांत हो गया है इसलिए आरोपियों का ये दावा महज आशंका है।
 लेकिन न्यायालय ने आरोपियों को ये छूट दे दी कि अगर उन्हें लगे कि मुकदमें की सुनवाई वास्तव में खराब माहौल में हो रही है तो वे दोबारा अपील कर सकते हैं।
 उच्चतम न्यायालय ने २००९ में मुकदमे की सुनवाई पर स्थगन आदेश दे दिया था, क्योंकि आरोपियों ने दलील दी थी कि जांच एजेंसिया और सरकारी वकील पूरी तरह सत्तारूढ़ दल के पक्ष में हैं, इसलिए मुकदमे की सुनवाई राज्य से बाहर कराई जाए।

 उच्चतम न्यायालय ने केरल में श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के तहखानों के भीतर मिल रहे खजानों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये है। न्यायमूर्ति आर वी रवीन्द्रन और ए के पटनायक की पीठ ने संग्रहालय के संरक्षक की नियुक्ति का प्रस्ताव भी रखा, जो तिरूअनंतपुरम में सदियों पुराने मंदिर से मिल रहे खजाने की देखभाल करे।
 न्यायालय ने ये निर्देश त्रावणकोर के तत्कालीन राजा राम वर्मा के उत्तराधिकारी की याचिका पर दिया, जिसमें ३१ जनवरी के केरल उच्च न्यायालय के इस आदेश को चुनौती दी गई है कि राज्य सरकार मंदिर की सम्पत्ति और प्रबंध को अपने हाथ में ले ले।
 न्यायालय ने मंदिर के खजाने का पता लगा रहे प्रेक्षकों को निर्देश दिया है कि वे इस बारे में कोई इंटरव्यू न दें, क्योंकि ये मामला शासन से जुड़ा हुआ है। थोड़ी देर सुनवाई के बाद न्यायालय ने आगे की सुनवाई शुक्रवार को तय की है।
 राजा राम वर्मा के बड़े भाई मार्तण्ड वर्मा की याचिका पर दो मई को उच्चतम न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी। न्यायालय ने निर्देश दिया था कि मंदिर के खजाने में मिलने वाली वस्तुओं, कीमती सामान और आभूषणों की विस्तृत सूची बनाई जाए।

 इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने कहा है कि श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर से मिल रहे खजाने को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा के आधुनिकतम सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किये जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर में की गई सुरक्षाबलों की वर्तमान तैनाती एक अस्थायी व्यवस्था है। स्थायी सुरक्षा प्रबंधों के लिए दो दिनों के अन्दर निर्णय ले लिया जाएगा। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

—-

 भारत १९९५ में पश्चिम बंगाल में पुरूलिया में हथियार गिराये जाने की घटना में कथित भूमिका के लिए किम डेवी के प्रत्यर्पण के बारे में जल्दी ही डेनमार्क सरकार से बात करेगा। सरकार उसे भारत लाना चाहती है। विदेश मंत्रालय डेनमार्क सरकार को पत्र लिखेगा कि प्रत्यर्पण की अपील रद्द करने के उच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च अदालत में अपील दायर की जाए।
 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि भारत इस मामले को पूरे जोर शोर से उठाएगा, ताकि डेवी को भारत लाकर उस पर मुकदमा चलाया जा सके।

 विदेशमंत्री एस एम कृष्णा बंगलादेश की तीन दिन की यात्रा पर आज ढाका पहुंचे। हवाई अड्डे पर बंगलादेश की विदेशमंत्री डॉ० दीपू मोनी ने उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए श्री कृष्णा ने कहा कि भारत और बंगलादेश के आपसी संबंध इस समय सबसे अच्छे हैं। जनवरी २०१० में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के नेताओं ने अनेक प्रगतिशील कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का सामना करने के लिए डटकर प्रयास कर रहे हैं।
 विदेशमंत्री श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक मोड़ पर हैं और उन्हें विश्वास है कि सद्भाव और सहयोग पर आधारित प्रगतिशील और व्यवहारिक दृष्टिकोण से दोनो देशों को लाभ और दोनों देशों में उज्जवल भविष्य, सम्पन्नता और विकास में मदद मिलेगी।

—-

 राष्ट्र आज पूर्व उप-प्रधानमंत्री और भारतीय संविधान सभा के  सदस्यों में से एक बाबू जगजीवन राम को उनकी २५वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है। नई दिल्ली स्थित बाबू जी की समाधि समता स्थल पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल तथा अन्य कई गणमान्य हस्तियों ने स्वतंत्रता सेनानी और बाबू जी के नाम से पुकारे जाने वाले लोकप्रिय नेता को राजघाट के पास स्थित उनकी समाधि समता स्थल पर पुष्प अर्पित किये। बाबू जी की बरसी के अवसर पर देशभर में कई आयोजन किये जा रहे हैं। इस अवसर पर आकाशवाणी से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने कहा कि वंचित वगर्ोें को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाया जाना चाहिए, ताकि आरक्षण के लाभ को सही मायनों में उन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने जोरदेकर कहा कि इस वर्ग को न केवल समाज की मुख्य धारा में लाया जाना चाहिए, बल्कि उन्हें बेहतर जीवन जीने और सम्मान का वह अधिकार दिया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं।

 —- 

 जाने माने फिल्म निर्देशक मणि कौल का कल रात गुडगांव में देहान्त हो गया। वे ६६ वर्ष के थे। श्री कौल का अन्तिम संस्कार आज शाम चार बजे राजधानी के लोधी रोड़ शमशानघाट पर किया जायेगा।

 उसकी रोटी, आषाढ़ का एक दिन और सतह से उठता आदमी जैसी यथार्थवादी और लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले मणि कौल का नई धारा के सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान है।
 २५ दिसम्बर १९४४ को राजस्थान के जोधपुर में जन्मे श्री कौल ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे में बंगला नव यथार्थवादी सिनेमा के पुरोधा ऋत्विक घटक के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त की थी। ऋत्विक के विचारों का युवा कौल के मन पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ा। श्री कौल को उन भारतीय सिने निर्देशकों की श्रेणी में गिना जाता था, जिन्होंने लीक से हटकर फिल्में बनाई और नये भारतीय सिनेमा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं राजेन्द्र उपाध्याय।

 सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने मणि कौल के देहान्त पर शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि मणि कौल भारतीय सिनेमा की नई धारा के पुरोधाओं में से थे और उन्होंने फिल्म माध्यम को नई भाषा और नई अभिव्यक्ति दी। उन्होंने कहा कि उनके असामयिक देहान्त से फिल्म उद्योग में शून्य छा गया है और इसे भरना मुश्किल होगा।

—-

 बिहार मे, मुख्य नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ से स्थिति और खराब हो गई है। राज्य में आई बाढ़ से अब तक आठ लोग मारे गये हैं, इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज और पूर्वी चंपारन जिलों के चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। कोसी, बागमती, बूढ़ीगंडक और अधवार+ा समूह की नदियों के उफनते पानी ने आसपास के कई नये क्षेत्रो को अपनी चपेट में ले लिया है। वाल्मिकी नगर बैराज से छोड़े गये पानी ने गोपालगंज जिले के कई गांव को प्रभावित किया है। बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारन में बाघों की शरणस्थली वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में भी फैल गया है। सीतामढ़ी में रातो नदी का उफनता पानी सोनबरसा और सुरसंद के एस. एस. बी. कैम्पों में भी घुस गया है। सुरक्षाबलों को इन दोनों कैम्पों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

     —

 असम में ऊपरी असम में आज दोपहर बाद बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि खतरे के निशान से ऊपर बह रहा नदियों का जलस्तर अब धीरे-धीरे घट रहा है।

धेमाजी और जोरहट जिले में कम से कम ३५ हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए। सोनितपुर जिले में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सा सुधार होने की खबर है। इन जगहों पर जिला प्रशासन ने लोगों को राहत उपलब्ध कराया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार ब्रहमपुत्र सिर्फ निमाटी घाट में खतरे के निशान से उपर बह रही है। इसके अलावा धुबरी, डिबू्रगढ़, और तेजपुर में ब्रह्‌मपुत्र और दूसरी जगहों पर बुरूदिया, दिशांग, जबराहली और दिखु नदियां खतरे के स्तर से नीचे बह रही है। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।

 मुम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव का दौर है। सूचकांक शुरुआती कारोबार में कल के मुकाबले १९ अंक गिरने के बाद कुछ संभला और इसमें मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। शुरु में सरकारी तेल कंपनियों, बैंकिंग, बिजली और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों पर दबाव रहा।
 लेकिन अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स १८ हजार ७९६ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी अब से कुछ देर पहले ५ हजार ६४१ पर था।
 अंतर बैंक  विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती काराबोर में आज रूपया सात पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर का भाव ४४ रूपये ३६ पैसे पर खुला।

 भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच आज रोसेयू, डोमिनिका में शुरु हो रहा है। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम सात बजकर बीस मिनट से राजधानी और एफएम गोल्ड चैनल से प्रसारित किया जाएगा।
 तीन मैचों की श्रृंखला में भारत पहला टैस्ट मैच जीतकर १-० से आगे है।

 राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील आज दो दिन के दौरे पर तिरूपति पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए शहर में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राष्ट्रपति इस महीने की दो तारीख से ही हैदराबाद की यात्रा पर हैं। वे आज शाम तिरूपति में महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में भाग लेंगी। भगवान बालाजी के दर्शन के बाद राष्ट्रपति तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम्‌ द्वारा ३३ करोड़ रूपये की लागत से बनाये गए आधुनिक नित्यानंदनम्‌ परिसर का उद्घाटन करेंगी। राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन और मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भी इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

—-

 केन्द्र सरकार ने त्वरित चारा विकास कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष में चारे के समन्वित विकास के लिए १२ राज्यों को अब तक ११९ करोड़ पचास लाख रूपये दिये हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने २०११-२०१२ वित्त वर्ष में कार्यक्रम के लिए तीन सौ करोड़ रूपये निर्धारित किये हैं। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का हिस्सा है।

—-

 जापान में, त्सुनामी के कारण फुकुशिमा दाइची परमाणु बिजली घर में उत्पन्न संकट के बाद सभी परमाणु बिजली घरों की मजबूती की जांच की जाएगी। जापान के व्यापार, उद्योग और अर्थ मंत्री बानरी कैइदा ने आज यह घोषणा करते हुए विश्वास दिलाया कि गर्मी के महीनों में सर्वाधिक मांग के लिए भी पूरी बिजली दी जाएगी। इस समय जापान के ५४ परमाणु रिएक्टरों में से केवल १९ चल रहे हैं। इनमें से भी कई नियमित जांच के लिए बंद होने वाले हैं। इसलिए कंपनियां और आम नागरिक बिजली बचाने पर मजबूर हैं।
 ११ मार्च को आई ९ की तीव्रता के भूकंप और उसके बाद उठी त्सुनामी की लहरों से जापान के पूर्वोत्तर तट पर फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का कूलिंग सिस्टम ठप्प पड़ गया था। इसकी वजह से कई रिएक्टर नष्ट हो गये और मिट्टी, हवा और समुद्र में रेडियोधर्मी सामग्री फैल गई। १९८६ में रूस की चैरनोबिल परमाणु दुर्घटना के बाद से यह सबसे भीषण परमाणु दुर्धटना है।

     —

 अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि सीमावर्ती इलाकों में कई हफ्‌ते से जारी गोलाबारी के बावजूद अफगान सेना पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। काबुल में कल ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के साथ संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति करजई ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान के साथ गंभीरता से बातचीत हो रही है और अफगानिस्तान पाकिस्तान के मासूम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहेगा। जून के आरंभ से अफगानिस्तान पर सैंकड़ों रॉकेट गिरे हैं और सीमावर्ती इलाकों में दर्जनों नागरिक मारे गये हैं। हमारे काबुल संवाददाता ने खबर दी है कि रॉकेटों से हमलों के बावजूद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने जवाबी कार्रवाई की अनुमति नहीं दी है, हालांकि गृह और रक्षामंत्री जवाबी कार्रवाई की इजाजत मांगते रहे हैं।

 हिमाचल प्रदेश में, मनाली से रोहतांग दर्रे की तरफ जा रहे हजारों पर्यटकों को सड़कों की चल रही मरम्मत के कारण प्रशासन ने कोठी से आगे जाने नहीं दिया। उपायुक्त बी एम नंटा ने आकाशवाणी को बताया कि उन्होंने सीमा सड़क संगठन से सड़कों के रख-रखाव के बारे में एक समझौता किया है और संगठन रोहतांग दर्रे तक जा रही सड़क की मरम्मत कर रहा है, इसलिए आगे जाने वाले वाहनों को मंगलवार से रोक दिया गया है।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
06th  July, 2011

THE HEADLINES:

  • Government says, consultation process still continues on the issue of separate Telengana state and no decision has been taken; Second day of the bandh in the Telegana region remains by and large peaceful.
  • CBI files chargesheet against 28 CRPF personnel including IG Pushkar Singh in the 2007 paramilitary personnel recruitment scam in Bihar and Jharkhand.
  • Supreme Court allows French cement giant Lafarge to mine limestone in the forests of the East Khasi hills in Meghalaya.
  • Congress General Secretary Rahul Gandhi continues his Kisan Sandesh Padyatra for the second day in Gautam Buddhanagar in Uttar Pradesh.
  • Flood situation in parts of Bihar worsens; Eight people killed.
  • Nation pays rich tributes to the former Deputy Prime Minister of India, Babu Jagjivan Ram on his 25 th death anniversary today.
  • India to play West Indies in the third and final cricket test at the Windsor Park in Dominica today.
<><><>
The Government today said that the consultation process still continues on the issue of a separate Telengana state and no decision has been taken. Briefing the media in New Delhi, Home Minster Mr. P Chidambaram said the Congress General Secretary and incharge of Andhra Pradesh, Gulam Nabi Azad is already holding talks with Party MPs and MLAs on the issue. Expressing unhappiness over the spate of resignations by the Congress MPs and MLAs, he said that, only process of consultation will lead to a conclusion on the Telangana issue. The Home Minister appealed to the agitating people not to resort to violence or take law into their hands. He said, adequate number of central forces were made available to the state to deal with any untoward situation. Mr Chidambaram met the State Director General of Police Dinesh Reddy last evening, who briefed him about the law and order situation in the state.
<><><>
In Andhra Pradesh, the State Road Transport bus services were kept off the roads for the second consecutive day in the Telengana region. The second day of the 48-hour long bandh in the Region has been peaceful so far. Telengana Political Joint Action Committee had called for the bandh. The Transport Corporation officials said losses worth 10 crore rupees have been incurred due to the bandh and bus services would be partially resumed by this afternoon keeping in view the hardships to commuters. Most of the educational institutions in the region remained closed today. Local train services in Hyderabad have been partially resumed. Security has been tightened through out the region and additional forces have been deployed at all important places and in Hyderabad. Our correspondent reports, Prohibitory orders in Hyderabad will remain in force for the next five days. Several Congress party Legislators of the Telengana Region had resigned on the issue of separate State hood for Telengana region. The number of MLAs who tendered resignations across the party lines has touched 100 while 14 MPs also resigned. 17 MLCs had also resigned earlier. Meanwhile, tension prevailed at Osmania University in Hyderabad following students pelting stones when police prevented them from taking out a rally. Police used tear gas shells to control the agitated students. At present, the students are holding demonstration before the University Police Station protesting against the police action. One media person was injured during the stone-pelting and tear-gas firing.
<><><>
The CBI has filed chargesheet against 28 CRPF personnel including IG Pushkar Singh and Constables in the Patna CBI court, in connection with irregularities in the recruitment of paramilitary personnel in Bihar and Jharkhand in 2007. All the 28 accused have been ordered to appear before the CBI court on the 18th of this month. The matter was handed over to the CBI after the Union Home Ministry found prima facie discrepancies in the recruitment of Constables in Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh, Haryana and Punjab. The recruitment scam was detected in Jharkhand and Bihar where over one thousand Constables were recruited between 2007 and 2009. CBI sources said that efforts are on to trace and identify other persons involved in the scam in Uttar Pradesh, Delhi and Haryana.
<><><>
The Delhi High Court today sought the Centre’s response on two public interest lawsuits challenging its notification exempting CBI and other key agencies from the ambit of the Right To Information (RTI) Act. A bench of Chief Justice Dipak Misra and Justice Sanjiv Khanna issued notices to the Centre, the Central Bureau of Investigation and the National Investigation Agency. The bench sought a detailed affidavit on both the petitions challenging the Centre’s June 9 notification exempting the CBI and other agencies from the ambit of the RTI Act and fixed the matter for final hearing on August 10.
<><><>
The Supreme Court today allowed French cement giant Lafarge to mine limestone in the forests of the East Khasi hills in Meghalaya. A special forest bench headed by Chief Justice S H Kapadia also upheld the revised environmental clearances given to Lafarge by the Ministry of Environment and Forest. The bench also observed that it was satisfied with the Ministry of Environment and Forests (MOEF) as it has taken a due diligence exercise. The special bench further said there was no reason to go into the two environmental clearances given by the MOEF. The court had on May 10 reserved its judgement after hearing all the parties over the revised environmental clearance given to Lafarge for mining in the forest. The 255 million US dollar Lafarge Surma Cement project at Chhatak, in Bangladesh, is wholly dependent on limestone extracted from the East Khasi Hills of Meghalaya. Limestone is transported from the Meghalaya project to Bangladesh via a 17 km-long conveyor belt.
<><><>
The Supreme Court today upheld the Allahabad High Court order quashing the acquisition of over 156 hectares of land from farmers in Greater Noida in Uttar Pradesh and allotting it to builders. The court also imposed Rs 10 lakh as cost on the Greater Noida Industrial Development Authority (GNIDA) and directed it to hand over the land to the villagers and farmers. The Apex court bench comprising justices G S Singhvi and A K Ganguly said, the GNIDA allotted the land to builders in complete violation for which the land was acquired. The bench said even before the government approved the use of land from industrial to residential purposes, the authority allotted the land to some builders. The court passed its order on a petition filed by GNIDA and real estate developers and builders, including Supertech and Amrapali, challenging the high court order which had quashed the notifications for land acquisition in Greater Noida adjoining the national capital.
<><><>
In Uttar Pradesh, Congress General Secretary Rahul Gandhi’s ‘Kisan Sandesh Padyatra‘ is continuing for the second day in Gautam Buddhanagar today. Rahul Gandhi is visiting villages and holding small meetings with villagers on the farmers issue including the land acquisition policy of the U.P Government. Holding a meeting in Sabota village of Gautam Buddha Nagar district, Mr. Gandhi said he wanted to understand the farmers views on the development issues and said the U.P government should adopt a transparent acquisition policy like the Haryana Government.
(S/B RAHUL GANDHI)
According to Congress party sources, Rahul Gandhi will continue his Padyatra up to Aligarh, where the Congress is organizing a Kisan Mahapanchayat on the 9th of this month on the land acquisition and other agrarian and developmental issues. Rahul Gandhi had begun his ‘Kisan Sandesh Yatra’ yesterday from Bhatta Parsaul area which has become the nerve centre of the farmers movement in the state and ignited a debate on U.P’s land acquisition policy. More from our correspondent:
(V/C SUNIL SHUKLA)
Congress leader Rahul Gandhi has alleged the magnitude in which land was being acquired in Uttar Pradesh was not happening anywhere else in the country. Resuming his foot march on second day he said land acquisition for public purposes like construction of road and development must take place, but for colonies are objectionable. Commenting on the process of land acquisition by the UP government he said that farmers, whose land is being acquired, come to know when the process is already over. Congress leader has said that the Centre was bringing a bill on the land acquisition and it would be done properly. Commenting over new land acquisition policy announced by the Mayawati government he said the new policy is not being used where it should be. Rahul Gandhi spent night at Rampur village at the house of a local farmer. In this area state government has been demanding for developing an International Airport ignoring protest of farmers over land acquisition. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
The Supreme Court today paved the way for the trial of over 50 accused in the 2008 Gujarat serial bomb blasts which killed over 56 persons. A bench of Justices Altamas Kabir and Cyriac Joseph rejected the plea of the accused that the trial in the BJP-ruled state could not be held in a free and fair manner owing to the surcharged communal atmosphere in the aftermath of the 2002 Godhra massacre. The apex court said things have considerably settled down after the Godhra killings and hence the claim of the accused that the trial could not be held in a fair manner was mere apprehension. It, however, granted liberty to the accused to move the court again if and when there were genuine apprehensions of the trial being held in a vitiated atmosphere. The apex court had earlier in 2009 stayed the trial against the accused after the latter sought transfer of the cases outside the state on the ground that the prosecution and the investigating agencies were totally biased in favour of the ruling party.
<><><>
The Supreme Court today directed video graphy of the ongoing unearthing of treasure trove inside chambers of the Sree Padmanabhaswamy Temple in Kerala. A bench of justices R V Raveendran and A K Patnaik also proposed the appointment of a curator of a museum to preserve the treasure being unearthed from the centuries-old temple in Thiruvananthapuram. The apex court’s directions came during the hearing of a petition by the heir of erstwhile king of Travancore Raja Rama Varma, challenging a Kerala High Court ruling of 31st of January this year, ordering takeover of the assets and management of the shrine by the state.
<><><>
President Pratibha Devisingh Patil is arriving in Tirupathi today on a two day visit. Elaborate security arrangements have been made at the Temple Town in view of the President’s visit. The President, who is in Hyderabad since 2nd of this month, will be taking part in a conference on Women Empowerment at Tirupati this evening. The President is also to inaugurate a Modern Nityannadanam Complex built by Tirumala Tirupathi Devasthanams at a cost of 33 crore rupees tomorrow after having darshan of lord Balaji. State Governor E S L Narasimhan and Chief Minister Kiran Kumar Reddy are also taking part in these programmes.
<><><>
In Bihar, eight people including three children died in flood related incidents as the overall situation worsened today following heavy rains in the catchment areas of major rivers. AIR Patna correspondent reports that flood has affected about four lakh people in Muzaffarpur, Sitamarhi Gopalganj and East Champaran districts of the state. Surging water of Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Adhwara group of rivers engulfed fresh areas new areas. Heavy discharge of water at Valmikinagar barrage inundated several villages in Gopalganj districts. Flood water also entered a portion of Vamikinagar Tiger Reserve in West Champaran. In Sitamarhi, swirling waters of Rato river has entered two SSB camps at Sonbarsa and Sursand. The Security forces in the camps have shifted to safer places.
<><><>
In Assam, the flood condition in Upper Assam has slightly improved this afternoon. Our correspondent reports, the water level of rivers which were earlier flowing above the Danger level has subsided and is now flowing below the danger mark.
(V/C MANAS)
Through there are no reports fo fresh flood submerging into new areas, over 35 thousand people are still reeling under the impact of flood in Dhemaji and Jorha district. The flood condition in Sonitpur district slightly improved today. Flood affected people took shelter on the National Highway and other high places. District administration provided logistic and other materials to them. The Central Water Commission report said that river Brahmaputra flowing above nominal Danger level at Nimatighat only. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
The Home Minister said that he will consult with the Chief Ministers about the implications of the Supreme Court Judgement on the appointment of tribals as Special Police Officers, SPOs and arming them to counter Naxals. Briefing the media on Home Ministry’s report card, Mr P.Chidambaram said, he has to read the judgement carefully and in detail as many non-naxal states also appointed SPOs to counter militancy. The apex court had yesterday restrained Chhattisgarh government and the Centre from appointing tribals as SPOs and held it unconstitutional. On the issue of infiltration in Jammu and Kashmir, Mr Chidambaram said, though it has come down in the first six months, the government is maintaining a close vigil on it. He said, security forces are fully competent to deal with the problem. Earlier, in the morning Mr Chidambaram laid the foundation stone for a 200 bedded referral hospital in Greater Noida for the treatment of Central Police forces.
 <><><>
In Jammu and Kashmir, at least nine policemen were injured in a powerful landmine blast near Sopore police station in North Kashmir this morning. Police sources, said that the militants hurled a grenade towards the Police Station at 9 in the morning which was followed by a huge land mine blast. Four of the nine injured policemen are in a critical condition and have been referred to Srinagar hospital. The police have launched a man hunt operation in Arampura area of Sopore.
<><><>
India will soon take up with the Government of Denmark the issue of extradition of Kim Davy to India for his alleged role in sensational dropping of arms in Pururlia, West Bengal in 1995. The External Affairs Ministry will write to the Danish government to file an appeal in the highest court against the High Court order rejecting the plea of extradition. Briefing the media in New Delhi, the Home Minister Mr. P Chidambaram said that India will take up the matter in the strongest term to enable Davy’s extradition to India to face trial.
<><><>
The External Affairs Minister, Mr. S.M. Krishna arrived in Dhaka today on a three-day visit to Bangladesh. He was received at the airport by the Bangladesh Foreign Minister Dr. Dipu Moni. Talking to reporters on his arrival at the airport, Mr. Krishna said that bilateral relations between India and Bangladesh are passing through the best phase in recent times with a number of new and forward-looking initiatives taken by the leaderships of the two countries following the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India in January 2010. He said, both the countries remained steadfast in their efforts to combat the scourge of terrorism. Bangladesh Foreign Minister, Dr. Dipu Moni said that her discussions with Mr. S.M. Krishna will help in reviewing the progress made on the implementation of the decisions taken in the 2010 joint statement issued during Sheikh Hasina’s visit to India and also help in finalizing the draft for Prime Minister, Dr. Manmohan Singh’s to visit to Bangladesh in September.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened with a small loss of 19 points, at 18,726, this morning, on continued selling by investors, amid mixed cues from the global markets. Later, after rebounding to gain 79 points, the Sensex again lost ground, and stood 38 points, or 0.2 percent in negative territory, at 18,707, in afternoon trade, a short while ago. Stock markets in Japan, Singapore, South Korea, China, and Hong Kong were trading mixed, today. The US Dow Jones Industrial Average had lost 0.1 per cent, overnight.
<><><>
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni today condoled the death of film maker Mani Kaul. In her condolence message, Ms Soni said, Kaul was one of the pioneers of the new wave in Indian cinema who explored new language and expression in his films. She said, his untimely death has left a void in the film industry which would be very difficult to fill. The Minister said Kaul was also an inspiration for many generations of the students of FTII.
<><><>
The nation is paying rich tributes to the former Deputy Prime Minister of India and one of the founding fathers of the Indian Constitution, Babu Jagjivan Ram on his 25 th death anniversary today. Special religious prayers were conducted at the Samta Sthal in New Delhi at the Samadhi of Babuji. Lok Sabha Speaker Meira Kumar, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal and other dignatories paid floral tributes to the freedom fighter, popularly known as Babuji, at Samta Sthal near Rajghat in New Delhi today. On the occasion, an all-religion prayer meeting was held. Several functions are being organised across the country to mark the occasion. Speaking to All India Radio on the eve of death anniversary of Babu Jagjivan Ram Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar said the benefits of reservation should be realised for the underprivileged by making them aware of their rights. She emphasized that the left outs are not only to be brought back into the mainstream but also be given a better life as they have a right to live with dignity. A man of varied talents Babuji rose from a humble beginning to become a cabinet minister and later the Deputy Prime Minister of the country. During his tenure as Agriculture Minister, the country saw the Green Revolution. He also had an uninterrupted parliamentary career of half a century, which is a world record.
<><><>
Team India and the hosts West Indies will lock horns in the third and final cricket test at the Windsor Park in Dominica today. India is leading the 3-match series 1-0 after the second test at Barbados, ended in a draw.
All India Radio live broadcast commentary of the match can be heard on Rajdhani and FM Gold Channels from 7:20 PM onwards. A report:
(V/C SAVVY)
With a 1-0 lead, Team India has a great opportunity this time around to set a new record in the Caribbean. In the West Indies, India have never won two Test matches in a series. So with India‘s old firm, VVS Laxman and Rahul Dravid in their trademark classy touch and the Indian seam department in devastating forms, one can expect a new record today. But the West Indies who have notably improved from the Jamaica to the Barbados Test, won’t let the visitors take the glory with ease. Fidel Edwads, Ravi Rampaul and Devendra Bishoo, who never allowed Team India to dictate terms in the last test, would look to stem India‘s domination on a Windsor pitch which will offer bounce. With the bat, Darren Bravo and Marlon Samuels who exemplify the flamboyance of Caribbean batting, would do everything to backfoot the Indian batters. To sum it, India will look to go into the England tour with a record set while the Windies will aim to restore their lost pride. Savvy Hasan Khan, Sports Desk.
<><><>
Some more news, In Himachal Pradesh, thousands of tourists going towards Rohtang pass from Manali were not allowed from Kothi yesterday by the district administration due to the maintenance of roads. When contacted, the Deputy Commissioner B.M Nanta told All India Radio that the district administration has since long stopped plying of vehicles on this route every Tuesday for its maintenance since it has entered into an agreement with the Border Road Organisation which is looking after the maintenance of road on Rohtang pass.
<><><>
President Hamid Karzai has said, Afghan security forces will not take any retaliatory action against Pakistan despite continued shelling in its border areas for several weeks. Mr. Karzai was addressing a joint press conference with British Prime Minister David Cameron in Kabul yesterday. He said that Afghanistan is seriously engaged in talks with Pakistan to solve this issue and would never like to harm innocent civilians in Pakistan. Officials say, hundreds of rockets have hit Afghanistan since early June and killed dozens of civilians in the border areas.

06.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : –

  • कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के दायरे में, सी.बी.आई. की टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की स्थिति रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में पेश।
  • उच्चतम न्यायालय का ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण को किसानों से अधिग्रहीत 156 हैक्टेयर जमीन लौटाने का निर्देश, प्राधिकरण से दस लाख रुपये लागत वसूली का आदेश।
  • केंद्र, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से निपटने में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों से हथियार वापस लेने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के परिणामों पर चर्चा के लिए जल्द ही मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाएगा।
  • डोमिनिका के विंडसर पार्क में तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज+ से बल्लेबाजी के लिए कहा।
  • एथेन्स में स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का दो सौ तैंतालीस पदकों में से 78 स्वर्ण जीतकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ।

टू-जी स्पेक्ट्रम आंवटन घोटाले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा आज उच्चतम न्यायालय में ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल किये जाने के साथ ही केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में आ गये हैं। न्यायमूर्ति जी.एस. सिंघवी और ए.के. गांगुली की खण्डपीठ में स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि 2006 में चेन्नई के एक प्रोमोटर को एयरसेल के अपने शेयर मलेशिया की एक कम्पनी को बेचने के लिए बाध्य किया गया था।

ब्यूरो ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में धन की हेराफेरी की जांच अगले महीने की 31 तारीख तक पूरी कर ली जायेगी। जांच एजेंसी ने कहा कि वह तीन महीने के भीतर 2001 से 2008 के दौरान स्पेक्ट्रम के आवंटन में अनियमितताओं की जांच भी पूरी कर लेगी।

पीठ ने सी बी आई को चेतावनी दी कि कोई बाहरी तत्व जांच को प्रभावित नहीं करे। सी बी आई लूप और एस्सार के बीच सम्बन्धों की भी जांच पड़ताल कर रही है और जांच एजेंसी के अनुसार लूप, एस्सार की एक कम्पनी है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो स्वान टेलीकॉम से आर-कॉम को हटने के मामले की भी जांच कर रही है। स्वान टेलीकॉम में अनिल अम्बानी ग्रुप के रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी है।

उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा में किसानों से 156 हैक्टेयर से अधिक जमीन लेकर बिल्डर्स को देने के उत्तरप्रदेश सरकार के फैसले को रद्द करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है। न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से दस लाख रूपये की लागत वसूली करने को कहा है और निर्देश दिया है कि ये जमीन गांव वालों और किसानों को लौटाई जाए।

न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की पीठ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जिस उद्देश्य के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था, उसका पूरी तरह उल्लंघन करते हुए जमीन बिल्डरों को दे दी।

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के किसानों और लोगों से जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बिल्डरों के भूमि अधिग्रहण पर कड़ी आपत्ति प्रकट की।

हजारों किसान हैं जिनको सही रेट नहीं मिला मायावती जी ने कहा है कि नई पॉलिसी लागू हो । नई पॉलिसी यहॉं लागू नहीं हो रही। बाकी उत्तर प्रदेश में लागू हो रही है। मगर जहां जमीन ली गई वहां लागू नहीं हुई।

श्री राहुल गांधी ने कहा है कि केन्द्र एक नया भूमि अधिग्रहण कानून बना रहा है, जिसमें किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि राहुल गांधी ने जेवर इलाके के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर किसानों को संबोधित किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गौतम बुद्ध नगर जिले के आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों से मिलने के बाद अलीगढ़ पहुंच गए हैं। हालांकि अलीगढ़ जिला प्रशासन ने कहा है कि उनकी पदयात्रा जिले में पहले से लागू नि सदेह आज्ञा का उल्लंघन होगा। किसानों को छोटे-छोटे समूहों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मायावती सरकार की तीखी आलोचना की है और कहा है कि जिन किसानों की जमीन ली जाती है उसे उसकी जानकारी तक नहंी हो पाती। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसानों की जमीन हड़पी जा रही है और विरोध करने पर उन्हें पुलिस की गोलियां खानी पड़ रही है। उन्होंने एक पारदर्शी भूमि अधिग्रहण नीति लागू करने की मांग की है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

केन्द्र, नक्सलियों से निपटने में तैनात छत्तीसगढ़ में विशेष पुलिस अधिकारियों से हथियार वापस लेने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के परिणामों पर चर्चा के लिए जल्द ही मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायेगा। गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने आज नई दिल्ली में मीडिया से यह बात कही।
फैसले के कई पहलु हैं जिस पर किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिन्हें सावधानीपूर्वक अध्ययन करने की जरूरत है। मैं सबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करना चाहूंगा कि इस फैसले का माओवादी विरोधी कार्रवाई पर क्या असर पड़ेगा।

उच्चतम न्यायालय ने नक्सलियों से निपटने में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती को असंवैधानिक करार दिया है। न्यायालय ने केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार से छह हते के अन्दर फैसले के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट भी देने को कहा है।

1995 में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में हथियार गिराने के मामले में कथित रूप से शामिल किम डेवी के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर गृहमंत्री ने कहा कि मसले को जल्द ही डेनमार्क सरकार के साथ उठाया जायेगा।

आंध्रप्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 48 घंटे का तेलंगाना बंद आज शांतिपूर्ण समाप्त हो गया। तेलंगाना क्षेत्र के विधायकों को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए समझाने-बुझाने का काम जारी है।

इस बीच हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में उस वक्त कुछ तनाव पैदा हो गया जब पुलिस ने आन्दोलनकारी छात्रों को एक रैली निकालने से रोक दिया।

दूसरी ओर, सरकार ने कहा है कि अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर सलाह मशविरा चल रहा है और अभी कोई फैसला नहीं किया गयाहै। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि आंध्रप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद इस मुद्दे पर पार्टी सांसदों और विधायकों से बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस सांसदों और विधायकों के इस्तीफे पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि सलाह मशविरे से ही तेलंगाना मसले का कोई समाधान हो सकता है।

उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में 2008 में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के 50 से अधिक आरोपियों पर मुकदमा चलाने का रास्ता खोल दिया है। इन विस्फोटों में 56 लोग मारे गये थे। न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर और सिरियाक जोसेफ की पीठ ने आरोपियों की इस दलील को खारिज कर दिया कि भाजपा शासित राज्य में मुकदमे की सुनवाई निष्पक्ष ढंग से नहीं हो सकती, क्योंकि 2002 के गोधरा रेल अग्निकाण्ड के बाद साम्प्रदायिक माहौल बहुत उग्र है। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि तब से मामला काफी शांत हो गया है इसलिए आरोपियों का ये दावा महज आशंका है।

दिल्ली की एक अदालत ने चर्चित नीतिश कटारा हत्या मामले में सुखदेव पहलवान को दोषी करार दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जे.आर. आर्यन ने सुखदेव पहलवान को हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने के मामले में दोषी पाया है। तिहाड़ जेल में सज+ा काट रहे दो अन्य अभियुक्तों विकास यादव और विशाल यादव के साथ सुखदेव पहलवान हत्या के समय मौजूद था।

विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि पिछले साल बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों द्वारा उठाये गये कदमों के फलस्वरूप इस समय आपसी सम्बन्ध सबसे अच्छे हैं। श्री कृष्णा ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देश आपसी समझ और सहयोग के आधार पर व्यावहारिक और प्रगतिशील कदम उठायेंगे, जिससे दोनों देशों की उन्नति और विकास में मदद मिलेगी। श्री कृष्णा तीन दिन के बंगालदेश दौरे पर आज ढाका पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए हवाई अड्डे पहुंची बंगलादेश की विदेश मंत्री दीपू मोनी ने कहा कि भारत के विदेशमंत्री के साथ उनकी बातचीत से श्रीमती शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान लिये गये फैसलों के अमल की प्रगति की समीक्षा में मदद मिलेगी। इसके अलावा श्री कृष्णा के साथ वार्ता, सितम्बर में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की बंगलादेश यात्रा की तैयारियों में भी सहायक होगी।

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा तीन दिवसीय यात्रा पर आज बांगला देश पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत मानता है कि संमृद्ध, स्थिर और लोकतांत्रिक बांगला देश दोनों देशों तथा इस क्षेत्र के हित में है। विदेश मंत्री की कल बांगलादेश की विदेश मंत्री डॉ. दीपू मोनी से आपसी तथा इस क्षेत्र के बारे में चर्चा होगी। विदेश मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि दोनों देश सीमा संबंधी और तीसता नदी के पानी के बटवारे के बारे में कोई समझौते पर पहुचेंगे।

राष्ट्रपति, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने पुरूषों और गैर सरकारी संगठनों का देश में महिलाओं के सशक्तिकरण में भागीदार बनने का आह्‌वान किया है। आज शाम तिरूपति में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से लैस करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चेन्नई में सैन्य इलाके में एक बच्चे की हत्या के मामले में रक्षा मंत्रालय और चेन्नई पुलिस को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मेडिकल रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों को ध्यान में रखते हुए चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की गयी शिकायत में कहा गया है कि रक्षा इलाके में अवैध ढंग से प्रवेश कर रहे 13 वर्षीय दिलशान को एक सैन्यकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना इस महीने की तीन तारीख को हुई थी।

डोमिनिका में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने ताजा समाचार मिलने तक 3 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुनाफ पटेल की अभिमन्यु मिथुन की जगह टीम में वापसी हुई है। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था।

तीरंदाज लैशराम बोम्बाल्या देवी. दीपिका कुमारी और चेक्रोवोलू स्वूरो की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने 2012 के लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इटली के तूरीन में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा के पहले राउंड में भारत ने फ्रांस को हराकर तीन ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किए।

उधर, एथेंस में हुए स्पेशल ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत ने 78 स्वर्ण सहित कुल 243 पदक हासिल किये। प्रतियोगिता में यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछली बार भारतीय टीम ने 148 पदक जीते थे। भारतीय टीम आज सुबह नई दिल्ली पहुंची।

सातवीं सिंगापुर ओपन तैराकी चैम्पियनशिप में वीर धवल खाड़े ने दो स्वर्ण और तीन कांस्य और संदीप सेजवाल ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किए। खाड़े नें 50 मीटर और सौ मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक लिए। वहीं संदीप ने 50 मीटर और सौ मीटर बेस्ट स्ट्रो में स्वर्ण पदक जीते।

इंडोनेशिया में 21वें प्रेसिडेंट कप में तीन भारतीय मुक्केबाजों न अंतिम चार में पहुंच कर पदक पक्के कर लिए हैं।

राष्ट्र ने आज पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी 25वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबूजी के नाम से लोकप्रिय स्वतंत्रता सैनानी जगजीवन राम की समाधि, समता स्थल पर विशेष प्रार्थना सभा हुई ।

सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए आवंटित खाद्यान्नों को उठाने और राज्यों में खरीदे गए खाद्यान्नों के सुरक्षित भंडारण की समीक्षा करने की योजना बना रही है। खाद्य मंत्री के वी थामस ने आज बताया कि अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को खास-खास राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है और उनसे आवंटित खाद्यान्नों को उठाने की जिलावार समीक्षा करने को कहा गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खाद्यान्नों को उठाने की स्थिति में तुरंत सुधार हो सके।

केन्द्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली द्वारा लिखी गई किताब श्रीरामायण महानवैष्णम के तृतीय खंड का लोकार्पण नई दिल्ली में आज एक समारोह में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित श्री कुंअर नारायण ने किया। श्री मोइली ने इस अवसर पर कहा कि पुस्तक में हमारे व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन में एक उचित संतुलन बनाये रखने की बात कही गई है।

NEWS AT NINE

2100 HRS
06 July, 2011

THE HEADLINES: 

  • Union Textile Minister Dayanidhi Maran comes under Supreme Court scanner as CBI files its status report in the 2G scam in the Apex Court.
  • Supreme Court directs Greater Noida Industrial Authority to return 156 hecters of land acquired from farmers; Imposes ten lakh rupees as cost on the authority.
  • Centre to hold a meeting of Chief Ministers to discuss implications of the Supreme Court Judgement on disarming Special Police Officers in Chattisgarh to counter Naxals.
  • India achieve early breakthroughs after putting West Indies to bat in the third and final cricket test at Dominica.
  • And in a best ever performance, India bag 78 gold, in a haul of 243 medals at the special olympics World Summer Games at Athens .
<><><>
Union Textile Minister Dayanidhi Maran has come under the Supreme Court’s scanner in the 2G Spectrum allocation scam with the CBI filing its fresh status report on the probe before the Apex court. Senior Advocate K. K. Venugopal, who read the status report before a bench of justices G .S. Singhvi and A. K. Ganguly said that during 2004-07, a Chennai-based telecom promoter was forced to sell his stakes in Aircel to a Malaysian firm in 2006. The CBI further assured the court of completing the probe into money trail in the 2G scam by August 31. It said probe into all irregularities in spectrum allocation during 2001 to 08 will be completed within 3 months. The bench warned the CBI that no external factors should influence the 2G spectrum probe. CBI is also probing the link between Loop and Essar and according to CBI, Loop was a front for Essar.
<><><>
The Supreme Court today paved the way for the trial of over 50 accused in the 2008 Gujarat serial bomb blasts which killed over 56 persons. A bench of Justices Altamas Kabir and Cyriac Joseph rejected the plea of the accused that the trial in the BJP-ruled state could not be held in a free and fair manner owing to the surcharged communal atmosphere in the aftermath of the 2002 Godhra massacre. The apex court observed that things have considerably settled down after the Godhra killings and hence the claim of the accused that the trial could not be held in a fair manner was mere apprehension. It, however, granted liberty to the accused to move the court again if and when there were genuine apprehensions of the trial being held in a vitiated atmosphere.
<<><><>
In Andhra Pradesh, life has returned to normal in Telangana after the 48-hour long bandh called by Telangana Joint action Committee passed off peacefully barring a few minor incidents. Road Transport Corporation has restored its services which were suspended across the region for the last two days due to bandh. Meanwhile, mild tension prevailed in the Osmania University campus this afternoon following pelting of stones on police when they tried to prevent students from taking out a rally. More from our correspondent:
Police and state administrators sighed in relief as the 48-hour long bandh called by political Joint Action Committee passed off more or less peacefully. However, legislators of various political parties who resigned demanding statehood for Telangana have proposed a series of protest programmes for next few days in the region even as the Congress leadership is holding a hectic parleys with their legislators to withdraw their resignations. Meanwhile, the political crisis like situation continued in the state with the legislators not coming forward to withdraw their resignations. On the other hand, security has been tightened at all important places across the region. M S Lakshmi/AIR/ Hyderabad
<><><>
A Delhi court today convicted Sukhdev Pehalwan in the Nitish Katara murder case. It said that at the time of the incident the third accused in the case, Pehalwan, too was present with convicts Vikas Yadav and Vishal Yadav who are currently serving life term in Tihar Jail. The court would now hear the arguments on quantum of sentence against Pehalwan tomorrow.
<>><><>
The Supreme Court today upheld the Allahabad High Court order quashing the acquisition of over 156 hectares of land from farmers in Greater Noida in Uttar Pradesh and allotting it to builders. The court also imposed 10 lakh Rupees as cost on the Greater Noida Industrial Development Authority ,GNIDA,and directed it to hand over the land to the villagers and farmers. The Apex court bench comprising justices G S Singhvi and A K Ganguly said, the authority allotted the land to builders in complete violation for which the land was acquired. The court passed its order on a petition filed by GNIDA and real estate developers and builders, challenging the high court order which had quashed the notifications for land acquisition in Greater Noida adjoining the national capital.
<><><>
In Uttar Pradesh, Congress leader Rahul Gandhi has asked the farmers and people to raise their voices against forceful acquisition of land. Addressing groups of farmers at different villages in Gautam Buddha Nagar district on his second day of foot march, Rahul Gandhi raised strong objections over land acquisition by the state government for builders . Our Lucknow correspondent has filed this report.
Congress leader Rahul Gandhi has reached at Aligarh after visiting more than half a dozen villages in Jewar area of Gautam Buddha Nagar district. After spending his night at the house of a farmer in Rampur village he was again with the farmers. He has fallen heavily on state government saying that the farmers, whose land is being acquired by the state Government, are not aware why their lands are being taken away. He alleged that land of farmers is being robbed and police are firing at them if they protest against it. He has demanding a transparent land acquisition policy. Meanwhile Aligarh district administration has said if Rahul Gandhi takes out a foot march in the district it would be a clear violation of prohibitory orders. Kisan Maha Panchayat is scheduled at Aligarh on 9th of this month. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
The Centre will soon hold a meeting of Chief Ministers to discuss the implications of the Supreme Court Judgement on disarming Special Police Officers in Chattisgarh to counter Naxals. Briefing the media in New Delhi, the Home Minister P.Chidambaram said, there are some areas of the judgement which are to be reflected upon carefully.
There are many parts of the judgement on which there is no controversy. But there are some areas of the judgement which have to be read carefully, reflected upon carefully and I would have to discus it with the Chief Ministers concerned to see what impact it will have on the anti-Maoist operations.
The Apex Court had termed as unconstitutional the practice of deploying Special Police Officers in campaigns like Salwa Judum launched by the Chhattisgarh government to fight Maoists. On the issue of infiltration in Jammu and Kashmir, Mr Chidambaram said, though it has come down in the first six months, but the government is maintaining a close vigil on it.
We hope that the second half of this year will be better. But I must caution that these are summer months in J&K and therefore infiltration is likely to take place in J&K. We are keeping a vigil.
<><><>
The Central Information Commission, CIC, has directed the CBI to make public properties of its officials posted in Delhi and Mumbai and disclose their source of income for the last 10 years. The transparency panel also directed the CBI to disclose file notings on the appointment of its Director.
<><><>
The National Human Rights Commission, NHRC today issued notices to all states along with several Union Ministries on banning the use of white asbestos and asked them to file a status report on it within four weeks. The commission’s action came as it took cognizance of a complaint alleging that around 50,000 people die every year in the country due to asbestos related cancer.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.
The Sensex at the Bombay Stock Exchange ended with a small loss of 18 points, or 0.1 percent, at 18,727, amid investor caution ahead of quarterly corporate earnings, and subdued global markets, today. The Nifty fell 7 points, or 0.1 percent, to 5,625. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea, and Singapore again ended mixed. The rupee depreciated 6 paise, to 44.49 against the dollar. Gold jumped 275 rupees, to 22,270 rupees per ten grams in Delhi. Silver surged 2,400 rupees, to 53,700 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures fell 74 cents, to 96.15 dollars a barrel, while Brent crude slipped to about 112 dollars a barrel, after China raised interest rates. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
In Assam, the river Brahmaputra and its tributaries are flowing below the Danger level following the improvement in weather. In Bihar, eight people including three children died in flood related incidents as the overall situation worsened today following heavy rains in the catchment areas of major rivers. In Uttarakhand, Gangortri-Rishikesh highway and few other link roads in Pithoragarh district have been blocked due to landslides triggered by heavy rain.
In Haryana, the water level in Yamuna and Som rivers has risen again following heavy rainfall in the nearby hilly areas.
<><><>
The External Affairs Minister, Mr. S.M. Krishna arrived in Dhaka today on a three-day visit to Bangladesh. He was received at the airport by the Bangladesh Foreign Minister Dr. Dipu Moni. Talking to reporters on his arrival at the airport, Mr. Krishna said that bilateral relations between India and Bangladesh are passing through the best phase in recent times with a number of new and forward-looking initiatives taken by the leaderships of the two countries following the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India in January 2010. He said, both the countries remained steadfast in their efforts to combat the scourge of terrorism. More from our correspondent.
External Affairs minister S.M. Krishna today set the tone for his three day visit to Bangladesh on his arrival by asserting that India believes that a prosperous, stable and democratic Bangladesh is in the interest of both the countries and the region. The External Affairs Minister’s discussions with his Bangladesh counterpart Dr.Dipu Moni on Thursday would focus on the entire gamut of relations in the bilateral, sub-regional and regional contexts and would also finalise the agenda for PM Manmohan Singh’s visit to Bangladesh in September.. The External Affairs minister has also expressed optimism that the two sides will be able to resolve issues and reach an agreement on matters related to the land boundary and sharing of water of Teesta river. Senthil Rajan/ AIR News /Dhaka
<><><>
In Pakistan, 22 people have been killed and over 30 have been injured as political violence flared up in Karachi in the last 36 hours. The escalation of violence came a week after the Mutthaida-e-Qaumi Movement broke ranks with the Pakistan Peoples Party-led government and opted to sit in the opposition. The government has banned pillion riding on motorcycles to curb the latest trend of drive by shootings.
<><><>
An Azerbaijani cargo plane with 9 crew members on board crashed into mountainous Parwan province of Afghanistan last night. All the crew members of this Silk Way airline plain are feared killed in the accident.
<><><>
In Syria, reports quoting rights activists say that more than 20 people were killed in past two days due to violence in the central city of Hama after action of Syrian security forces. Syria’s official news agency, Sana however has reported that tens of thousands of people took part in popular marches in al-Qusayr and Sheen areas in Homs Province in support of the comprehensive reform program and national unity.
<><><>
In the third final Cricket Test against the West Indies, now under way at the Windsor Park Stadium in Dominica, India have made early breakthroughs. Put in to bat, the hosts were 46 for 3 a short while ago. India lead the series one-nil by winning the first Test at Kingston, Jamaica. The rain-marred second Test in Barbados ended in a draw.
Sports news
“The team which represented India at the 2011 Special Olympics World Summer Games in Athens, has made the nation proud with the best-ever performance. The team returned today with a rich haul of 243 medals, which include 78 Gold, 73 Silver and 92 Bronze. The Rollers skating team did the wonders by bagging 31 Gold. In Archery, the Indian recurve women’s team earned three Olympic quota places after defeating France in the first round of the World Championship in Italy. Swimmers Virdhawal Khade and Sandeep Sejwal also created quite a splash at the Seventh Singapore Open championships, sharing Four Gold, One Silver and Three Bronze medals. The on-going boxing events of the President’s Cup in Jakarta also brought good news for India with three boxers entering the semi-finals in different categories. S.Rangarajan for AIR News”

>local sirsa news सिरसा समाचार

5 जुलाई

>

33 लाख 72 हजार रुपए की राशि खर्च करके साईंस म्यूजियम स्थापित किए जा रहे हैं
सिरसा
, 5 जुलाई।          जिला में 12वीं तक की कक्षाओं में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला के सभी खंडों के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 33 लाख 72 हजार रुपए की राशि खर्च करके साईंस म्यूजियम स्थापित किए जा रहे हैं। अभी तक जिला के तीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में म्यूजियम से संबंधित उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि प्रत्येक मॉडल स्कूल में लगभग पौने पांच लाख रुपए के साईंस उपकरण स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें सैंकड़ों प्रकार के साईंस उपकरणों शामिल है। इन उपकरणों के माध्यम से मॉडल स्कूलों के छात्रों को साईंस की जानकारी देकर इस विषय की ओर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मुख्य उपकरणों में बीफोर एंड आफ्टर डैम, ब्लास्ट फरनेंस बॉडी लैस हैड, डीएनए, विंड मील, मिशन मार्स, आरकेमीडिज स्क्रयू, एसट्रोनोट आदि उपकरण शामिल हैं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में 4 लाख 85 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में 4 लाख 74 हजार, डबवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 लाख 72 हजारकी राशि से साईंस म्युजियम स्थापित किए गए है। इसके साथ साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडिय़ाखेड़ा में 4 लाख 77 हजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में 4 लाख 97 हजार, रानियां के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 लाख 90 हजार,  और रोड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 4 लाख 77 हजार रुपए के साईंस उपकरण स्थापित  किए जाने है।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला में छात्रों को साईंस विषय में दक्ष करने तथा आकर्षित करने के लिए  innvocation Science pursuit for inspired research (इनस्पायर) नामक योजना के तहत जिला स्तरीय और बाद में राज्य स्तरीय सार्इंस मॉडल प्रतियोगिता करवाई जाएगी।  इस प्रतियोगिता के लिए मॉडल तैयार करने हेतु प्रत्येक बच्चे को 5 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जिला के सातों खंडों से साईंस मॉडल तैयार करने के लिए कुल 289 छात्रों का चयन किया गया है। इन छात्रों को पांच-पांच हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इस प्रकार से सिरसा जिला में इस योजना के तहत 14 लाख 45 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह योजना केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के माध्यम से प्रदेश में एस.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है।
    उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत बच्चों द्वारा साईंस मॉडल तैयार करने के लिए जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, ऊर्जा बचाओ जैसे विषय दिए गए हैं जिन पर छात्र साईंस अध्यापकों के निर्देशन में मॉडल तैयार करेंगे। मॉडल तैयार करवाने के लिए जिला के चुने हुए साईंस अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिरसा जिला में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 जुलाई को आयोजित होगा जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में सभी अध्यापक भाग लेंगे और छात्रों को मार्गदर्शन देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमकुम ग्रोवर ने बताया कि इनस्पायर नामक इस योजना के तहत खंडवार बच्चों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत कुल 289 बच्चे भाग लेंगे। बड़ागुढ़ा खंड के 50, डबवाली के 9, नाथूसरी चौपटा के 65, सिरसा खंड के 44, रानियां के 42, ऐलनाबाद खंड से 27 व ओढंा खंड से 52 बच्चों का चुनाव किया गया जिन्हें उपरोक्त राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि साईंस मॉडल प्रतियोगिता के लिए दो श्रेणियां बनाई गई है। छठी से आठवीं तक के बच्चे पहली श्रेणी में रखे गए हैं और दूसरी से आठवीं तक के बच्चों को दूसरी श्रेणी में रखा गया है। पहले दोनों श्रेणियों में अलग-अलग जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी जो 20, 21 और 22 जुलाई को स्थानीय खैरपुर स्कूल में आयोजित की जाएगी। इसके बाद जो छात्र इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों से 18 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
सिरसा,
5 जुलाई।          भारतीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों से 18 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि यह आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी कार्यालय में 18 अगस्त तक जमा करवाए जा सकते हैं। यह वीरता पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक बुराई व अपराध के विरूद्ध अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से अदम्य साहस व उल्लेखनीय बौद्धिक कौशल का परिचय दिया है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1957 से प्रति वर्ष साहसी बच्चों का सम्मान व अन्य बच्चों को वीरता के कार्य के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण अधिकारी से या उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने बताया कि इसे दोहरी प्रति में भरना होगा। बाल वीरता पुरस्कार-2011 के लिए पहली जुलाई, 2010 से 30 जून, 2011 के मध्य घटना घटित होनी चाहिए, जिसके लिए प्रार्थी आवेदन कर रहा है। इस पुरस्कार के लिए चयन उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी द्वारा किया जाएगा।

सांड बेसमेंट में गिरा सुरक्षित बाहर निकाला
सिरसा
,(5 जुलाई 2011):  बरनाला रोड सिरसा पर निर्माणधीन बिल्डिंग में अचानक एक सांड बेसमेंट में गिर गया। इसका पता चला तो श्री मारूति चैरीटेबल ट्रस्ट व नगर पार्षद श्री रमेश मेहता, सर्वधर्म सोसायटी के सहसचिव रणजीत सिंह टक्कर व सुरक्षा ट्रस्ट के प्रधान श्री भंवरलाल स्वामी ने मोहल्ला निवासियों के सहयोग से सांड को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुण्य का कार्य किया व लोगों से अपील की कि हम सबको इन बेसहारा जानवरों को किसी सुरक्षित जगह पर चारा डालना चाहिए व बीमार, घायल होने पर इनका इलाज करवाना चाहिए। उपस्थित लोगों ने उपरोक्त व्यक्तियों की इस पुण्य कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

गांव सुचान में लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया
सिरसा
, 5 जुलाई।        भारतीय ग्रामीण महिला समिति तथा परिवार परामर्श केंद्र सिरसा द्वारा संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव सुचान में लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अवनीश सिंह कालड़ा एडवोकेट व परामर्शदाता रविंद्र मोंगा ने लोगों को नशे के प्रभाव से दूर रहने, पर्यावरण एवं जल संसाधनों की संभाल करते हुए अपने जीवन को सुखमयी बनाने बारे विस्तार से जानकारी दी।
    उन्होंने कहा कि विधिक सामाजिक एवं धार्मिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण एवं परिवार परामर्श केंद्रों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि उन्हें समय-समय पर बनने वाले कानूनों की जानकारी मिलती रहे। उन्हांने लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही नि:शुल्क कानूनी सहायता, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर रविंद्र मोंगा ने लोगों को आपसी लड़ाई-झगड़ों से दूर रहने की सलाह देते हुए पारिवारिक मसलों को पंचायती स्तर पर व लोक अदालत के माध्यम से हल करने पर बल दिया।
    इस मौके पर गांव की सरपंच श्रीमती रामप्यारी ने भी गांव के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने लोगों की महिलाओं व बच्चों को कानूनी जानकारी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव नरेश कुमार सिंघल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं चेयरमैन सुभाष गोयल, जिला सैशन जज सिरसा का आभार  प्रकट करते हुए भविष्य में भी कानूनी सहायता शिविर एवं परामर्श सुविधा सहित हर माह ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए प्रार्थना की।    

कांग्रेस के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है
सिरसा
, 5 जुलाई। इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है और प्रशासनिक अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। महंगाई के चलते गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़  करना मुश्किल हो गया है। गम्बर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है और सभी योजनाएं और नीतियां पूंजीपतियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों का आर्थिक शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन को कोडियों के भाव खरीद कर सरकार उन्हें पूंजीपतियों को मोटे दामों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रही है।
उन्होंने कहा एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बताते हैं, जबकि प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी यह सरकार नहीं दे रही। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आए दिन बलात्कार, लूट, चोरी व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गुम्बर ने कहा कि लोगों का मोह अब कांग्रेस सरकार से भंग हो चुका है। लोग अब समझ चुके हैं उनके हित केवल इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में ही सुरक्षित रह सकते हैं और लोगों ने अब इनेलो को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय इनेलो का है और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ही मुख्यमंत्री होंगे।

हरियाणा प्रदेश में अब तक हुए विकास कार्य एक नींव मात्र है
सिरसा,
5 जुलाई। कांग्रेस जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश में अब तक हुए विकास कार्य एक नींव मात्र है और आने वाले समय में विकास का पहिया और भी तेजी से घूमेगा। जिला प्रधान ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं की बौखलाहट का जवाब और अधिक विकास कार्य करके दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल के दौरान हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों के चलते विपक्षी दल कहीं भी टिक नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और जिस तरह से इनेलो और भाजपा को लोगों ने नकारा है, इससे सिद्ध होता है कि लोग विकास और इमानदारी को पंसद करते हैं, इसलिए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को दोबारा प्रदेश की बागडोर सौंपी है।
खोसा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों व पुलों का मजबूत जाल बिछाकर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया है। आने वाले समय में हुड्डा की सरकार बनेगी और विकास कार्य यूं ही चलते रहेंगे।

होनहार युवाओं की राजनीति में भी सख्त जरूरत है
सिरसा
(5 जून)भारत एक युवा देश है। जिस प्रकार प्रत्येक क्षेत्र में युवा कार्य कर रहे हैं उसी तरह होनहार युवाओं की राजनीति में भी सख्त जरूरत है। यह बातें गत दिवस गांव धिंगतानिया में आयोजित एक जनसभा के दौरान युवा कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा ने कही। गांव के सरपंच बलबीर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर राजेश शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ पंचायत सेल के प्रदेश महासचिव मुकेश शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ. आजाद केलनिया, मदन चौबुर्जा, राधे श्याम वर्मा, देवेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, वेद सैनी, राकेश प्रधान, कृष्ण कंबोज, राजू सैनी, हेमंत, बजरंग, बंटी सैनी, सोनू, मोहित, विशाल उर्फ मोगली व रिंकु भी मौजूद थे। इस मौके पर ग्रामीणों ने राजेश शर्मा को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें बीपीएल कार्ड बनवाना, बिजली समस्या व पेंशन की समस्या प्रमुख थीं। राजेश शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर गांव की हरेक समस्या को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में आज बिजली, पानी, सड़क व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार सहित सभी सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस पार्टी से जुडऩे का आह्वान किया। प्रदेश में शहरों व गांवों का एक समान विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के गांवों में जितना काम अब तक हुआ है उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में गिना जाता है जिसका श्रेय कांग्रेस शासन को जाता है। इस मौके पर बलराज कुम्हार, विनोद नायक, राम स्वरूप हरिजन, शंकर नायक, कुरड़ा राम नायक, गुलजारी नायक, केसराराम कुम्हार, मास्टर सुरेश, बक्शीराम नायक, मदन हरिजन, देशराज भक्त, विनोद चावरिया, रोहताश नायक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनसमूह मौजूद था।

सामुदायिक रेडियो को शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन के कारगर उपकरण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है
हिसार
  5 जुलाई, 2011 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग और रेडियो सिरसा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि सामुदायिक रेडियो को शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन के कारगर उपकरण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय समुदाय की सेवा के लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए। वे आज यहां गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के एकेडेमिक स्टाफ कालेज में चल रहे ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधिर कर रहे थे। भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ के राष्टï्रीय संयोजक चौहान ने कहा कि भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने देश में चार हजार सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है जबकि फिलहाल देश के केवल 115 ऐसे स्टेशन कार्य कर रहे हैं।
वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हरियाणा में अब तक केवल पांच सामुदायिक रेडियो स्टेशनों ने कार्य करना प्रारंभ किया है। आधा दर्जन स्टेशनों की स्थापना का काम तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नए सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना के इच्छुक शिक्षण संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों ने आवेदन मांगे हैं। प्रदेश के सक्रिय गैर सरकारी संगठनों और प्रतिष्ठिïत शिक्षण संस्थानों को इस अवसर का लाभ लेते हुए इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए ताकि हरियाणा इस मोर्चे पर देश के अन्य राज्यों से आगे निकल सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो के माध्यम से शिक्षण संस्थान ने केवल अपने क्षेत्र में प्रभावी जनजागृति कार्यक्रम चला सकते हैं बल्कि इसके साथ साथ वे अपने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
चौहान ने कहा कि वर्तमान में जीवन के किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए असरदार कम्युनिकेशन स्किल्स की आवश्यकता होती है। रेडियो इस दिशा में अभ्यास व प्रशिक्षण में अद्भुत मदद कर सकता है। भारतीय सामुदायिक रेडियो संघ के राष्टï्रीय संयोजक चौहान ने कहा कि उनका संगठन देशभर के सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं के  निपटारे के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। देशभर के सामुदायिक रेडियो आपस में कार्यक्रमों का लेनदेन करें, इसके लिए भी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है।

सर्वधर्म एकता सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
सिरसा
, 5 जुलाई।         कल 6 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय अशोक प्रोपर्टीज, कुंडू प्रोपर्टीज, शॉपिंग कॉम्पलैक्स न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बरनाला रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन सर्वधर्म एकता सोसायटी द्वारा किया जा रहा है।
    यह जानकारी देते हुए उक्त सोसायटी के अध्यक्ष अविनाश फुटेला ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. मनोज सिचाव करेंगे जबकि अध्यक्षता प्रो. वीरेंद्र चौहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार विजता शमशेर सिंह संधू, गुरू प्रोपर्टीज के संचालक ओमप्रकाश ठुकराल, क्रेजी फैशन के संचालक पवन जिंदल, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान गुरभेज ढिल्लो शामिल होंगे।
    उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त, रैडक्रास एवं आईएसबीटीआई के अध्यक्ष डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया के मार्गदर्शन में सर्वधर्म एकता सोसायटी प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी रक्तदानियों एवं जिलावासियों से अनुरोध है कि इस पवित्र यज्ञ में अपनी आहुति डालकर सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेशभर में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है
सिरसा
। मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेशभर में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है, जिनके परिणाम स्वरूप सरकार की नीतियों से हर वर्ग प्रसन्न व खुशहाल है। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में सिरसा जिला में रिकार्डतोड विकास कार्य हुए है। उक्त उदगार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने आज अपने कार्यालय में विभिन्न वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर उनके साथ औमप्रकाश एंथोनी, यूसुफ खान, ताज मोहम्मद, विनोद भाटिया, विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, प्रेम सैनी, जय सिंह नेजिया, सुमित मेहता, प्रवीण, गौरव, अभिमन्यू मलिक, हंसराज सलारपुर, रमेश गोयल, पवन सिंगला, वेद प्रकाश कंवरपुरा, वेद कुसुंभी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश मेहता ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लागू की गई खेल नीति के परिणामस्वरूप युवा खिलाडिय़ों को पुलिस भर्ती में अवसर दिए जाने से सराहनीय परिणाम सामने आएंगे। आज प्रदेश में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं आमजन को भरपूर रूप से मिल रही है। श्री मेहता ने कहा कि प्रदेशभर में पैंशन भोगियों को हर माह की दस तारीख को पैंशन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार पूर्णत गंभीर है तथा शीघ्र ही पैंशन भोगियों को निश्चित समय पर पैंशन मिलनी आरंभ हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व नीतियों को आमजन तक पहुंचाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो।

पांच किलो चूरापोस्त सहित दो महिलाओं को काबू किया
सिरसा।
बडागुढ़ा पुलिस ने क्षेत्र के गांव सुखचैन से पांच किलो चूरापोस्त सहित दो महिलाओं को काबू किया है। आरोपी महिलाओं के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी मुताबिक बडागुढ़ा थाना के सहायक उपनिरीक्षक भूदेव सिंह पर आधारित एक पुलिस ने टीम ने क्षेत्र के गांव सुखचैन से संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही दो महिलाओं कीतलाशी लेने पर उनके कब्जे से पांच किलो चूरापोस्त बरामद किया। आरोपी महिलाओं की पहचान निहालो देवी पत्नी गोपाल व नानकी पत्नी त्रिलोक निवासी गुरूकरण कॉलोनी सीकरी राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपी महिलाओं ने बताया कि वे यह चूरापोस्म मध्य प्रदेश से लेकर आई थी।

अदालत परिसर से चोरी हुए दो मोटरसाइकिलों की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
, 5 जुलाई। जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 14 जून व 21 जून को कस्बा डबवाली के अदालत परिसर से चोरी हुए दो मोटरसाइकिलों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को काबू कर उनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलविंद्र सिंह पुत्र बलजिंद्र ङ्क्षसह निवासी जोधपूर रमाणा व भूपेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी लाल ङ्क्षसह बस्ती बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इस घटना में शहर डबवाली पुलिस ने बीती 1 जुलाई को सर्वप्रथम घटना के एक आरोपी कुलविंद्र सिंह को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ बठिंडा चौक से गिरफ्तार किया था, पुलिस ने आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर पूछताछ हेतू पहले दो दिन का तथा उसके बाद एक दिन का रिमांड हासिल किया। रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान उसके दूसरे साथी भूपेंद्र की पहचान हुई तथा घटना का दूसरा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा।
सिरसा, 5 जुलाई। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 8 अपै्रल को बेगू रोड पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के समीप से चोरी हुई बुलेरो गाडी व मोबाईल चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के एक आरोपी को काबू कर उसकी निशानदेही पर मोबाईल भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान परमजीत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी दिनोद जिला भिवानी के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी किशोरी लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी परमजीत से पूछताछ के दौरान इस घटना में शामिल उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पहचान किए गए दोनो आरोपी फिलहाल वाहन चोरी के आरोप में भिवानी जेल में बंद है, जिन्हे प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर चोरीशुदा बुलेरो गाडी भी बरामद की जाएगी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने सुखजीत सिंह पुत्र रणजीत ङ्क्षसह निवासी फत्ताखेडा पंजाब की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया था व मामले की जांच का जिम्मा सीआईए पुलिस को सौंपा गया था।

दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
ओढ़ां
-गांव जलालआना में शाह सतनाम सिंह स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में सिरसा के एसडीएम रोशन लाल ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लेकर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें और आपसी प्रेमभाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी का नशों की बजाय खेलों की ओर रूझान सराहनीय है।
    प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज कुश्ती में 112 किलोग्राम भार वर्ग में कल्याणनगर के सन्दीप राणा ने रानियां के रामकुमार को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। 57 किलोग्राम भार वर्ग में दारेवाला ब्लाक से गुरमेल सिंह प्रथम व सिरसा के मिथन ने दूसरा स्थान हासिल किया। 76 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा के रूपेश ने प्रथम व रानियां के अशोक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालीबाल का फाइनल मुकाबला सिरसा और रानियां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें रानियां की टीम ने सिरसा की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। महिलाओं की रस्साकशी में सिरसा ने कल्याणनगर को हराया। क्रिकेट के फाइनल में कल्याण नगर और शाह सतनाम पुरा की भिड़ंत हुई जिसमें शाह सतनाम पुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। इसके जवाब में कल्याण नगर की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी। इस प्रकार शाह सतनाम पुरा की टीम ने फाइनल मैच 5 रनों से जीत लिया।
     इस अवसर पर खेल आयोजन समिति के सदस्य सतदेव, औमप्रकाश पटवारी, विजय, बहन लक्ष्मी, बीना और कंचन के अलावा कालांवाली के एसडीओ पवन चावला, मक्खन सिंह, सुखराज, पाली, नक्षत्र सिंह, लीला जैन, कस्तूर इन्सां, सर्वजीत नम्बदरदार, सतपाल नम्बरदार, गुरपाल, राजाराम, पवन इन्सां सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

दहेज के लिए बहू को स्प्रे पिलाकर मारा
ओढ़ां
-गांव नुहियांवाली में एक विवाहिता को ससुरालजनों ने जबरदस्ती स्प्रे पिलाकर मरने के लिए मजबूर कर दिया। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि ओढ़ां पुलिस ने विवाहिता की मां सुखपाल कौर पत्नी साधूराम निवासी नुहियांवाली की शिकायत पर पति करता राम, सास मूर्ति देवी, ससुर हरवंस लाल, जेठ लालचंद, ननद रेशमा और नामालूम बहनोई के खिलाफ दहेज मांगने और मरने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। सुखपाल कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी 20 वर्षीय पुत्री संतोष का उसी गांव के रहने वाले करता राम के साथ शादी हुई थी और शादी के बाद उसकी बेटी की सास, ससुर पति, ननद व सभी घर वाले उसे दहेज के लिए तंग करने लगे और अक्सर उससे मारपीट करने लगे। कुछ माह पूर्व उसकी बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया था लेकिन फिर भी उसके ससुराल वाले खुश नहीं हुए और उनकी दहेज की मांग बरकरार रही तथा 4 जुलाई सोमवार की शाम उन्होंने उसे जबरदस्ती स्प्रे पिला दी और घर से फरार हो गए। सूचना मिलने पर वे अपनी बेटी को ओढ़ां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया गया तथा रात को करीब 10 बजे उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
    बताया जाता है कि
    संतोष व करता राम एक ही गांव के रहने वाले हैं।
    दोनों को आपस में प्यार हो गया था जिसके चलते मार्च 2010 में दोनों की अंतर्राजातीय शादी हुई।         शादी की चर्चा पूरे गांव में रही।
    इस शादी का गांव के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उनकी शादी मंदिर में नहीं होने दी थी।
    लड़की अनुसूचित जाति की थी और लड़का पिछड़े वर्ग से संबंध रखता था।
    करीब 3-4 माह पूर्व लड़की ने अपने माता पिता के घर एक लड़के को जन्म दिया था।
    लड़का व उसके माता पिता हिस्से पर जमीन लेकर काश्त करते हैं।
    मृतका के जेठ लालचंद की अभी तक शादी नहीं हुई है।

>प्रादेशिक समाचार 05.07.2011

5 जुलाई

>

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* वर्षा जल संरक्षण और सिंचाई दौरान पानी बचाने की नई विधियां खोजने वाली पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड
मिलेगा।
* इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को पंचकूला से पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।
* हरियाणा में सार्वजनिक निजी सहभागिता से चलाए जा रहे अस्पतालों में एच आई वी पॉजिटिव मामलों का
पता लगाने के लिए 70 नए परामर्श एवं परीक्षण केंद्र खुलेंगे।
* उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूप कनैक्शन के लिए दिसंबर 2010 तक आवेदन देने
वालों को डिमंाड नोटिस जारी करने का फैसला किया।
प्रदेश में बारिश के पानी का संरक्षण व फसलों की सिंचाई के दौरान पानी को बचाने की नई विधि एवं उपायों को
खोजने वाली पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड दिया जाएगा। इस अवार्ड के तहत 10 लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार
दिया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले 21 पुरस्कारों के लिए संस्थाएं अपने आवेदन 31 अगस्त तक
राज्य सरकार को भेज सकते है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी कोई भी पंचायत एन जी ओ, हुड्डा व अन्य संस्था जिन्होंने 31 मार्च 2011
तक पानी के लिए किसी भी प्रकार के नए उपायों का प्रयोग किया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें
एक एक लाख रूपए के सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार वर्ष 2011 को जल
संरक्षण साल के रूप में मना रही है।

राज्य में समेकित बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तथा
शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषहार की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
सशर्त मातृत्व लाभ योजना को जिला पंचकूला से पायलट आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान उचित
प्रचलन देखभाल तथा सेवाओं के उपयोग के साथ साथ सुरक्षित प्रसूति तथा स्तनपान को बढ़ावा देना है। योजना
के अतंर्गत 19 वर्ष की आयु या इससे उपर की महिला दो जीवित शिशुओं के जन्म तक योजना का लाभ उठा
सकती है।
श्रीमती भुक्कल ने कहा कि इस योजना के तहत जिला पंचकूला की 534 आंगनवाड़ी केंद्रो में 5455 गर्भवती तथा
स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कवर किया जायेगा और प्रत्येक लाभार्थी को स्तनपान की अवधि के दौरान
बच्चे की 6 माह की आयु तक 4000 रूपये की नकद प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में दी जायेगी।

प््रादेश में गर्भवती महिलाओं ओर सामान्य रोगियो में एच आई वी पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए सत्तर
नए समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र खोले जएॅंगे। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने नई दिल्ली में एच आई वी
और एड्स पर जिला परिषद के अध्यक्षों और निगम के मेयरों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते
हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीस नए केन्द्र, सार्वजनिक-निजी सहभागिता के तहत खोले जाएॅंगे।
इसके अलावा, पचास ऐसे केन्द्र भी खोले जाएॅंगे जो सप्ताह में सातों दिन, 24 घण्टे खुले रहेंगे। फिलहाल, प्रदेश
में 133 समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र चलाए जा रहे है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक जायदाद बनाने के मामलें आपराधिक मुकदमा
चलाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द मुलाना ने चण्डीगढ़ में जारी एक वक्तव्य में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी
ने राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि चौटाला परिवार की नजायज सम्पतिं की सी बी आई द्वारा जाचं
की जाए। यह मुकदमा 6 वर्ष से भी अधिक समय से इस कारण लटका हुआ था कि चौटाला परिवार द्वारा कानूनी
शिकजे से बचने के लिए हर तरह के दॉंव पेच का इस्तेमाल किया जा रहा था। श्री मुलाना ने कहा कि चौटाला
परिवार को अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रहा।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूप कनैक्शन के लिए दिसंबर 2010 तक आवेदन देने वालों
को 3 महीने के अंदर अंदर डिमंाड नोटिस जारी करने का फैसला किया हैं चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए
निगम प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर 2009 तक आवेदन करने वालों को डिमांड नोटिस भेजे जा चुके है। उन्होंने
कहा कि 2010-11 के दौरान सबसे ज्यादा 20199 टयूवबैल कनैक्शन जारी किए गए है।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने गठन से लेकर अब तक वर्ष 2010-11 के दौरान कुल तकनीकी
और व्यावसायिक घाटे में 7.16 प्रतिशत की कमी दर्ज की है, जो अब सर्वाधिक है।
निगम के प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि निगम के कुल तकनीकी और व्यापसायिक घोटे को वर्ष 2009-10
में 32.16 प्रतिशत से घटा कर 2010-11 में 24.90 प्रतिशत तक लाया गया है।

अगले कुछ दिनों में प््रादेश से होकर गुजरने वाले कावडियों की सुरक्षा के लिए, सनौली-पानीपत रोड के
अतिरिक्त, अन्य सड़कों पर भी कॉवड़ियों के लिए अलग से पथ चिन्हित किए जाएॅंगें। एक सरकारी प्रवक्ता ने
बताया कि हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले शिवभक्त कॉवड़ियों का, 16 जुलाई से पानीपत जिले से गुजरना शुरू
हो जाएगा। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पानीपत जिले में विभिन्न मार्गों पर डयूटी मजिस्ट्रेट
तैनात किए जाएॅंगे।

कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि स्नातक अब कृषि की नवीन व पुरानी विधियों की जानकारी लेने के लिए
राष्ट्रीय कृषि संग्रहालय का दौरा कर सकेंगे।
इस आशय का एक प्रसताव कुलपति डॉ के एस खोखर की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय अधिकारियों की
बैठक में पास किया गया। यह निर्णय, नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगा। इस निर्णय से बी एस सी कृषि के प्रथम
वर्ष के छात्र लाभान्वित होंगे। कृषि संग्रहालय के दौरे का खर्च, विश्वविद्यालय वहन करेगा।

केन्द्र सरकार ने डाक विभाग को प्रौद्योगिकी अनुकूल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत डाक – 2012
परियोजना शुरू की है। एक सरकारी विाप्ति के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने
डाकघरो के लिए भावी व्यापार मॉडल तैयार करने के लिए इस परियोजना को आकार देने वास्ते उद्योग से जुड़े
विभिन्न पक्षों का एक सम्मेलन बुलाया हैं । श्री सिब्बल ने कहा कि डाक विभाग, पहली बार, अपनी बढ़त बनाने के
लिए उद्याोग क्षेत्र के साथ विचार विमर्श कर रहा है।

>समाचार News news on air (all india radio) 05.07.2011

5 जुलाई

>

दिनांक : ५/७/२०११
0800
समाचार प्रभात
मुख्य समाचार :-
·                   अलग तेलंगाना राज्य की मांग करते हुए आंध्रप्रदेश में ग्यारह सांसदों और नवासी विधायकों ने इस्तीफे दिये, तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति के ४८ घंटे के बंद से तेलंगाना क्षेत्र में सड़क यातायात बाधित। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा-इस मुद्दे पर अंतिम फैसले के लिए विचार विमर्श जारी।
·                   महाराष्ट्र के बिक्री कर विभाग ने मुंबई में ३७ कंपनियों पर छापे मारे, पैंसठ अरब रूपये के हवाला लेनदेन का खुलासा।
·                   उच्चतम न्यायालय ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन वापस लाने की निगरानी के लिए विशेष जांच दल बनाया।
·                   बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, नरकटियागंज-रक्सौल खंड पर रेल सेवाएं स्थगित।
    अलग तेलंगाना राज्य की प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर कल आंध्रप्रदेश के ग्यारह सांसदों और नवासी विधायकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने इन इस्तीफों को स्वीकार करने और अलग राज्य की प्रक्रिया शुरू करने की मांग मनवाने के लिए हफ्ते भर तक विरोध करने की घोषणा की है। समिति ने क्षेत्र के उन विधायकों और सांसदों से भी इस्तीफा देने का अनुरोध किया है जिन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।
    इस बीच, तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के० चन्द्रशेखर राव ने कल शाम फैक्स से लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेज दिया। तेलगुदेशम पार्टी के दो सांसदों ने घोषणा की है कि वे आज सवेरे इस्तीफा दे देंगे। कुछ और विधायक भी आज सवेरे इस्तीफा दे सकते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेतृत्व अपने विधायकों और सांसदों को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश में है।
    उधर, आंध्रप्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति के आह्‌वान पर ४८ घंटे के बंद के कारण समूचे तेलंगाना क्षेत्र में सड़क परिवहन सेवाएं लगभग ठप्प हो गई है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि बंद से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    तेलंगाना प्रांत की १० जिले में रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बस सर्विस हजारों संख्या में स्थगित की गई है। हैदराबाद में लोकल एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को भी रद्द करने की वजह से यात्री को मुश्किलों का सामना करना पर रहा है। हैदराबाद में एहतियात के तौर पर आज और कल धारा-१४४ लगाई गई है। कई विद्यालयों में इन दो दिनों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। कुछ विश्वविद्यालयों में कल से होने वाली परिक्षाओं को रद्द किया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी के साथ दिल्ली से मैं शीतल।
    इस बीच, गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि अलग तेलंगाना राज्य पर अंतिम फैसले के लिए विचार विमर्श जारी है।
    महाराष्ट्र बिक्री कर विभाग ने मुंबई में ३७ कम्पनियों पर छापे मारकर ६५ अरब रुपए के लेन देन का पता लगाया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि बिक्री कर अधिकारियों के एक दल ने कल शहर में बारह जगहों पर छापे मारे।
एक अहम ऑपरेशन के तहत महाराष्ट्र के बिक्रीकर विभाग ने मुंबई में एक बड़े हवाला राकेट को उजागर किया है। बिक्रीकर विभाग के आयुक्त संजय भाटिया के मुताबिक शुरूआती जांच से लगता है कि इस हवाला राकेट के तार दिल्ली और अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बोगस बिल के जरिए ये हवाला कंपनियां कर की चोरी करती थी। इसका फायदा उठाने वाली कंपनियां ज्यादातर हीरे और धातुओं के व्यापार से संबंधित हैं। इस मामले में बिक्रीकर की चोरी करीबन दस से पंद्रह करोड़ तक आंकी गई है। बहरहाल इस पूरे मामले की जानकारी अब आयकर विभाग को भी दी गई है। स्वीटी कोठारी आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
    उत्तर प्रदेश में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई एस सचान की मृत्यु की जांच कर रहे लखनऊ के मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट आज जेल कर्मचारियों का बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ जेल का दौरा करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्य न्याायिक मजिस्ट्रेट ने जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर जेल अस्पताल में तैनात दस डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को दौरे के समय उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।
    सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में एक सशक्त लोकपाल विधेयक लाने और भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक के मुद्दे पर आम सहमति बनाने का इरादा दोहराया है। कल नई दिल्ली में गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सभी दलों ने संसद की सर्वोच्चता और विधेयक का मसौदा तैयार करने में राजनीतिक पार्टियों की बुनियादी भूमिका पर बल दिया है।
    गृहमंत्री के अनुसार सभी पार्टियों का मानना है कि जो भी कानून बनाए जाएं वे संविधान के दायरे में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विधेयक स्थापित पद्धति के अनुसार लाया जाएगा।
हम संसद के मानसून सत्र में विधेयक लाएंगे। सरकार विधेयक को जल्द पारित कराने के सभी प्रत्यन करेगी। विधेयक का प्रारूप समिति के मंत्री सदस्यों द्वारा संयुक्त मसौदा समिति के सामने रखा जाएगा। अब ये अपने सामान्य प्रक्रिया के तहत जाएगा।
    झारखंड में जमशेदपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी डॉ० अजय कुमार विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के डॉ० दिनेशनंद गोस्वामी को लगभग एक लाख ५३ हजार वोटों से हराया।
    उच्चतम न्यायालय ने काला धन मामले की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी पी जीवन रेड्डी की अध्यक्षता में विशेष दल गठित किया है। यह दल विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के लिए किये जा रहे प्रयास और जांच की निगरानी भी करेगा। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम बी शाह जांच दल के उपाध्यक्ष होंगे।
    न्यायालय की खंडपीठ ने कहा कि काले धन के मुद्दे की जांच के लिये सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति एसआईटी भी इस दल का हिस्सा होगी। न्यायालय ने सरकार को उन लोगों के नाम उजागर करने का निर्देश दिया जिन्हें काला धन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि न्यायालय ने स्पष्ट किया कि उन लोगों के नाम उजागर नहीं किये जायेंगे जिनकी इस मामले में जांच नहीं की गई है।
    उच्चतम न्यायालय सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनाकरन की उस याचिका पर आज फैसला सुनाएगा जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे गलत आचरण के आरोपों के लिए महाभियोग कार्यवाही को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति सी के प्रसाद ने न्यायमूर्ति दिनाकरन की इस याचिका पर पांच दिन की सुनवाई करने के बाद पिछले महीने की एक तारीख को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
    न्यायमूर्ति दिनाकरन के खिलाफ जमीन हड़पने, बेहिसाब संपत्ति जमा करने और लाभ के एवज में फैसले देने के आरोप हैं और इन्ही आरोपों के कारण उच्चतम न्यायालय में उनकी नियुक्ति रोक दी गई थी।
    बिहार में कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक और अधवारा नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण बाढ़ की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ का पानी सिकता रेलवे स्टेशन में भी भर गया है।
नरकटिया गंज, रक्सौल रेल सेंक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोसी, गंडक और बागमती नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के चलते पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और गोपालगंज जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। बाढ़ प्रभावित लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
    सार्क देशों के संसद अध्यक्षों और सांसदों के संगठन का पांचवा सम्मेलन नौ से १२ जुलाई तक दिल्ली में होगा। भारत में यह सम्मेलन दूसरी बार हो रहा है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह शनिवार को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में एक समारोह में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कल इस सम्मेलन के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया। राज्यसभा के उपसभापति के० रहमान खान इसके अध्यक्ष और लोकसभा के उपाध्यक्ष करिया मुण्डा समिति के सह अध्यक्ष होंगे।
    विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा बंग्लादेश की तीन दिन की यात्रा पर कल ढाका जाएंगे। वे बंग्लादेश के नेताओं के साथ बातचीत में दोनों देशों के आपसी संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का इस वर्ष और सितम्बर को बांग्लादेश यात्रा का कार्यक्रम है और विदेश मंत्री के दौरे को इस यात्रा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ टेलीफोन पर बातचीत में डॉ. मनमोहन सिंह ने भरोसा दिलाया कि भारत बंग्लादेश के साथ संबधों को अत्यधिक महत्व देता है।
    एचआईवी/ एड्स से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम-यूएन एड्स-ने एड्स रोगियों के उपचार में सस्ती और प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराने में भारत की सराहना की है। यू एन एड्स के कार्यकारी निदेशक माइकल सिडिबे ने कहा कि निम्न और मध्य आय वाले देशों में ८६ प्रतिशत लोग एचआईवी के उपचार के लिये भारत में बनी दवाएं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में एड्स से प्रभावित ६६ लाख लोगों का इलाज किया जा रहा है और यह भारत की मदद से ही संभव हुआ है।
    जम्मू-कश्मीर में बालताल और पहलगाम मार्गों से वार्षिक अमरनाथ यात्रा जोरशोर से जारी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन द्वारा किये गए इंतजामों से तीर्थ यात्री बेहद खुश हैं।
सालाना अमरनाथ यात्रा आरंभ होने से अब तक मुल्क से विभिन्न भागों से आए हुए एक लाख ३० हजार से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा जाकर शिवलिंगम के दर्शन किए है। बालतल और पहलगाम दोनों मार्गों सें सालाना अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी है। इस बीच आज सुबह यात्रियों का एक नया जत्था बालतल और नूनवां शिविरों सें पवित्र गुफा की तरफ रवाना हुआ।आकाशवाणी समचार के लिए बालतल से साबिर अयूब।
    राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अश्विनी अकुंजी और प्रियंका पवार डोप परीक्षण में पॉजिटिव पायी गयी हैं। अश्विनी अकुंजी सात जुलाई से जापान में होने वाली १९वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली ३७ सदस्यीय टीम में शामिल हैं, लेकिन अब इन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को बी नमूने की जांच के लिए बुलाया जाएगा। अश्विनी ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में चार सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता था। अब तक भारत के आठ एथलीट प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं।
    पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि दर्जनों तालिबान उग्रवादियों ने कल अफगानिस्तान से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम इलाकों में घुसपैठ की और सेना की एक चौकी पर हमला किया। इस हमले में एक सिपाही और दो उग्रवादी मारे गए। यह हमला पाकिस्तान के कबायली इलाके बाजौर के किटकोट गांव में हुआ।
    –
समाचार पत्रों
    यिंगलक शिनवात्रा के थाइलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने पर हिन्दुस्तान में है-हर तरफ कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं महिला राष्ट्राध्यक्ष। विश्लेषण में उन देशों का उल्लेख है, जहां मौजूदा समय में कमान महिलाओं के हाथों में है।
    हैदराबाद के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील का संबोधन कि व्यावसायिक संस्थान युवाओं को रोजगार के लिए दक्ष बनाएं, जनसत्ता की बड़ी खबर है। 
    आज समाज ने एड्स उन्मूलन सम्मेलन में प्रधानमंत्री के बयान को महत्व दिया है कि एचआईवी पीड़ितों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के विशेष प्रयास किए जाएं। नई दुनिया में है-एड्स मरीजों से हो भेदभाव।
    बिहार में मुजफ्‌फरपुर की मलिन बस्तियों के बच्चो में पिछले महीने फैले जानलेवा रोग के संदर्भ में देशबंधु ने पूरे पृष्ठ का आलेख दिया है-मलिन बस्तियां और स्वास्थ्य की चुनौतियां। सुधार के उपाय और केन्द्रीय योजनाओं का जिक्र भी विस्तार से है।
    जनसत्ता के व्यापार पन्ने की यह खबर ध्यान खींचती है- ब्रिटेन को महंगा लगने लगा है भारत। अब तक बड़ी संख्या में ब्रिटेन की कंपनियां कम लागत और कुशल कामगारों की वजह से भारत में आउट सोर्सिंग के जरिए काम करवाती रही हैं, लेकिन हाल में लागत बढ़ने की वजह से अब यह आसान नहीं है।
    इकनोमिक टाइम्स की बड़ी खबर है-नौकरी और सैलरी की ग्रोथ। इस साल सभी सेक्टरों में नियुक्तियों की बहार रहेगी।
    टाइम्स ऑफ इंडिया के पहले पन्ने पर है-अब तीन दिन में बिना किसी झंझट के पासपोर्ट बनेगा। एक महीने के अंदर दिल्ली में स्थापित होंगे दो पासपोर्ट सेवा केन्द्र।
    स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि के संदर्भ में आज समाज ने विशेष उल्लेख दिया है-भारत की पुनर्प्रतिष्ठा के मिशन में वे आज भी हैं युवाओं के प्रेरणास्रोत।
    दिव्य भाषा संस्कृत की पुनर्प्रतिष्ठा के संदर्भ में नई दुनिया में है-दिल्ली के कई कॉलेजों में संस्कृत ऑनर्स की जबरदस्त मांग। इस वर्ष रिकार्ड दाखिले।

     हिन्दुस्तान में है-रास्तों को पेड़ों के नाम से मिलेगी नई पहचान- दिल्ली नगर निगम ने एक विशेष अभियान शुरु किया है, जिसके तहत इस मॉनसून में प्रमुख मार्गों पर प्राइड आफ इंडिया, सिल्वर ओक, सप्तपर्णी और मौलश्री जैसे पौधे लगाए जा रहे हैं। देशबंधु में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान है-हरियाली महोत्सव को अभियान की तरह मनाया जाए।

0815 HRS
05 July, 2011
THE HEADLINES:
  • 11 Members of Parliament and 89 legislators of Andhra Pradesh resign demanding separate Telangana state; Road transport in Telangana region disrupted following 48 hour bandh by Telangana Joint Action Committee; Home Minister Chidambaram says consultations are continuing for final decision on the issue.
  • Maharashtra Sales Tax Department raids 37 companies in Mumbai and unearths hawala transactions of 6500 crore rupees.
  • Supreme Court appoints Special Investigation Team to monitor bringing back black money stashed in foreign banks.
  • Flood situation continues to remain grim in Bihar; train services on Narkatiaganj-Raxaul section suspended.
[]><><><[]
In Andhra Pradesh, road transport services across the Telangana region have almost come to a standstill due to the 48-hour long bandh called by the Telangana Joint Action Committee. Demanding that the Government accept the resignations of the Legislators and MPs who resigned yesterday in support of statehood for Telangana, the JAC has called for a 2-day bandh in the region. The Osmania Students Joint Action Committee and several other trade, students and workers unions of the region have extended their support to the bandh.
11 MPs and 89 legislators have tendered resignations en-masse. Telangana Rashtra Samithi President and Lok Sabha Member K Chandrasekhara Rao has sent his resignation to the Speaker. Two TDP MPs have also announced that they will resign this morning. Some more legislators are also expected to tender their resignations today.
Our Correspondent says, people especially commuters are facing hardships following the road transport services being badly hit due to the bandh.
The 48-hour long bandh called by Telangana Joint Action Committee has begun showing its affect since last evening as people queued up in large numbers before petrol pumps leading traffic jams at several places in Hyderabad. The services of thousands of state Road Transport Corporation buses have been cancelled across the region while long-distance busses from Visakhapatnam and Vijayawada to Hyderabad have also been canceled. Commuters have been facing severe inconvenience as the Local Train services in Hyderabad and Secunderabad have also been partially cancelled. The City police have imposed section 144 as a precautionary measure during bandh and enforced prohibitory orders for a week to maintain calm and peace. Lakshmi, AIR News, Hyderabad.
Parleys are also continuing to persuade the MPs and MLAs to withdraw their resignations. Home Minister P Chidambaram said the consultation process is continuing on the Telangana Statehood demand and a final decision on the issue will be taken only when it will be over.
We will hold an all party meeting. An all party meeting can be held only when all the parties are ready to give their views. There are at least two parties which are not yet ready with their final views. Once I get an indication that they are ready to their final view, immediately an all party meeting will be convened.
Mr Chidambaram said, it is an extremely sensitive and complex issue. He appealed to the MLAs, one Rajya Sabha MP and Andhra Pradesh Ministers from the Telangana region to be patient. He said, the party is in constant touch with the Telangana leaders.
<><><>
The Maharashtra Sales Tax Department has conducted raids on 37 companies in Mumbai and unearthed Hawala transaction worth 6,500 crore rupees. Our correspondent reports that the Sales Tax Department has referred the entire matter to the Income Tax Department, as the sales tax evasion in these cases amounts to only 10 to 15 crore rupees.
The 37 firms raided were operational in the tiny offices in 12 places across Mumbai, including Grant Road, Kalbadevi, Opera House and Virar. Sales tax commissioner Sanjay Bhatia said initial investigations also point to links in and other states. He said fake bills issued by bogus firms were used to operate the racket. The hawala dealers would issue bills to beneficiaries without any dispatch of goods. The beneficiaries would use them to evade tax on imports and other purchases from undisclosed locations. Sweety Kothari, AIR News, Mumbai.
<><><>
The Supreme Court has appointed a high-level Special Investigation Team, SIT, headed by former apex court judge B P Jeevan Reddy to monitor the investigation and the steps being taken to bring back black money stashed away in foreign banks. Besides Justice Reddy, who will be the Chairman of the SIT, the apex court also appointed its former judge, Justice M B Shah as the Vice-Chairman of the panel.
A Bench comprising Justices B Sudershan Reddy and S S Nijjar directed that the High-Level Committee constituted by the government to look into the issue of black money, would “forthwith” be a part of the SIT. The Bench also directed the government to disclose the names of all the persons who have been issued show cause notices by the authorities in connection with the probe into the black money issue.
<><><>
The government has reiterated its commitment to introduce a strong Lokpal bill in the monsoon session of Parliament and to arrive at a broad consensus on the anti graft bill issue. Briefing the media in New Delhi yesterday, Home Minister P Chidambaram said all political parties emphasised the primacy of Parliament and the primacy role of political parties in drafting the bill. The Minister said, all parties were of the view that what ever laws are made, they must be within the purview of the constitution.
<><><>
The Supreme Court will pronounce today its verdict on the Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran’s petition challenging the impeachment proceedings against him for alleged corrupt practices and misconduct. A bench of Justices G S Singhvi and C K Prasad had reserved its order on the 1st of last month after hearing for over five days Justice Dinakaran’s petition which was opposed by the government and the Rajya Sabha appointed panel.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Chief Judicial Magistrate of Lucknow probing the death of Deputy Chief Medical Officer Y S Sachan, will visit Lucknow prison today to record the statements of jail employees. Our correspondent reports that the CJM Rajesh Kumar Upadhyaya has recorded statements of several persons related to the incident including the suspended jail personnel and the wife and brother of Dr. Sachan.
<><><>
External Affairs Minsiter, S.M. Krishna will leave for Dhaka tomorrow on a three-day visit to Bangladesh. Mr. Krishna’s visit will be a precursor to Prime Minister Dr. Manmohan Singh’s visit to Bangladesh on the 6th and 7th of September this year.
External Affairs Minister S.M. Krishna’s visit to Dhaka is expected to focus on finalizing the historic agreements that are likely to be signed during Prime Minister Dr.Manmohan Singh’s visit to Bangladesh in September. During his stay in Dhaka, Mr. Krishna would hold talks with his Bangladesh counterpart Dr Dipu Moni to review the entire gamut of bilateral ties ahead of Prime Minister Manmohan Singh’s visit. Both sides are working towards signing of some landmark agreements which include sharing of waters of Teesta river and an agreement on resolving outstanding land boundary issues and issue of enclaves. Senthil Rajan, AIR News, Dhaka.
In a telephonic talk with Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina, Dr. Singh assured her that India attaches the highest importance to its relations with Bangladesh. He said, a strong and productive partnership between the two countries is in the interests of their people and South Asia as a whole. The Bangladesh Prime Minister said, she is personally looking forward to Dr. Singh visit to Dhaka and the people in Bangladesh are eagerly awaiting it.
<><><>
The United Nations Programme on HIV/AIDS, UNAIDS has praised India‘s role in making available cheaper and quality generic drugs across the world for treating AIDS patients. UNAIDS Executive Director Michel Sidibe said, 86 per cent of the people on HIV treatment in low and middle-income countries are receiving drugs made in India. He was speaking at an AIDS Convention organised by a Forum of Parliamentarians in New Delhi yesterday.
<><><>
In Jharkhand, Dr. Ajay Kumar of the Jharkhand Vikas Morcha (JVM) has won the by- election to the Jamshedpur Lok Sabha seat. He defeated his nearest BJP rival Dr. Dineshananda Goswami by One lakh 53 thousands votes. The JVM candidate Dr. Ajay Kumar got 2 lakh73,582 votes, while the BJP candidate Dr. Dineshananda Goswami got 1 lakh 20,555 votes.
<><><>
In Bihar, the food situation continues to remain grim with the Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Adhwara group of rivers flowing above danger level. Rail traffic on Narkatiyaganj-Raxaul section has been suspended after flood waters submerged railway tracks. Our Patna correspondent reports that flood waters also entered Sikta Railway Station on the section.
Three feet water is flowing on the platform of Sikta raiway station . Passengers are suffering a lot following suspension of rail traffic on Narkatiyaganj-Raxaul rail section of east-central railway. Water level of Kosi, Gandak and Bagmati is on rising trend following heavy rains in catchment areas of Nepal. Flood water has spread in low lying areas of West Champaran, Muzaffarpur, Sitamarhi and Gopalganj districts of the state. Flood affected people are migrating to safer places. Krishna Kumar Lal, AIR News Patna.
<><><>
In Jammu and Kashmir, the annual Amarnath Yatra is in full swing from both the Baltal and Pahalgam routes. Pilgrims are happy about the arrangements made by authorities to conduct the yatra smoothly. More from our correspondent:.
More than 1,20.000 yatris from different parts of the country have reached the holy cave for darshan of Shivalingam so far. The annual Amarnath Yatra is going on smoothly from both Baltal and Pahalgam routes. Yesterday, 19,771 yatris reached back to Baltal from holy cave after darshan of Shivalingam while 20,160 yatries also returned from Pahalgam side. Meanwhile, a fresh batch of yatris started marching towards holy cave from Nunvon and Baltal base came early this morning. With Tasadduk Rashid in Pahalgam, Sabir Ayub in Balta for air news.
<><><>
Two more athletes, including the country’s new golden girl Ashwini Akkunji, tested positive for anabolic steroids hours before the departure for Japan for the Asian Championships. Quartermiler Priyanka Panwar also returned positive for anabolic steroids in the dope tests conducted on June 27 by the NADA at NIS Patiala, taking the tally of dope offenders to eight in the last few days. The Athletics Federation of India has provisionally suspended both the athletes pending a hearing by a NADA disciplinary panel.
<><><>
Wimbledon tennis champion Novak Djokovic has become the world number one in new ATP rankings. Djokovic, who beat Rafael Nadal in Sunday’s final, was already guaranteed to move ahead of the Spaniard following the Serb’s semi-final defeat of Jo-Wilfrid Tsonga.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Supreme Court appointing a Special Investigation Team to probe black money, decrying the slow pace of the government’s investigation is the main lead in many papers. “SC slams centre, takes over black money probe”, write the Hindustan Times, while the Pioneer says “SC’s SIT bares Government sloppiness”.
The Andhra Pradesh standing on the threshold of fresh political turbulence has also received wide coverage “Crisis looms as 81 Telangana’s MLA’s, some MPs submit resignations” opines the Hindu, while the Mail Today writes “Telangana rock Congress in Andhra and Delhi”.
The Hindu writes “Chautala sons’s asset case trial stay vacated”, while the Indian Express adds that the Supreme Court on Monday gave its nod for the criminal prosecution of INLD leaders Ajay and Abhay Chautala in a disproportionate assets case.
Sports has made it to the front pages today, albeit for the wrong reasons. “Dope cloud over brightest star, now Ashwini fails test” writes the Indian Express adding “golden girl taken off flight to Japan, 4X400 team mate Priyanka too positive”. While the Times of India writes “fresh blow:Ashwini too fails dope test. Bright hope Tarnished.”
In a related story, the Tribune writes ”Just outside Patiala NIS, dope is sold over the counter”.
The Mail Today leads with an exclusive ‘Munnabhais’ short circuit AIIMS MD Exam” reporting that students paid upto 1 crore rupees to a network of seamsters led by an AIIMS alumnus to crack the coveted AIIMS PG examination held earlier this year.
And finally, the Times of India asks “Can’t resist chips- Pot-like chemical triggers the urge”. The report in the paper says that according to researchers at the University of California -Irvine you cant stop eating just one potato chip because the fats in these help trigger a Marijuana-like chemical in the body which makes them hard to resist.
 ०५.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०

मुख्य समाचार :-
  • च्चतम न्यायालय का सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनाकरन के खिलाफ राज्यसभा की जांच समिति द्वारा लगाये भ्रष्टाचार के आरोप रद्द करने से इंकार। न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में स्वामी अग्निवेश और उनके साथियों पर हमले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट की जमानत नामंजूर की।
  • तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर सांसदों और विधायकों का इस्तीफा देना जारी।
  • खेल मंत्रालय ने भारत के एथलेटिक्स कोच यूरी ओग्रोद्निक को बर्खास्त किया। डोप टैस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के फेल होने की जांच के लिए समिति बनाई ।
  • बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर।
  • बोलिविया में जमा देने वाली ठंड से कम से कम ३५ लोगों की मृत्यु।
  • सेंसेक्स में गिरावट का रूख।

उच्चतम न्यायालय ने सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी० डी० दिनाकरन के खिलाफ भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के कुछ आरोपों को रद्द करने से आज इंकार कर दिया। उन पर यह आरोप राज्यसभा द्वारा नियुक्त समिति ने लगाये थे। न्यायमूर्ति जी० एस० सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ न,े जांच समिति से, वरिष्ठ अधिवक्ता पी० पी० राव को हटाने का, न्यायमूर्ति दिनाकरन का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। पीठ ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से श्री राव के स्थान पर किसी अन्य न्यायविद को नियुक्त करने को कहा है। न्यायालय ने यह स्पष्ट किया कि न्यायमूर्ति दिनाकरन पर वे आरोप लगे रहेंगे, जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश आफताब आलम, कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे० एस० खेहर और वरिष्ठ अधिवक्ता पी० पी० राव की समिति ने तय किये थे।

—-

उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में स्वामी अग्निवेश और उनके साथियों पर किये गये हमले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है। अदालत ने नक्सलवादियों के मुकाबले के लिए आदिवासियों और विशेष पुलिस अधिकारियों को केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार के हथियार देने पर भी पाबंदी लगा दी है। अदालत ने आदिवासियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने और उन्हें हथियार देने को असंवैधानिक बताया है।

—-

आन्ध्रप्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों और विधायकों ने अपने त्यागपत्र देने के बाद आज पार्टी महासचिव और राज्य के मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद वरिष्ठ नेता के० जनारेड्डी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने श्री आजाद को बताया कि उन्होंने क्यों त्यागपत्र दिये हैं।

——

अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आन्ध्रप्रदेश में सांसदों और विधायकों के त्यागपत्र देने का सिलसिला जारी है। आज, नौ और विधायकों ने फैक्स के जरिये अपने त्यागपत्र भेजे। इन्हें मिलाकर ९८ विधायक अब तक त्यागपत्र दे चुके हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति के दो लोकसभा सदस्यों ने भी लोकसभा अध्यक्ष को फैक्स से अपना त्यागपत्र भेज दिया है। इन्हें मिलाकर अब तक १२ सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। इस बीच, सांसदों और विधायकों को अपने त्यागपत्र वापस लेने के लिए मनाने के प्रयास जारी हैं। दूसरी तरफ तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति का ४८ घंटे का बंद कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर अब तक शान्तिपूर्ण है। बंद के कारण तेलंगाना क्षेत्र में राज्य परिवहन निगम की हजारों बसें नहीं चल रही हैं, इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

तेलगांना क्षेत्र मे ंसार्वजनिक परिवहन पर असर पड़ा है। इससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। रोड़ ट्रांस्पोर्ट कारपोरेशन की बस सेवाएं हजारों की संख्या में स्थगित की गई हैं और शैेक्षिक संस्थानों मे आज और कल अवकाश की घोषणा की गई है। कुछ विश्वविद्यालयो ंने अपनी निर्धारित परीक्षाओं को स्थगित किया है। हालाकि हैदराबाद मे ंनिजी वाहन पहले की तरह अपनी सेवाए दे रहे हैं लेकिन सार्वजनिक सेवा पर असर पड़ा है। इस बीच पूरे क्षेत्र के प्रमुख स्थानो ंपर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये है और अतिरिक्त बलो की तैनाती की गई है हैदराबाद में धारा १४४ लगाई गई है। शांति बनाये रखने के लिए एक सप्ताह के लिए निषेधाज्ञा लगा दी गई है।

—–

महाराष्ट्र बिक्री कर विभाग ने मुंबई में ३७ कम्पनियों पर छापे मारकर ६५ अरब रुपए के लेन देन का पता लगाया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि बिक्री कर अधिकारियों के एक दल ने कल शहर में बारह जगहों पर छापे मारे।

कर की चोरी का खुलासा आन लाइन इन्टेलिजेन्स डेटा केबिन उपलब्ध जानकारी के जरिये हुआ बिक्री कर विभाग द्वारा मुंबई के१२ अलग अलग ठिकानों पर ऐसी ३३ कंपनियों पर कल छापे मारे गये। बिक्री विभाग के आयुक्त श्री संजय भाटिया के मुताबिक श्ुारूआती जांच से लगता है कि हवाला रैकिट के तार दिल्ली और अन्य राज्यो से भी जुडे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बोगस बिल के जरिये ये हवाला कंपनियां कर की चोरी करती थीं। इसका फायदा उठाने वाली कंपनियां ज्यादातर हीरे तथा धातुओं के व्यापार सें संबंधित हैं। इस माामले मे ंबिक्री की चोरी करीबन दस से १५ करोड़ तक आंकी गई है। स्वीटी कोठारी आकाशवाणी समाचार मुंबई।

केन्द्र ने असम के उग्रवादी गुट दीमा हलाम दओगा-डी एच डी के साथ और छह महीने के लिए शांति समझौते को बढ़ा दिया है। यह ३१ दिसंबर तक लागू रहेगा। गृहमंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस आशय का फैसला डी एच डी की मांग पर किया गया है, क्योंकि उसके साथ त्रिपक्षीय वार्ता सही दिशा में चल रही है।

—-

मध्यप्रदेश सरकार ने ठेको के लिए ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि इससे ठेकेदारों को राज्य सरकार की निर्माण परियोजनाओं के लिए पंजीकरण और आवेदन करना आसान हो जाएगा।

देश में संभवतः अपनी तरह की पहली सुविधा में ठेकेदार एक केन्द्रीयकृत व्यवस्था के तहत अपना पंजीयन करा सकेंगे।इस व्यवस्था से राज्य सरकार के विभागो को किसी ठेकेदार के बारे मे जानकारी जुटाने मे आसानी होगी। वहीं ठेकेदारो ंको सभी विभागो में अलग-अलग पंजीयन कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। व्यवस्था के तहत ठेकेदारों को दिये जा रहे कार्यो और उनके खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई भी बेवसाइड पर उपलब्ध रहेगी। यदि कोई विभाग किसी ठेकेदार को काली सूची मे डालेगा तो वह सभी विभागों की काली सूची में शामिल माना जाएगा। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।

—-

कृषि मंत्री शरद पवार ने आज बताया कि उनका मंत्रालय प्रस्तावित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के मद्देनजर अनाज के निर्यात पर जोर नहीं दे रहा है। श्री पवार ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।इससे पहले खाद्य मंत्रालय ने तीस लाख टन गेहूं और गैर बासमती चावल के निर्यात का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव पर ११ जुलाई को मंत्री समूह की बैठक में विचार होने की संभावना है।

फरवरी २००७ से गेहूं के निर्यात पर और अप्रैल २००८ से गैर बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लागू है।

—-

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज तड़के करीब दो महीने बाद फिर उत्तरप्रदेश में ग्रेटर नोएडा के भट्टा परसौल गांवों में गये। भट्टा परसौल में दो महीने पहले जबर्दस्त किसानों का विरोध प्रदर्शन हुआ था। श्री राहुल गांधी करीब छह बजे अपनी किसान सन्देश यात्रा में पहले भट्टा परसौल रूके। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर हालात की जानकारी लेंगे।

भटटा से शुरू करूंगा और गांव गांव जाकर समझुंगा किक्या हो रहा है। कहां जमीन ली जा रही है जो नई पॉलिसी बनाई गई है इसके बारे में आप क्या सोचते हो। क्या ये आपके लिए भी लागू होनी चाहिए। या सिर्फ बाकी लोगों के लिए भी लागू होनी चाहिए ये बातें मैं समझना चाहता हूं।

श्री गांधी शनिवार को अलीगढ़ में होने वाली किसान महापंचायत के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। उत्तरप्रदेश की मायावती सरकार ने श्री गांधी को भट्टा परसौल में किसान महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मददेनजर कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों ने भूमि अधिग्रहण को राज्य की राजनीति का मुख्य मुद्दा बनाया है। अलीगढ़ रैली से राज्य में किसानों, महिलाओं की सुरक्षा और कानून और व्यवस्था की समस्या तथा बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में राज्य के विकास जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की रणनीति के बारे में पता चलेगा।

—-

सार्क देशों के संसद अध्यक्षों और सांसदों के संगठन का पांचवा सम्मेलन नौ से १२ जुलाई तक दिल्ली में होगा। भारत में यह सम्मेलन दूसरी बार हो रहा है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह शनिवार को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में एक समारोह में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कल इस सम्मेलन के लिए एक स्वागत समिति का गठन किया। राज्यसभा के उपसभापति के रहमान खान इसके अध्यक्ष, और लोकसभा के उपाध्यक्ष करिया मुण्डा समिति के सह अध्यक्ष होंगे। इस समिति में लोकसभा और राजसभा के मौजूदा और पूर्व सदस्यों के अलावा संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल सहित ३८ सदस्य होंगे।

सम्मेलन में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा होगी-ये हैं-लोकतंत्र को मजबूत करना और संसद और जनता के बीच विश्वास बढ़ाना। दूसरा मुद्दा है-सार्क देशों में सतत विकास को आगे बढ़ाना। इससे पहले यह सम्मेलन दिल्ली, इस्लामाबाद, ढाका और कोलम्बो में आयोजित किया जा चुका है।

—-

विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा कल बांग्लादेश की तीन दिन की यात्रा पर ढाका रवाना होंगे। वे बांग्लादेश के नेताओं के साथ बातचीत में दोनों देशों के आपसी संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का इस साल ६ और ७ सितम्बर को बांग्लादेश यात्रा का कार्यक्रम है और विदेश मंत्री के दौरे को इस यात्रा की भूमिका के रूप में देखा जा रहा है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ टेलीफोन पर बातचीत में डॉ. मनमोहन सिंह ने भरोसा दिलाया कि बांग्लादेश के साथ अपने संबधों को भारत अत्यधिक महत्व देता है। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत और रचनात्मक भागीदारी न केवल दोनों देश की जनता के लिए बल्कि समूचे दक्षिण एशिया के हित में है। डॉ. सिंह ने दोनों देशों के राजनीतिक दलों के बीच सदभावना पर जोर देते हुए कहा कि जनता के बीच सम्पर्क बढ़ाने को प्राथमिकता देनी होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि डॉ. सिंह ने दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान पर संतोष व्यक्त किया और आशा प्रकट की कि उनकी यात्रा से आपसी संबंधों को नई रफ्तार और नई राजनीतिक दिशा मिलेगी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा कि वे डॉ. सिंह के ढाका दौरे का इंतजार कर रही है और बांग्लादेश की जनता में इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साह है।

—-

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट की जमानत याचिका आज खारिज कर दी। उन पर स्विटजरलैंड की एक कम्पनी का पक्ष लेने का आरोप है जिससे सरकार को ९० करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ। न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कहा कि न्यायालय को इस याचिका में कोई दम नजर नहीं आता। राष्ट्रमंडल खेल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कल्माडी के नजदीकी सहयोगी ललित भनोट को फरवरी में आयोजन समिति के महानिदेशक वी के वर्मा के साथ गिरफ्‌तार किया गया था। उन पर पिछले वर्ष के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टाइम, स्कोर और रिज+ल्ट प्रणाली खरीदने के लिए स्विटजरलैण्ड की एक फर्म के साथ १०७ करोड़ रूपये का सौदा करने का आरोप है। इससे पहले सी बी आई के विशेष जज तलवन्त सिंह ने भी ललित भनोट की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

—-

खेल मंत्रालय ने भारत के एलेटिक्स कोच, युक्रेन के यूरी ओग्रोद्निक को बर्खास्त कर दिया है। खेल मंत्री अजय माकन ने भारतीय खेल प्राधिकरण से, डोप टैस्ट में फेल हुए सभी भारतीय एथलीटों के प्रशिक्षकों को तुरन्त बर्खास्त करने को कहा है। श्री माकन ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि समूचे डोप प्रकरण की जांच के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी हर घटना से एथलीटों की न केवल बदनामी हुई है बल्कि उन पर प्रतिबंध भी लग सकता है और यहां तक कि उनके पदक भी वापस लिये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों, डॉक्टरों और अधिकारियों की भूमिका की जांच भी होनी चाहिए। नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री माकन ने कहा कि खेलों में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल एंटी डोप एजेन्सी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि एथलीटों के और जल्दी जल्दी डोप टैस्ट किये जायेंगे। प्रशिक्षण केन्द्रों में और उनके आसपास प्रतिबंधित पदार्थों के लाने ले-जाने पर भी नजर रखी जायेगी।हमारे संवाददाता ने कहा है कि जिन आठ एथलीटों के डोप टैस्ट पोजि+टिव पाये गये हैं उनमें से सात ने एनाबॉलिक स्टेरॉयड्स लिये थे। बॉडी बिल्डर्स इन्हें मसल्स बढ़ाने के लिए लेते हैं। ये स्टेरॉयड्स विभिन्न देशों में डॉक्टर की पर्ची के बिना आसानी से उपलब्ध हैं, लेकिन ये विश्व एंटी डोपिंग एजेन्सी की प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं।

—–

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अश्विनी अकुंजी और प्रियंका पवार डोप परीक्षण में पॉजिटिव पायी गयी हैं। अश्विनी अकुंजी सात जुलाई से जापान में होने वाली १९वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाली ३७ सदस्यीय टीम में शामिल हैं, लेकिन अब इन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। दोनों खिलाड़ियों को बी नमूने की जांच के लिए बुलाया जाएगा। अश्विनी ने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में चार सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता था। अब तक भारत के आठ एथलीट प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं।

बिहार में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिलों में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। कोसी, बागमती, बूढ़ीगंडक और अधवारा समूह की नदियों सहित सभी बड़ी नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि तीन लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित है। ओरिया नदी के बढ़ते पानी ने पश्चिमी चंपारण को अपनी चपेट में ले लिया है। विस्थापित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और तटबंधों पर शरण ली है। रेल की पटरियों पर बाढ़ का पानी भर जाने से पूर्व मध्य रेलवे के नरकटियागंज रक्सौल सेक्शन पर रेल यातायात स्थगित कर दिया गया है। बाढ़ का पानी सिक्ता रेलवे स्टेशन में भी भर गया है। रेल सेवाओं के स्थगित होने से यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

—-

अरूणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से, असम के धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ का प्रकोप जारी है। लखीमपुर जिले में नाओबोईचा और नारायणपुर में सिंगारा नदी में उफान से कई जगहों पर मकान और खेत पानी में डूब गये हैं। जिआभराली नदी में बाढ़ से शोणितपुर जिले के दस गांव घिर गये हैं। जिआढोल नदी में आज तीसरे दिन भी पानी बढ़ने से धेमाजी जिले के ३५ से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं। लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग और तटबंधों पर शरण लेनी पड़ी है। जोरहाट जिले में ब्रह्‌मपुत्र नदी के बढ़ते जल स्तर से माजूली द्वीप के कई निचले इलाके पानी में डूबे हुए है और इनसे संचार संपर्क भी टूट गया है। बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य और राहत सामग्री के साथ आपदा प्रबंधन दल भेजे गये है। गुवाहाटी में आज सुबह जारी केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रह्‌मपुत्र नदी निमाटी घाट और नुमालीगढ़ में खतरे के निशान से उपर बह रही है, जबकि तेजपुर से धुबरी तक पानी चढ़ता जा रहा है। कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का एक हिस्सा पानी में डूब गया है। नलबाड़ी जिले के विभिन्न हिस्सों में नदी तट में कटाव की भी खबरे मिली है। इससे अनेक गांवों और भारी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा महसूस हो गया है।

—-

चार हजार तीन सौ सात अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्रीनगर रवाना हुआ। हमारे ंसंवाददाता ने बताया है कि ये यात्री कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक सौ २१ वाहनों में गए।

श्री अमरनाथ स्थापन बोर्ड की ओर से यात्रा के इच्छुक सभी श्रद्धालुओं से फिर अपील की गई है कि वह अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले पंजीकरण की औपचारिकता को जरूरी तौर पर पूरा करते हुए यात्रा हेतु अपनी वैधानिक स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर लें ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। जम्मू कश्मीर के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुरजीत सिंह सलाफिया ने भी कल जम्मू में एक बैठक आयोजित कर प्रशासन द्वारा यात्रियों को लखनपुर कठुआ से लेकर समस्त यात्रा मार्ग उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की ताकि खराब मौसम के चलते यात्रियों को परेशानी न हो सके। योगेश शर्मा आकाशवाणी जम्मू।

पहले आठ दिन में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

—-

तमिलनाडु में राज्यविधान मंडल के सचिव ए.एम.पी जमालुदीन ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की। श्री के.वी. रामलिंगम के त्यागपत्र के कारण राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है। श्री रामलिंगम ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा से त्यागपत्र दे दिया था। वे अब राज्य के मंत्री है।

—-

बोलिविया में जमा देने वाली ठंड से करीब ३५ लोगों की मृत्यु हो गई है। आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका है। एल एलटो इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहां करीब ३३ लोगों की मृत्यु हुई है। एल एलटो के निवासियों ने इस स्थिति के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है। स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, ठंड शुरू होने के बाद, हर सप्ताह, श्वास संबंधी बीमारियों के ४० हजार नये रोगियों की सूचना मिल रही है। राजधानी ला पाज+ में तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी।

—-

ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया में स्थानीय समय के अनुसार ११ बजकर ३२ मिनट पर भूकंप आया। चार दशमलव चार तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र कोरम्बुरा शहर के उत्तर में था। बाद में भी भूकंप के कई हल्के झटके आए।

—-

पाकिस्तान के उत्तर पूर्वी शहर मियांवाली में बिजली की समस्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों की पुलिस के साथ झड़प में कल दो लोग मारे गए और कम से कम २२ घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों, दुकानों और वाहनों पर पथराव किया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और डंडे बरसाए। भीड़ को चश्मा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की तरफ बढ़ने से रोकने में विफल होने पर उसे गोली चलानी पड़ी। हजारों लोगों ने धरना भी दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। पाकिस्तान गंभीर ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है और लोग दिन-प्रतिदिन बिजली की कमी के विरोध में हर साल हिंसक प्रदर्शन करते हैं।

—–

बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में करीब ५४ अंकों की गिरावट आई। ३० शेयरों पर आधारित सूचकांक में पिछले सत्र में ५२ अंकों की वृद्धि हुई थी। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ……४२……………अंक घटकर ………१८……………..हजार…………..७७१………………….पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी आज करीब २० अंकों की गिरावट के साथ खुला। अब से कुछ देर पहले यह ………१२……………..अंकों की गिरावट के साथ……..५………….हजार ………६३७…………..पर थां रूपये की कीमत में आज डॉलर के मुकाबले १० पैसे की कमी हुई। अर्न्तबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत ४४ रूपये ५२ पैसे हो गई।

दिल्ली में कावडियों की सुविधा के लिए सौ से ज्यादा शिविर लगाये जायेंगे। ये शिविर १८ जुलाई से २९ जुलाई के बीच लगाये जायेंगे। राजस्व मंत्री डा० अशोक कुमार वालिया ने कावड शिविरों के आयोजन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रियों की सुख सुविधा के लिए हर तरह के इंतजाम करेगी। डा० वालिया ने कहा कि दिल्ली के रास्ते कावडियों का यात्रा करना राजधानी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि वाटर प्रूफ टेन्ट, बिजली, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, पीने का पानी, समूचित सडक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा। बैठक में दिल्ली नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत कंपनियां, दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली यातायात पुलिस के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

—-

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ के साथ मिलकर पत्रकारों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है जिससे ये लोग दूरदराज इलाकों में जाकर टीकाकरण के संबंध में जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये दिल्ली, भोपाल और जबलपुर में एक साथ किया गया। इग्नू के कुलपति प्रोफेसर वी एन राजशेखरन पिल्लई ने कहा कि यह कार्यक्रम पत्रकारों में जागरूकता को बढ़ावा देगा ताकि वे लोगों को टीकाकरण और अन्य विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों का महत्व समझा सकें।

—-

एचआईवी/ एड्स से संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम -यूएनएड्स – ने एड्स रोगियों के उपचार में सस्ती और प्रभावी दवाएं उपलब्ध कराने में भारत की भूमिका की सराहना की है। यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक माइकल सिडिबे ने कहा कि निम्न और मध्य आय वाले देशों में ८६ प्रतिशत लोग एचआईवी के उपचार के लिये भारत में बनी दवाएं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में एड्स ग्रस्त ६६ लाख लोगों का इलाज किया जा रहा है और यह भारत की मदद से ही संभव हुआ है जो एड्स उपचार की उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं का अग्रणी उत्पादक है । वे कल नई दिल्ली में एड्स के बारे में संसदविदों के मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमे एक ऐसी दुनिया बनानी है जिसमें कोई भी व्यक्ति एड्स से ग्रस्त न हो, एड्स रोगियों के साथ कोई भेदभाव न हो और उपचार के अभाव में किसी की मौत न हो। उन्होंने कहा कि यूएनएड्स अपना यह लक्ष्य तभी प्राप्त कर सकता है जब एचआईवी के उपचार के लिए बेहतर क्वालीटी वाली दवाओं के उत्पादन में भारत अग्रणी भूमिका निभाए।

—-

सरकार ने डाक विभाग को प्रौद्योगिकी अनुकूल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत डाक-२०१२ परियोजना शुरू की है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने देश में डाकघरों के लिए भावी व्यापार मॉडल तैयार करने के लिए भारत डाक-२०१२ परियोजना को आकार देने के लिए उद्योग से जुड़े विभिन्न पक्षों का एक सम्मेलन बुलाया। श्री सिब्बल ने कहा कि वे डाक विभाग पहली बार अपनी बढ़त बनाने के लिए उद्योग क्षेत्र के साथ विचार-विमर्श कर रहा है।

—-

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास कान पर बलात्कार के प्रयास का एक और मुकदमा दर्ज होने जा रहा है। इस बार यह आरोप फ्रांसिसी लेखिका ट्रिस्टेन बैनन ने लगाया है। इससे पहले भी वो बलात्कार के प्रयास का एक मुकदमा झेल रहे हैं।

सुश्री बेनन ने आरोप लगाया है कि स्ट्रास कान ने वर्ष २००३ में उस समय उनसे बलात्कार की कोशिश की थी जब वे उनका इंटरव्यू लेने पहुंची थी। उधर, स्ट्रास कान ने कहा है कि वे लेखिका ट्रिस्टेन बैनन के खिलाफ गलत आरोप लगाने के लिए मुकदमा करेंगे।

—-

सऊदी अरब में भारतीय राजदूत तलमीज+ अहमद ने कहा है कि सऊदी अरब के सहयोगी और दोस्त होने के नाते भारत उम्मीद करता है कि निवेश और संयुक्त उपक्रम के जरिए वहां की अर्थव्यवस्था का भारत में निवेश होगा, जिससे सऊदी अरब में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे ।सऊदी गज+ट को दिये इंटरव्यू में श्री अहमद ने कहा कि भारत न केवल नवीनतम प्रौद्योगिकी मुहैया करायेगा बल्कि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगा जिससे युवा वर्ग व्यापारिक क्षेत्र में प्रभावी योगदान कर सके।

भारतीय राजदूत ने कहा कि बीस लाख भारतीय अपने अनुशासित और कार्य आचरण के जरिए सऊदी अरब में काम कर रहे हैं और वहां के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
—-

MIDDAY NEWS

1400 HRS
05 July, 2011

THE HEADLINES:

  • Supreme Court refuses to quash charges framed by Rajya Sabha enquiry panel against Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran; the apex court orders CBI probe into attack on Swami Agnivesh and his companions in Maoist-hit Chhattisgarh.
  • Delhi High Court dismisses bail plea of former CWG Organising Committee Secretary General Lalit Bhanot.
  • Resignation by Parliamentarians and Legislators from Telengana region demanding separate statehood continues.
  • Sports Ministry sacks India‘s athletics coach, Yuri Ogrodnik of Ukrain and constitutes an inquiry panel under a retired High Court judge to probe the dope scandal.
  • Flood situation in Bihar and Assam remain grim.
  • At least 35 people killed in freezing temperatures in Bolivia.
  • Sensex loses more than a hundred points in afternoon trade.
||<><><>||
In a setback to Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran, the Supreme Court today refused to quash some of the charges framed against him by a Rajya Sabha-appointed panel looking into allegations of corrupt practices and misconduct against him. A Bench headed by Justice G S Singhvi, however, allowed Dinakaran’s plea seeking removal of senior advocate P P Rao from the inquiry panel. The Bench asked Rajya Sabha Chairman and Vice President Hamid Ansari to reconstitute the panel by replacing Rao with another distinguished jurist. The court, however, made it clear that Justice Dinakaran will be facing the same charges which were framed by the three-member Committee comprising Supreme Court Judge Aftab Alam, Karnataka High Court Chief Justice J S Khehar and senior advocate P P Rao.
<><><>
The Supreme Court has ordered a CBI probe into the violence and attack on Swami Agnivesh and his companions in Maoist-hit Chhattisgarh. The apex court also restrained Chhattisgarh government and the Centre from appointing tribals as SPOs and arming them to counter Naxals. The Court held appointing of tribals as SPOs and arming them, unconstitutional.
<><><>
The Delhi High Court today dismissed the bail plea of former CWG Organising Committee Secretary General Lalit Bhanot, accused of favouring a Swiss firm in a contract that led to a loss of over 90 crore rupees to the exchequer. Dismissing the bail plea, Justice Mukta Gupta said that the Court did not find any merit in it. Mr. Bhanot, a close aide of former CWG OC Chairman Suresh Kalmadi, was arrested along with OC director General V K Verma in February for striking a 107 crore rupees deal with a Swiss firm in procuring the Timing, Scoring and Result System for the Commonwealth Games held last year. Earlier, Special CBI Judge Talwant Singh had also dismissed Bhanot’s bail plea.
<><><>
In Andhra Pradesh, resignations by Members of Parliament and Legislators demanding statehood for Telangana continued today. The number of Legislators who resigned has gone up to 98 as 9 more members sent their papers to the deputy presiding officers of Legislature through fax. Two Lok Sabha Members of Telangana Rastra Samithi also have sent their resignations by fax to Lok Sabha Speaker taking the total number of resignations to 12 so far. Meanwhile, efforts are underway to convince the leaders to withdraw their resignations. On the other hand, barring minor incidents, the 48-hour long bandh called by Telangana Joint Action Committee, JAC has remained peaceful so far. The road-commuters are facing sever hardships with the State Transport Corporation suspending its thousands of services across Telangana region due to Bandh. More from Our Correspondent:
(V/C M S LAKSHMI)
The public transport in the Telangana region has almost come to a stand still following the two-day bandh call given by the Political JAC. The commuters are facing severe hardships with the public road transport has been badly affected due to bandh. The state owned Road Transport Corporation has withdrawn its thousands of services across the region due to bandh posing severe inconvenience to people. Educational institutions have declared holidays today and tomorrow while some universities have postponed scheduled examinations. Business entities and Shops were remained closed largely. Low attendance registered in Government and Private Offices. M S Laskhmi, AIR News, Delhi.
<><><>
The Railways is all set to roll out its own e-ticketing service. A Railways official said in New Delhi today that the service will be reserved for individual users. It will not be available for travel agents and commercial organisations. In the present online service, IRCTC is the nodal agency for the booking of tickets. Travel agents in the IRCTC service have been accused of blocking tickets to sell them at a premium. Public resentment has also led the railways to bar travel agents from booking tatkal tickets during peak hours on the IRCTC portal. Our correspondent reports that under the new railway e-ticketing service, individual customers would need to register themselves for the first time for availing the services. The registration will be free of charge. A maximum of eight transaction per user ID per month will be allowed in the beginning. The service charges levied will be five rupee per ticket for sleeper class and 10 rupee per ticket for all other classes. IRCTC charges 10 rupee per ticket for sleeper class and 20 rupee per ticket for all other classes. The new service will be available on its web portal www.indianrailways.gov.in. Its launch will be announced after necessary clearance for payment gateway transaction. The service will be available from 12.30 am to 11.30 pm.
<><><>
The government will soon bring a legislation on Good Laboratory Practices, GLP to conform to global quality standards. Speaking at the Interactive Meet in New Delhi today on India receiving full adherent status on GLP, Science and Technology Minister Pawan Kumar Bansal said, in this regard a consensus amongst the various Ministries involved is being worked out. The Minister emphasised the need to build a strong GLP base in India by increasing the number of GLP certified test facilities. Mr. Bansal said, India is committed to a robust and transparent quality system in the area of Human Health and environment. He said, a select number of government institutions have to come up to the standards of Organisation of Economic Cooperation and Development, OECD. This will encourage Indian trade in the sectors of Chemicals, Paints, Biotech and Food and allied areas. Our Correspondent reports that the National GLP Compliance Monitoring Authority was set up in 2002 to adopt OECD principles of good Laboratory Practices. The full adherent status for India has been given this year only, after several rounds of rigorous evaluation procedures by OECD.
<><><>
Maharashtra Sales Tax Department has conducted raids on 37 companies in Mumbai and unearthed Hawala transaction worth 6,500 crore rupees. A team of sales tax officials conducted raids at 12 places across the city yesterday. Sales Tax Commissioner Sanjay Bhatia said initial investigations point towards linkages in Delhi and other states. The department will also lodge an FIR in this matter against one person, who has been identified as the kingpin of the racket. In this case, Hawala firms were issuing fake bills to help companies evade tax in lieu of commission. Mr Bhatia said the beneficiaries were mainly diamond and metal firms. A report:
(V/C ALPANA PANT SHARMA)
The racket was busted due to an intelligence data gathering mechanism where tax related information is shared on an online platform. The 37 firms raided were operational in the tiny offices in 12 places across Mumbai, including Grant Road, Kalbadevi, Opera House and Virar. The sales tax department has now referred the entire matter to the income-tax (I-T) department, as the sales tax evasion in this case amounts to only Rupees 10 to Rupees 15 crore. This is the largest ever financial fraud that the Maharashtra sales tax department has unearthed. Alpana Pant Sharma, AIR News, Mumbai.
<><><>
In Madhya Pradesh, the state government has launched the facility of e-registration for contractors. Our Bhopal correspondent reports that now it will be easier for contractors to register and apply for construction projects of the state government.
(V/C SHARIQ NOOR)
The facility, perhaps first of its kind in the country, will provide a centralized system through which contractors will be able to register themselves. This system will make it easier for state government departments to access information about a contractor. It will also help contractors by eliminating the need for them to register for all the departments separately. Under the system, details about the works being done by the contractors and any penal action taken against them would also be available through website. If one department would blacklist any contractor, he would remain blacklisted for all the departments. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
The Sports Ministry has sacked India‘s athletics coach, Yuri Ogrodnik of Ukrain. Sports Minister Ajay Maken has asked Sports Authority of India, SAI, to immediately relieve coaches attached to the Indian athletes who failed in the Dope test. Talking to media in New Delhi, the Minister said, an inquiry has been ordered into the whole doping episode. Mr. Maken said, while every doping incident involves personal disgrace, banning and even threats of withdrawal of medals of the accused athletes, the role of supporting coaches, doctors and officials needs to be inquired. According to an official release issued in New Delhi, the Minister said, measures are being taken by the the National Anti Dope Agency, NADA, to prevent the occurrence of dope in sports. He said the frequency of Dope test will be increased. Movement of of drugs in and around the campus area of Training Centres will also be tracked.
Our Correspondent adds that seven of the eight athletes have tested positive for methandienone or methandrostenolone, which is an orally-effective anabolic steroid used for muscle growth by bodybuilders. The substance is readily available in various countries without preion but it is included in the list of prohibited substance of the World Anti- Doping Agency, WADA.
<><><>
Agriculture Minister Sharad Pawar today said his ministry is not pushing for foodgrains export in view of the proposed National Food Security Bill. Speaking to reporters in New Delhi, Mr Pawar said the government is not in a position to push for export of foodgrains because it is waiting for the proposed National Food Security Bill. Earlier, the Food Ministry has moved a proposal to export three million tonne of wheat and non-basmati rice. The proposal is likely to be discussed at the meeting of an empowered group of ministries on July 11.
<><><>
In Bihar, there is no let up in flood situation in Sitamarhi, Muzaffarpur, West Champaran and Gopalganj districts of the state. All major rivers including Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Adhwara group of rivers are flowing above danger level. AIR Patna correspondent reports that over three lakh people are reeling under the impact of floods. Swirling water of river Oriya engulfed new areas of West Champaran. Marooned people have taken shelter on national highways and embankment. Rail traffic on Narkatiyaganj-Raxaul section of East Central Railway has been suspended after flood waters submerged railway tracks. Flood water also entered Sikta Railway Station. Passengers are facing hardship following suspension of train services.
<><><>
Congress General Secretary Rahul Gandhi made his way to the twin villages of Bhatta Parsaul again early this morning, nearly two months after his visit to the epicentre of farmers’ protests in Greater Noida. Mr. Rahul Gandhi made Bhatta Parsaul the first stop of his ‘Kisan Sandesh Yatra’ when he came calling in a car at 6 am, drumming up support for the planned kisan mahapanchayat in Aligarh on Saturday. The Mayawati government refused permission to Mr. Gandhi to hold a kisan mahapanchayat in Bhatta Parsaul. In view of the forthcoming Assembly elections, political parties including congress, have made land acquisition a core issue in UP Politics and Aligarh rally would also set the tone for Congress strategy and to raise questions related to farmers, women security and law and order problems and issues of development of the state in BSP regime.
<><><>
In Assam, flood havoc continues in Dhemaji and Lakhimpur districts following incessant rains in the catchments of the neighbouring hills of Arunachal Pradesh. Vast areas of human habitation and agricultural fields have been submerged by the surging waters of the river Singara in Naoboicha and Narayanpur circles in Lakhimpur district. As many as 10 villages in Sonitpur district have been inundated by the swelling waters of the Jia Bharali river. More than 35 villages are under water in Dhemaji district as the river Jia Dhol is maintaining a rising trend for the third day today. Affected people are taking shelter on the National Highway and other high places. In Jorhat district, the rising water of the Brahmaputra inundated vast areas of Lower Majuli Island disconnecting surface communication. The district authorities have dispatched disaster management teams along with food and other relief items for distribution among the flood victims. A Central Water Commission report released at Guwahati this morning, said the river Brahmaputra is flowing above the danger level at Neamatighat and Numaligarh. While the river is maintaining a rising trend from Tezpur to Dhubri. The rising water of the river submerged a portion the low-lying areas of famous Kaziranga National Park. Reports of massive river bank erosion have also been received in different parts of Nalbari district causing major threat to many villages and damaging agricultural crops to a large extent.
<><><>
A fresh batch of 4307 Shri Amarnath pilgrims left for Srinagar from the Bhagwati Nagar base camp in Jammu this morning for the ongoing pilgrimage in Holy Cave Shrine in South Kashmir .The Yatris left in a cavalcade of 121 light and heavy vehicles amid tight security arrangements. During the first eight days of the Yatra, over one lakh devotees have had darshans of the the ice lingam in the holy cave shrine of Shri Amarnath ji. More from our correspondent:
(V/C YOGESH SHARMA)
Meanwhile, Shri Amarnathji Shrine Board, has appealed to all those who intend to undertake the pilgrimage to complete the necessary registration formalities and obtain a Yatra Permit before embarking on the pilgrimage to avoid any inconvenience. The J&K Minister for Industries and Commerce Mr. Surjeet Singh Slathia also reviewed the arrangements made by administration for comfortable stay of the pilgrims’ enroute from Lakhanpur Kathua in case of inclement weather conditions at Jammu yesterday. Yogesh Sharma, AIR News, Jammu.
<><><>
In Bolivia, at least 35 people have been killed in freezing temperatures and conditions are forecast to worsen in the coming days. The area of El Alto, which sits at much higher elevation than the rest of the capital city of La Paz at 4,000 metres above sea level, has been the worst hit. Authorities said, at least 33 people have died in El Alto’s impoverished suburbs alone. Residents in El Alto blame climate change for the harsh conditions, which buildings and heating systems in the area are not prepared for. The health ministry also reported 40,000 new cases of respiratory illnesses per week since the cold snap started. Temperatures have dived to minus five degrees Celsius in La Paz and the local weather services says, the mercury will continue to drop in the coming days.
<><><>
In Pakistan, two people were killed and at least 22 others injured late yesterday when thousands of angry demonstrators protesting against power outages, clashed with police in the north-eastern city of Mianwali. Local authorities said, the incident occurred when some of the demonstrators pelted police with stones and attacked government buildings, shops and vehicles. Police responded with batons and tear gas but opened fire after they failed to stop the mob from heading toward the Chashma nuclear power plant. Thousands of people also staged a sit-in protest and chanted anti-government slogans. Pakistan is facing an acute power crisis and people stage violent protests each summer to protest daily power shortages.
<><><>
The rupee depreciated by 10 paise to 44.52 against the US dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange today. This was owing to dollar gains against the euro and other currencies overseas and a lower start in the equity market.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 54 points, or 0.3 per cent, to 18,761 in opening trade, today, on fresh selling by investors, amid a mixed trend on the other Asian bourses. Afterwards, the Sensex lost some more ground, and stood 101 points, or 0.5 percent in negative teritory, at 18,714, in volatile trade, a short while ago. Stock markets in Japan, China, Singapore, Hong Kong and South Korea were trading mixed, today, as investors remained wary about Europe’s sovereign debt problems.
<><><>
In Egypt, families of the January 25 Revolution’s martyrs in Suez have protested yesterday after a criminal court released 14 police officers on bail who were accused of killing protesters during the 18-day-uprising. According to Egypt’s al ahram online, about 100 family members of the martyrs blocked off the Cairo-Seuz desert road in protest. They attempted to break into the court-house shortly after the verdict and clashed with security personnel. Suez’s criminal court released each police officer on bail. The trial will resume on 14 September. Over 1000 were killed during those 18 days which ended on 11 February with the ouster of president Hosni Mubarak.
<><><>
Israel‘s Defence Minister Ehud Barak has halted talks with Palestinian officials concerning the transfer of the bodies of 84 Palestinian terrorists buried in Israel. Ehud Barak stopped the negotiations at the last minute yesterday saying that the release of the Palestinian bodies could undermine efforts to free a captive Israeli soldier. The soldier, Gilad Shalit, was abducted by Hamas militants in June 2006 near the border with Gaza. Israel‘s Haaretz newspaper says Barak took the action after learning that two of the bodies to be transferred are the corpses of Hamas military wing leaders being held as bargaining chips for a future deal on Shalit. The Israeli military had confirmed the transfer plan, saying Prime Minister Benjamin Netanyahu approved a request by the Palestinian Authority several months ago. Israeli media said the transfer was a rare gesture to Palestinian President Mahmoud Abbas ahead of the Muslim holiday period of Ramadan, which will begin in August. An Israeli government spokesman declined to comment.
<><><>
Nigeria‘s state security service says it has arrested more than 100 alleged members of a northern-based Islamic militant group including some key leaders. Security officials did not name the group but the Boko Haram group has claimed responsibility for deadly violence in six northern states, including assassinations and attacks on police stations. The attacks include last month’s bombing of the headquarters of the national police in the capital, Abuja. Nigerian President Goodluck Jonathan has offered to hold talks with the group but Boko Haram has so far refused. Police in the northern city Nigerian of Maiduguri are searching for whoever was behind a series of shootings and bombings that killed 10 people on Sunday. No one has claimed responsibility, but police is suspecting Boko Haram.
<><><>
Back Home, In Tamil Nadu, the Secretary for state legislature, A.M.P.Jamaluddin has issued notification for the Rajya Sabha Bye election today. The lone vacancy arose due to resignation of Mr. K. V. Ramalingam who contested the Assembly election and is now a Minister in the State Cabinet. The filing of nomination begins from today. The withdrawal of nominations is on 15th and the date of poll is on the 22nd of this month. Earlier, the ruling AIADMK has nominated popular tv host Mr. William Rabi Bernard to contest for the Rajya Sabha seat.
05.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : –

  • वित्तमंत्री ने कहा – रसोई गैस, मिट्टी के तेल और खाद पर सीधे सब्सिडी देने से गड़बड़ी और हेराफेरी रोकने में मदद मिलेगी।
  • उच्चतम न्यायालय ने सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.डी. दिनाकरण पर राज्यसभा की जांच समिति द्वारा लगाए गए आरोप रद्द करने से इंकार किया।
  • विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा – भारत, बंगलादेश के साथ मजबूत और स्थायी संबंध बनाने का इच्छुक।
  • वर्ष 2010 के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की घोषणा।
  • असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर।
  • लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा – वंचित वर्गों को आरक्षण के लाभ उपलब्ध कराने के लिए उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की जरूरत।
  • इराक में बगदाद के ताजी में दो बम विस्फोटों में 33 लोग मारे गए।

——

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मिट्टी का तेल, रसोई गैस और खाद पर दी जाने वाली सब्सिडी, सीधे बैंक खातों में जमा करने से गड़बड़ियों और हेराफेरी को रोकने में मदद मिलेगी। वे, सीधे सब्सिडी देने के बारे में बने कार्यदल की अंतरिम रिपोर्ट सौंपे जाने के अवसर पर बोल रहे थे। श्री मुखर्जी ने कहा कि सीधे सब्सिडी देने की प्रक्रिया पहले प्रायोगिक तौर पर शुरू की जाएगी।

लाभार्थी को सीधे सब्सिडी देने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना तैयार की जायेगी। इस परियोजना में लगभग 6 महीने का वक्त लगेगा। इस परियोजना के अनुभव के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी जो इस वर्ष के अंत तक मिलेगी।

वित्तमंत्री ने कहा कि मिट्टी के तेल पर सब्सिडी, सीधे बैंक खातों में जमा करने की योजना की सफलता राज्य सरकारों पर भी निर्भर करेगी, क्योंकि इसका वितरण उनके माध्यम से ही होता है। श्री मुखर्जी ने कहा कि रसोई गैस की दुकानों और पेट्रोल पम्पों से सोलर लालटेन और सोलर कुकर के वितरण पर सरकार विचार करेगी। श्री नन्दन निलेकणी की अध्यक्षता वाले कार्यदल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में रसोई गैस, मिट्टी के तेल और खाद पर सब्सिडी सीधे बैंक खातों में जमा करने के बारे में एक व्यावहारिक समाधान की सिफारिश की है।

——

उच्चतम न्यायालय ने सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी0 डी0 दिनाकरन के खिलाफ भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के कुछ आरोपों को रद्द करने से इंकार कर दिया है। उन पर ये आरोप राज्यसभा द्वारा नियुक्त समिति ने लगाये थे। न्यायालय ने, जांच समिति से, वरिष्ठ अधिवक्ता पी0 पी0 राव को हटाने का, न्यायमूर्ति दिनाकरन का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

——

दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन पर स्विटजरलैंड की एक कम्पनी का पक्ष लेने का आरोप है जिससे सरकार को 90 करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ।

राष्ट्रमंडल खेल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कल्माडी के नजदीकी सहयोगी ललित भनोट को फरवरी में आयोजन समिति के महानिदेशक वी के वर्मा के साथ गिरफ्‌तार किया गया था। उन पर पिछले वर्ष के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टाइम, स्कोर और रिज+ल्ट प्रणाली खरीदने के लिए स्विटजरलैण्ड की एक फर्म के साथ 107 करोड़ रूपये का सौदा करने का आरोप है।

——

आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर कुछ और दलों के विधायकों के इस्तीफे के बाद अब तक त्यागपत्र देने वाले विधायकों की संख्या 114 हो गई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सभी चार सदस्यों ने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया है, जबकि टी आर एस के 11 और भारतीय जनता पार्टी के दोनों सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस और तेलुगूदेशम पार्टी के 17 विधान परिषद सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

दिल्ली में तेलुगूदेशम पार्टी के दो और तेलंगाना राष्ट्र समिति के दो लोकसभा सदस्यों ने आज त्याग पत्र दिया। टी डी पी सदस्यों ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंपा, जबकि टी आर एस के सांसदों ने फैक्स के जरिए अपना इस्तीफा भेजा। कांग्रेस के नौ लोकसभा सदस्यों और एक राज्य सभा सदस्य कल ही अपना त्याग पत्र दे चुके हैं।

हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य के जनप्रतिनिधियों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है।

आंध्रप्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के अधिकतर विधायकों के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस्तीफा देने से बड़ी विलक्षण स्थिति बन गई है। प्रमुख राजनीतिक दलों – कांग्रेस और तेलुगुदेशम पार्टी के विधायक के इस्तीफे के बाद, तेलंगाना राष्ट्र समिति, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी त्यागपत्र दे दिए हैं। इस बीच, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता अपने सदस्यों को इस्तीफा वापस लेने के लिए राज+ी करने के वास्ते राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

इस बीच, संयुक्त कार्रवाई समिति द्वारा किया गया दो दिन का बंद कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा, लेकिन तेलंगाना क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन लगभग ठप्प है। आंदोलनकारियों ने अब तक इस्तीफा नहीं देने वाले निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के आवास पर विरोध प्रदर्शन भी किया है। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ अंजु सेठिया।

——

कांग्रेस ने कहा है कि संसद के मॉनसून सत्र में लाए जाने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक को बेहतर और प्रभावी ढंग से तैयार करने के लिए वह किसानों की राय जानने के वास्ते उनसे सम्पर्क बनाना जारी रखेगी। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने लखनऊ में बताया कि श्री राहुल गांधी ने किसानों से मिलने का सिलसिला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के भट्टा पारसौल से फिर से शुरू कर दिया है।

हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज गौतमबुद्ध नगर के अनेक गांवों का अचानक दौरा किया और भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर उत्तेजित किसानों से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले से आगरा तक किसान अपनी जमीन कोड़ियों के दाम निजी भवन निर्माताओं और पूंजीपतियों को देने के लिए मजबूर हैं क्योंकि प्रदेश सरकार पूंजीपतियों के साथ है। उन्होंने कहा कि अपने अभियान के दौरान वह किसानों की समस्याओं को उठायेंगे। उन्होंने किसानों के साथ अन्याय होने और पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध बर्बर कार्रवाही किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों और किसानों का आह्‌वान किया कि वे कांग्रेस द्वारा 9 जुलाई को अलीगढ़ में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हों। इस बीच भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी ने राजीव गांधी के इस अभियान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां इसे राजनीतिक की संज्ञा दी है वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कहा कि किसान महापंचायत आयोजित करने के वजाय कांग्रेस को एक प्रभावी भूमि अधिग्रहण नीति बनाने का प्रयास करना चाहिए। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

——

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की छह सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई। चुनाव 22 जुलाई को होगा।

——

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने क्वार्ट्ज चूर्ण बनाने वाले कारखानों में काम के दौरान सिलिकोसिस के कारण मरने वालों के 238 जनजातीय परिवारों को मुआवजा देने में आना-कानी करने के लिए गुजरात सरकार से कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। आयोग ने कहा है कि अगर उसकी सिफारिशों पर अमल नहीं किया गया तो वह उच्चतम न्यायालय में जाएगा। अपनी सिफारिशों पर अमल न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयोग ने राज्य सरकार से मरने वालों के परिजनों को बिना और देरी के तीन-तीन लाख रुपये देने को कहा है।

——

सरकार ने वर्ष 2010 के प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। विभागीय उपक्रमों और केन्द्र तथा राज्य सरकारों के सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र की इकाईयों के 76 श्रमिकों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे। उत्पादकता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन, सक्षमता, उल्लेखनीय योगदान अद्वितीय साहस और सामयिक बुद्धिमत्ता की सराहना के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रमभूषण के लिए 12 लोगों को , श्रमवीर तथा श्रम वीरांगना के लिए 38 को, श्रमश्री तथा श्रमदेवी के लिए 26 लोगों को चुना गया है। इस वर्ष प्रतिष्ठित श्रम रत्न पुरस्कार के लिए कोई उपयुक्त नाम नहीं मिला।

——

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि समाज के कमजोर वर्गों के लोग जानकारी के अभाव के कारण आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वे वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी, संविधान निर्माताओं में से एक, और भारत के उप प्रधानमंत्री रहे बाबू जगजीवन राम की 25वीं बरसी की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी से विशेष बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इन वंचित लोगों को न केवल समाज की मुख्यधारा में वापस आना चाहिए, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का हक भी मिलना चाहिए।

श्रीमती मीरा कुमार के साथ पूरी भेंट वार्ता आज रात सवा नौ बजे राजधानी चैनल पर स्पॉट लाइट कार्यक्रम में और एफ एम गोल्ड चैनल पर न्यूज एनालिसिस कार्यक्रम में सुनी जा सकती है।

——

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बारे में ताजा जनगणना के आंकड़े अगले हते जारी होने की संभावना है। महा पंजीयक और जनगणना आयुक्त डॉ0 सी0 चन्द्रमौलि ने आकाशवाणी के साथ भेंटवार्ता में जाति गणना के प्रति गंभीर न होने की धारणा को गलत बताते हुए स्पष्ट किया कि जाति का नाम दर्ज किया जाएगा।

कई लोगों का मानना है कि यह कैटेगिरी तक ही यह सीमित रहेगा लेकिन वास्तविकता में हर जाति का नाम भी लिया जायेगा। चाहें आप एससी के हों या एसटी के हों या अद्रर्स में हों। ये जातियों का नाम पूरा लिया जायेगा लिखा जायेगा और उसके बेसिस पर बाद में कैटगिराइस किया जायेगा तो उसको कैटेगिराइस करने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बैठेगी जो इन नामों को कैटेगिराइस करके उसकी सोशन इकोनॉमिक्स प्रोफाइल भी तैयार करेगी।

——

विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा है कि भारत, बंगलादेश सरकार और वहां के लोगो के साथ मजबूत और स्थायी सम्बन्ध बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है। श्री कृष्णा सितंबर में प्रधानमंत्री की बंग्लादेश यात्रा की जमीन तैयार करने के लिए कल ढाका रवाना हो रहे हैं।

डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें बताया कि भारत उनके देश के साथ सम्बन्धों को कितना महत्व देता है।

भारत ने बंगलादेश के आर्थिक हितों के महत्व के कई क्षेत्रों में मदद का वचन दिया है। इसमें एक अरब डॉलर का कर्ज भी शामिल है। बंगलादेश के साथ नदी जल बंटवारे के बारे में भी बातचीत आगे बढ़ रही है।

——

भारत ने उत्तरी कोरिया को मानवीय आधार पर दस लाख डालर की खाद्य सहायता भेजी है। सहायता के रूप में नौ सौ मीट्रिक टन सोयाबीन और तीन सौ तिहत्तर टन गेहूॅ भेजा गया है।

——

भारत और नीदरलैंड व्यापार और आर्थिक संबंध बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने पर सहमत हो गए हैं। नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और नीदरलैंड के विदेशमंत्री रोसेनथल के बीच हुई बातचीत में यह फैसला किया गया।

——

श्री ए गीतेश शर्मा को उजबेकिस्तान में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा इस समय विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।

——

इराक में बगदाद के उत्तर में ताजी शहर में दो बम विस्फोटों में 33 लोग मारे गए हैं और 35 घायल हो गए। समाचार एजेंसी वाइस ऑफ इराक के अनुसार एक कार और शहर के गराज में एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। और जानकारी हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता से।

ताजीनगर पालिका के प्रमुख के अनुसार यह दोहरा धमाका था। पहला धमाका एक कार में हुआ जबकि दूसरा नगर पालिका की इमारत के कार पार्क में हुआ। पुलिस और कर्मचारियों के अलावा अपने जरूरी सरकारी कामों से आये हुए लोग भी धमाकों का शिकार बने। इराक में यह हमला पिछले दो दिनों से पुलिस तथा सुरक्षा कर्मचारियों पर हो रहे अलग-अलग हमलों के बाद हुआ है जिसमें 10 सुरक्षाकर्मी मारे गये 22 अन्य जख्मी हुए थे। विशेषज्ञ कहते हैं कि इराक से इस साल के अंत तक अमेरिकी फौजों की पूर्ण वापसी होनी है और ताजा घटनाओं के मद्देनजर आम आदमी के मन में सुरक्षा को लेकर चिंतायें बढ़ी हैं। धीरेन्द्र ओझा आकाशवाणी समाचार।

——

ऊपरी असम के कुछ जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। पड़ोसी अरूणाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हो रही लगातार वर्षा और कुछ नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण धेमाजी, सोनितपुर और जोरहाट जिलों के कई स्थानों में बाढ़ आ गई है। जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

——

उधर, बिहार में सीतामढ़ी, मुजफरपुर, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिलों में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सभी बड़ी नदियां खतरे के निशान से उपर है। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि तीन लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित है।

——

एशियाई शेयर बाजारों में मिला जुला रूख रहने के बीच आज मुम्बई के शेयर बाजार का सेंसेक्स 70 अंक गिरकर 18 हजार 745 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी 18 अंक फिसलकर 5 हजार छह सौ 32 पर जा पहुंचा।

——

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच कल से डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देख हाल शाम 7 बजकर 20 मिनट से प्रसारित किया जाएगा। भारत जमैका में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला में एक-शून्य से आगे हैं।

——

खेल मंत्रालय ने भारतीय एथलेटिक्स कोच, युक्रेन के यूरी ओग्रोद्निक को बर्खास्त कर दिया है। खेल मंत्री अजय माकन ने भारतीय खेल प्राधिकरण से, डोप टैस्ट में फेल हुए सभी भारतीय एथलीटों के प्रशिक्षकों को तुरन्त बर्खास्त करने को कहा है।

श्री माकन ने बताया कि उन्होंने समूचे डोप प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से एथलीटों की न केवल बदनामी हुई है बल्कि उन पर प्रतिबंध भी लग सकता है और उनके पदक भी वापस लिये जा सकते हैं।

——

प्रसिद्ध विद्वान कृष्ण चन्द्र पाणिग्रही ने आज ओड़िशा के कोरापुट जिले में तीन दिन के लोक सूचना अभियान-भारत निर्माण का उद्घाटन किया। संसद सदस्य जयराम पांगी, विधायक जिन्हा हिक्का और रघुराम पेदल ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को भारत निर्माण के लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में दी जा रही जानकारी की सराहना की।

NEWS AT NINE

2100 HRS
05-07-2011
NEWS AT NINE.
THE HEADLINES:
  • Finance Minister says, direct transfer of subsidies on LPG, Fertiliser and Kerosene will help in curbing pilferage and leakages.
  • Supreme Court refuses to quash charges framed by Rajya Sabha enquiry panel against Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran.
  • India to forge a stronger and enduring relationship with Bangladesh, says External Affairs Minister.
  • Prime Minister’s Shram Awards for the year 2010 announced.
  • Flood situation in Assam and Bihar remains grim.
  • Lok Sabha Speaker Mrs Meira Kumar says benefits of reservation should be realised for the underprivileged by making them aware of their rights.
  • 33 killed in Iraq in a double bomb attack in the city of Taji, north of Baghdad today.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the direct transfer of subsidies on LPG, Fertiliser and Kerosene will help in curbing pilferage and leakages. He was speaking on the occasion of submission of the Interim Report of the Task Force on Direct Transfer of Subsidies.
Mr. Mukherjee said that the success of direct transfer of subsidy on kerosene would also depend on the State Governments as its distribution is being done through them. According to an official press release the Minister said that the matter of distributing solar lanterns and solar cookers through LPG outlets and petrol pumps will be looked into. The task force headed by Mr. Nandan Neilkerni, in its interim report has recommended an implement able solution, in a phased manner, for direct transfer of subsidies on LPG, Fertiliser and Kerosene.
 <><><>
In Andhra Pradesh, en-mass resignations by Members of Parliament and legislators from the Telengana region continued today on the issue of separate statehood for the region. The number of legislators who resigned has gone up to 114 after some more parties like the CPI, TRS and BJP joined the resignation campaign. All the four CPI MLAs have handed over their resignations to the Assembly Secretary while 11 TRS MLAs and both the BJP members also resigned. 17 MLCs of Congress and TDP have already resigned. In Delhi, 2 Lok sabha members of Telugu Desam Party and Telangana Ratsra Samithi each resigned today. While TDP members submitted their resignation papers to Lok Sabha Speaker Meira Kumar, TRS MPs sent in their papers through fax. Nine Congress Members from Lok Sabha and One member from Rajya Sabha had resigned yesterday.
A peculiar political situation has emerged in Andhra Pradesh with most of the legislators from Telangana region across party lines submitting their resignations for memberships. Most of the ministers from the region also have resigned to their seats but not as ministers. Taking a queue from the main parties Congress and TDP, members of TRS, CPI and BJP also tendered their resignations. Though the ruling congress leadership is holding parleys at national and regional levels to convince their members to withdraw their resignations, the other parties including Telugu Desam, TRS, CPI and BJP have adopted wait and watch policy. The final decision on these single line resignations may take some more time as both the presiding officers of Assembly and Council are not available in Hyderabad at present.
Meanwhile, barring minor incidents, the two day bandh called by political JAC has been peaceful so far. However, the public transport in the Telangana region has almost come to a stand still. The commuters had to face severe hardships as the state Road Transport Corporation has suspended thousands of bus services across the region
while local trains in Hyderabad have also been partially suspended. Educational institutions have declared holidays for two days while some universities postponed scheduled examinations. Business entities, shops and Petrol pumps remained closed across the region. The agitators held demonstrations at the houses of the elected members who have not resigned so far.
<><><>
Notification for biennial election in six seats in Rajya Sabha from West Bengal has been issued today. Five seats had fallen vacant following expiry of tenure of Mr.Sitaram Yechury, Mr.Abani Roy, Mohd.Amin, Mr.Sapan Sadan Basu and Mrs.Brinda Karat while one seat was vacated due to death of Arjun Sen Gupta. Election will take place on 22nd of this month.
 <><><>
In a setback to Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran, the Supreme Court today refused to quash some of the charges framed against him by a Rajya Sabha-appointed panel looking into allegations of corrupt practices and misconduct against him. A Bench headed by Justice G S Singhvi, however, allowed Dinakaran’s plea seeking removal of senior advocate P P Rao from the inquiry panel and replacing him with another distinguished jurist. The court, however, made it clear that Justice Dinakaran will be facing the same charges which were framed bya three-member Committee .
 <><><>
The Delhi High Court today dismissed the bail plea of former CWG Organising Committee Secretary General Lalit Bhanot, accused of favouring a Swiss firm in a contract that led to a loss of over 90 crore rupees to the exchequer. Dismissing the bail plea, Justice Mukta Gupta said that the Court did not find any merit in it.Earlier, Special CBI Judge Talwant Singh had also dismissed Bhanot’s bail plea.
 <><><>
The National Human Rights Commission,NHRC today took strong exception to the Gujarat government’s reluctance in compensating the families of 238 tribals, who died due to silicosis while working in quartz crushing factories. The commission has warned it will have to approach the Supreme Court if recommendations were not complied with. Conveying its displeasure over non-compliance of its recommendations, NHRC asked the Narendra Modi-led government to pay three lakh rupees each as monetary relief to the next of kin of those who died due to silicosis without any further delay. The tribal victims from Alirajpur and Jhabua districts in Madhya Pradesh had contracted silicosis while working in quartz crushing factories of Kheda and Panchmahal in Gujarat.
 <><><>
External Affairs Minister S M Krishna today said, India remains committed to forging a stronger and enduring relationship with the people and the government of Bangladesh. He was talking to newsmen in New Delhi. He is leaving for Dhaka tomorrow to prepare ground for Prime Minister Dr. Manmohan Singh’s visit to Bangladesh in September. During his stay in Dhaka, Mr. Krishna would hold talks with his Bangladesh counterpart Dr Dipu Moni to review the entire gamut of bilateral ties ahead of Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Bangladesh in September this year. Our correspondent from Dhaka has filed this report.
External Affairs Minister S.M Krishna’s visit to Dhaka will provide India and Bangladesh an opportunity to review the progress made on implementation of the landmark decisions taken during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India in January 2010. The joint statement issued during the visit had set out a new road map for India Bangladesh relations with focus on co-operation to resolve outstanding issues related to land boundary, transit facilities, sharing of river waters, co-operation in power sector and a one billion dollar credit line support from India for development projects in Bangladesh. Mr.Krishna’s visit will also focus on finalizing the agreements to be signed during Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Bangladesh which include one on sharing of waters of Teesta river and an agreement on resolving outstanding land boundary issues and enclaves.SENTHILRAJAN AIR NEWS DHAKA
 <><><>
India and the Netherlands have agreed to redouble efforts to enhance trade and economic ties, which stands at over Five Billion Euros at present. The decision was taken after the External Affairs Minister Mr S.M.Krishna held extensive talks with his Dutch counterpart Professor Rosenthal in New Delhi.
 <><><>
In Assam, flood havoc continues in a few districts of Upper Assam. Incessant rains in the catchments of the neighbouring hills of Arunachal Pradesh and over flowing of a few rivers above the Danger level, flooded many places at Dhemaji ,Sonitpur and Jorhat districts. The Central Water Commission report this evening said that Brahmaputra at Neamatighat, Jia Bharali in Sonitpur and Dhansiri at Numalighar are flowing above Danger level. Other tributaries of river Brahmaputra are flowing near the danger level at many places. In Bihar, there is no let up in flood situation in Sitamarhi, Muzaffarpur, West Champaran and Gopalganj districts of the state. All major rivers including Kosi, Bagmati, Burhi Gandak and Adhwara group of rivers are flowing above danger level.
 <><><>
The Government today announced the Prime Minister’s Shram Awards for the year 2010. Seventy Six workers employed in the Departmental and Public Sector Undertakings of the Central and State Governments and Private Sector Units will get these awards. This is in recognition of their distinguished performances, innovative abilities, outstanding contribution in the field of productivity and exhibition of exceptional courage and presence of mind. Eventhough, the total number of Shram Awards is 33, the number of workers receiving the Awards is 76 including one women, as some of the Awards have been shared by workers and teams of workers consisting of more than one worker. This year no nomination was found suitable for the presitigious Shram Ratna Award.
<><><>
Lok Sabha Speaker Mrs. Meira Kumar says that the marginalised sections of the society are not able to reap the benefits of reservation due to lack of awareness. She was talking to All India Radio on the eve of the 25th death anniversary of the former Deputy Prime Minister of India , veteran freedom fighter and one of the founding fathers of the Constitution of India, late Babu Jagjivan Ram. He called reservation an effective tool for the uplift of the under privileged sections of society
The Speaker says benefits of reservation should be realised for the underprivileged by making them aware of their rights. The full interview can be heard immediately after this bulletin in our Spotlight programme on Rajdhani channel and in News Analysis on FM Gold channel.
 <><><>
The Congress has says that, it would continue its attempts to contact farmers to get their feed back for preparing a better and effective land acquisition bill likely to be bringing in next monsoon session of parliament. Talking to media persons this evening at Lucknow, party National general secretary Digvijay Singh said that Rahul Gandhi has restarted Congress Party’s campaign for meeting farmers from Bhatta Parsaul villages in Gautam Buddha Nagar district in Uttar Pradesh, the epicentre of farmers’ protests in May over land acquisition. He said it was unfortunate that the BSP government in the state has not implemented its new land acquisition and rehabilitation act in the areas where the problem is prevailing over land acquisition.
<><><>
In Iraq, 33 people were killed and 35 others injured in a double bomb attack in the city of Taji, north of Baghdad today. Voice of Iraq news agency quoting security sources reports that two successive explosions by a booby-trapped car and an improved explosive device went off in the garage of the Municipal Council of north Baghdad’s Taji Township.

 

>प्रादेशिक समाचार 04.07.2011

4 जुलाई

>

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में इंडियन नैशनल लोकदल नेता चौटाला भाइयों
के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की स्वीकृति दे दी है।
* राज्य में आम के विभिन्न उत्पादों के समुचित प्रयोग के लिए साहा, डबवाली, नरवाना और राई में फूड
पार्कों की स्थापना की जा रही है।
* ओ बी सी आाक्षण के लिए एक जाट प्रतिनिधि मण्डल ग्यारह जुलाई को ओ बी सी आयोग के सामने
अपना पक्ष रखेगा।
* फतेहाबाद जिले के लोहगढ़ के पास भाखड़ा से निकलने वाली सुखचैन नहर से बीती रात करीब सौ फुट
चौड़ी दरार आने से लगभग डेढ़ हजार एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई।
उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में इंडियन नैशनल लोकदल नेता अजय और अभय
चौटाला के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की स्वीकृति दे दी है। उच्चतम न्यायालय की
खण्डपीठ ने चौटाला भाईयों की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने यह कहा था कि उनके खिलाफ
कार्रवाई शुरू के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई थी। न्यायालय ने चौटाला बन्धुओं को किसी
प्रकार की राहत न देते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को
बरकरार रखा। सी बाी आई ने पिछले वर्ष दिसम्बर में दोनों भाईयों के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक
सम्पत्ति रखने के मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।

राज्य में आम के विभिन्न उत्पादों के समुचित प्रयोग के लिए साहा, डबवाली, नरवाना और राई में फूड पार्कों की
स्थापना की जा रही है।
राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया ने कल पिंजौर के यादवेन्द्र गार्डन में आम मेले के समापन समारोह को सम्बोधित
करते हुए यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि बागवानी विभाग के वैज्ञानिकों को आम की नई किस्मों का पता
लगाने और इसके सम्वर्धन और प्रसंस्करण की प्रक्रिया को उत्तम बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि प्रदेश में
उत्पादित आमों की मॉंग अफ्रीका जैसे देशों में बढ़ सके।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने कहा कि प्रदेश में नौ हजार तीन सौ
पचास हेक्टेयर भूमि में एक लाख टन से भी अधिक आम का उत्पादन किया गया है और सरकार आम उत्पादकों
को आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए 75 फीसदी सहायता देती है। आम मेले में उत्तर प्रदेश, ऑध्र प्रदेश,
तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, और उत्तरांचल के किसानों को भी आमंत्रित किया गया था और मेले में
आम के 225 किस्मों का प्रदर्शन किया गया था।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री चरण दास शोरेवाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त
किया है। उन्होंने एक शोक संदेश में कहा कि श्री शोरेवाला के निधन से न केवल राजनीति ़क्षेत्र बल्कि उनके
परिवार और समाज को गहरी क्षति पहॅुची है।

राज्य सरकार द्वारा गठित ओ बी सी आयोग के सामने जाट आरक्षण के मुददे पर अपना पक्ष रखने के लिए
भिवानी में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में अखिल भारतीय जाट महससभा के पदाधिकारियों सहित 42
खाप प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मान ने बताया कि बैठक में ग्यारह
व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमण्डल बनाया गया जो ग्यारह जुलाई को चण्डीगढ़ में आयोग के सामने अपना पक्ष
रखेगा। उन्होने यह भी बताया कि प्रतिनधिमण्डल, आरक्षण को लेकर तैयार एक दस्तावेज भी आयोग को सौंपेगा।

हरियाणा को वर्ष 2010-11 के दौरान गेहॅू उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
प्रधान मंत्री डा मनमोहन सिंह 16 जुलाई को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस पर
यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने आज चण्डीगढ़ में बताया कि पुरस्कार में मिलने वाले एक करोड़ रूप्ए का उपयोग
राज्य में मूलभूत ढॉंचे को मजबूत बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होने बताया कि यह पुरस्कार, हरियाणा को
पहली बार मिला है और सरकार द्वारा 2010-2011 के दौरान किसानों को सभी सुविधाएॅं उपलब्ध कराने के
परिणामस्वरूप अब तक का सबसे अधिक उत्पादन सम्भव हुआ है।

फतेहाबाद जिले के लोहगढ़ के पास भाखड़ा से निकलने वाली सुखचैन नहर से बीती रात करीब सौ फुट चौड़ी
दरार आने से लगभग डेढ़ हजार एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक एवं सिंचाई
विभाग के अधिकारी मौके पर पहॅुचे और बारह घण्टे की मशक्कत के बाद उस दरार को पाट लिया गया ।
गा्रमीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही का ही यह हुआ और उनकी फसल बर्बाद हो गई है।