>प्रादेशिक समाचार,-3.06.2011

4 जून

>

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-3.06.2011)
मुख्य समाचार:-
ऽ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल का हद्रयघात से आज हिसार में
निधान हो गया है।
ऽ मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौधरी भजन लाल के निधन पर गहरा दुख
व्यक्त किया है।
ऽ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा जनहित कांग्रेस की याचिका पर आगामी 6
जून को सुनवाई करेंगे।
ऽ प्रादेशिक राजमार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जायगा।
हरियाणा जनहित कांग्रेस के संरक्षक हिसार से सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री भजन लाल
का आज हद्रयघात से निधन हो गया हैं वो लगभग 81 वर्ष के थे। आज बाद दोपहर
हिसार में उनकों दिल का दौरा पड़ा और उन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया
था। उनके शोक संतप्त परिवार में उनके दो पुत्र चंद्र मोहन व कुलदीप बिश्नोई तथा
एक बेटी और धर्मपत्नी जसमा देवी हैं हमारे हिसार संवाददाता के अनुसार चौधरी भजन
लाल को ईलाज के लिये गुड़गांव ले जाया जा रहा था लेकिन उससे पूर्व ही उन्होंने दम
तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौधरी भजन लाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त
किया और कहा है कि राज्य की प्रगति में उनका योगदान भुलाया जहीं जा सकता।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष
कुलदीप शर्मा द्वारा दलबदल कानून के तहत दायर याचिका पर सुनवाई 6 जून तय की
की है। श्री बिश्नाई ने अपनी याचिका में मांग की है कि हजकां छोड़कर कांग्रेस में
ष्शामिल पांच विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य ठहराया जाय और
विधानसभा से उनकी सदस्यता खत्म की जाय। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
इस याचिका पर टालमटोल की नीति के चलते श्री बिश्नोई ने उच्च न्यायालय का
दरवाजा खटखटाया था और न्यायालय ने निर्देश दिया कि अध्यक्ष इसकी सुनवाई की
तारीख तय करे और मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को इसके बारे न्यायालय को
बताया। इस बीच श्री बिश्नोई के वकील सतपाल जैन ने आरोप लगाया है कि विधानसभा
अध्यक्ष द्वारा विश्वास दिलाने के बावजूद कि सुनवाई जल्द होगी। मामले की सुनवाई
केवल एक ही बार गत 29 अप्रैल को मात्र दो घंटे के लिये हुई। न्यायालय को यह भी
बताया गया कि यह याचिका विधानसभा के समक्ष सुनवाई के लिये पिछले डेढ़ साल से
लंबित है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश के प्रमुख प्रादेशिक राजमार्ग का नाम
महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जायगा ताकि राज्यवासी उनके जीवन से प्रेरणा ले
सकें। उन्होंने कुरूक्षेत्र विश्ववि़द्यालय में महाराजा अग्रसेन चेयर का काम जल्द पूरा कराने
किसी बड़े संस्ािान का नाम महाराजा अग्रसेन की याद में रखने तथा सामाजिक भवनों के
लिये सरकारी दरों पर भूमि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। आज चंडीगढ़ में अग्रसेन
की जीवनी को प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर अग्रवाल समाज की ओर
से आयोजित समारोह में श्री हुड्डा ने कहा कि यह प्रदेश की जनता द्वारा महाराजा
अग्रसेन का सम्मान है। समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलंचद मुलाना, उद्योगमंत्री
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेसी विधायक सावित्री जिंदल व कई अन्य नेता गण शामिल हुये।

क्ुरूक्षेत्र जिला प्रशासन ने कस्टोडियन की जमीन को नियमित कराने का मौका देते हुये
24 जुलाई तक आवेदन मांगे है इस जमीन को प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार
नियमित किया जायगा। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जमीन को नियमित कराने के लिये
उस पर बन प्लांट , दूकान, मकान व अन्य निर्माण का रेविन्यू रिकार्ड होना जरूरी है।
जमीन नगर परिषद, नगर पालिका व ग्राम पंचायत के कब्जे में होने की स्थिति में इनहें
निःशुल्क नियमित किया जायगा। अन्य लोगों या फर्म के कब्जे में होने की स्थिति में
जमीन कसे निर्धारित मूल्य पर नियमित किया जायगा। प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला
प्रशासन द्वारा गठित कमेटी निर्णय करेगी। जमीन नियमित न कराने की स्थिति में इस
पर अवैध कब्जा माना जायगा।

भारत किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजमल किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मेवात के
किसानों के साथ अपनाई जा रही भेदभाव की नीति को किसी सूरत में बर्दाशतद नहीं
किया जायगा और इसके लिये सभी किसान एक जूट होकर संघर्ष करेंगे। आई एम टी
रोजकामेव के लिए अधिग्रहीत की गई । जमीन की मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए रेवासन
गांव के अनिश्चितकालीन धरने पर बैक किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार
ने पलवल, फरीदाबाद व रोहतक में अधिग्रही की गई । जमीन के लिये मुआवजा बढ़ाकर
देने की घोषणा की अतः सरकार मेवात के किसानों को भी इसी तर्ज पर मुआवजा दे।

12 जून को भिवानी जिले के गांव धनाना में 53 करोड़ की लागत से बनने वाली समैण
धनाना डेªन की आधारशिला रखेंगे। मुख्य संसदीय सचिव राम किशन फौजी ने आज
बवानी खेड़ हल्के के गावं तिगड़ाना, मिताथल, धूसकानी हरसुख आदि का दौरान करते
हुये बताया कि इस डेन के बनने से अकेले बवानीखेड़ा हल्के के 35 गांवों को लाभ
होगा। जहॉ सेम के कारण खेती नही हो पाती थी। मुख्य संसदीय सचिव ने इस मौके
पर विभिन्न अधिकारियों को साथ ले ग्रामीणों की समस्याये सुन मौके पर उनका समाधान
भी किया।

आज दिनांक 3 जून को राष्ट्रीय दृष्टिगत संघ हरियाणा शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रो
जागे राम महासचिव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा वित्त मंत्री कैपटन
अजय सिंह यादव व कल्याण मंत्री गीता भुक्कल से मिला । इस मौके पर संगठन ने
दृष्टिहीनों का बैकलॉग शीघ्र भरने का अनुरोध करते हुये सरकार द्वारा दृष्टिगत व
विकलाग कर्मचारियों को वाहन भत्तों पर मंहगाई भत्ता देने का निर्णय लिये जाने के
लिये प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रदेश के लोगों को विधिक परामर्श देने के
लिये टॉल फ्री विधिक सेवा हेल्पलाइन नम्बर 18001802057 स्थापित किया है। प्रवक्ता के
अनुसार कोई भी इच्छुक नागरिक इस टॉल फ्री नम्बर से या व्यक्तिगत रूप से सदस्य
सचिव के कार्यालय में आकर निःशुल्क परामर्श ले सकता है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में एक और बड़ा
कदम उठाते हुए उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित सभी शिकायतों का रोजाना 24
घंटे निपटान करने के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया है औश्र इस से गुड़गांव से
कार्य करना ष्शुरू कर दिया है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रअंधक निदेशक श्री मोहम्मद ष्शाइन ने आज
चंडीगढ़ में बताया कि निगम के क्षेत्र सिरसा, फतेहाबाद, हिसार भिवानी , महेंद्रगढ़,
रिवाड़ी , मेवात पलवल और फरीदाबाद जिले ष्शामिल है कि सभी ष्शहरी और ग्रामीण
उपभोक्ता बिजली न होने संबंधित अपनी शिकायते टोल फ्री नम्बर 18001801615 पर
दर्ज करवा सकते है।

हरियाणा मे शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है । शिक्षा विभाग ने तबादले
के लिए ऑनलाइन आवेदन मॉगे हैं। तबादले के इच्छुक शिक्षक, 15 जून तक आवेदन
कर सकते है और सभी तबादले 30 जून तक पूरे कर लिए जाएॅंगे। इसके बाद,
प्रशासनिक जरूरतो का छोड़कर, किसी भी शिक्षक का तबादला, नहीं किया जाएगा।

टिप्पणी करे